मेरे पास के किराये के मकान: अक्सर जब हम काम से पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाते हैं तो सर्च करते हैं कि मेरे पास के किराये के मकान कहां मिलेंगे (Mere pass ke kiraye ke makan)। या फिर किराए के घर near me।
अगर आप भी ऐसी ही कुछ दुविधा में हैं और जानना चाहते हैं मेरे पास के किराए के मकान कौन से हैं (mere pass kiraye ke makan) तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। जैसे आप किराए का घर ढूंढ रहे हैं उसी प्रकार कोई अपना घर किराए में देने के लिए इंतजार कर रहा होगा।
इस प्रकार किराए के मकान मालिक और किरायेदार को मिलाने का काम करती हैं Online Apps। हम आपको बताने वाले हैं 6 बेहतरीन ऐप और तरीके जिससे आप मेरे पास के किराये के मकान (Mere pass ke kiraye ke makan kaha hai) कैसे ढूंढे।
मेरे पास के किराये के मकान कैसे पता करे Mere Pass Ke Kiraye Ke Makan

किराए के मकान दो प्रकार के हो सकते हैं: एक जो आपको एक दो दिन के लिए चाहिए जैसे आप किसी काम से दूसरे शहर गए हों। हालांकि आप इसके लिए पास के होटल में रुक सकते हैं। दूसरा मकान होते हैं जहां आप लंबे समय तक रुकना चाहते हैं।
मान लीजिए आपकी कहीं घर से दूर जॉब लग गई है या फिर आप पढ़ाई के लिए दूसरे शहर गए हैं तो ऐसी स्थिति में मेरे पास के किराये के घर (Mere pass ke kiraye ke ghar) में रुक सकते हैं। आप अपने जरूरत और बजट के हिसाब से किराए के मकान देख सकते हैं।
अगर आपको किराए का घर या पास का रूम रेंट के लिए (Mere pass ka room rent ke liye) नहीं मिलता तो भटकना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप किराये के मकान के लिए Online websites और Applications का सहारा ले।
- इसे भी पढ़ें – 20+सबसे Best मकान के सामने की डिजाइन फोटो
नीचे हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप जान सकते हैं मेरे पास के किराये के मकान (mere pas ke kiraye ke makan), मेरे पास के किराए के घर (mere pass ke kiraye ke ghar), मेरे पास किराये के मकान, किराये के घर near me।
Mobile Location से ढूंढे किराए के मकान Near Me
मेरे पास के किराए के मकान ढूंढने का सबसे आसान और कारगर तरीका का मोबाइल लोकेशन। आप चाहे कहीं भी और किसी भी लोकेशन में जा रहे हैं, आपकी location बहुत काम की चीज है।
सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग से location On करनी है। अब मान लीजिए आप कानपुर में हैं और आपको कानपुर के पास के किराए के मकान चाहिए। तो आप गूगल में सर्च करें “Kiraye ke makan near me”.
अब जैसे ही आप सर्च बटन में क्लिक करते हैं आपको आपके पास के किराए के मकान दिखाई देने लगेंगे (जैसा कि ऊपर screenshot में दिखाई दे रहा है)। आप बताए गए किसी भी पर क्लिक कर के Google Map के द्वारा उस जगह पर पहुंच सकते हैं।
मेरे पास में किराये का मकान कैसे मिलेगा OLX APP से
OLX पुराने सामान और Properties खरीदने का एक बेहतरीन Marketplace है जो 2006 में शुरू हुआ था। ज्यादातर लोग ओएलएक्स का प्रयोग इलेक्ट्रिक समान, मोबाइल, बाइक, कार, इत्यादि खरीदने के लिए करते हैं।
यहां तक कि लोगों को पता ही नहीं है कि OLX से आप पास के रूम रेंट के लिए (Pass ke room rent ke liye) भी ले सकते हैं। पुरानी चीज चाहे मकान ही क्यों ना हो, आप यहां पर सब लेन देन कर सकते हैं।
OLX में मेरे पास के रेंट के रूम ढूंढने के लिए निम्नलिखित चरण Follow करें:
- सबसे पहले अपने फोन में Olx app डाउनलोड करें।
- यह आपको आसानी से प्ले स्टोर में मिल जाएगा या फिर यहां क्लिक करें।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे अपने फोन नंबर और नाम से वेरिफाई करें या आप द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें।
- Mere pass ke kiraye ke makan in hindi के लिए अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन करें।
- App को खोलें और टाइप करें “Room for rent near me”
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सैकड़ों रूम और पास के किराए वाले मकान की फोटो दिखाई देगी।
- साथ ही आपको मकान की पूरी जानकारी जैसे कितने रूम हैं (1 Bhk, 2Bhk, etc), किचन कैसा, फर्नीचर कितने हैं, वाशरूम, बाथरूम, इत्यादि मिल जाएगी।]
- इसके अलावा आपको मकान मालिक की भी सारी डिटेल मिल जाती है और आप उनसे मैसेज या कॉल पर बात कर सकते हैं।
- फाइनल करने से पहले मकान देखकर जरूर आएं और पसंद होने पर ही किराए पर लें।
मेरे पास के किराये के मकान ढूंढे 99Acres app से
