
love affair : प्यार दो दिलों का मिलन है, जिस इंसान को इस खूबसूरत अहसास को महसूस करने का मौक मिलता है वो सच में खुश किस्मत होता है उसके लिए धर्म, जाति, शहर, प्रदेश और देश की कोई सीमा नही रहती, उसके दिल में बस अपने साथी को पाने की लालक होती है
लेकिन कई बार ये प्यार के परवान जेंडर को भी पीछे छोड़ देते हैं और हम लोगों के सामने लड़की – लड़की या लड़के – लड़कों की प्रेम कहानी सामने आती है ।
खैर देखा जाए तो ये वैज्ञानिक रुप से गलत बात नही है और ना ही इसमें उन लोगों का कोई दोष होता है लेकिन हमारा समाज आज भी इस प्रकार के रिश्तों को मान्यता नही देता और उन्हे अपने ही आस – पास के लोगों का कढ़ा विरोध झेलना पड़ता है जिसके कारण समलैंगिग प्रेमी जोड़े कई बार गलत फैसले ले लेते हैं, कुछ तो हिंसा और यहां तक की मर्डर तक का रास्ता चुन लेते हैं, ऐसा ही एक मामला पटना के दानापुर इलाके से सामने आया,
जहां एक लड़की को पाने का पागलपन इतना चढ़ गया की उसने अपने ही लवर की हत्या करवा दी ।
ये है पूरी कहानी……
ये वारदात बिहार के पटना जिले की है जहां दो समलैंगिग लड़कियों निशु और रानी का एक दूसरे के लिए अट्रैक्शन इस कदर बढ़ गया की रानी ने निशु को पाने के लिए उसके पति ही हत्या करवा दी ।
दरअसल रानी के साथ निशु का लव अफेयर एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ जहां वो एक दूसरे के इतने करीब आ गये की सारी हदें पार हो गई,
पुलिस पडताल में बताया जा रहा है की दोनों लड़कियों के बीज फिजिकल रीलेशन भी रहा था इसके बाद दोनों ने पति – पत्नी की तरह साथ रहने का इरादा कर लिया,
लेकिन दोनों के बीच निशु का पति आ रहा था, निशु, रानी को लेकर इतना पागल थी की उसने रानी और अपने पति के बीच शारीरिक संबंध बनवा दिये
लेकिन इसके बाद भी निशु का पति पवन राम दोनो के लव अफेयर का विरोध करता रहा, जिससे दोनों इतना तंग आ गई की पवन राम का मर्डर करवा दिया ।
पवन राम को मारने की सुपारी रानी उर्फ बबली ने दी थी, पुरी वारदात का खुलासा पुलिस की जाँच के दौरान रानी की फोन की पडताल करने के दौरान हुआ ।
फोन में रानी और निशु के कुछ अपत्तिजनक फोटो मिले जिससे पुरी कहानी का पता चला, इसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया ।
बता दें की रानी ने पवन राम के मर्डर के लिए 1 लाख की सुपारी दी, खैर पुरी गुथ्थी सुलझने के बाद रानी और मर्डर का आरोपी दोनों जेल ही हवा खा रहे हैं ।
सोर्स – source
दैनिक भास्कार :- दो लड़कियों के बीच समलैंगिग संबंध के चलते हो गई पति की हत्या