majun arad khurma ke fayde : मर्दाना ताकत के लिए माजून अरद खुरमा के फायदे, नुकसान, उपयोग

majun arad khurma ke fayde :- आज के दौर में शायद ही आपको कोई ऐसा नौजवान मिलेगा जिसे किसी भी प्रकार की यौन समस्या ना हो, क्योकि आज गलत लाइफ स्टाइल के चलते हर दूसरे मर्द ने खुद को मर्दाना समस्याओं का शिकार बना लिया है ।

ऐसे पुरूष जब अपनी यौन समस्याओं से ज्यादा तंग आ जाते हैं तो मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए दवा तलाशते हैं लेकिन बाजार में मिलने वाली ज्यादातर एलोपैथिक दवाएं बॉडी को Long term में काफी नुकसान पहुचाती है जिसकी वजह से लोग मर्दाना समस्याओं के लिए यूनानी दवाओं का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योकि इनके साइड इफेक्ट नही होते ।

ऐसी ही एक दवा है माजून अरद खुरमा ( majun arad khurma ) या majoon ard khurma,

आपने शायद इस दवा का नाम पहली बार सुना होगा लेकिन आपको बता दें की मर्दाना ताकत के लिए माजून एक रामबाण दवा है जो पुरूषों की हर से*स समस्याओं को दूर कर के एक रोमांचक और Romantic लाइफ देती है ।

जो मर्द तरह – तरह की रंग – बिरंगी एलौपेथिक दवाओं को खाकर थक चुके हैं लेकिन फिर भी मर्दाना ताकत में कुछ भी फर्क महसूस नही हो रहा तो वो माजून आयुर्वेदिक दवा ( majoon ard khurma ) को यूज कर सकते हैं ।

इस दवा के हर्बल तत्व आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पुरा करेंगे और मर्दाना शक्ति ( पुरूष शक्ती ) को बढ़ाने के साथ पेनिस का ढ़ीलपन, नसों की कमजोरी, जल्दी बह जाना, नपुसंकता, कोई हरकत ना होना और इस जैसी तमाम समस्याओं को जड़ से खत्म कर देगे ।

माजून अरद खुरमा के फायदे ( majun arad khurma ke fayde ) सिर्फ मर्दाना कमजोरी को दूर करने भर में नही है बल्कि इससे दूसरे हैल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं

So अगर आप अपनी सेक्स समस्याओं को खत्म करने के साथ अपनी पुरी सेहत को सुधारना चहाते हैं तो इस लेख को पुरा पढ़ें क्योकि यहां हमने आपको बताया है माजून अरद खुरमा के लाभ ( majun arad khurma benefits ) क्या हैं ।

इसे भी पढ़े:> 3 सबसे बेस्ट लड़की को उत्तेजित करने की टेबलेट 

क्या है माजून अरद खुरमा – Majun Arad Khurma

majun arad khurma ke fayde
majun arad khurma ke fayde

Majun Arad Khurma एक यूनानी दवा है जिसका उपयोग मर्दों की यौन समस्याओं में किया जाता है, इसको बनाने के लिए कुछ Powerful औषधियों के बीज का भी Use किया जाता है जो सीधे आपके जनन अंगो पर असर करते है और वीर्य को गाढ़ा करने के साथ उसमें स्पर्म क्वालिटी तथा क्वांटिटी दोनो को बढ़ाती है

बहरहाल ये एक क्लासिकल मेडिसिन है जिसको आज लगभग हर यूनानी कम्पनी जैसे – देहलवी दवाखाना, रेक्स, हमदर्द और अलीगढ़ तिब्बिया कॉलेज बनाती है ।

माजून अरद खुरमा की समाग्री – majun arad khurma ingredients

अब majoon ard khurma के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में भी सवाल घूम रहा होगा की आखिर इस दवा में ऐसे कौनसे तत्व या हर्बल मेडिसिन मिलाई जाती है जो ये दवा इतनी शक्तिशाली है

तो आपको बता दें की majun arad khurma को बनाने में इन औषधियों का यूज किया जाता है : –

खाजूर, जंज़बील, किवाम शक्कर सफेद, जायफल, पीपल कलां, मगजे बादाम शीरीन, बिसबासा, शक्कर सफेद, मगज चिलगोजा, करनफल, मगज पंबादाना, गोंद कीकर, मगज अखरोट, समग अरबी, मगज नारजील, सिंघाड़ा खुश्क, मगज फिंदक, और इलायची खुर्द

