Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi : मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x की पुरी जानकारी फायदे, नुकसान और उपयोग

Hello my dear lovely friends एक बार फिर से आप सबका स्वागत है हमारे एक और हौम्योपैथिक दवा से जुडे Artical में, जहां हम आपको बताने वाले हैं Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi के बारे में,

वैसे गूगल पर आपको मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी है लेकिन किसी भी ब्लॉग पर पुरी जानकारी available नही है ।

इसलिए यहां हम आपको मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में पुरी औप सही जानकारी देने वाले हैं ।

इस लेख में आपको Magnesium Phosphoricum 6x मेडिसिन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी । जैेसे मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक टेबलेट क्या है?, इस टेबलेट को किन बिमारीयों में Use किया जाता है और इसको लेने का सही तरीका क्या है ।

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x के फायदे बताने के साथ – साथ हम आपको इस लेख में Phosphoricum 6x के नुकसान और दुष्प्रभाव के बारे में भी बताने जा रहे हैं ।

तो अगर आप मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक से जुडी पुरी जानकारी प्राप्त करना चहाते हैं तो लास्ट तक इस लेख पर बने रहिये क्योकि यहां हम आपको बताने वाले हैं की मैग्नीशिया फॉस्फोरिका 6x का उपयोग ( Magnesia Phosphorica 6x Uses in Hindi ) और इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

तो दोस्तों बिना देरी के जानते हैं Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi, मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x का उपयोग क्या है, मैग्नेशिया फॉस्फोरिका किससे बनता है? और Magnesium Phosphoricum 6X के बारे में ?

क्या है मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक मेडिसिन – What is Magnesium Phosphoricum 6x in Hindi

Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi
Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x एक प्रकार की होम्योपैथिक दवा ( homeopathic medicine ) है जिसका उपयोग डॉक्टर मांसपेशियों में दर्द ( Muscle pain ), सर दर्द और
नसों के दर्द, सायटिका सहित अन्य कई प्रकार के दर्दों में राहत देता है ।

इस दवा को आप बिना डॉक्टर के पर्चे के भी ले सकते हैं लेकिन हम आपको सलाह देगे की किसी भी दवा को डॉक्टर के परामर्श के बिना ना लें ।

दवा से जुड़ी मुख्य बातें

प्रोड्यूसर: Adel Pekana Germany
उत्पाद में शामिल तत्व: Magnesium Phosphoricum
रखने का तरीका: सामान्य तापमान में रखें
दवा का प्रकार :- होम्योपैथिक

इसे भी पढ़े :> ledum pal 30 uses in hindi : लेडम पलस्ट्रे 30 होम्योपैथिक दवा के फायदे, नुकसान, उपयोग और यूज करने का तरीका

कैसे काम करती है मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x एक प्रकार का mineral supplement है जोकि शरीर में ऊर्जा की भरपाई करता है और मसल्स को रिपेयर कर के मांपेशियों की तकलीफ से निजात दिलाता है ।

इस दवा से किसी भी प्रकार की नर्व इंजारी हो, या डेमेज नर्व हो पुरी तरह से ढ़ीक हो जाती है ।

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक मेडिसिन के यूज – Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hind

तो दोस्तो अब आते हैं अपने सबसे महत्वपूर्ण सवाल पर की मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x का उपयोग क्या है? और किन बिमारीयों में इसका अत्यधिक उपयोग किया जाता है ।

1. पेट में एंठन होने पर
2. बाहों और हाथों में कमजोरी होने की स्थिति में
3. सायटिका की समस्या होने पर
4. मांसपेशियों में कमजोरी होने पर
5. तेज या हल्का सर दर्द होने पर
6. पेशिच की स्थिति में
7. तंत्रिका से जुडी समस्याओं में
8. रीढ़ की हड्डी में दर्द होने पर
9. पेट फूलना

इसके अलावा लकवा, तनाव और नसों का दर्द में भी इस होम्योपैथिक दवा का भरपूर यूज किया जाता है,

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x के फायदे और लाभ – Magnesium Phosphoricum 6x Benefits in Hindi

अगर आप किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर के मार्गदर्शन में इस दवा का Use कर सकते हैं तो आपको ये लाभ मिल सकते हैं ।

1. बॉडी के किसी भी हिस्से में नर्व पेन होने की स्थिति में राहत देता है
2. मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है
3. शरीर में मैग्नीशियम फॉस्फोरिका की आवश्यकता को पुरा करता है ताकि मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, नसों और दांतों, रक्त कणिकाओं और मांसपेशियों सभी सही तरीेके से काम करें
4. सुस्ती होने और मानसिक कमजोरी की समस्याओं में लाभ देता है
5. पेट से जुड़ी दिक्ततों जैसे की पेचिश, पेट का फूलना और ऐठन में लाभ पहुचाता है
6. मासिक दर्द में भी आराम पहुचाता है
7. मानसिक समस्याओं में राहत देता है और Stress level को कम करता है ।
8. मांसपेशी की कमजोरी ( Muscle weakness ) को भी दूर करता है ।
9. शरीर के विभिन्न हिस्सों की अकडन दूर करता है

इसे भी पढ़े :> मोटा होने की होम्योपैथिक दवा : वजन बढ़ाने की 5 Best दवाएं mote hone ki homeopathic medicine

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x टेबलेट के नुकसान व दुष्प्रभाव Magnesium Phosphoricum 6x Side Effects in Hind

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x टेबलेट एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दर्द से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है ।

क्योकि ये एक होम्योपैथिक दवा है जिसको की नेचुरल तत्वों से बनाया गया है इसलिए इससे नुकसान होने की संभावना कम से कम है ।

लेकिन फिर भी हम आपको सलाह देगे की डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन करने से बचें,

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवा की सामग्री- Magnesium Phosphoricum 6x Composition in Hindi

किसी भी दवा को उसके तत्व शक्तिशाली बनाते हैं, इसी प्रकार होम्योपैथिक दवाओं में भी कुछ पावरफुल नेचुरल तत्व मिले होते हैं जो उनको ताकत देेते हैं ।

और अगर हम मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवा के मुख्य घटक की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम फॉस्फोरिका ( Magnesium Phosphorica ) है ।

मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x दवा की खुराक – Magnesium Phosphoricum 6x Dosage in Hindi

दवा होम्योपैथिक हो या एलोपैथिक डॉक्टर हमेशा मरीज की शारीरिक स्थिति और रोग की गंभीरता को परखने के बाद ही देता है इसलिए हम आपको सलाह देंगे की आप इस दवा को डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें,

इसके अलावा हर मरीज का मामला भी अलग होता है इसलिए डॉक्टर दवा के साथ डाइट और लाइफ स्टाइल से जुड़ी टिप्स भी देता है ।

सारांश

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Magnesium Phosphoricum 6x Uses in Hindi के बारे में जानकारी दी साथ ही मैग्नीशियम फॉस्फोरिकम 6x से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, अगर आपका अभी भी इस मेडिसिन से जुड़ा सवाल है तो आज ही हमें कमेंट के माध्यम से बताए और इसी तरह के पोस्ट आगे भी पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें ।

Leave a Comment