मकड़ी झाड़ने का मंत्र :- प्राकृकि में अनेको जानवर है और सभी का इस सृष्टि में कोई ना कोई योगदान है लेकिन एस्ट्रोलॉजी की माने तो कुछ जानवरों का घर में होना शुभ होता है तो कुछ का अशुभ जिनके बारे में हम अपनी पिछली पोस्टों में बात कर चुके हैं ।
लेकिन आज हम जानेंगे की मकड़ी झाड़ने का मंत्र ( makdi jhadne ka mantra ) क्या है, या मकड़ी झाड़ने की क्या विधि है ?
यूं तो आप मकडी के कांटने पर घरेलू उपाय और देसी नुस्खों का भी Use कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मंत्रों और टोटकों में अधिक विश्वास होता है इसलिए वो मकड़ी झाड़ने की दुआ और मकडी झाड़ने का तरीका पूछते हैं ।
तो दोस्तों अगर आप भी मकडी झाड़ने का तरीका और इसकी विधि जानना चहाते हैं तो लास्ट तक इस लेख पर बने रहिये क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में मकड़ी झाड़ने का मंत्र ( makdi jhadne ka mantra ) बताने के साथ और इससे जुडेी दूसरी जानकारी भी देने वाले हैं तो लास्ट तक इस लेख पर बनें
तो बिना समय को जाया किया सीधे मकडी झाड़ने का तरीका बता रहे हैं
मकड़ी झाड़ने का मंत्र – makdi jhadne ka mantra

तो दोस्तों नीचे हमने आपको सबसे असरदार और कारगर मकड़ी झाड़ने का मंत्र बताया है –
सुखी लकड़ी, समुंदर पकड़ी,
टूट गयी लकड़ी, सुख गई मकड़ी,
गौरा महादेव की आकना, माता कौशल्या की आन
So my friends ये मंत्र सबसे असरदार मंत्र है जिससे आपको मकडी के काटने से जल्दी निजात मिलेगी लेकिन इसका पुरी तरह से असर तभी होता है जब आप इसको नियम अनुसार और विधि अनुसार Use करें
वैेसे तो आप सप्ताह के किसी भी दिन इस मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें की जिस दिन आप इस मंत्र का जाप शुरू करें आपको फिर लगातार 3 दिन तक इस मंत्र का उपयोग मकड़ी को झाड़ने के लिए करना पडेगा ।
मगर आप इस मंत्र के दम पर मकडी को नही झाड़ सकते इसके साथ – साथ आपको दूसरी क्रियाओं और विधियों का भी पालन करना पडेगा ।
सबसे पहले आपको एक गाय के गोबर से बने उपले या कंडे को लेकर उसको तब तक जलाना है जब तक की वो पुरी तरह से राख में परिवर्तित ना हो जाए,
अब जिस भी व्यक्ति का मकड़ी का काटा झाड़ना है उसको अपने सामने खडा कर के ऊपर दिये गये मंत्र का जाप शुरू कर के कंडे की राख को जमीन को अर्पित कर दें ।
ऐसा आपको लगातार तीन बार करना है और ध्यान रहे की मकडी झाड़ने की क्रिया को 3 दिन तक करना है एक भी दिन का गैप नही होना चाहिये है ।
और जहां तक टाइमिंग की बात है तो मकड़ी झाड़ने का सही समय सुबह और शाम है ।
इसे भी पढ़े :> सपने में दो कन्याओं को देखना शुभ होता है या अशुभ ?
मकड़ी शरीर पर चढ़ने से क्या होता है
काफी लोग जानना चहाते हैं की मकड़ी के काटने से क्या होता है तो आपको बता दें की मकड़ी का काटना अच्छा नही माना जाता यहां मकडी काटती है वहां की त्वचा जली हुई सी हो जाती है और लाल चक्कते से पड जाते हैं इसके अलावा उस अंग पर तेज खुजली और जलन का भी अनुभव हो सकता है ।
आमतौर पर घर में मकडियां वहा अपनी संख्या बढ़ाने लगती हैं जहां की उचित सफाई नही होती जब किसी कोने की सफाई नही होती तो मकडियां वहां अपने जाले बना लेती हैं ।
खैर शरीर के लिए मकड़ी का काटना भले ही नुकसानदायक है लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकडी का काटना अच्छा माना जाता है यानि जिस व्यक्ति को मकडी काटे वो शुभ माना जाता है उस व्यक्ति के लिए ।
इससे ये संकेत मिलता है की आपको आने वाले भविष्य में
नए कपडे प्राप्त होने वाले हैं या किसी व्यक्ति से नए कपडो की प्राप्ति हो सकती है ।
मकड़ी की दवा कौन सी है?