इसे भी पढ़े:> पतंजलि में शुक्राणु बढ़ाने की दवा : स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए 10 बेस्ट दवाएं 

माजून अरद खुरमा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें – Majun Arad Khurma in Hindi

मैनुफैक्चर :- Hamdard Laboratories और अन्य यूनानी दवा बनाने वाली कम्पनीयां

दवा का प्रकार :- क्लासिकल यूनानी मेडिसिन

रूप :- टॉनिक

माजून अरद खुरमा price :- 95 रूपय ( 250 ग्राम )

किसके लिए :- पुरूषों की समस्याओं के लिए बनाया गया है ।

माजून अरद खुरमा के फायदे – majun arad khurma ke fayde

जैसा की हमने पहले कहा majun arad khurma benefits सिर्फ यौन समस्याओं ही नही है बल्कि ये मर्दों से जुड़ी दूसरी समस्याओं में भी लाभ देता है ।

जहां तक majun arad khurma uses in hindi की बात है तो इसके अक्सर यौन दुर्बलता में लिया जाता है लेकिन इसके अलावा भी माजून अरद खुरमा कई लाभ प्रदान करता है । आइये अब इसके बारे में आपको थोड़ा बताएं ।

नपंसुकता मे माजून अरद खुरमा के लाभ – majun arad khurma benefits in hindi for namardi

नमर्दी की शिकायक करने वाले लोगों के लिए ये बेस्ट यूनानी दवा साबित होगी क्योकि इस दवा में मौजूद प्राकृतिक तत्व वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाते हैं ।

शुक्राणुओं की संख्या या स्पर्म काउंट ( Sperm count ) पिता बनने के लिए काफी अवाश्यक है साथ ही जरूरत से कम स्पर्म की संख्या खराब यौन स्वास्थ्य की ओर इशारा करती है जिससे आपको दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं ।

इसे भी पढ़े :> ऐसी कौन सी दवा है जो 1 घंटे तक करने में मदद करेगी ? 5 best मर्दाना ताकत की दवा

हमदर्द माजून अरद खुरमा के फायदे शीघ्रपतन में hamdard majun arad khurma ke fayde

शीघ्र स्खलन की समस्या आज कल पुरूषों में आम हो चुकी है, बचपन की गलतियां, गलत विडियोस को देखनां पौष्टिक आहार की कमी और शारीरिक तथा मानसिक दुर्बलता इसके मुख्य कारक हैं ।

लेकिन majun arad khurma ke fayde इस समस्या में भी राहत प्रदान करते हैं खासकर की जिन पुरूषों को बचपन की गलतियां या गलत आदतो के चलते ये समस्या हुई है ।

दरअसल majun arad khurma वीर्य के पतलेपन को दूर करता है और उसकी गुणवक्ता को बेहतर करता हैं इससे स्पर्म लंबे समय तक रूका रहता है और पुरूष की बिस्तर पर टाइमिंग भी बढ़ती है ।

माजून अरद खुरमा के लाभ जोश बढ़ाने में majun arad khurma ke fayde in hindi

कुछ लोगों की लाइफ स्टाइल काफी तनावपूर्ण होती हैं, उन पर वर्क प्रेशर और जिम्मेदारियां ही इतनी होती है की वो चहा कर भी तनाव को कम नही कर पातें जिसका नकारातमक असर उनकी रोमेंटिक लाइफ पर पडता है

इस सिच्यूशन में फसे पुरूष माजून अरद खुरमा का यूज कर सकते हैं, इस दवा के आयुर्वेदिक मेडिकल गुण आपकी खोई हुई मर्दाना ताकत दोबारा पाने में मदद करेंगे और आपको हष्ट – पुष्ट और तगडा शरीर भी देगे ।

इसे भी पढ़े :> ढीलापन की दवा पतंजलि : पत्थर जैसा सख्त और कड़ा करने की पतंजलि दवा

नसों की कमजोरी में माजून अरद खुरमा के बेनेफिट्स majun arad khurma benefits

जैसे की हमने पहले कहा Majun Arad Khurma पुरूषों का मर्दाना समस्याओं की रामबाण दवा हैं खासकर की लिंग की जुड़ी समस्याओं, जिन लोगों का रोमोंस के दौरान मूड नही बनता उनको भी इस दवा से बहुत लाभ मिलता है ।

