खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम: क्या आप खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम लिस्ट (Khujli ki best tablet name list) जानना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और बताई गई सबसे अच्छी खुजली की टेबलेट (Khujli ki tablet) का इस्तेमाल करें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एलर्जी खुजली की दवा का नाम (Khujli ki dawa)।
अक्सर गर्म इलाकों में रहने वाले लोगों में पूरे शरीर में खुजली होना एक आम बात है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अन्य लोगों को दाद और खुजली की समस्या नहीं होती है। अत्यधिक पसीना आना, साफ सफाई न रखना, या फिर एलर्जी वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना भी खुजली का कारण हो सकते हैं।
खुजली की english medicine, खुजली की आयुर्वेदिक दवा के अलावा हम इस आर्टिकल में खुजली दूर करने के घरेलु उपाय भी जानेंगे | क्यूंकि आज भी ऐसे बहुत लोग हैं जो अंग्रेजी दवाओं के बजाय घरेलु उपायों पर ज्यादा भरोसा करते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |
खुजली के कारण होने वाली बीमारियां – Diseases due to itching
खुजली के कारण सिर्फ आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान ही नहीं होते हैं बल्कि इसकी वजह से कई त्वचा रोग भी हो सकते हैं। नीचे हमने कुछ बीमारियां साझा की हैं, अगर आप में ऐसे कुछ लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
- त्वचा की सूजन की समस्या (Dermatitis) हो सकती है इसलिए ज्यादा खुजलाने से बचें।
- एक्जिमा (Eczema) एक गंभीर त्वचा बीमारी है जिससे पूरे शरीर में चिक्तते और दाने हो जाते हैं। यहां पढ़े एक्जिमा की पूरी जानकारी और इलाज।
- थायराइड के बारे में तो आप सब जानते ही हैं जो एक घातक बीमारी है और समय रहते इसका इलाज जरूरी हो जाता है। थायराइड में भी खुजली की समस्या देखी जाती है।
खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम लिस्ट – Khujli ki best tablet naam

खुजली अलग अलग प्रकार की हो सकती है और इसके अलग कारण भी होते हैं। जैसे दाद खाज वाली खुजली, दाने वाली खुजली, एलर्जी की खुजली, प्राइवेट पार्ट में खुजली की टेबलेट, इत्यादि। इसलिए हम सभी प्रकार की खुली की टैबलेट के बारे में बात करेंगे।
हम जानेंगे दाद की बेस्ट टेबलेट नाम पूरे शरीर में खुजली की टेबलेट, एलर्जी खुजली की दवा, dad khaj khujli medicine cream name, खुजली की क्रीम का नाम (Khujli ki cream ka naam) जिससे आप हर प्रकार की खुजली से मुक्ति पा सकते हैं।
पूरे शरीर में खुजली की टैबलेट दवा Lormeg tablet
पूरे शरीर में खुजली होना बहुत ही परेशानी का सबब बन जाता है हालांकि इसके लिए खुजली की गोली (Khujli ki goli) मिल जाती है। लॉरमेग को खुजली की बेस्ट टैबलेट (Khujli ki best tablet) के रूप में जाना जाता है और इसे हर उम्र के लोग सेवन कर सकते हैं।
त्वचा में खुजली, दाद, खाज, चकत्ते पड़ना, इत्यादि के लिए Lormeg tablet ली जा सकती है। आप खुजली की कोई भी दवा लें, उससे पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। HealthyDawa किसी दवा की सलाह नहीं देता है बल्कि सबसे अच्छी दवाओं की जानकारी देता है।
इसे भी पढ़ें – दाद, खाज, खुजली की दवा, ईलाज, कारण और बचाव
खुजली की अंग्रेजी दवा नाम tablet Clotrimazole
Khujli ki angreji dawa tablet का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ये असर तुरंत करती हैं। चाहे खुजली कितनी भी भयंकर हो और किसी भी वजह से हो, Clotrimazole एक बेहतरीन और खुजली की सबसे अच्छी टैबलेट (khujli ki sabse achhi tablet) है।
