Melamet cream uses in Hindi: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लोग अलग अलग क्रीम का प्रयोग करते हैं। हम भी पहले गोरा होने की क्रीम की बात कर चुके हैं जिसे आप यहाँ पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं। लेकिन melamet cream use in hindi कुछ अलग है।
मेलामेट क्रीम का प्रयोग सिर्फ चेहरे की चमक के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि यह मेलाजमा की बीमारी के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। आपको बताते चलें मेलाज्मा बीमारी में चेहरे के अलग अलग हिस्सों में दाग धब्बे हो जाते हैं जिससे चेहरा ख़राब हो जाता है।
इसलिए आज हम बात कर रहे हैं melamet cream kaise use kare और melamet cream lagane se kya hota hai. यदि आप भी चेहरे के दाग से परेशान हैं तो इस आर्टिकल को पूरा क्योंकि हम melamet cream ke fayde in hindi के साथ ही मेलाज्मा बीमारी (Melasma disease) के बारे में भी जानेंगे।
मेलाज्मा बीमारी क्या है – Melasma bimari kya hai
जिस व्यक्ति को मेलाज्मा बीमारी होती है उसके चेहरे में भूरे रंग के धब्बे या दाग हो जाते हैं और यह मुख्यतः महिलाओं में देखा जाता है। आचार्य श्री बालकृष्ण द्वारा लिखित एक आर्टिकल के मुताबिक लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं मेलाज्मा की समस्या से परेशान हैं या अपने जीवन में इसका सामना करती हैं।
मेलाज्मा होने के दो मुख्य कारण हैं – (1) सूरज की रोशनी (Ultra Volet Rays) और (2) गर्भ निरोधक गोलिया (Contraceptive Pills).
पहला कारण तो सभी लड़के और खासकर लड़कियों में बहुत आम है जबकि दूसरा कारण गर्भवती महिलाओं में देखा जाता है। चूंकि लड़कियां या महिलाऐं गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं जो उनके उनके शरीर में हार्मोनल बदलाव करती हैं जिससे भूरे धब्बे यानि मेलाज्मा की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में melamet cream ke fayde जबरदस्त होते हैं।
मेलामेट क्रीम के घटक – Melamet cream composition in hindi
किसी भी क्रीम या दवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो उसके इंग्रेडिएंट्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि आपको उसके साइड इफेक्ट्स का सामना न करना पड़े। मेलामेट क्रीम में निम्नलिखित घटक पाए जाते हैं और उनकी मात्रा निम्न प्रकार है:
- हाइड्रोक्विनोन – Hydroquinone (2% w/w)
- मोमेटासोन – Mometasone (0.1% w/w)
- ट्रेटिनॉइन – Tretinoin (0.025% w/w)
इसे भी पढ़ें – 6 सबसे Best गोरा होने की टेबलेट, कैप्सूल, और आयुर्वेदिक दवा
Melamet क्रीम के उपयोग क्या हैं? Melamet cream uses in hindi
मेलामेट क्रीम का मुख्य उपयोग मेलाज्मा बीमारी के इलाज और चेहरे में चमक लाने के लिए किया जाता है। यह एक डीपिगमेंटिंग स्किन एजेंट है जो त्वचा से दाग धब्बों को हटाकर स्किन टोन को नार्मल करता है और त्वचा की पुरानी रंगत को फिर से लौटा देता है।
चाहे सूर्य की UV किरणों की वजह से त्वचा का नुकसान हुआ हो या गर्भधारण की वजह से हार्मोनल बदलाव से भूरे धब्बे हो गए हों, मेलामेट क्रीम (Melamet cream in hindi) बहुत फायदा देती है।
अगर कोई गर्भवती महिला इस क्रीम का इस्तेमाल अपने चेहरे की चमक के लिए करना चाहती है तो कृपया पहले डॉक्टर की सलाह लें। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में बहुत सारे बदलाव आते हैं, तो चेहरे पर आने वाले धब्बे या दानों का कोई अन्य कारण भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह आवश्यक है।
लेकिन यदि किसी वयक्ति को लगता है कि अगर सूर्य की नकारात्मक किरणों की वजह से दाग हो रहे हैं तो बेफिक्र हो कर मेलामेट क्रीम का उपयोग (Melamet cream uses in hindi) कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मुरझाया चेहरा भी जवां कर देती हैं ये 5 आयुर्वेदिक क्रीमें, एक हफ्ते में देखें असर
मेलामेट क्रीम कैसे लगाएं – Melamet cream kaise use kare
मेलामेट क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। अब निर्धारित मात्रा को अंगुलियों के सहारे निकालें और अपनी त्वचा में धब्बे वाली जगह पर लगाएं या फिर मेलाज्म वाली जगह पर लगाएं। आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं और लगाएं रात को सोने से पहले।
एक बात का ध्यान रखें कि क्रीम को आँख, कान, नाक, पार्ट इत्यादि में न लगाएं। साथ ही स्किन में कहीं पर कटा हुआ है तो वहां पर भी लगाने से बचें वार्ना बहुत तेज़ जलन हो सकती है। अगर गलती से लग जाए तो तुरंत साफ़ पानी से धो लें। हम सलाह देंगे की क्रीम लगाने से पहले डॉक्टर या फिर केमिस्ट की राय जरूर लें।
मेलामेट क्रीम के फायदे बताइये Melamet cream ke fayde in hindi
Melamet क्रीम में असरदार स्किन एजेंट जैसे हीड्रोक्विनीन (Hydroquinone), मोमेटासन (Mometasone),और ट्रेटिनॉइन (Tretinoin) पाए जाते हैं। ये एजेंट्स स्किन में मेलेनिन की मात्रा को एडजस्ट करते हैं (अधिकतर मामले में कम करता है) जिससे चेहरे से धब्बे हलके पड़कर गायब हो जाते हैं। चलिए जान लेते हैं Melamet cream benefits in hindi क्या हैं:
- मेलामेट क्रीम का फायदा है चेहरे से धब्बे दूर करने और हाई पिगमेंटेशन को कम करने में।
- क्रीम में मौजूद मोमेटासन लाल चकत्ते को हटाकर खुजली को दूर करने का काम (Melamet cream use in hindi) करता है।
- गर्भवती महिलाओं में प्रेगनेंसी की वजह से हार्मोनल बदलाव होने से चेहरे पर गहरे दाग होना आम बात है, ऐसे में मेलामेट क्रीम का प्रयोग बहुत फायदेमंद है।
- मेलामेट में पाया जाने वाला Tretinoin एजेंट डेड सेल्स को फिर से ऊर्जावान बनाता है जिससे चेहरे में निखार आना शुरू हो जाता है।
- अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा शुष्क और बहुत ज्यादा तैलीय है तो भी मेलामेट क्रीम के फायदे उठा सकते हैं क्योंकि यह स्किन के लिए जरुरी छिद्रों (Pores) को खोलने का काम करता है।
- Melamet cream ke fayde in hindi हैं कि यह त्वचा को सुन्दर और ग्लोइंग बनाता है जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें – 10 सबसे बेस्ट मूंछ / दाढ़ी उगाने की टेबलेट, पतंजलि दवा, तेल, क्रीम
Melamet cream lagane se kya hota hai? मेलामेट क्रीम लगाने से त्वचा से भूरे रंग के धब्बे और दाग हट जाते हैं और त्वचा में चमक – निखार आता है। मेलामेट क्रीम लगाने से सूर्य की हानिकारक किरणों और प्रेगनेंसी के कारण स्किन को हुए नुकसान को दूर कर देता है।
मेलामेट क्रीम के साइड इफेक्ट | melamet cream side effects in hindi
दवा चाहे कोई भी हो, फायदे के साथ साथ उसके कुछ न कुछ साइड इफ़ेक्ट भी होते ही हैं और इसकी जानकारी होना भी बहुत जरुरी है। इसी प्रकार मेलामेट क्रीम के नुकसान भी होते हैं तो चलिए melamet cream uses in hindi के बाद इसके नुकसान यानि साइड इफ़ेक्ट भी जान लेते हैं।
मेलामेट क्रीम के इस्तेमाल से आपको त्वचा का लाल होना, जलन, खुजली जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। सामान्य तौर पर इसके नुक्सान नहीं होते हैं, लेकिन ऊपर बताए गए साइड इफ़ेक्ट आपको तब दिखाई देते हैं यदि आपको इसमें पाए जाने वाले एजेंट से एलेर्जी हो।
अगर आपको एलर्जी होती है तो मेल्ज़मा बीमारी दूर होने के बजाय आपके चेहरे पर मुहांसे निकल आते हैं। आपको फिर याद दिला दें ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम होती है फिर भी डॉक्टर की सलाह पर ही क्रीम का उपयोग करना चाहिए।
मेलामेट क्रीम प्राइस – Melamet cream Price in hindi
Melamet Cream 15gm की कीमत अलग अलग मार्केटप्लेस में ₹55 से ₹72 तक है। यह आपको सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, नेटमेड्स, इत्यादि में मिल जाती है, साथ ही आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर आप बड़ा पैक खरीदना चाहते हैं तो 75mg आपको ₹330 तक मिल जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों, ये था हमारा आज का आर्टिकल आपकी स्किन प्रोटेक्शन के लिए जिसमे हमने जाना melamet cream uses in hindi और मेलामेट क्रीम के फायदे (Melamet cream ke fayde in hindi). हमने आपके साथ पूरी जानकारी साझा की है फिर भी यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
अपनी त्वचा को सुन्दर बनाने और उसमे निखार लाने के लिए हम अनेक उपाय करते हैं लेकिन ज्यादातर हमें निराशा ही हाथ लगती है। क्योंकि हमें पता ही नहीं होता हमें कौन सी क्रीम कब इस्तेमाल करनी है। हम अपने ब्लॉग और टेलीग्राम चैनल में आपकी स्किन कंडीशन के आधार पर आपको सही क्रीम और दवा बताते हैं।