भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी – Parivar ke liye cashless mediclaim policy

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी
भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी: आज के समय में परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बहुत जरूरी हो गया है। अचानक आई बीमारी और इमरजेंसी खर्च (emergency expenses) से बचने के लिए बीमा पॉलिसी सारे खर्च को वहन करती है चाहे वो दवाओं का खर्च हो या फिर भर्ती होने का चार्ज।

कई बार आपने Health Insurance नहीं कराया होता है और आपका या आपके परिवार का मेडिकल बिल इतना अधिक हो जाता है कि आप उसे तुरंत चुका नहीं पाते। इस स्थिति से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय है परिवार के लिए कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी (best mediclaim policy for family in india in hindi).

कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी में आपको अपने बिल और अस्पताल खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है और बीमा कंपनियां डायरेक्ट हॉस्पिटल को बिल चुकता कर देती हैं।

लेकिन क्या है कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी (cashless mediclaim policy in hindi) और भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी कौन सी है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। ध्यान रहे मेडिकल इमरजेंसी से बचने के लिए कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या है कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी – Cashless Mediclaim policy in hindi

कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी का सीधा मतलब है अस्पताल में आने इलाज का खर्च और बिल आपको अपनी जेब से नहीं देना होता है। आपका और आपके परिवार का पूरा खर्च बीमा कंपनियां सीधे अस्पताल को भुगतान कर देती है। इसका मतलब यह हुआ कि चाहे बिल कितना ही बड़ा क्यों ना या दुर्घटना कितनी ही गंभीर हो, कैशलैस बीमा पॉलिसी आपको चिंतामुक्त बनाती हैं।

लेकिन इस प्रकार का मेडिकल क्लेम लेने से पहले आपको ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी मेडिक्लेम पॉलिसी कौन सी है। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि कंपनी के नेटवर्क अस्पताल (Network hospital for cashless policy) अधिक से अधिक हों।

यानि जिस कंपनी में आप कैशलैस इंश्योरेंस करा रहे हैं उसके साथ कितने हॉस्पिटल जुड़े हैं, जितने अधिक हॉस्पिटल जुड़े होंगे उतना ही आसान आपके लिए अस्पताल चुनना होगा। अधिक अस्पताल होने पर आप इमरजेंसी में किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- सबसे Best sbi हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी पुरी व सही जानकारी सरल भाषा में

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी कैसे चुनें?

अभी तक आपने जान लिया है कैशलैस मेडिक्लेम क्या है और नेटवर्क हॉस्पिटल क्या है। इससे पहले कि हम best cashless mediclaim policy for family in hindi के बारे में जाने, एक नजर डालते हैं सबसे अच्छा कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए क्या ध्यान में रखना है:-

नेटवर्क अस्पताल ज्यादा से ज्यादा हों

कैशलैस हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी लेते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि बीमा कंपनी से अधिक से अधिक अस्पताल जुड़े हुए हैं। साथ ही यह भी जरूरी है कि नेटवर्क हॉस्पिटल आपकी एरिया में हो। मान लीजिए आपको मेडिकल इमरजेंसी है तो ऐसे में यदि आपको शहर से बाहर जाना पड़े तो मुश्किल हो सकती है।

ऑनलाइन सुविधा हो उपलब्ध

आजकल सारे जरूरी काम ऑनलाइन ही संपन्न किए जाते हैं चाहे वो बिल की पेमेंट हो या फिर ऑनलाइन बीमा करवाने की। कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी का फायदा यह है कि आप कभी भी किसी भी जगह से अपना मेडिकल क्लेम सेटलमेंट कर सकते हैं चाहे अस्पताल बंद हो चुका हो या फिर हड़ताल हो।

आसान हो कैशलैस इन्शुरन्स की प्रक्रिया

चाहे अस्पताल हो या इंश्योरेंस कंपनी, बीमा लेने और क्लेम करने की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। यदि insurance procedure लंबा और परेशान करने वाला हो तो आप तनाव से घिर जाते हैं। सामान्य तौर पर आपको अस्पताल में जाकर बीमा फॉर्म भरना होता है और उस पर अस्पताल की मुहर लगा कर फैक्स करना होता है। और यही प्रक्रिया बीमा कंपनी भी करती है जिससे आपको क्लेम आसानी से मिल जाता है।

:- अस्पताल में मौजूद हों बीमा एजेंट या फिर जिम्मेदार व्यक्ति जो आपके फॉर्म भरने और उसे बीमा कंपनी तक पहुंचाने में मदद कर सके।

इसे भी पढ़ें :- mote hone ki dawa 2022 – तेजी से वजन बढ़ाने की 20 best दवाएं No side effects

:- कंपेयर कैशलस मेडिक्लेम पॉलिसी (compare cashless mediclaim policy in hindi) की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। यानी आप अलग अलग प्रकार की या मिलती जुलती पॉलिसी का मूल्यांकन कर सकें और बेहतर मेडिक्लेम का चुनाव कर सकें

क्लेम प्रक्रिया हो तेज

Fast cashless mediclaim policy की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। आगे आपका कोई प्रियजन दुर्भाग्यवश अस्पताल में भर्ती है तो आपको क्लेम सेटलमेंट के लिए इधर उधर ना भागना पड़े और ना ही लंबा इंतजार करना पड़े। क्योंकि यह समय आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी – Best mediclaim policy for family in India in hindi

अभी तक आपको ये समझ तो आ ही गया होगा कि बेस्ट कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी का सिलेक्शन करने के लिए क्या जरूरी है। और क्यों जरूरी है कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी कराना (why need cashless mediclaim policy)। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए अपने मैं सवाल का जवाब भी जान लेते हैं कि best cashless mediclaim policy kaun si hai.

