Hello, हैल्दी दवा के पाढको, तो दोस्तों हमेशा की तरह हम आज भी आपके लिए एक अलग विषय पर शानदार आर्टिकल लेकर आए हैं, तो जैसा की आप टाइटल से ही समझ गए होंगे आज हम इस आर्टिकल में मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है इसके बारे में बताने वाले है
दोस्तों इस ब्लॉग पर हम अक्सर मर्दाना समस्याओं से जुड़े लेख प्रकाशित करते रहते हैं और हमने पुरूषों तथा महिलाओं की कई यौन समस्याओं से रीलेटेड दवाओं के बारे में काफी जानकारी भी दी है जिससे हजारो लोगों को लाभ भी मिला है लेकिन बीते कुछ समय से कुछ लोग तरह – तरह के सवाल पूछ रहे हैं जैसै क्या मैनफोर्स वियाग्रा अच्छा है? और इन दोनों में क्या फर्क है ?
वैसे तो हमने अपनी कई पोस्टों में में वायग्रा और मैनफोर्स
के बारे में जानकारी दी है लेकिन यहां हम आपको खासतौर से मैनफोर्स गोली खाने से क्या होता है और मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं ।
इसके अलावा आपको ये भी जानने को मिलेगा की दोनों में से कौनसी दवा बेस्ट है तो अगर आपकी दोनो में से किसी भी दवा में उत्सुकता है तो लास्ट तक इस आर्टिकल पर बने रहिये ।
लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं की मैनफोर्स और वियाग्रा किस काम आते हैं
मैनफोर्स और वियाग्रा क्या है – What is manforce and viagra in hindi

मैनफोर्स और वियाग्रा दोनों ही टेबलेट एक ही काम आती है, इनका मुख्य उपयोग नामर्दी की समस्यी में किया जाता है, दरअसल बढ़ती उम्र में योन कमजोरी होना आम बात है लेकिन कुछ पुरूषों की गलत जीवनशैली के चलते उन्हे कम उम्र में ही सेक्स से रीलेटेड समस्याएं होने लगती है
कुछ की तो इतनी खराब स्थिति हो जाती है की अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड से फिजिकल होने के समय उनका खड़ा ही नही हो पाता, ऐसे पुरूष फिर आत्म – विश्वास खो देेते हैं और शारीरिक सबंध बनाने से कतराते हैं ।
पति – पत्नी के बीच शारीरिक सम्पर्क कम होने से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं और इसका परिणाम ये होता है की बात तलाक तक आ जाती है ।
इस समस्या से पीडित पुरूष मैनफोर्स या वियाग्रा दोनों में से किसी भी दवा का यूज करता है तो उसको अपनी समस्या से छुटकारा मिल सकता है ।
क्योकि इन दवाओं के रासायनिक तत्व हथियार की तरफ रक्त संचार ( Blood flow ) बढ़ा देते हैं और जिससे उनका औजार पुरी तरह से इरेक्ट करता है और उसमें पुरा तनाव और कढ़कपन भी आता है ।
इसे भी पढे :> मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए ? ये है बेस्ट टाइमिंग
मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है – manforce aur viagra me kya antar hai
तो अब हम अपने सबसे महत्वपूर्ण सवाल की ओर आ गए की मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है ( manforce aur viagra me kya antar hai )
तो दोस्तों अगर हम आपको घुमा – फिर कर ना बताते हुए सीधे बताए तो मैनफोर्स और वियाग्रा में कोई बुनियादी अंतर नही है, और ना ही इनके रिजल्ट में कोई अंतर है
दरअसल दोनो ही दवाओं के अंदर “sildenafil” नाम का घटक शामिल होता है जोकि मर्दों में नापुसंकता की समस्या को दूर करता है ।
दोनों में अंतर बस नाम का है । वियाग्रा को Pfizer नाम की दवा उत्पादक नाम की कपंनी के द्वारा बनाया जाता है जबकि मैनफोर्स दवा को Mankind नाम की कपंनी बनाती है ।
कुछ मिला कर दोनों में सिर्फ ब्रांड का अंतर है बाकि जो अंदर माल ( sildenafil ) है वो दोनो में Same है,
Example के लिए बाजार में अमूल और हेरीटेज तथा दूसरे अन्य ब्रांड के पैकेट बंद दूध मिलते है, अब डिब्बे पर जो नाम लिखे होते हैं वो सभी डिब्बे पर अलग – अलग हैं लेकिन उनके अंदर जो पदार्थ यानि दूध होता है वो सभी में Same ही होता है
ऐसे ही मैनफोर्स और वियाग्रा में जो फर्क है, दोनों को बनाने वाले ब्रांडों के ही नाम अलग है बाकि उत्पाद सेम ही है ।
क्या मैनफोर्स वियाग्रा अच्छा है – kya manforce viagra se accha hai
अब मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है ये सवाल जानने के बाद आपके मन में एक और सवाल आ रहा होगा की क्या मैनफोर्स वियाग्रा अच्छा है – kya manforce viagra se accha hai ?