अगर आपको मकडीे ने काट लिया है और इसके कारण आपको जलन, इरेटेशन या एलर्जी हो रही है तो चिंता करने वाली कोई बात नही है आप मकड़ी की दवा ( Makdi ki dawa ) का यूज कर के इससे आराम पा सकते हैं ।
मकडी का विष काफी खतरनाक होता है इससे व्यक्ति की चमडी पर फफोले से होने लगते हैं या Other skin problems होने लगती हैं ।
इसलिए यहां हम आपको मकडी के काटने के बाद कौनसी दवा लगाए इसके बारे में बताने वाले हैं ।
बेकिंग सोडा :- चाहे जहरीली मकडी ने काटा हो या बिना जहरीली मकडी बैकिंग सोडा के द्वारा आप दोनों ही प्रकार की मकडी के काटे का इलाज कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको चार कप पानी में 3 चम्मच के लगभग बैकिंग सोडा को मिला कर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लेना है और इसके बाद प्रभावित हिस्से पर लगाना है । आपकी समस्या 7 दिन के अंदर खत्म हो जाएगी ।
एलोवेर जैल :- Skin related problems में एलोवरा जैल Best work करता है इसके अलावा इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होने के कारण ये मकडी के काटे में भी बढिया काम करता है । जल्दी राहत पाने के लिए आपको बस दिन में 2 – 3 बार इस जैल को मकडी के काटने वाले स्थान पर लगाना है ।
हल्दी का पेस्ट :- हल्दी का पेस्ट भी मकडी के काटने के बाद होने वाली समस्या में बहुत लाभ देता है आपको बस थोडी हल्दी में जैतून ऑयल को मिक्स कर के दिन में कई बार प्रभावित हिस्से पर लगाना है आप देखेगे की 2 – 3 दिन के अंदर ही दर्द, लालपन और सूजन खत्म हो गई है । जो पूछते हैं की मकड़ी काटने पर क्या लगाएं ? वो इस उपाय को आजमा सकते हैं ।
लहसुन का पेस्ट :- कई औषधिय गुणों से भरपूर लहसुन आपको कई प्रकार की मकडियों के विष से बचा सकता है आपको केवल कुछ लहसुन की कलियों को कूट कर उसका पेस्ट बना लेना है और फिर उसको वहां लगाना है जहां मकडी ने काटा है प्रभावित हिस्से पर रात भर इस पेस्ट को लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें एक सप्ताह तक ऐसा करने पर प्रभावित हिस्सा जल्दी ढ़ीक हो जाएगा ।
इसे भी पढ़े :> ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज : भूत-प्रेत भगाने के उपाय/मंत्र
- लड़की पटाने के 10 सबसे शक्तिशाली वशीकरण मन्त्र | लड़की पटाने का मन्त्र
- स्त्री के मन को कैसे जाने : स्त्री के मन की बात जानने के 7 तरीके Stri ke man ko kaise jane
घर में मकड़ी का जाला होना शुभ या अशुभ
अभी तक हमने आपको मकड़ी झाड़ने का मंत्र और मकडी झाड़ने का तरीका बताया लेकिन क्या आप जानते हैं की घर में मकड़ी का जाला होना शुभ या अशुभ ?
तो आपको बता दें की वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकडी का जाला होना अशुभ होता है आपको बता दें की जिन घरों में मकडी के जाले अत्यधिक संख्या में होते हैं वहां अक्सर समस्यए आती रहती हैं ।
घर में गंदगी या साफ – सफाई के अभाव में मकड़ियां अपना जाला बनाना शुरू कर देती हैं जोकि बिल्कुल भी अच्छे संकेत नही है ।
मगर कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है की आप अगर अपने घर की साफ – सफाई रखते हैं लेकिन इसके बावजूद आपको घर में मकडी का जाला बन रहा है और उसमें अपना नाम का Word दिख रहा है तो ये अच्छा संकेत है ।
इस प्रकार के जाले यह प्रदर्शित करते हैं की आपके जीवन में सफलता आने वाली है अगर अभी तक आपका असफलता का दौर चल रहा था तो बहुत ही जल्द आपकी किस्मत बदलने वाली है ।
सारांश
तो Healthydawa के प्यारे पाढ़कों आज इस Artical के द्वारा हमने आपको मकड़ी झाड़ने का मंत्र और मकड़ी झाड़ने का तरीका बताया साथ ही घरेलू उपचार के बारे में भी जानकारी दी अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । धन्यवाद 🙏