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलैस मेडिक्लेम कंपनी है केयर हेल्थ इंश्योरेंस

Best mediclaim policy for family in India in hindi

Care health insurance भारत की टॉप स्पेशलाइज्ड कैशलैस मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में आता है। यह बीमाकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पारिवारिक स्वास्थ्य योजनाओं, गंभीर बीमारी, व्यक्तिगत दुर्घटना, सुपर टॉप-अप, मातृत्व बीमा के साथ-साथ सूक्ष्म बीमा उत्पादों से संबंधित गुणवत्ता-संचालित उत्पादों की पेशकश करता है।

विशेषताएं:

  • केयर इन्शुरन्स एक इन-हाउस ऐप प्रदान करता है जो आपकी सभी पॉलिसी चिंताओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है।
  • व्यक्तियों और परिवारों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रदान करता है।
  • केयर हेल्थ इंश्योरेंस स्वास्थ्य योजनाओं का एक उपयुक्त कॉम्बिनेशन प्रदान करता है जो हर बजट में फिट होता है और हर बीमारी के साथ उचित के साथ तालमेल बिठाता है।
  • 16500+ अस्पतालों के विस्तृत नेटवर्क के साथ, केयर हेल्थ इंश्योरेंस आपको कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति देता है।
  • हर बार जब आप अपनी देखभाल बीमा पॉलिसी को नवीनीकृत (Renew) करते हैं, तो आपको 10% तक रिन्यू डिस्काउंट मिलेगी।
  • यदि आप 50 लाख रु. 60 लाख रु. 75 लाख की बीमित राशि (Insured amount) चुनते हैं तो आपको 1 लाख रुपए की मैटरनिटी बेनिफिट मिलता है |
  • यदि किसी स्थिति में दावा राशि आपकी बीमा राशि से अधिक है, तो आपकी बीमा राशि अपने आप रिचार्ज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- 6 सबसे Best जल्दी बॉडी बनाने के लिए आयुर्वेदिक दवा body banane ki ayurvedic dawa

बेस्ट कैशलैस इंश्योरेंस कंपनी है HDFC ERGO Health Insurance Plan

बेस्ट कैशलैस इंश्योरेंस कंपनी

एचडीएफसी एर्गो भारत में एक लोकप्रिय और अत्यधिक उन्नत कैशलेस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है। एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस एचडीएफसी लिमिटेड और एर्गो इंटरनेशनल के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

विशेषताएं:

  • एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा अपने ग्राहकों को व्यापक कवरेज, Flexibility, और Affordability के मामले में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रकार की चिकित्सा नीतियां प्रदान करता है, ताकि कम आय वाले लोग भी इसे खरीद सकें।
  • आपको 13000+ नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए पात्र होंगे।
  • इस स्वास्थ्य योजना के साथ, आप प्रति दिन 800 रुपये का दैनिक भत्ता और अस्पताल में भर्ती होने पर अधिकतम 6,000 रुपये भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • भारत के सर्वश्रेष्ठ कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी के साथ, आप नवीनीकरण के समय 5,000 रुपये तक की स्वास्थ्य जांच बोनस के तौर पर मिलती हैं।
  • आपको हर क्लेम-मुक्त वर्ष के लिए अपनी मूल बीमा राशि में 50% की वृद्धि मिलेगी।
  • यह प्लान इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन (In-patient hospitalization), एम्बुलेंस चार्ज, डेकेयर ट्रीटमेंट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट, और अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर करता है।

भारत में परिवार के लिए कैशलैस इंश्योरेंस पॉलिसी है Bajaj Allianz Health Guard Family Cover

भारत की बेस्ट कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी

 

यदि आप एक व्यापक कैशलेस बीमा पॉलिसी के साथ अपने परिवार को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, तो बजाज आलियांज हेल्थ गार्ड फैमिली कवर भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी हो सकती है। यह पहली कंपनी थी जिसने कैशलेस क्लेम सेटलमेंट पॉलिसी और इन-हाउस स्वास्थ्य प्रबंधन प्रक्रिया शुरू की थी।

विशेषताएं:

