mehndi design : बेहद आसान है इन सुदंर मेहंदी के डिजाइनों को बनाना, चहा कर भी नही हटा पाएगे ध्यान

mehndi design

शादी हो या नॉर्मल त्यौहार के सीजन, मेहंदी लगाना आज लगभग हर इंडियन घर की रस्म बन चुकी है, कुछ महिलाएं

इसे शादी के अवसर पर लगाती हैं तो कुछ सामान्य त्यौहारो पर अपनी हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए भी इसका उपयोग करती हैं ।

मेहंदी ना केवल हाथों को आकर्षक बनाती है बल्कि इसकी मनमोहक खुशबू भी लोगों को अपनी ओर खीचती है, इसके अलावा इसको लगाने की एक वजह ये भी है की कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं

खैर मेहंदी लगाने की जो भी वजह हो लेकिन कुछ लड़कियां इसे फैशन के तौर पर ही लगाना पसंद करती हैं इसके लिए वो बेस्ट मेहंदी का डिजाइन भी सर्च करती हैं

लेकिन इंटरनेट पर दिये गये मेहंदी डिजाइन बहुत पेचिदा होते हैं और बहुत कॉम्प्लेक्स भी, जो ज्यादातर महिलाओं को समझ ही नही आते इसलिए यहां हम आपके साथ 10 बेस्ट सिम्पल मेहंदी डिजाइन शेयर कर रहे हैं ।

ये मेहंदी डिजाइन ना केवल बनाने में आसान है बल्कि आपके हाथों को Attractive look भी देगें, तो आइये बिना दोरी किये जानते हैं बेस्ट मेहंदी डिजाइन के बारे में,

1.सिमप्ल मेहंदी डिजाइन,

Mehndi design

ये एक One finger मेहंदी डिजाइन है जिसमें फूल और चक्र का बखूबी इस्तेमाल किया गया है, इस डिजाइन को
बनाना ना केवल आसान है बल्कि ये तुरंत लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खीचता है ।

2. ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन

ये भी एक वन फिंगर मेहंदी डिजाइन है जिसमें फूल और पत्तियों का शानदार डिजाइन लुभावना लूक देता है ।

3. सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो

सिम्लनेस और खूबसूरती की बात की जाये तो इस डिजाइन का कोई जोड़ नही है, ये इतना आसान है की छोटा बच्चा भी इसको बना ले, वहीं इसकी खूबसूरती भी हाथों को लाजबाव लूक देती है ।

4. आसान मेहंदी डिजाइन

इससे आसान शायद ही आपको कोई मेहंदी डिजाइन मिले, हां ! ये दिखने में इतना अच्छा नही है लेकिन बनाने में आसान है,

5. मेहंदी डिजाइन नई वाली

ये ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन है जोकि बनाने में ज्यादा आसान तो नही है लेकिन हाथों की सुदंरता में चार चाँद लगा देगा,

6. सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन

ग्लाव्स की तरह लगने वाला ये मेहंदी डिजाइन बनाने में काफी आसान है जबकि दिखने में फैशनेवल और Simple है,

7. स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

अगर आप फैशन और स्टाइल के मामले में कोई समझौता नही करना चहाती है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा ,

8. आसान हाथ की मेंहदी का डिजाइन

मॉर्डन स्टाइलिश लूक्स के साथ इस डिजाइन में ट्रेडिशनल डिजाइन की भी झलक आती है, साथ ही ये बनाने में भी बेहद आसान है

9. मॉर्डन हैंड मेहंदी डिजाइन

बेल और ज्वेल वाली ये सिम्पल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को अलग ही आकर्षण देगी साथ ही इसकी सिम्पलनेस भी लोगों का ध्यान खीचेगी

10. मॉडर्न और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल या सिमपल मेहंदी डिजाइन के बजाय एक ऐसा मेहंदी डिजाइन चहाते हैं जो थोड़ा आकर्षक हो और दिखने में थोड़ा टेटू टाइप लगे तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

Leave a Comment