ledum pal 30 uses in hindi : लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा के फायदे, नुकसान, उपयोग और यूज करने का तरीका

ledum pal 30 uses in hindi :– हम अपने इस ब्लॉग पर अक्सर विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक और हैम्योपैथिक दवाओं के बारे में जानकारी देते हैं इसी कढ़ी में आज हम आपको लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन ( ledum pal 30 in hindi ) के बारे में बताने वाले हैं ।

ये दवा होम्योपैथी की दुनिया में एक पोपुलर मेडिसिन है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दर्द और दूसरी समस्याओं में किया जाता है ।

इस दवा के इतने पोपुवर होने के बाद भी इससे जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर काफी कम है जिसके कारण कुछ ब्लॉग इस दवा से रीलेटेड लोगों को उल्टी – सीधी जानकारी दे रहे हैं ।

इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको लेडम पल 30 होम्योपैथिक दवा के उपयोग ( ledum pal 30 uses in hindi ) और लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक के फायदे और नुकसान ( ledum pal 30 benefits in hindi ) के बारे में बताने वाले हैं ।

तो दोस्तों लास्ट तक इस लेख पर बनें रहिये क्योकि यहां हम आपको बताने वाले हैं की लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन का उययोग कैसे करें, लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक इस्तेमाल करने का तरीका क्या है और इससे जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में देने वाले हैं ।

तो आइये अब बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं,

क्या है लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन – ledum pal 30 in hindi

ledum pal 30 uses in hindi
ledum pal 30 uses in hindi

जैसा की आपको नाम से ही अंदाजा लग गया होगा, लेडम पलस्ट्रे 30 एक होम्योपैथिक दवा ( Homeopathic Medicine ) है जिसका उपयोग शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द, तकलीफ और मानसिक समस्याओं में किया जाता है,

इस दवा को Sbl Pvt Ltd नाम की फैमस होम्येपैथिक कंपनी के द्वारा निर्मित किया जाता है ।

इसे भी पढ़े :> Pegclear Syrup Uses in Hindi – पेगक्लियर सिरप के फायदे, नुकसान, सेवन का तरीका और अन्य जरूरी जानकारी

कैसे काम करती है लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन – How ledum pal works in hindi

दवा को उपयोग करने से पहले आपको ये जरूर पता होना चाहिये की लेडम पलस्ट्रे 30 मेडिसिन कैसे काम करती है? ( How ledum pal works in hindi ) ताकि फिर आपके मन में दवा के उपयोग से सबंधित कोई शक ना रहे ।

इस दवा के शक्किशाली तत्व में एंटी – ऑक्सीडेंट होते हैं जो दर्द में राहत पहुचाते हैं और शरीर की फ्री रेडीकल्स से भी रक्षा करते हैं ।

इसी कारण से इस दवा को चोट, घाव, जख्म और डंक लगने जैसी स्थितियों में एक असरदार दवा माना जाता है इससे दर्द कम होने के साथ सूजन में भी आराम मिलता है, ये जख्म और सूजन वाले हिस्सों में शीतलता भी प्रदान करती है ।

इसे भी पढ़े :> पेनिस मोटा करने की होम्योपैथिक दवा : हाथियार / औजार मोटा करने की 7 best होम्योपैथिक मेडिसिन

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग – Ledum Pal 30 Uses in Hindi

जहां तक उपयोग की बात है तो इसका ज्यादातर यूज शरीर के अलग – अलग हिस्सों में होने वाले दर्द में किया जाता है, और कुछ स्थितियों में मानसिक समस्याओं में भी डॉक्टर द्वारा इसको उपयोग करने की सलाह दी जाती है

इस दवा से जोड़ो, आंखों और सीने के दर्द में काफी जल्दी राहत मिलती है, दर्द के अलावा इस दवा से इन समस्याओं नें भी आराम मिलती है –

1. आँखों की पुतलियों में दर्द होने पर
2. नांक से खून बहने की समस्या में
3. जोड़ो में मोच आने की स्थिति में
4. बार – बार चक्कर आने पर
5. अत्यधिक यूरिक एसिड बनने की स्थिति में
6. गठिया रोग की होने की स्थिति में
7. टखनों में दर्द होने के हालत में
8. स्किन प्रोबल्म होने पर
9. गाउट होने पर
10. डंक लगने पर होने वाला दर्ग

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक के फायदे या लाभ – Ledum Pal 30 Benefits in Hindi

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक को उपयोग करने के अनेको फायदे और लाभ हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

1. गठिया के उपचार में सहायक है
2. जोड़ो के दर्द को दूर करती है
3.जख्मों पर शीतलता प्रदान करती है
4. घावों को दूर करती है
5. खाज और खुजली में भी सहायक है
6. शरीर के कई हिस्सों के दर्द को दूर करती है
7. जानवरों के काटने और दर्द होने की हालत में मदद करती हैं
8. आँखों के दर्द में भी रामबाण है
9. कुछ स्थितियों में जानवरों के लिए भी उपयोगी है
10. मोच होने की स्थिति में भी फायदा देती है

इसे भी पढ़े :> मोटा होने की होम्योपैथिक दवा : वजन बढ़ाने की 5 Best दवाएं 

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा की सामग्री- Ledum Pal 30 Composition in Hindi

किसी भी दवा को उसके तत्व पावरफुल बनाते हैं और उसकी उपयोगिता उसमें मौजूद तत्वों के कारण होती है इसलिए कुछ लोगों का सवाल होता है की लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा की सामग्री- Ledum Pal 30 Composition in Hindi क्या है ?