Clotrimazole का उपयोग वयस्कों या फिर 3 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों में मुंह में संक्रमण के इलाज के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा क्लोट्रिमेज़ोल मुंह या गले के फंगल संक्रमण, गर्दन की जगह में खुजली के उपचार के लिए स्वीकृत है।
खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम एलेग्रा 120mg
यदि आप सोच रहे हैं खुजली की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है या Khujli ki best tablet name क्या है तो Allegra 120mg ले सकते हैं। यह एक anti allergy टैबलेट होने के साथ साथ एलर्जी खुजली की दवा (Allergy khujli ki dava) के तौर पर भी जानी जाती है।
इसके अलावा एलेग्रा टैबलेट नाक बहना, कंजेशन या अकड़न, छींकना, खुजली की वजह से सूजन और आंखों में पानी आने जैसी समस्याओं को भी दूर करता है। Allegra 120mg का सेवन भोजन के बाद या पहले कभी भी किया जा सकता है लेकिन डॉक्टर की सलाह लेना ना भूलें।
प्राइवेट पार्ट में खुजली की क्रीम आयुर्वेदिक Gynoveda
Gynoveda एक असरदार प्राइवेट पार्ट में खुजली की क्रीम आयुर्वेदिक (Private part me khujli ki cream Ayurvedic) है जो खुजली की बेस्ट दवा भी है। यह खुजली, सूखापन, दाने, जलन, प्राइवेट पार्ट में दुर्गंध के लिए, इत्यादि के लिए इस्तेमाल की जाती है।
आयुर्वेदिक खुजली की क्रीम gynoveda मुख्य रूप से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा के रूप में तैयार की गई है। महिलाओं या लड़कियों को यह स्नान के बाद अपने प्राइवेट पार्ट में मस्चराइजर की तरह लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि खुजली की क्रीम लगाने के लिए अपने स्वच्छ उंगलियों का ही प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें – 10 सबसे Best प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic
दाद की बेस्ट टेबलेट नाम Terbinafine
यदि आप जानना चाहते हैं दाद के लिए बेस्ट गोलियां कौन सी हैं तो आप टर्बिनाफाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल दाद के लिए ही नहीं बल्कि Terbinafine को खुजली की बेस्ट टैबलेट नाम (Khujli ki best tablet name) के तौर पर भी जाना जाता है।
दाद एक तरह का फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) है, जिसमें संक्रमित हिस्से में जलन या खुजली और लाल रंग के चकत्ते दिखाई दे सकते हैं। जब भी ऐसी स्थिति होती है या अत्यधिक खुजली होती है तो बार बार खुजलाने से बचें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर की अनुपलब्धता होने पर यहां बताई गई बेस्ट खुजली की टैबलेट्स (best khujali ki tablets) का सेवन करें।
इसे भी पढ़ें – 5 सबसे असरदार पतंजलि दाद की दवा patanjali khujli ki dawa
Best tablet for itching Cetirizine tablet
Cetirizine tablet खुजली की अंग्रेजी दवा है जो कि इचिंग से तुरंत राहत दिलाता है | इसके अलावा इसे एलर्जी की सबसे अच्छी दवा के रूप में जाना जाता है | सेटीरिज़िन का उपयोग पित्ती के कारण होने वाली खुजली और लालिमा के इलाज के लिए भी किया जाता है।
हालांकि, सेटीरिज़िन पित्ती या अन्य एलर्जी त्वचा प्रतिक्रियाओं को नहीं रोकता है। Cetirizine antihistamines नामक दवाओं की श्रेणी में पाया जाता है। यह शरीर में एक पदार्थ हिस्टामाइन की क्रिया को अवरुद्ध करके काम करता है जो एलर्जी के लक्षणों का कारण बनता है।
खुजली की क्रीम का नाम list Brinton AcMist Cream
काफी सारे लोग खुजली की टैबलेट के बजाय खुजली की बेस्ट क्रीम का नाम (Khujli ki best cream name) की तलाश में रहते हैं। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं dad khaj khujli medicine cream name यानी खुजली कैसी भी हो इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
तो खुजली की सबसे अच्छी क्रीम का नाम है Brinton AcMist Cream जो बहुत तेजी से अपना असर दिखाती है। इसमें विटामिन E पाया जाता है जो सेबम उत्पादन को कम करता है। साथ ही यह मुँहासे में ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकता है, और गहरी हाइड्रेशन सुनिश्चित करता है।
पतंजलि दाद की दवा दिव्य कायाकल्प वटी
इसे पहले हम दाद की टेबलेट दवा की बात कर चुके हैं, अब जान लेते हैं दाद के लिए पतंजलि की दवा (Daad ke liye Patanjali ki dava), खुजली की दवा पतंजलि। दाद एक तरह का स्किन इंफेक्शन है, जो फंगस के कारण होता है और स्किन में लाल और गहरे दाग छोड़ देता है।
दाद खाज खुजली पतंजलि दवा में कायाकल्प वटी एक जानी मानी दवा है। यह देवदारु, काला जीरा, त्रिफला, चिरायता, मंजिष्ठा, इत्यादि जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। यदि आपको खुजली की वजह से लाल चिकते या सूजन हुई है तो भी आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
खुजली का इंजेक्शन नाम अटैरक्स 25mg
खुजली की टेबलेट और क्रीम के अलावा खुजली का इंजेक्शन (Khujli ka injection) भी बहुत प्रचलित हैं। खुजली के लिए सबसे अच्छा इंजेक्शन का नाम है अटैरक्स 25mg जो एक एंटी हिस्तामिनिक दवा है। खुजली के अलावा यह सूजन, रैशेज के लक्षणों की रोकथाम में भी सहायक है।
HealthyDawa ऐसे किसी भी प्रकार के दवा लेने का समर्थन नहीं करता है। इंजेक्शन लेने के बाद नींद आना, मिचली होना, उल्टी होना, इत्यादि जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसलिए खुजली का इंजेक्शन (Injection for itching) बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें।
खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें – Remove itching permanently
क्या आप लंबे समय से दाद खाज खुजली से परेशान हैं और तरह तरह की खुजली की टेबलेट, खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम, और खुजली की क्रीम try कर चुके हैं।
लेकिन फिर भी खुजली कैसे दूर करें नहीं समझ पा रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं खुजली को जड़ से खत्म करने के उपाय। जी हां, खुजली चाहे कितनी भी पुरानी हो उससे छुटकारा पाया जा सकता है।
सबसे पहले तो आप ऊपर बताई गई सबसे अच्छी खुजली की टैबलेट और दवाओं का सेवन करें। दूसरी बात शरीर की साफ सफाई का खास ध्यान रखें जो खुजली का ही एक कारण है।
इसे भी पढ़ें – दाद को जड़ से खत्म करने की दवा, उपाय और टेबलेट
पुरानी से पुरानी दाद खाज खुजली को जड़ से मिटाने के लिए सबसे बड़ी घरेलू उपाय है गेंदे का फूल। गेंदे के फूल में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटीफंगल (Antifungal) गुण पाए जाते हैं।
खुजली जड़ से खत्म करने के लिए गेंदे के फूल को अच्छी तरह से पीस लें। पीसे हुए फूलों में थोड़ा सा पानी मिला लें जिससे उसका पेस्ट बन जाए। अब इस पेस्ट को दाद खाज खुजली वाली जगह पर रोजाना लगाएं। लगाने के 3 से 4 घंटे बाद धो लें। ऐसे ही 2 हफ्ते तक दोहराएं और आपकी खुजली हमेशा के लिए गायब हो जाएगी।
खुजली के इलाज के लिए घरेलू उपचार – Home remedies for itching
सामान्यतः लोग खुजली की अंग्रेजी दवाओं (Khujli ki engrezi medicine) पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं जिसके लिए हम खुजली की अंग्रेजी दवा नाम tablet जान चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं खुजली का घरेलू उपचार (Khujli ka gharelu ilaaj) भी संभव है?
