Ling पर कोलगेट लगाने के फायदे या नुकसान ? सटीक जानकारी | Ling par colgate lagane se kya hota hai

Ling par colgate lagane se kya hota hai : पिछले कुछ समय से इंटरनेट खासकर यूट्यूब में यह अफवाह बहुत तेज़ी से फ़ैल रही है कि लिग पर कोलगेट लगाने से टाइम बढ़ जाता है, इरेक्शन देर से होता है, पेनिस बड़ा हो जाता, वैगरह वैगरह।

यदि आप भी इसी तरह की वीडियो देखकर अपने Ling me Colgate लगाने जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए और इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्योंकि हम बताने वाले हैं लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है और लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे (Ling par colgate lagane ke fayde) क्या हैं।

HealthyDawa काम केवल आपको दवाओं की जानकारी देना ही नहीं है बल्कि आपको गलत तरीके अपनाकर अपना नुकसान करने से बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। हम आपको शुरू में ही बता दें कि इंटरनेट में किए जा रहे लिग पर कोलगेट के फायदे के दावे पूरी तरह गलत हैं, तो क्या पूरा मामला और क्या हैं फायदे, चलिए जानते हैं।

Ling par colgate lagane se kya hota hai – Use of Colgate in penis

Ling par colgate lagane se kya hota hai

Ling पर कोलगेट लगाने से लिग का कालापन दूर होता है, लिग से आने वाली बदबू और तीव्र गंध से मुक्ति मिलती है, लिग सॉफ्ट और मुलायम हो जाता है। लेकिन पेनिस पर कोलगेट लगाने से टाइम नहीं बढ़ता है और न ही लिग बड़ा या मोटा होता है, ऐसी अफवाहों से दूर रहें।

पुरुष यदि अपने प्राइवेट पार्ट में कोलगेट लगाना चाहते हैं तो इसका सिर्फ यह तात्पर्य है कि लिग की सफाई करना चाहते हैं, उसकी बदबू दूर करना चाहते हैं, इसके अलावा लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे कुछ नहीं है। इंटरनेट और यूट्यूब में फैलाई जा रही ऐसी खतरनाक टिप्स से बचकर रहें।

यदि आप Ling के कालेपन या बदबू से परेशान हैं तो बेहतर होगा कि आप रोजाना इसकी सफाई करें। आप चाहें तो सफाई वाले स्किन क्लीनर का प्रयोग करें बजाए कि कोलगेट के जिसमे अनेक प्रकार के केमिकल होते हैं जो आपको नुकसान पहुचातें हैं।

इसे भी पढ़ें – पेनिस की नसों का इलाज oil : हथियार/औजार के लिए Best 11 तेल

आप Ling par colgate lagane se kya hota hai जैसे अटपटे सवाल पूछने के बजाए नहाते समय रोजाना अपने पार्ट की सफाई करें, इसके आलावा इसका बेहतर विकल्प नहीं है। आप चाहें तो अपने नहाने वाले साबुन से ही इसकी सफाई कर सकते हैं और फिर किसी सॉफ्ट कपडे से साफ़ कर लें।

लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे – Ling par colgate lagane ke fayde

लिग पर कोलगेट लगाने का फायदा एक मात्र यह है कि इससे लिग की सफाई अच्छी तरह से की जा सकती है और इससे आने वाली तीव्र गंध को दूर किया जा सकता है। जो लड़के पहली बार संबंध बनाते हैं उन्हें अपने गंदे पेनिस और काले पेनिस की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है।

इसका सीधा असर उनके रोमांटिक लाइफ में पड़ता है और इसी वजह से लड़के अलग अलग तरीके आजमाते हैं लिग को साफ सुथरा रखने के लिए। कुछ लोग खुद साफ़ सफाई का ध्यान रखते हैं तो कुछ सर्च करते रहते हैं लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है।

पेनिस पर Colgate लगाने का एक फायदा और है कि कोलगेट में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कीटाणुओं को मारने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही इसमें नमक जैसे एजेंट पाए जाते हैं जो कालापन हटाने का काम करते हैं। जब भी आप कोलगेट को लिग पर लगाते हैं तो ध्यान रखें कि वह आगे वाले हिस्से पर न लगे वरना फोड़े फुंसी या अन्य प्रकार की खुजली हो सकती है।

इसे भी पढ़ें – डालते ही गिर जाता है ? जानिए 10 बेस्ट टेबलेट, घरेलू उपाय, और परमानेंट इलाज

बेहद गुणकारी होता है कोलगेट

कोलगेट का निर्माण यूं ही नहीं किया गया है बल्कि इसमें बेहतरीन औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो मुंह की सफाई और दातों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। बता दें कि कोलगेट में मुख्य रूप से फ्लोराइड पाया जाता है दांतों में होने वालों गड्ड यानी कैविटी से बचाता है।

द्वारा सबसे महत्वपूर्ण कोलगेट का गुण है सिलिका जो दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रयास करता है। यह दांतों की जड़ों को मजबूत करता है जिससे दांत खराब होकर गिरने से बच सकें। चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो, कोलगेट हर प्रकार से दांतों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

अपने औषधीय गुणों के कारण कोलगेट निश्चित रूप से बेहतरीन प्रोडक्ट है लेकिन लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे कुछ नहीं होते हैं। बजाय फायदे के, आपको खुजली, इन्फेक्शन, इत्यादि जैसे नुकसान जरूर हो सकते हैं। इसलिए पेनिस के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें, न कि इन फालतू टोटकों पर।