किराए का मकान ढूंढने का एक बेहतरीन app है 99acres जिसमें आप मकान के अलावा जमीन, प्लॉट, Commercial space ऑफिस के लिए, इत्यादि ले सकते हैं। यह ऐप की शुरुआत 2005 में हुई थी जिसके आज के समय में लाखों ग्राहक हैं।
Aas paas ka Makan kiraye me लेने के अलावा आप यहां पर अपने मकान भी किराए में से सकते हैं। आप अपना मकान का एडवरटाइजमेंट बना कर ऐप में डाल सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
99एकड़ में किराये के लिए मकान ऐसे ढूंढे:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से 99 acres app डाउनलोड करें या फिर यहां क्लिक करें।
- आप मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्टर कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें।
- इसके अलावा भी आपको अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं।
- आपको किराए का मकान चाहिए, लैंड या प्लॉट, ऑफिस के लिए रूम, इत्यादि चाहिए तो आपको इसके लिए अलग बटन दिए जाते हैं।
- किसी भी बटन पर क्लिक कीजिए और अपना बजट निर्धारित कीजिए।
- आपको बजट के अनुसार रूम दिखाई देंगे और साथ में मकान मालिक का नंबर भी मिल जाएगा।
- आप कॉल या व्हाट्सएप के जरिए मकान देखने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – लड़की को शादी से पहले दूध क्यों आता है ; जानिये कारण और उपचार का सही तरीका
मेरे पास का किराये का मकान कैसे ढूंढे MagicBricks से
MagicBricks 2006 में शुरू हुई वेबसाइट/ऐप जहां पर आप मकान किराए में ले सकते हैं या फिर अपना घर बेच सकते हैं या नया खरीद सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्ले स्टोर में मिल जाता है। आप यहां आसानी से फिल्टर इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपको single room, family room, कपल रूम चाहिए।
मैजिकब्रिक के इस्तेमाल से किराए का घर ऐसे ढूंढें:
- MagicBrick app डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से या फिर यहां क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नंबर और लोकेशन से रजिस्टर करें।
- सर्च बॉक्स में सर्च करें “Room for rent” या किराए का मकान।
- इसके अलावा आपको ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे rent, land, plot, commercial space, etc।
- आप कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कर अपने पसंद का मकान देख सकते हैं।
- आप चाहे तो फिल्टर use कर के अपना budget फिक्स कर सकते हैं।
- 1 बीएचके चाहिए या 3 बीएचके, यह सिर्फ आप क्लिक से देख सकते हैं।
- कमरा पसंद आने पर मकान मालिक से whatsapp या call पर बात कर सकते हैं और डील फाइनल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – 11 सबसे Best वजन बढ़ाने की सिरप, आयुर्वेदिक दवा, कैप्सूल और टेबलेट
Mere paas ke kiraye ke makan मिलेंगे Nestaway पर
सिंगल रूम, शेयर्ड रूम (Shared room), पीजी, या फिर पूरा apartment चाहिए तो NestAway आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको महंगे और अच्छी क्वालिटी के किराये के मकान चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते हैं।
Nestaway की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह अपने unique ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। फैमिली रूम के साथ ही साथ आपको यहां कपल्स रूम भी मिल जाते हैं लेकिन आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
Nestaway से पास के किराये का कमरा कैसे ढूंढे:
- सबसे पहले आपको नेस्टावे की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर ऐप डाउनलोड करें या यहां क्लिक करें।
- अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन रखें जिससे आपको accurate location मिले।
- सर्च बॉक्स में अपना area ka name या फिर सिंपल “Room for rent” लिखें।
- आपकी स्क्रीन पर आपकी लोकेशन के अनुसार कमरे दिखाई देने लगेंगे।
- आप अपना बजट की रेंज भी चेंज कर सकते हैं।
- कोई रूम पसंद आए तो उस पर क्लिक करें और उसकी डिटेल जान लें।
- आपको मकान मालिक के नंबर और अन्य डिटेल भी दिखाई देंगी जिससे आप बात कर सकते हैं।
- अगर आपको अधिक किराए के घर की फोटो देखनी हैं तो मंगवा सकते हैं।
- फाइनल करने के लिए कमरे वाली लोकेशन पर जाकर जरूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें – मात्र ₹235 में नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे पाएं
मेरे पास का किराए का मकान ढूंढे Housing app से
Housing app Or Housing.com वेबसाइट बहुत ही आसानी से इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है। यहां पर आपको किराए के मकान किफायती दाम Affordable mere pas ke kiraye ke makan) पर मिल जाते हैं।
