लडकी का दिल कैसे जीते :- हर लड़के को कभी ना कभी किसी लडकी पर जरूर दिल आता है लेकिन हर लड़का, लडकी का दिल जीतने में सफल नही हो पाता इसलिए उसके मन में तमाम किस्म के सवाल आते हैं जैसे लडकी का दिल कैसे जीते ladki ka dil kaise jeete ?
अब लड़की का दिल जीतना कोई मैथ का फॉर्मूला तो है नही की आप एक बार इसको समझ कर इसमें महारत हासिल कर लो क्योकि लड़कियों को समझना हर किसी के बस की बात नही है ।
लेकिन वही कुछ ऐसे भी लड़के होते हैं जिनको लड़कियों को पटाना, उनको इंप्रेस करने और Gf बनाने में कोई दिक्कत नही होती वो हर उस लड़की को अपने प्रेम जाल में फसा लेते हैं जिसको वो पसंद करते हैं ।
अव वो लडके कोई एलियन तो होते नही है जोकि उनमें कोई एक्स्ट्रा सुपर पावर हो बल्कि वो भी मेरी और आपकी तरह ही नॉर्मल लडके होते हैं,
बस फर्क इतना है की वो जानके हैं की किसी के दिल में प्यार कैसे जगाएं ? अगर आप इस विषय पर थोडा सोचे तो ये दुनिया का सबसे जटिव विषय हो सकता है वही खुले दिमाग से देखे तो इतना भी मुश्किल नही है ।
जो लड़के आसानी से जीएफ बना लेते हैं उनको पता होता है की लड़कियों का दिल जीतने के लिए कौनसी ट्रिक्स और Tips का Use करना है ?
वही ज्यादार लड़को को यही पता नही होता की किसी के दिल में जगह बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
तो अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो चिंता मत करिये क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं की लडकी का दिल कैसे जीते ?
तो आइये दोस्तों बिना देरी किये आर्टिकल को शुरू करते हैं ladki ka dil kaise jeete –
लडकी का दिल कैसे जीते – ladki ka dil kaise jeete
दोस्तों आर्टिकल शुरू करने से पहले एक बात क्लियर कर देना चहाता हू की सभी लड़कियां एक जैसी नही होती हो सकता किसी लड़की पर कोई खास Tip काम करे तो जरूरी नही है की वो दूसरी पर भी Work करे इसलिए इस बात का थोडा ध्यान रखें –
लड़की की भावनाओं को समझें
अगर आप किसी लड़की के साथ गहरा कनेक्शन जोड़ना चहाते हैं तो ये सबसे महत्वपूर्ण टिप है क्योकि जब तक आप किसी से भावनात्मक कनेक्शन नही जोडेगे तब तक कुछ नही हो सकता
पहले लोगों के पास बात करने के लिए फोन या Whatsapp कुछ भी नही था लेकिन फिर भी लोगों के रिश्ते अजीवन कायम रहते थे लेकिन आज – कल का प्यार दिल पर क्रेन्द्रित होने के बजाय जिस्म पर केन्द्रित हो गया है यही कारण है की लोगों के रिश्ते जल्दी टूट भी जाते हैं ।
खैर अगर आप किसी लड़की के दिल के करीब आना चहाते हैं तो उससे Emotional बॉन्डिंग को बढाए और ऐसा आप कई तरीकों से कर सकते हैं Example के लिए अगर लडकी की जिंदगी में बहुत ड्रामा चल रहा है तो आप उसकी हैल्प कर सकते हैं या फिर मन हल्का करने के लिए बातों को शेयर भी कर सकते हैं इससे धीरे – धीरे वो लडकी आपके सामने Emotionaly open होती जाएगी और आप दोनों के बीच कनेक्शन भी गहरा होता जाएगा ।
इसे भी पढ़े :> लड़की पटाने के 10 सबसे शक्तिशाली वशीकरण मन्त्र | लड़की पटाने का मन्त्र
पर्सनेलिटी को समझे
हर लडकी और इंसान का व्यक्तित्व अलग होता है और उसी के अनुसार उसकी पसंद और ना पसंद भी होती है हर लड़की को Impress करने के लिए आप Same तरीका Use नही कर सकते,