Ling par colgate lagane se bada hota hai kya

लिंग पर कोलगेट लगाने से बड़ा होता है, मोटा होता है, इत्यादि सब बकवास है जो कुछ लोग इंटरनेट और यूट्यूब पर अफवाह फैला रहे हैं। लिग पर कोलगेट लगाने से बड़ा नहीं होता है और न ही यह सबंन्ध बनाने में मददगार है उल्टा इससे नुकसान ही होगा।

लिग पर कोलगेट लगाने के नुकसान – Ling par colgate lagane ke side effects

Ling पर कोलगेट लगाने के भयंकर नुकसान हैं यदि आप इसे पेनिस की सफाई करने के अलावा किसी अन्य मकसद के लिए कर रहे हैं तो। यदि आप पेनिस में colgate लगाकर संबंध बनाने की सोच रहे हैं या आपको लग रहा है कि इससे आप देर तक कर सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं।

लिग पर कोलगेट लगाने के फायदे (Ling par colgate lagane ke fayde) कम नुकसान ज्यादा हो सकते हैं।

लिग पर कोलगेट लगाकर करने से पुरुष और महिला दोनों को ही नुकसान होगा क्योंकि कोलगेट में भारी मात्रा में केमिकल पाए जाते हैं जो कीटाड़ू मारने के काम में आते हैं। इस प्रकार की चीज़ को यदि आप अपने शरीर के सबसे सेंसिटिव हिस्से में लगाएंगे तो निश्चित रूप से दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे।

तो आप समझ रहे हैं न Ling par colgate lagane se kya hota hai ? यह पुरुष के लिए ही नहीं बल्कि महिला के लिए भी उतना ही नुकसानदायक है यदि कोलगेट लगाकर संबंध बनाया जाए तो। क्योंकि यह केमिकल युक्त टूथपेस्ट आपके लिंग के द्वारा महिला के प्राइवेट पार्ट में पहुंच जाएगा जो कि बहुत ज्यादा सेंसिटिव होता है और शयद संतान उत्पत्ति में भी बाधक बन जाए।

Ling पर कोलगेट लगाने के नुकसान निम्नलिखित हो सकते हैं :

  • केमिकल एजेंट्स की वजह से पुरुष के लिग और महिला की योनि में जलन हो सकती है।
  • सूजन हो सकती है
  • दाने या फफोले हो सकते हैं
  • महिला के बच्चेदानी को नुकसान हो सकता है
  • पेनिस की नसों में जाने पर नस फूल सकती है
  • अत्यधिक खुजली की वजह से नस फट सकती है

इसे भी पढ़ें – पतंजलि पेनिस तेल: पेनिस साइज बढ़ाने के 6 लिंगवर्धक कैप्सूल, टेबलेट, ऑयल

क्या लिंग पर कोलगेट लगाना चाहिए ? Ling me colgate lagane se kya hoga

पेनिस यानि लिग पर कोलगेट बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए, यदि आपके लिग में कालापन यह या तेज़ गंध आती है तो डॉक्टर की सलाह पर उचित स्किन वाश खरीद कर लाएं और उसे सावधनीपूर्वक इस्तेमाल करें। कोलगेट लगाने से फायदे के स्थान पर नुकसान अधिक हो सकता है क्योंकि यह कोई प्रमाणित समाधान नहीं है।

यहाँ तक कि कुछ लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर ही यह घातक कदम उठा रहे हैं और लिग पर कोलगेट लगाकर संबंध बना रहे हैं जिसके नुकसान भी सामने आ रहे हैं। यदि आपको अपना पेनिस साइज बड़ा और मोटा करना है तो हेल्थीदवा द्वारा बताए गए दवाओं और तेल का सेवन करें।

इसके लिए इस वेबसाइट में आपके दाहिनी ओर टॉप में दिखाई दे रहे लेंस/सर्च पर क्लिक करें और टाइप करें “पेनिस” जिससे आपको बड़ा, लंबा, और कठोर करने संबंधी पोस्ट दिखाई देंगे। यहाँ बताए गए लिग बड़ा करने के उपाय अपनाएं न कि किसी केमिकल का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा आप रोजाना व्यायाम, योगासन, और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज पर ध्यान देंगे तो आपका पेनिस बड़ा मोटा और स्वस्थ होगा। लेकिन कोलगेट पेनिस पर लगाने के कोई फायदा नहीं होगा, यदि कोई आपसे ऐसा कह रहा है तो वह आपसे झूठ बोल रहा है या भ्रामक स्थिति पैदा कर रहा है।

हम सलाह देंगे कि स्वस्थ आहार लें। एक स्वस्थ आहार जिसमें विटामिन, खनिजों, और फाइबर की भरपूर मात्रा हो, वह पेनिस के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। विशेष रूप से, विटामिन ए, सी, ई, और बी12, और जिंक पेनिस के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

नियमित रूप से व्यायाम करें। नियमित व्यायाम रक्त प्रवाह को बढ़ाता है, जो पेनिस के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।

निष्कर्ष

दोस्तों, Ling पुरुष के शरीर का अभिन्न अंग होने के साथ ही साथ बहुत ही नाजुक अंग भी है इसलिए इस पर कोई भी ऐसी चीज़ न लगाएं जो नुकसानदायक हो सकती है और उनमे से ही एक है कोलगेट। यह तो एक बच्चा भी समझ सकता है कि कोलगेट का निर्माण मुँह के कीटाणुओं से लड़ने के लिए हुआ है।

तो इसे पेनिस पर लगाना बिल्कुल बेतुकी बात है। इसलिए आज हमने जाना लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है (Ling par colgate lagane se kya hota hai) और लिंग पर कोलगेट लगाने के फायदे क्या हैं। यदि आपको पेनिस की सफाई करनी है तो आप डॉक्टर की सलाह पर कोई भी वाशिंग क्रीम खरीद सकते हैं, कोलगेट के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें।

Leave a Comment