अभी तक आपने जाना खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम लेकिन बीमारी चाहे कोई भी हो, उसका घरेलू इलाज न हो यह संभव नहीं है। हां, इतना जरूर है कि घरेलू उपाय करने पर आपको परहेज भी करना पड़ता है। तो जान लेते हैं खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे।
इसे भी पढ़ें – एलर्जी के लिए सबसे बेस्ट पतंजलि दवा, घरेलू उपाय और देशी नुस्खे
दाद खाज की दवा एलोवेरा (Aelovera)
Khujli ka gharelu ilaj की बात करें तो एलोवेरा का नाम सबसे ऊपर आता है। खुजली के अलावा त्वचा में निखार लाने और अन्य बीमारियो के इलाज में एलोवेरा बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
एलोवेरा के दाने को निकालकर या पत्तियों को पीस कर उसका लेप बनाए और खुजली वाले स्थान पर लगा दें। इसके बाद 15 मिनट के बाद साफ कर के धो लें (वर्ना गंध आती है). इसके अलावा आप एलोवेरा का जूस बनाकर भी पी सकते हैं जिससे बीमारियां दूर होती हैं।
खुजली का घरेलू इलाज गिलोय – Home remedy for itching
न केवल खुजली बल्कि दाद खाज और चिक्तते के इलाज के लिए भी गिलोय का इस्तेमाल किया जाता है। डॉक्टर्स भी गिलोय के सेवन को महत्वपूर्ण बताते हैं और इसका प्रयोग बहुत सारी बीमारियों के इलाज के लिए दवा बनाने में किया जाता है। आप सुबह और शाम गिलोय के रस का सेवन कर खुजली को दूर कर सकते हैं।
खुजली के लिए दवा आम के पेड़ की छाल
आम के पेड़ की छाल भी Khujli ke liye dawa के रूप में बेहतरीन कार्य करता है। इसे बबूल के पेड़ की छाल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाया जाता है जो खुजली की दवा (Khujli ki dawa) का काम करता है।
25 ग्राम बबूल के पेड़ की छाल और 25 ग्राम आम के पेड़ की छाल को एक लीटर पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब जिस स्थान पर खुजली हो रही है उस स्थान पर इसकी भाप लें। इसके बाद इस जगह पर घी का लेप लगाएं जिससे खुजली में जल्दी आराम मिलता है।
खुजली दूर करे नीम की पत्तियां
नीम औषधीय गुणों से भरपूर एक पेड़ है जिसके पत्ते, जड़, तने, छाल, इत्यादि का प्रयोग सकड़ों बीमारियों के इलाज में किया जाता है। नीम में बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने का विशेष गुण होता है और प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर है।
खुजली को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धो कर पीस लें और लेप तैयार कर लें। अब इसे खुजली वाली जगह में रख लें और 30 मिनट बाद धो लें। इस प्रक्रिया को एक सप्ताह तक करें, आपकी खुजली दूर हो जाएगी। ध्यान रखें कि इसे शरीर के sensitive areas में ना लगाएं वरना जलन हो सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तों, से थे कुछ बेहतरीन तरीके जिससे आप दाद खाज और खुजली से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। आप चाहे तो खुजली की टेबलेट (Khujli ki tablet) ले सकते हैं, खुजली की क्रीम खरीद सकते हैं, या फिर दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम (Khujli ki best tablet name) के साथ साथ सबसे अच्छी खुजली की दवा के बारे में बताया। इसके साथ ही हमने खुजली के इलाज के लिए घरेलु नुस्खों की भी बात की |
आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की खुजली भी हो तो आप बताए गए टैबलेट, क्रीम, और घरेलु उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। फिर जल्द मिलेंगे आपसे ऐसे ही कुछ हेल्थ आर्टिकल के साथ।