  • Bajaj Allianz में आपको और आपके परिवार को चिकित्सा/स्वास्थ्य स्थितियों के कारण होने वाले Financial stress से बचाता है।
  • यह योजना 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक बीमा राशि प्रदान करती है।
  • यह योजना क्रमशः 60 दिनों और 90 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर करती है।
  • इस योजना के साथ, आप पूरे भारत में 7,000 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा ले सकते हैं।
  • इस योजना में एम्बुलेंस शुल्क, सभी डेकेयर उपचार के खर्च, रोगी अस्पताल में भर्ती, उन्नत उपचार (High quality treatment), और दाता प्रत्यारोपण लागत भी शामिल है।
  • पॉलिसी आजीवन नवीनीकरण (Lifelong renewal) का विकल्प प्रदान करती है।

भारत की बेस्ट कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी है ICICI Lombard Health Insurance

भारत में परिवार के लिए कैशलैस इंश्योरेंस पॉलिसी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड विभिन्न स्वास्थ्य योजनाएं प्रदान करता है जो आपको और आपके प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य चिकित्सा आपात स्थिति के समय आपकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना है।

विशेषताएं:

  • कंपनी व्यक्तियों, परिवारों के लिए योजनाएं पेश करती है और यहां तक कि COVID-19 के खिलाफ कवरेज भी प्रदान करती है।
  • ICICI लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 6500+ नेटवर्क अस्पतालों के साथ संपर्क किया है।
  • इस पॉलिसी में प्रवेश की अधिकतम आयु 65 वर्ष और न्यूनतम आयु पांच वर्ष है।
  • आप पॉलिसी के तहत अधिकतम दो वयस्कों को कवर कर सकते हैं।
  • इस पॉलिसी का सबसे बड़ी विषेशता है कि यह कैशलेस दावों का निपटारा दावा दर्ज करने के अधिकतम 4 घंटे के भीतर किया जाता है।
  • प्रतिपूर्ति दावों (Reimbursement claim) का निपटारा 14 दिनों के भीतर किया जाता है।
  • इन कवरेज लाभों में निवारक स्वास्थ्य देखभाल, मातृत्व और नवजात शिशु कवर आदि के लिए भी कवर शामिल हैं।
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच आदि भी पॉलिसी में शामिल हैं।

कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी के फायदे – Cashless mediclaim policy benefits in hindi

निश्चित रूप से भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी (Cashless mediclaim policy for family in hindi) बहुत ही बेहतरीन और फायदेमंद तरीका है खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करने का।

मेडिकल इमरजेंसी और लंबे खर्चों को मैनेज करने के लिए कैशलैस इंश्योरेंस एक अच्छा विकल्प है। चलिए जान लेते हैं कैशलैस मेडिकल इंश्योरेंस के फायदे:

  • सही कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी के साथ, आप किए गए इलाज के खर्चों के भुगतान के लिए नकदी की व्यवस्था करने के झंझट से बच सकते हैं।
  • आपको बस अस्पताल और ग्राहक सहायता टीम को आपात स्थिति (Emergency situation) के दौरान 24 घंटे के भीतर और नियोजित अस्पताल (Planned hospital) में भर्ती होने की स्थिति में 48 घंटों के भीतर सूचित करना होगा।
  • कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी का बेनिफिट यह है कि आप इन्हे बिना पेपर वर्क के यानि ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • इमरजेंसी या किसी भी दुर्घटना को स्थिति में यदि आप किसी कैशलैस नेटवर्क हॉस्पिटल में जाते हैं तो आपको पहले और सबसे बेस्ट इलाज की तरजीह दी जाती है।
  • सभी चिकित्सा खर्च सीधे बीमा कंपनी और अस्पताल के बीच तय किए जाते हैं।
  • प्रक्रिया को कम बोझिल बनाते हुए, लंबी कागजी कार्रवाई या दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • परिवार, व्यक्ति या वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम को भारत के आयकर अधिनियम की धारा 80D के तहत कर से छूट प्राप्त है।

कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी में क्या कवर नहीं होता है

  • परिचारक शुल्क (Driver fee)
  • एम्बुलेंस शुल्क (Ambulance charge)
  • सेवा शुल्क (Service charge)
  • ऑक्सीजन मास्क, डायपर आदि का खर्चा।
  • दस्तावेज़ीकरण शुल्क (Paperwork charge)
  • ध्यान रखें – कैशलेस अस्पताल में भर्ती केवल नेटवर्क अस्पतालों में उपलब्ध है।
  • यदि आपने दी गई पॉलिसी अवधि के लिए पूरी बीमा राशि समाप्त कर दी है, तो आपको पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पूर्व-प्राधिकरण फॉर्म (Pre-administration form) में दी गई जानकारी दावे को स्वीकृत करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी (best cashless mediclaim policy for family in India in hindi). आपने इस आर्टिकल में जाना कैशलेस इंश्योरेंस क्या है और ये क्यों जरूरी है। साथ ही हमने जाने कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी के फायदे (cashless mediclaim policy ke fayde).

Cashless mediclaim insurance ना केवल आपको आकस्मिक खर्चे से बचाता है बल्कि आपको उच्च गुणवत्ता वाले अस्पताल भी मुहैया कराता है। कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी लेने से पहले इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी को अवश्य पढ़े। आर्टिकल पसंद आया है तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment