8 Best मोटा होने के लिए टेबलेट नाम प्राइस mota hone ki tablet name price, vajan badhane ki tablet

Mota hone ki tablet name price: हर कोई फिट और हष्ट पुष्ट दिखना चाहता है लेकिन कुछ लोग बहुत ही पतले होते हैं जिससे उनकी बॉडी नहीं बन पाती है। उनके लिए आज हम ले कर आए हैं mota hone ki tablet name और mote hone ki tablet जिससे आप जल्दी मोटे हो सकते हैं।

कुछ लड़के और लड़कियां काफी स्मार्ट होते हैं लेकिन दुबले पतले शरीर की वजह से उनकी पर्सनेलिटी बहुत ही खराब हो जाती है। तो ऐसे में वे मोटा होने की टेबलेट (mota hone ka tablet ka naam) और मोटा होने के लिए टेबलेट नाम प्राइस की तलाश में रहते हैं।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो खाते पीते तो बहुत हैं लेकिन आप फिर भी मोटे नहीं हो पाते हैं तो आपको आज इस समस्या का समाधान मिल जाएगा। हम आपको बता रहे हैं सबसे अच्छी मोटे होने की टेबलेट का नाम (best mote hone ki tablet) और मोटे होने की दवा का नाम। तो चलिए शुरू करते हैं।

Mota hone ki tablet
Best Mota hone ka tablet name price

नोट – यहाँ बताई गयी अधिकतर मोटे होने की दवा आयुर्वेदिक हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं | आप इन्हे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माँगा सकते हैं | वजन बढ़ाने और बॉडी बनाने वाले अन्य दवाओं के Weight Gain केटेगरी देखें |

मोटा ना होने का कारण – Mota na hone ka karan

दुबले पतले लोग खाते तो बहुत हैं लेकिन फिर भी वे मोटे नहीं होते हैं या कह सकते हैं की उनको खाया पिया लगता ही नहीं है। लेकिन सिर्फ खाना खाने से ही कोई मोटा नहीं हो जाता है, जरूरी है कि शरीर को उचित कैलोरी और प्रोटीन मिले। और मोटे होने की टेबलेट (mota hone ke liye tablet) से आप उचित प्रोटीन ले सकते हैं।

Live Hindustan में छपी एक खबर के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति को रोजाना 2200 से 2600 कैलोरी की जरूरत होती है। इससे अधिक होने पर मोटापा बढ़ने लगता है लेकिन इसके साथ ही आपको वजन बढ़ाने की टेबलेट (vajan badhane ki tablet) भी लेनी होती हैं जो शरीर के लिए जरूरी विटामिन की पूर्ति करता है।

लेकिन इससे पहले जरूरी है कि आपको मोटा न होने के कारण की सही जानकारी हो। मोटापा न बढ़ने के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • पेट की समस्या
  • कम नींद लेना
  • बहुत अधिक तनाव यानी stress लेना
  • खाना कम खाने की आदत
  • एक्सरसाइज न करना या गलत तरीके से करना
  • मेटाबॉलिज्म कमजोर होना और खाया पिया न पचना
  • खाने में जरूरी पोषक तत्व और कैल्शियम, विटामिन, इत्यादि न होना
  • गलत लाइफस्टाइल और आदतें

इसे भी पढ़ें – 15 दिन में मोटे होने की दवा ( 100% गारंटीड )

Mota hone ki tablet name Dr. Biswas Good Health

मोटा होने की सबसे अच्छी टेबलेट है Dr. बिस्वास गुड हैल्थ कैप्सूल जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है और हर उम्र में कारगर है। मोटापा बढ़ाने के अलावा यह कैप्सूल आपके सम्पूर्ण शरीर का विकास भी करता है जिससे आप सुडौल भी बनते हैं।

Dr. Biswas Good Health मोटे होने की टेबलेट  (mota hone ka tablet) का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आयुर्वेदिक है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलता है। यह आपकी भूख को बढ़ाकर आपके वजन को बढ़ाने में भी मदद करता है। दवा के सेवन करने के 1 हफ्ते से 10 दिन के अंदर आपको इसका असर दिखाई देने लगता है।

Dr. बिस्वास गुड हैल्थ कैप्सूल के फायदे:

  • संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए सबसे अच्छी दवा
  • Immunity power को बढ़ाता है
  • लीवर डिसऑर्डर को ठीक करके पाचन शक्ति बढ़ाता है
  • नए ब्लड सेल का निर्माण करता है
  • भूख नहीं लगती है तो भूख खोलने का काम करता है
  • Body building और वजन बढ़ाने की टेबलेट के रूप में काम करता है

इसे भी पढ़ें – 15 दिन में मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा ( 100% असरदार )

कैसे लें

आप सुबह दिन और रात में खाने के बाद दवा ले सकते हैं। यानी कि दिन में 3 बार, यदि खाना 2 ही बार खाते हैं तो 2 ही टाइम दवा भी लें

डॉक्टर बिस्वास गुड हैल्थ mota hone ki tablet name price: ₹92.80/50 Capsule

Mote hone ki tablet ka naam nature sure double mass tablets

मोटे होने की टेबलेट में nature sure double mass बहुत लोकप्रिय और effective भी है। यह एक आयुर्वेदिक टेबलेट है जो जड़ी बूटियों, प्रोटीन और हर्बल प्रोडक्ट से मिलकर बना है। यदि आपको खाया पिया नहीं लगता है तो नेचर sure जरूर ट्राई करें।

दुबले पतले लड़के और लड़कियों सभी के लिए nature sure बेहतरीन काम करता है। यदि आपका वजन नहीं बढ़ता है तो सुबह शाम या 3 टाइम इस मोटे होने की गोली का सेवन करें। अच्छे परिणाम के लिए कम से कम 2 महीने तक खाएं। प्रेगनेंट महिला दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

Nature sure double mass का फायदा

  • वजन बढ़ाने के लिए बेहतरीन दवा है नेचर श्योर
  • दुबला पतला शरीर है और वजन गिरते रहता है तो यह फायदेमंद है
  • पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और हर्बल प्रोडक्ट से बना है
  • मोटापा बढ़ाने के लिए जरूरी कैलोरी की पूर्ति करता है

इसे भी पढ़ें – 8 सबसे Best महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवाएं

Nature sure double mass मोटा होने की टेबलेट की कीमत: ₹700/90 गोली

Mota hone ki tablet ka naam Paurush Jeevan Ayurvedic Capsule

पौरुष जीवन आयुर्वेदिक कैप्सूल मोटा होने की टेबलेट आयुर्वेदिक (mote hone ke liye tablet ayurvedic) है जो कुछ ही समय में बेहतरीन असर दिखाती है। हालांकि लंबे समय तक फायदे के लिए हम सलाह देंगे कि इसे 30 दिन तक जरूर आजमाएं।

Paurush Jeevan बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बना है जैसे त्रिफला, शतावरी, अश्वगंधा, शिलाजीत, इत्यादि। इसलिए इसके कोई दुष्परिणाम नहीं होते हैं लेकिन कोई भी दवा का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर का परामर्श लेना अनिवार्य है। और इस बात का ध्यान रखें कि यह बच्चों के लिए नहीं है इसलिए छोटे बच्चों से दूर रखें।

Jeevan Ayurvedic Capsule के फायदे

  • ताकतवर जड़ी बूटियों से निर्मित
  • कोई हानिकारक प्रभाव देखने को नहीं मिला है
  • एक महीने में आए दिखाना शुरू कर देता है
  • वजन बढ़ाने में सहायक
  • भूख और पाचन तंत्र दुरुस्त करने में सहायक

दवा कैसे लें

दिन में तीनों टाइम (सुबह, दिन, और रात) खाने के बाद 1 – 1 गोलियां लें। एक महीने बाद डोज कम कर सकते हैं।

Paurush Jeevan Ayurvedic Capsule mota hone ka tablet price: ₹37/Strip (10 गोलियां) | ₹390/12 strip (120 गोलियां)

मोटा होने के लिए टेबलेट Accumass weight gainer

आपने accumass का नाम तो बहुत बार सुना होगा जो कि मोटा होने का कैप्सूल (mota hone ka capsule) है और आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है। दुबले पतले और शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए एक्यूमास वेट गेनर बेहतरीन दवा है।

यह कैप्सूल अश्वगंधा, शतावरी जैसे ताकतवर जड़ी बूटियों से मिलकर बना है और इसके नुकसान भी नहीं हैं। यदि आप मोटे होने के कैप्सूल की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें, हमने इसके लिए पूरा आर्टिकल लिखा है।

Accumass weight gainer के फायदे

  • शारीरिक कमजोरी को दूर करता है
  • गलत खान पान और आदतों से दुबले पतले रह गए हैं तो फायदेमंद है
  • वजन बढ़ाने में कारगर दवा
  • कम कीमत में उपलब्ध है
  • आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना है इसलिए कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं
  • हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है

दवा कैसे लें

जल्दी असर दिखाने के लिए सुबह शाम 2 गोलियां लें। कम उम्र के बच्चे 1 ही कैप्सूल लें

मोटा होने के लिए टेबलेट की कीमत: ₹ 247/strip (60 capsule)

Mota hone ki tablet MuscleBlaze Biozyme Whey Protein

अगर आप Best Mota hone ki dawa ढूंढ रहे हैं तो आप मस्क्लेबल्ज बायोजाइम पर भरोसा कर सकते हैं। यह सिर्फ आपका मोटापा ही नहीं बढ़ाता है बल्कि आपके शरीर में मांस बढ़ाकर आपको सुडौल बनाता है।

अन्य मोटा होने की टेबलेट के मुकाबले MuscleBlaze Biozyme में प्रोटीन और विटामिन की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसका फायदा यह है कि आपको खाया पिया जल्दी से लगता है और आप तेजी से मोटे होने लगता है। लेकिन सिर्फ दवा का सेवन कर के बैठ न जाएं बल्कि regular exercise भी करें।

MuscleBlaze Biozyme Whey Protein के फायदे

  • प्रोटीन युक्त होने की वजह से जल्दी असर करता है
  • मसल बढ़ाने के साथ ही साथ बॉडी भी शेप में लाता है
  • हर उम्र के लोगों के लिए लाभदायक है
  • पाचन शक्ति को मजबूत करता है
  • लगातार सेवन करने से बॉडी भी अच्छी बन जाती है

इसे भी पढ़ें – जल्दी से जल्दी मोटा होने के 25 आसान और रामबाण तरीके 

कैसे लें

एक्सरसाइज या जिम के बाद 1 स्कूप प्रोटीन पानी या दूध के साथ सुबह और शाम ले सकते हैं।

MuscleBlaze Biozyme Whey Mota hone ka tablet price: ₹120/100gm

Mota hone ke liye tablet name Fuel Up Mass Gainer

यदि आप जिम जाते हैं और बॉडी बनाने का शौक रखते हैं तो फ्यूल अप आपके लिए बेस्ट मोटा होने की दवा (mota hone ki dawa) है। आप इसे जिम से आने के बाद 1 घंटे के अंतराल में खा सकते हैं। यह तेजी से weight gain करने और बॉडी बनाने के लिए जाना जाता है।

Fuel up mass gainer एक हाई कैलोरी बॉडी बिल्डिंग शेक है जिसमे भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, amino acid, और अन्य nutrients होते हैं। अगर आप हाई कैलोरी और विटामिन युक्त भोजन नहीं कर पाते हैं तो आज से ही इस mass gainer tablet को ले सकते हैं।

Fuel Up Mass Gainer tablet के फायदे

  • इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है इसलिए कैलोरी की कमी को पूरा करने में कारगर
  • यह दवा मोटापा नहीं बढ़ाता है बल्कि बोडिबको टाइट भी करता है
  • जिम जाने वालों के लिए बहुत बढ़िया काम करता है फ्यूल अप
  • जल्दी से वेट गेन करने में सहायक होता है

इसे भी पढ़ें – 10 गाल फुलाने का सिरप, क्रीम, अंग्रेजी दवा का नाम और घरेलु उपाय

कैसे लें

एक लीटर दूध में 100gm फ्यूल अप अच्छी तरह मिक्स करें और जिम से आने के बाद सेवन करें।