आप यहां पर मकान के साथ साथ प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं और अपनी कोई भी प्रॉपर्टी या घर का एड लगा सकते हैं। आपको इसमें अन्य ऐप की तरह ज्यादा scroll नहीं करना पड़ता है। चलिए देखते हैं Housing.com वेबसाइट का प्रयोग किराए में घर लेने के लिए कैसे करें।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Housing app डाउनलोड करें।
- आप चाहे तो इसका वेबसाइट भी प्रयोग कर सकते हैं यहां पर क्लिक कर के।
- इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्टर करें।
- अन्य एप की तरह इसमें भी आपको अपने otp से वेरिफाई करना होगा।
- इसके बाद अपना नाम, इत्यादि basic details भरें।
- जब आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट में लॉग इन हो जाएंगे तो आपको दो option दिखाई देंगे: रूम रेंट और प्रॉपर्टी रेंट
- Room rent में क्लिक कर के आप अपने पसंद और बजट के कमरे देख सकते हैं।
- पसंद आने पर मकान के फोटो के सामने दिए गए Whatsapp link पर क्लिक कर के आप मकान के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – नींद आने 10 सबसे Best टेबलेट्स, गोली, दवा
मेरे पास के सस्ते किराये के मकान कैसे ढूंढे Cheap room for rent near me
आपने देखा की मेरे पास के किराये के मकान और मेरे पास के किराये के घर (Mere paas ke kiraye ke ghar) ढूंढना बहुत आसान है। लेकिन जो स्टूडेंट्स होते हैं या पढ़ाई के लिए बाहर आए होते हैं या फिर कम सैलरी में जॉब कर रहे हैं तो उनके लिए expensive room afford करना मुश्किल होता है।
इसलिए ऐसे लोग जो सस्ते किराये के मकान में रहना चाहते हैं । तो हम उनके लिए बता रहे हैं कुछ ऐसी ऐप्स जहां आपको मेरे पास के सस्ते किराये के मकान (Mere paas ke saste kiraye ke makan) मिलेंगे। चलिए जानते हैं:
- Makaan.com – किराये के मकान के लिए वेबसाइट
- OLX.com – किराये के मकान के लिए App
- Quikr.com – आस पास के पुराने मकान की वेबसाइट
- Nobroker.in – भारत में मकान किराए में लेने के लिए वेबसाइट
- Flatmate.in – भारत के किराये के घर यहाँ मिलेंगे
- Indiamart.com – नए पुराने किराये के घर की वेबसाइट
- 99acres.com – अच्छे किराये के घर
- Housing.com – मेरे पास के किराये के कमरे की वेबसाइट
- Homeonline.com – किराये का घर भारत में ढूंढे
- Nestaway.com – मेरे पास के बजट वाले किराये के मकान
किराये के मकान लेने से पहले क्या ध्यान रखें
अगर आपको किराए का मकान मिल गया है तो उसे रेंट (Room for rent near me) में लेने के लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें वरना बाद में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप चाहे कभी भी और कहीं किराए में कमरे लें, नीचे बताए गए बातों को जांच परख लें:
- मकान में पीने के पानी और अन्य इस्तेमाल के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
- जिस जगह में मकान किराए में ले रहे हैं वहां का वातावरण दूषित ना हो क्योंकि स्वास्थ से बढ़कर कुछ नहीं है।
- अगर आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के लिए किराए का मकान (Padhai ke liye kiraye ka makan) लेना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि वहां का माहौल शांत हो।
- बिजली की व्यवस्था अच्छी हो, सस्ते के चक्कर में बिजली की व्यवस्था को न भूलें।
- Application या website में बताए गए अनुसार ही घर भी हो। यानी फोटो में कुछ और असलियत में कुछ और ना हो।
- मकान Full furnished है या semi furnished है इसका विशेष ध्यान रखें।
- किराए के घर से बाजार अधिक दूर न हो।
- मार्केट के अलावा बैंक, अस्पताल, मॉल, इत्यादि दूर न हो।
- मकान के किराए और एडवांस की बात पहले ही कर लें।
- घर किराए में लेने से पहले Agreement कराना न भूलें ताकि बाद में मकान मालिक अपनी मनमानी न कर सके
- बिजली का बिल और पानी का बिल किराए में शामिल है या नहीं, इसका पता कर लें। इससे बहुत कन्फ्यूजन रहता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने बात की मेरे पास के किराये के मकान, Mere pas ke kiraye ke makan in hindi. आप चाहे पढ़ाई करते हैं या जॉब, आपको कभी न कभी मकान किराए में लेना पड़ता है। किराए के घर ढूंढने के चक्कर में भटकने से अच्छा आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल में हमने आपको 6 सबसे अच्छे तरीके पास के किराये के मकान ढूंढने के लिए बताए। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि कोई आपका दोस्त या जरूरतमंद किराए का मकान ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।