तो आपको बता दें की इसमें कौमारिक एसिड, लेडोल, कैटेचिन, प्रोसायनिडिन, क्वेरसेटिन, पॉलीफेनोल्स, फ्लेवोनोइड्स, माइरिकेटिन, कैफिक एसिड, क्लोरोजेनिक एसिड, पलस्ट्रोल, लिमोनेन, साइक्लोकोलोरेनोन, मायर्टेनल और मायरसीन मिला होता है ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन के नुकसान – ledum pal 30 side effects in hindi

होम्योपैथिक मेडिसिन होने के कारण इस दवा से अभी तक कोेई साइड इफेक्ट रिपोर्ट नही किये गये हैं लेकिन फिर भी आपको डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किसी दवा का उपयोग करना चाहिये और किसी भी प्रकार के नुकसान अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर को सूचना देनी चाहिये ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा का सेवन कैसे करें – How to use ledum pal 30 in hindi

खुद से सेवन करने के बजाय आप डॉक्टर से सलाह लें क्योकि चिकित्सक मरीज की शारिरिक स्थिति और रोग की गंभीरता को देखने के बाद ही खुराक और सेवन करने के तरीको को तय करता है ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन दवा की खुराक – Ledum Pal 30 Dosage in Hindi

जैसा की हमने पहले कहा की इस सबंध में अगर आप डॉक्टर से सलाह लेते हैं तो वो ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योकि डॉक्टर आमतौर पर रोगी का निरीक्षण करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुचता है और फिर तभी सही खुराक तय की जाती है ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा की कीमत – Ledum Pal 30 Price in hindi

अन्य दवाओं की ही तरह लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा की भी किमत काफी कम है आपको मात्र 90 रूपय में ये किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा से सबंधित सावधानी precaution related to ledum pal 30 in hindi

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा को यूज करते समय आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिये जो कुछ इस प्रकार है –

1. दवा को लेने से पहले एक्सपाईरी डेट को चेक करना ना भूलें

2. एलर्जी और Side effects होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक को बताएं

3. छोटे बच्चों की पहुच से इस दवा को दूर रखें
4. शराब के साथ इसका उपयोग ना कर्ं
5. दवा की खुराक लेने से पहले लेवल को अच्छे से पढ़े
6. अगर कोई प्रेग्नेंट महिला इस दवा को उपयोग कर रही है तो डॉक्चर से जरूर जानकारी ले लें,
7. डॉक्टर के मार्गदर्शन में ही इस दवा को यूज करें
8. बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओॆ को इससे बचने की सलाह दी जाती है ।

कैसे करें लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन को स्टोर – How to store ledum pal 30 in hindi

तो दोस्तों, अगर आपको लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन को सुराक्षित रखना है तो इसको सामान्य कमरे के तापमान पर ही स्टोर कर के रखें,

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन को अत्यधिक नमी, गर्म और सूरज की रोशनी की सीधे सम्पर्क से दूर रखना चाहिये, इसके अलावा घर के पालतू जानवरों और घर के लोगों से भी इस दवा को दूर ही रखें ।

लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

कब करना चाहिये लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा का उपयोग ?

विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में इस दवा का उपयोग डॉक्टर के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिये

कब तक कर सकते हैं लीडम पाल होम्योपैथिक दवा का उपयोग ?

इस दवा का उपयोग डॉक्टर के द्वारा बताई गई समय अवधि तक ही करना चाहिये ।

किन समस्याओं में उपयोग कियी जाता है लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक मेडिसिन को ?

इस दवा का उपयोग जोड़ो के दर्द, आंखों के दर्द, टखनों के दर्द और सांस और मानसिक समस्याओं में किया जाता है ।

क्या दिल और लीवर से जुड़ी समस्याओं में इसका किया जा सकता है ?

बहरहाल दिल या लीवर के मरीजों पर इस दवा का कोई नुकसान नही होता लेकिन फिर भी डॉक्टर के परामर्श के बिना इस मेडिसिन का उपयोग नही करना चाहिये ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम आपको लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा के उपयोग ( ledum pal 30 uses in hindi ) के बारे में बताया, आशा है की इस लेख में आपको कुछ नया जानने को मिला होगा, । आगे भी ऐसे ही लेखों को पढ़ने के लिए हमारे टेलिग्राम ग्रुप से अभी जुड़े ।

Leave a Comment