ये औजार की नसों की कमजोरी दूर करती है, उसको कढ़ा बनाने में मदद करती हैं और रोमोंस के दौरान फुल खड़ा करने में भी मदद करती है ।

माजून अरद खुरमा के अन्य लाभ – majun arad khurma other benefits in hindi

majun arad khurma ke fayde केवल यौन समस्याओं तक ही सीमित नहा है बल्कि इससे शरीर को दूसरे फायदे भी पहुचते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

1. शीघ्रपतन की समस्या खत्म होती है
2. डाइजेशन बेहतर होता है
3. टेस्टोस्टेरोन बढ़ता है
4. शारीरिक कमजोरी दूर होती है
5. पुरूष बांझपन दूर होता है
6. स्टैमिना बढता है
7. बॉडी में जोश आता है
8. मसल्स बढ़ती है
9. वीर्य विकार दूर होतै हैं
10. खोई हुई ताकत वापस आती है
11. डिप्रेशन कम करने में सहायता मिलती है ।

इसे भी पढ़े :> पेनिस मोटा करने की होम्योपैथिक दवा : हाथियार / औजार मोटा करने की 7 best होम्योपैथिक मेडिसिन

माजून अरद खुरमा के नुकसान – majun arad khurma side effects hindi

यूनानी और हर्बल तत्वों से बना होने के कारण माजून अरद खुरमा के कोई भी साइड इफेक्ट ( majun arad khurma side effects hindi ) ज्ञात नही है ।

बहरहाल फिर भी आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिये बरना majun arad khurma ke fayde मिलने के बजाय आपको नुकसान भुगतने पड सकते हैं ।

1. अगर पहले से कोई गंभीर रोग या शारीरिक समस्या है तो इस दवा को उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से मशवरा जरूर लें ।

2. नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट या एल्कोहल को उपयोग करने के बाद माजून आयुर्वेदिक दवा का Use ना करें क्योकि नशीले तत्वोंं के ऊपर इस दवा को लेने से शरीर पर गलत प्रभाव पड सकता है ।

3. एक्सपाईरी डेट वाले majun arad khurma का सेवन ना करें बरना पक्का आपको कोई ना कोई नुकसान झेलना पड सकता है ।

4. इसमें कई सारी हर्ब मिली है, इसलिए दवा को उपयोग करने से पहले इंग्रीडिएंट्स चेक कर लें की कही आपको किसी दवा से एलर्जी तो नही है, अगर एलर्जी हो तो उपयोग ना करें ।

5. जरूरत से ज्यादा मात्रा और गलत तरीके से लेने से बचें ।

माजून अरद खुरमा कितने दिन तक खाना चाहिए – majun arad khurma kitne din tak khana chahiye

रोग की गंभीरता, व्यक्ति शारीरिक स्थिति और दूसरे कारकों को ध्यान में रख कर डॉक्टर इस दवा को 1 महीने से 3 महीने तक सेवन करने की सलाह दे सकता है ।

माजून अरद खुरमा खाने का तरीका – majun arad khurma khane ka tarika

कोई भी दवा पुरी तरह से आपको तब तक फायदा नही पहुचा सकती जब तक आप उसको सही मात्रा और सही तरीके से ना लें, इसी प्रकार अगर आप माजून अरद खुरमा के फायदे ( majun arad khurma ke fayde ) अनुभव करना चहाते हैं तो इसको भी विधि पूर्वक लें

जहां तक खुराक और माजून अरद खुरमा खाने का तरीके की बात है तो आपको इसे चिकित्सक के अनुसार लेना चाहिये लेकिन अधिकतर मामलों में लोग 10 ग्राम majun arad khurma के साथ एक ग्लास दूध का सेवन करते है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको माजून अरद खुरमा के फायदे ( majun arad khurma ke fayde ) बताए और इसको उपयोग करने का तरीका भी बताया, आशा करते हैं की ये लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आप आगे भी इसी तरह के सेहत से जुड़े मसलों पर पोस्ट पढ़ना चहाते हैं तो हमारा टेलिग्राम ग्रुप जरूर जॉइन करें ।

Leave a Comment