Fuel up mass gainer की कीमत: ₹519/1kg (Chocolate flavour)

मोटा होने की टेबलेट का नाम पतंजलि बादाम पाक

यदि आप सुरक्षित तरीके से वजन बढ़ाना चाहते हैं और मोटा होना चाहते हैं तो आप Patanjali badam pak का सेवन कर सकते हैं। यह एक पूर्ण आयुर्वेदिक दवा है क्योंकि यह मोटा होने की पतंजलि की टेबलेट है और शारीरिक कमजोरी को दूर कर मोटापा बढ़ाने (mota hone ki tablet) का काम करती है।

पाक बादाम में बादाम, मिश्री, सौंठ, काली मिर्च, इत्यादि चीजें पाई जाती हैं। यह शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ाता है और immunity भी boost करता है जिसे आपको भूख भी तेजी से लगती है और आपका वजन बढ़ने लगता है। कुछ लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है इसलिए बीमार रहते हैं और वजन नहीं बढ़ पाता है, उनके लिए बादाम पाक बेस्ट है।

पतंजलि बादाम पाक के फायदे

  • तेजी से वजन बढ़ाने का सुरक्षित तरीका
  • शारीरिक कमजोरी को दूर कर स्वस्थ बनाता है
  • सिर दर्द को दूर करने में भी सहायक है
  • दिमाग तेज करता है बादाम पाक
  • अगर आपको आलस रहता है और एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं तो यह आपके लिए है
  • पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है

इसे भी पढ़ें – 6 सबसे Best गोरा होने की टेबलेट, कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा 

कैसे लें

10 से 20 ग्राम बादाम पाक को सुबह शाम दूध के साथ ले सकते हैं या गुनगुने पानी के साथ। अगर टैबलेट हैं तो सुबह शाम 1-1 टैबलेट ले सकते हैं।

Mota hone ki tablet name price: ₹250/500gram

Mota hone wala tablet name Health Tone Weight Gain Tablet

Health tone मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा है जिसकी मुख्य खासियत है कि भूख  देता है | इससे दुबले पतले लड़के लड़कियां भी खाना अधिक खाने लगते हैं जिससे मोटापा बढ़ जाता है लेकिन हम सलाह देंगे की मोटा होने का टेबलेट लेने के साथ साथ उचित एक्सरसाइज भी करें| इससे आप सिर्फ मोटे नही होंगे बल्कि आपकी बॉडी भी बनेगी | वजन बढ़ाने के अलावा हेल्थ टोन एनर्जी बढ़ाने का काम भी करता है |

Health Tone Weight Gain Tablet के फायदे

  • भूख बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा
  • शरीर में muscle की मात्रा बढ़ाता है
  • पूर्ण रूप से प्राकृतिक और आयुर्वेदिक दवा
  • 10 दिन के अंदर असर दिखाना शुरू कर देता है
  • एनर्जी और उत्साह बढ़ाता है और शरीर को एक्टिव बनाता है
  • पाचन की समस्या को दूर करता है

कैसे लें 

सुबह और शाम को खाना खाने के बाद एक एक टेबलेट गुनगुने पानी या सादे पानी के साथ लेना है

Mota hone wala tablet price: ₹1900/500gm (90 tablets)

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने बात की 8 सबसे अच्छी मोटा होने की टेबलेट (Mota hone ki tablet ka naam) के बारे में | आप इन वजन बढ़ाने की टेबलेट पर भरोसा कर सकते हैं क्यूंकि ये दवाएं पूरी तरह से आयुर्वेदिक हैं और हमने गहन अध्ययन के बाद इनकी लिस्ट बनाई है |

फिर भी मोटे होने की टेबलेट और mote hone ki tablet लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें क्योंकि दवाओं का सेवन आपकी physical condition पर निर्भर करती है | यदि आपके भी कोई भाई बहन या दोस्त शारीरिक रूप से कमजोर हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और जुड़े रहें HealthyDawa.com के साथ |

Leave a Comment