इसलिए किसी भी लडकी का दिल जीतने की कोशिश करने से पहले बेहतर होगा अगर आप उसकी Personality के बारे में जानें इसके अलावा लडकी की पसंद और ना पसंद को समझ कर आप सही समय आने पर इसका फायदा भी उठा सकते हैं क्योकि लड़कियों को वो लडके बहुत पसंद आते हैं जो उनकी छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखें
फन्नी बनें – Be funny
ये बात आपने भी नोटिस की होगी की लडकियां अक्सर उस लडके के साथ टाइम बिताना पसंद करती हैं जो स्वाभाव से थोडे हसमुख होते हैं, दरअसस नेचर से लडकी भी काफी खुश – मिजाज की होती हैं और उनको अक्सर वो लडके ज्यादा पसंद आते हैं जो उनको हसा सकें
दरअसस हसने से माहौल हल्क हो जाता है और लडकी भी आपके साथ टाइम बिताना पसंद करती है यही वजह की लडकियां Funny लडको की तरफ ज्यादा Attract होती हैं ।
लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की आपको मजाक Sitution को देख कर करना है अगर माहौल गंभीर है तो फिर Funny बातें ना करें बरना आपको लोग seriously नही लेगे ।
इसे भी पढ़े :> लड़की का नंबर कैसे निकालें (100% working तरीका )
जरूरत से ज्यादा भाव ना दें
जी हां दोस्तों, काफी लडके ये गलती करते हैं की वो जरूरत से ज्यादा लडकियों को भाव देने लगते हैं दरअसल उनकी लाइफ में करने को कुछ होता नही है तो वो लडकी को ही अपनी जिंदगी का सेंटर बना लेते हैं ।
इसका परिणाम ये होता है की लडकियां उनको बेगार और फ्री समझ लेती हैं और उस लडके के लिए जो उन लडकियों के दिल में जगह होती है वो भी काफी हद तक कम हो जाती है ।
तो जब भी कभी वो आपसे किसी काम की कहे तो आपको हर बार उसको हां नही बोलना है और जब भी उसका मैसेज आए तो तुरंत उसके लिए Online नही आ जाए बरना आपको लेने को देने पड सकते हैं ।
लड़कियों से दोस्ती करें
काफी लड़को को डेटिंग और रीलेशनशिप की बिल्कुल भी नॉलेज नही होती और कुछ की तो कभी Gf ही नही रही होती इसलिए उनको लड़कियों के मामले में ज्यादा पता नही होता फिर ऐसे लडको को पहले लडकियों से दोस्ती करने की सलाह दी जाती है ।
दरअसल लडकियों से दोस्ती करने से लडको की communication skills में सुधार आता है और वो लडकियों को Approch करने और उनके साथ समय बिताना भी सीख जाते हैं So जब बात आती है किसी लडकी को Approch करने और अपनी कहानी आगे बढाने की तो उनको अच्छा अनुभव होता है ।
इसके अलावा कई बार Female Friends जो होती है वो भी लव Story सक्सेसफुल बनाने में मदद करती हैं तो आपके पास एक Support सिस्टम भी रहेगा ।
इसे भी पढ़े :> स्त्री के मन को कैसे जाने : स्त्री के मन की बात जानने के 7 तरीके Stri ke man ko kaise jane
सकारात्मक रहिये
कई बार क्या होता है की लडके जिस लडकी को चहाते हैं वो उनको सही Response नही देती या सही से भाव नही देती जिसकी वजह से वो निराश और हताश हो जाते हैं लेकिन आपको इस Sitution में नही जाना है क्योकि अक्सर ऐसा होता है कितना भी बडा लव गुरू क्यो ना हो शुरू में सबको हताश होना पडता है आप बस मुस्कुराईये और Positively बात करिये ।
तारीफ करिये
लडकियों का दिल जीतने के लिए ये टिप रामबाण है क्योकि हर लडकी को अपनी तारीफ अच्छी लगती है और इससे उनको ये लगता भी है की आप उनकी ओर ध्यान दे रहे हैं ।
आप उनके बाल, मेकअप, Dressing sense और सुंदरता की भी तारीफ कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की तारीफ झूटी नही होनी चाहिये, लडकियां बहुत चालाक होती हैं बनावटी तारीफ को Easily पकड लेती हैं इसलिए इसका ध्यान रहे और जरूरत से ज्यादा भी तारीफ ना करें बरना आप चेपू लगेंगे।
इसे भी पढ़े :> पराई स्त्री से संबंध कैसे बनाएं ? ये 5 काम करते ही हो जाएगी तैयार
ड्रेसिंग सेंस में सुधार करियो
काफी लडके इन बातों को Ignore करते हैं लेकिन लड़कियों पर ड्रेसिंग सेंस और आप किस Type के कपडे पहनते हैं उसका भी प्रभाव पडता है ।
क्योकि आमतौर पर हमारे बोलने से पहले ही हमारी Body language और कपडे पहनने के तरीके से ही लडकियों को हमारी पर्सनेलिटी के बारे में आइडिया लग जात है ।
तो अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो कही ना कही लडकी के माइंड में आपके लिए Positive ईमेज बनेगी । आप अपनी Body और Skin कलर के हिसाब से किसी भी कलर के कपडे पहन सकते हैं लेकिन मनौविज्ञान के अनुसार लाल कपडो की तरफ लड़कियां ज्यादा Attract होती हैं ।
फिट रहें – Be fit
जैसे की हमने पहले भी कहा की लडकियां आपकी Body langauge भी नोटिस करती हैं तो दूसरी चीजों को Improve करने के साथ आप अगर अपने शरीर पर भी ध्यान देेते हैं तो इससे आपकी Overall पर्सनेलिटी पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा ।
अब जरूरी नही है की Fit रहने के लिए आपको
जिम जाकर पहलवानों जैसी बॉडी बनानी पडे आप नॉर्मल रनिंग या जॉगिंग से भी शुरूआत कर सकते हो, आपको अपनी बॉडी को बस इतना फिट करना है की आप पर कपडे अच्छे लगना शुरू हो जाए । So जो जानना चहाते हैं की लडकी का दिल कैसे जीते उनको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिये ।
लडकी की केयर करें
इस बात से कोई भी लडकी Disagree नही करेगी की उसको Caring लडके पसंद आते हैं, दरअसल ये एक अच्छी आदत है जोकि हर लडकी को पसंद होती है So अगर आप जिस लडकी का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं वो आपकी ही क्लास मेट है या आपको साथ ही Office में काम करती है और जिस दिन वो नही आती है तो आप कॉल या मैसेज कर के उसके ना आने की वजह पूछ सकते हैं इससे लडकी को लगेगा की आप सच में उसकी परवाह करते हो ।
लडकी की बाते सुनें
अभी ऊपर हमने आपको बताया की लडकियों का दिल जीतने के लिए जरूरी है की आप उनसे कम्यूनिकेट कर पाए communication skill का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है listening, यानि दूसरों की बातों को धैर्यपूर्वक सुनना है,
दरअसल जिन लडको को लडकियों से पहली बार बात करने का मौका मिलता है वो Over confidence हो जाते हैं और बात करते टाइम दूसरे की बात सुनने के बजाय केवल अपना ही मत रखते हैं
लडकियों को ऐसे लडके बिल्कुल भी पसंद नही होते और फिर वो उनको Ignore करने लगती है इसलिए जब भी कोई लडकी आपसे बातें करे तो उसकी बातें सुनें ज्यादा, और बोले कम,
सारांश
तो प्यारे पाढको आज इस विस्तारपूर्वक लेख में हमने आपको बताया की लडकी का दिल कैसे जीते ladki ka dil kaise jeete और लडकी को इंप्रेस करने का तरीका क्या है अगर अभी भी आपको कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं ।
लडकी का दिल कैसे जीते : लडकी का दिल जीतने के 10 बेहद आसान और कारगर तरीकें, अब हर लडकी होगी सेट