अगर हम मोटे तौर पर देखे तो दोनो एक ही तरीके से काम करती है और दोनों का उपयोग करवे से Same ही रिजल्ट मिलता है, बस दोनों में फर्क नाम का है ।
लेकिन इस सवाल का जबाव पाने के लिए एक स्टडी की गई जिसमें पाया गया की नामर्दी की समस्या में manforce 80% असरदार है जबकि वियाग्रा 82% तक असरदार है
तो कुशलता के मामले में वायग्रा, manforce से थोड़ी ज्यादा असरदार है ।
इसे भी पढ़े :> मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए चाहिए तो रखें इन बातों का ध्यान
सबसे अच्छा वियाग्रा कौन सा है? – Sabse accha viagra konsa hai
अब आपको पता चल गया होगा की क्या मैनफोर्स वियाग्रा अच्छा है – kya manforce viagra se accha hai ? लेकिन अब दुविधा ये है की सबसे अच्छा वियाग्रा कौन सा है? – Sabse accha viagra konsa hai ?
ऊपर वाला भाग पढ़ कर तो आपको समझ आ गया होगा की Effectiveness के मामले में viagra मैनफोर्स से थोडी ज्यादा बेहतर होती है
लेकिन viagra की भी मार्केट में कई किस्म मिलती है इसलिए ये जानना भी जरूरी हो जाता है की सबसे अच्छा वियाग्रा कौन सा है? ?
तो दोस्तों हमारी रीसर्च के अनुसार वियैग्रा 100mg टैबलेट सबसे असरदार है जिसका असर लंबे समय तक बना रहता है । लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये भी है की डॉक्टर मरीज की स्थिति को परखने के बाद ही किसी दवा का चुनाव करते हैं इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के इन दवाओं को लेने से बचें ।
मैनफोर्स गोली खाने से क्या होता है – वियाग्रा खाने के बाद क्या होता है?
आप लोगों के मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा की मैनफोर्स गोली खाने के बाद क्या होता है? वियाग्रा खाने के बाद क्या होता है?
दोस्तों Manforce और वायग्रा एक ही तरह से काम करती है और इससे व्यक्ति के नामर्दी की समस्या में Use किया जाता है, दरअसल इन दोनो मेडिसिन से पेनिस की ओर रक्त प्रवाह बढ़ जाता है जिसके कारण पुरूष को अपनी साथी को संतुष्ट करने में आसानी होती है ।
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे अच्छे और टाइम बढ़ाने वाले कंडोम
वियाग्रा का असर कितनी देर तक रहता है – मैनफोर्स का असर कितनी देर तक रहता है?
इस टेबलेट का असर टेबलेट का सेवन करने के आधे घंटे बाद शुरू हो जाता है और 4 घंटे तक बना रहता है, टेबलेट लेने के बाद आपके औजार में लंबे समय तक तनाव बना रहता है जिसकी वजह से आप आसानी से अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाएगे ।
सारांश
तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको मैनफोर्स और वियाग्रा में अंतर क्या है इसके बारे में बताया और इस विषय से रीलेटेड दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, अगर आपको इसी तरह के दूसरे Health related आर्टिकल पढने में दिलचस्पी है तो आज ही हमारे ब्लॉग को Subscribe करें ।