लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है : पूरी व सही जानकारी, फायदे और नुकसान

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है ? किसी भी प्रकार के इलाज को शुरू करने से पहले डॉक्टर पेट की जाँच और शरीर के अन्य हिस्सों जाँच की सलाह देते हैं। जाँच के लिए अल्ट्रासाउंड (Ultrasound), सिटी स्कैन (CT Scan), इत्यादि उपकरण का प्रयोग मुख्य्तः किया जाता है।

लेकिन इन जांचों से सही और पूरी जानकारी मिलना हर बार सम्भव नहीं होता है खासकर जब समस्या जटिल हो या गर्भावस्था से संबंधित जाँच करनी हो। ऐसे में लेप्रोस्कोपी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है जिसमे रियल टाइम (Real Time) में बड़ी आसानी से पूरे शरीर की सटीक जाँच की जा सकती है।

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है
image source : drfarag.com

महिलाओं में जब लेप्रोस्कोपी प्रक्रिया अपनाई जाती है तो उनमे अनियमित पीरियड और समय पर पीरियड न होने की समस्या कुछ दिन तक रहती है। इसी को विस्तार से समझने के लिए आज हम बात करने वाले हैं लैप्रोस्कोपी के बाद आपका पीरियड आने में कितना समय लगता है? (laparoscopy ke kitne din baad period aata hai)

कुछ महिलाऐ लेप्रोस्कोपी कराने में घबराती  हैं और उनका सवाल होता है कि लैप्रोस्कोपी के बाद पहला पीरियड इतना दर्दनाक क्यों होता है? क्या लैप्रोस्कोपी के बाद आपको ब्लीडिंग होती है? उनका इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दिया जाएगा। चलिए शुरू करते हैं।

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है ?

लेप्रोस्कोपी सर्जरी के बाद अधिकतर महिलाओं को 4 से 6 सप्ताह के बाद यानि 28 से 42 दिन बाद पीरियड आता है जबकि कुछ अलग केस में महिलाओं को 8 सप्ताह यानि 2 महीने बाद पीरियड नार्मल तरीके से आते हैं। यदि आपको लेप्रोस्कोपी सर्जरी कराए हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं और पीरियड नहीं हो रहे हैं या नार्मल नहीं हुए हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

सर्जरी के बाद पीरियड्स में अनियमितता आना सामान्य बात है और कुछ दिन तक दर्द अधिक होना, ब्लीडिंग अधिक होने की समस्या हो सकती है। लेप्रोस्कोपी के बाद सावधानी बरतना भी बहुत जरुरी है जैसे भारी सामान न उठाना, बहुत मसालेदार भोजन न करना, किसी प्रकार का नशा न करना, बहुत अधिक दौड़ भाग न करना, इत्यादि।

इसे भी पढ़ें – पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ?; पुरी जानकारी हिंदी में

लेप्रोस्कोपी सर्जरी क्या है और क्यों की जाती है ? Laparoscopy Surgery In Hindi

शरीर की आतंरिक जाँच और महिला के गर्भधारण न कर पाने की स्थिति की जांच करने के लिए लेप्रोस्कोपी सर्जरी का प्रयोग किया जाता है। यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है जिसमे एक छोटे से कट द्वारा पूरे शरीर की जाँच सम्भव है। यदि आप किसी गंभीर बीमारी की जांच कराने की सोच रहे हैं या ऑपरेशन कराने की सोच रहे हैं तो एक बार लेप्रोस्कोपी टेस्ट जरूर करें।

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है और अन्य जरुरी संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें।

लेप्रोस्कोपी सर्जरी कैसे होती है ?

सर्जरी से पहले आपको एनेस्थीसिया (anesthesia) यानि बेहोशी का इंजेक्शन दिया जाता है जिससे आप इससे होने वाले दर्द से बच सकें। अब सर्जन आपकी नाभि के नीचे एक छोटा सा कट (1cm या 2cm) लगाता है और कट के द्वारा कैन्युला नामक ट्यूब, जिसमे कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरी होती है, को पेट के अंदर डाला जाता है जिससे पेट फूल जाता है।

पेट फुला होने पर सर्जन को पेट के भीतर की तस्वीरें ज्यादा साफ़ नजर आती हैं। अब लेप्रोस्कोप यंत्र को पेट पर लगाए कट से अंदर डाला जाता है, इस यंत्र में तीव्र लाइट और हाई क़्वालिटी कैमरा लगा होता है जिससे अंदर की क्लियर तस्वीर मॉनिटर में इमेज और वीडियो के द्वारा दिखाई देती है।

पूरा डाटा और जरुरी जानकारी मिलने या बीमारी का पता लगने के बाद लगाए गए कट को टांको द्वारा बंद कर दिया जाता है। सर्जरी पूरी होने के कुछ घंटे से 2 दिन तक आपको चिकित्सक की निगरानी में हॉस्पिटल में ही रहना होता है।

इसे भी पढ़ें – अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है ?; सरल हिंदी में

क्या लैप्रोस्कोपी के बाद आपको ब्लीडिंग होती है?

लैप्रोस्कोपी एक छोटी सर्जरी है लेकिन इससे मासिक चक्र में अनियमितता आ जाती है और 1 महीने तक अधिक ब्लीडिंग हो सकती है लेकिन यह नार्मल है। यदि यह सर्जरी यदि 1 महीने से अधिक चलती है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इसके अलावा सर्जरी के बाद 24 से 72 घंटे के लिए पेट में गैस से गर्दन, कंधे, और सीने में हलके दर्द की समस्या भी हो सकती है जिसके लिए आप पेन किलर भी ले सकते हैं। अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलते रहें।

लैप्रोस्कोपी के बाद पहला पीरियड इतना दर्दनाक क्यों होता है? Period pain after laparoscopy surgery

लैप्रोस्कोपी सर्जरी अंडाशय और फ़ैलोपिन ट्यूब (fallopian tubes) के पास की जगह पर की जाती है जिसका सीधा असर वजाइना पर पड़ता है इसलिए पहला पीरियड में बहुत दर्द होता है। सर्जरी की वजह से अंडाशय और फ़ैलोपिन ट्यूब के टिश्यू में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से सर्जरी के बाद पहले मासिक चक्र में दर्द का सामना करना पड़ता है।

आपके शरीर को सर्जरी की वजह से पीड़ा और असुविधा का सामना करना पड़ता है लेकिन आपको इस दौरान संयम बनाए रखना होगा और दर्द को कम करने के उपाय अपनाने होंगे। यदि आपका सवाल है लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है ? इसका जवाब है 4 से 6 सप्ताह बाद पीरियड आता है।

इसे भी पढ़ें – बच्चे पैदा करने के लिए कितनी बार करना चाहिए सैक्स ; पूरी जानकारी

लेप्रोस्कोपी के फायदे इन हिंदी | Laparoscopy Surgery Benefits

लेप्रोस्कोपी सर्जरी लेप्रोस्कोप (laparoscope) यंत्र के माध्यम से की जाती है जिसमे पेट के निचले हिस्से में छोटे कट लगाए जाते हैं जो कि किसी बड़े ऑपरेशन के मुकाबले सुरक्षित और कम दर्दनाक होता है। अन्य सर्जरी के मुकाबले लेप्रोस्कोपी के फायदे निम्नलिखित होते हैं:

  • बहुत छोटे कट लगाने की वजह से कोई बड़ा घाव नहीं होता है।
  • 1 महीने तक अधिक दर्द रहता है, फिर नॉर्मल हो जाता है जबकि बड़ी सर्जरी लम्बे समय तक दर्द देने वाली होती हैं
  • लेप्रोस्कोपी सर्जरी में आपको 1 या 2 दिन तक ही अस्पताल में रहना पड़ता है जबकि परम्परिक ऑपरेशन में 2 हफ्ते तक एडमिट रहने की सख्त हिदायत दी जाती है।
  • चूंकि दर्द अधिक समय तक नहीं रहता है इसलिए अधिक पेन किलर की दवाइयों का सेवन नहीं करना पड़ता है
  • सर्जरी बिल्कुल भी दर्दनाक नहीं होती है हालाँकि सर्जरी के बाद दर्द होना सामान्य है।

आगे पढ़िए और जानिए इस आर्टिकल में laparoscopy ke kitne din baad period aata hai और क्या सावधानी बरतनी चाहिए सर्जरी के बाद।

लेप्रोस्कोपी के बाद सावधानी – Safety and precautions after Laparoscopy In hindi

लेप्रोस्कोपी सर्जरी करा रहे लोगों को खासकर महिलाओं को अपना बेहद ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है और कुछ महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता जब उनके अगले पीरियड की डेट नजदीक आ रही हो।

  • सर्जरी करा चुके महिला या पुरुष को कम से कम 24 से 72 घंटे तक किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए।
  • लेप्रोस्कोपी के बाद टांके या स्ट्रिप्स को आप 2 से 3 दिन में डॉक्टर की सलाह पर हटा सकते हैं।
  • सर्जरी के बाद एक सप्ताह तक संबंध बनाने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • लेप्रोस्कोपी के बाद आहार का भी आपको ध्यान रखना चाहिए और आहार में आयरन युक्त पदार्थ शामिल करें जैसे कद्दू के बीज, पालक, मीट, अंडे, मछली, इत्यादि।
  • भारी रक्तस्राव की वजह शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इसलिए खूब पानी पिएँ।
  • दर्द होना सामान्य बात है लेकिन दर्द असहनीय हो रहा हो तो डॉक्टर की सलाह पर दर्द निवारक गोली (Pain killer tablet) लें, अपने इच्छानुसार किसी मेडिसिन का प्रयोग न करें।
  • लेप्रोस्कोपी के बाद पहले पीरियड में अधिक दर्द हो सकता है जिससे बचने या कम करने के लिए आप हीटिंग पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालंकि सर्जरी वाली जगह में हीटिंग पैड न लगने दें।
  • सूजन को बढ़ावा देने वाली पेय पदार्थों जैसे चाय, कैफीन, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, इत्यादि के सेवन से बचें।

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है ? Pregnancy After Laparoscopy Surgery

लेप्रोस्कोपी के तुरंत बाद संबंध बनाने और प्रेगनेंसी पर विचार करने से बचने चाहिए। सर्जरी होने के 2 महीने बाद तक प्रेग्नेंट होने के लिए इंटरकोर्स नहीं करना चाहिए या पूरी तरह हेल्थ रिकवर होने तक इंतजार करना चाहिए। पहले पीरियड्स के रक्तस्राव और सर्जरी के कारण शरीर काफी कमजोर हो जाता है इसलिए कुछ दिन तक संबंध न बनाएं और बॉडी को फुल रेस्ट दें।

निष्कर्ष – लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है ?

दोस्तों, ये था आज का बेहद ही जरुरी आर्टिकल उन लोगों के लिए जिनकी लेप्रोस्कोपी सर्जरी हो गई है या होने वाली है। हमने आज जाना पीरियड आने में कितना समय लगता है? (laparoscopy ke kitne din baad period aata hai) और अन्य संबंधी जानकारियां जैसे ब्लीडिंग, लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है, इत्यादि।

नोट – यह आर्टिकल इंटरनेट रिसर्च और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की राय के आधार पर लिखा गया है। दी गई जानकारी से संबंधित लेखक को कोई अनुभव नहीं है और न ही लेखक द्वारा लेप्रोस्कोपी सर्जरी कराई गई है, किसी प्रकार का निर्णय डॉक्टर की सलाह पर लें।

Leave a Comment