8 सबसे Best महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवाएं

महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा
महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा

महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा ( mote hone ki dawa for girl ) :- पतला शरीर और Slim body वाली लड़कियां हर जगह आकर्षण का केन्द्र बन जाती हैं लेकिन वही हद से ज्यादा कम वजन हो जाने पर वही लड़कियां मजाक की वजह भी बन जाती हैं ।

Fit रहना अलग बात है और दुबला – पतला होना अलग, अगर आपका शरीर ज्यादा कमजोर है तो शायद आप प्रतिदिन के सामान्य काम भी अच्छे से ना कर पाओ, इसके अलावा हर समय धकान, कमजोरी और चक्कर आने की समस्या रहती है वो अलग,

कुछ लड़कियां तो इतनी कमजोर हो जाती है की उन पर कोई भी कपडा सूट नही करता, उन पर हर नई ड्रेस ऐसी लगती है मानो घुंटी पर कपडे टांग दिये हों

So Friends अगर आप भी अपने दुबले और कमजोर शरीर से परेशान हो गयी हैं और एक हैल्थी तथा तंदुरूस्त Body चहाती है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें हमने विस्तार से महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा – mote hone ki dawa for girl के बारे में बताया है

साथ ही आपको महिला का वजन बढ़ाने के उपाय के बारे में भी बताया है जिससे आपको एक आकर्षक और Healthy शरीर मिलेगा ।

महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा – mote hone ki dawa for girl

महिलाएं अक्सर पूछती हैं लड़कियां मोटा होने के लिए क्या खाएं? क्योकि बाजार में अलग – अलग ब्रांड की सौकड़ो दवाएं उपलब्ध हैं जिनमें एलौपैथिक दवाओं की भरमार हैं ।

इन दवाओं में स्टेरॉयड मिला होता है जिससे शरीर कुछ ही समय में मोटा तो हो जाता है लेकिन दवा को छोड़ने के बाद आपकी हालत वैसी ही जाती है जैसी एक चूसी हुए आम की होती है ।

इसके अलावा इन दवाओं से आपको साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे – स्किन एलर्जी, किडनी डेमेज वगहरा – वगहरा ।

So अगर आप इन Side effects से बचना चहाती हैं तो यहाँ बताई गई महिलाओं का वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ( Ayurvedic weight gain medicine for female / girls ) का ही इस्तेमाल करें

आयुर्वेदिक दवाएं आपका वजन नेचुरली बढ़ाएगी वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के साथ ही आपकी Overall Health में भी सुधार आएगा ।

तो इससे पहले दोस्तों हम आपको महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा के बारे में बताएं आइये जानते हैं महिलाओं का वजन कम होने के कारण क्या हैं ?

महिलाओं का वजन कम होने के कारण

1. मेटाबॉलिज्म का तेज होना जिससे फैट जल्दी बर्न होने लगता है
2. पोषक तत्वों की कमी
3. ज्यादा शारीरिक काम क्योकि घरेलू महिलाएं हमेशा काम में लगी रहती हैं
4. अत्यधिक तनाव या मानसिक चिंता
5. पर्याप्त नींद ना लेना
6. पानी की कमी
7. कोई लम्बी बिमारी
8. बार – बार बिमार पड़ना
9. पाचन शक्ति का कमजोर होना
10. कम कैलोरीस लेना
11. इन सब के अलावा कुछ जैनेटिक कारण भी हो सकते हैं

तो दोस्तों आइये अब जानते हैं mote hone ki dawa for girl के बारे में

mahilao ka vajan badhane ki dawa है शतावरी पाउडर

अगर हम Weight badhane की नेचुरल मेडिसिन की बात करें तो इसमें सबसे पहले नाम शतावरी का आता है आयुर्वेद में शतावरी को महिलाओं की सबसे अच्छी दोस्त कहा जाता है क्योकि ये ना केवल महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा है बल्कि इससे महिलाओं की अन्य समस्याएं भी खत्म होती है ।

यह दवा महिलाओं को तनाव, अनियमित पिरियड्स, महिलाओं में दूध का ना आना, छोटे स्तन, तनाव और दूसरी समस्याओं की कारगर दवा है ।

अगर आप एक अच्छी high calorie deit के साथ इस दवा को लेंगी तो आपको 100% रिजाल्ट देखने को मिलेंगे ।

वैसेे तो बाजार में शतावरी चूर्ण के सौकड़ो ब्रांड हैं लेकिन हम आपको पतंजलि शतावरी चुर्ण या टेबलेट ही खरीदने की सलाह देगें क्योकि यह पुरी तरह शुध्द होता है ।

इसलिए लोग इस दवा को महिलाओं का वजन बढ़ाने की पतंजलि दवा कहते हैं ।

यह दवा आपको पाउडर और टेबलेट दोनों रूपों में मिल जाएगी आप अपनी सुविधा अनुसार किसी को भी खरीद सकती हैं –

शतावरी पाउडर – यहाँ से खरीदें
शतावरी टेबलेट – यहाँ से खरीदें

इसे भी पढ़े :> ब्रेस्ट बढ़ाने की 8 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा

लड़कियों का वजन बढ़ाने की दवा है सफेद मूसली

सफेद मूसली चूर्ण भी महिलाओं को मोटा करने की दवा ( weight gain medicine for women ) है क्योकि इससे शरीर में ग्रोथ हार्मोन्स का स्तर बढ़ता है जिससे शरीर का वजन नेचुरली बढ़ता है ।

इसके अतिरिक्त सफेद मूसली वजन कम होने के सबसे बड़े कारण तनाव को भी खत्म करती है क्योकि इससे शरीर में कार्टिसोल का लेवल कम होता है ।

यदि आप हल्की – फुल्की एक्सरसाइज और अच्छे खान – पान के साथ इस दवा को लेंगी तो आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।

इस दवा को :- यहाँ से खरीदें

महिलाओं का वेट बढ़ाने की दवा है अश्वगंधा पाउडर

आपने कभी ना कभी अश्वगंधा के फायदों के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानती है की अश्वगंधा चूर्ण आपको तेजी से वजन बढ़ाने में भी मदद कर सकता है ।

जी हाँ ! यह पुरी तरह सच है क्योकि अश्वगंधा के नियमित सेवन से शरीर में टेस्टोस्टेरोन नाम के हार्मोन का लेवल बढ़ता है जोकि आपकी मसल्स ग्रोथ के लिए जिम्मेदार है ।

इसके साथ ही अश्वगंधा से Body में दूसरे ग्रोथ हार्मोन्स का लेवल भी बढ़ता है और तनाव में भी कमी आती है ।

अगर आप इस दवा को दूध के साथ लेती हैं तो आपको इससे जल्दी लाभ मिलेगा ।

Mota hone ki dawa for girl है ओज़िवा प्रोटीन पाउडर

अगर आपको कम समय में जल्दी वेट गेन करना है तो हम आपको Oziva plant based protein powder लेने की सलाह देंगे ।

क्योकि इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है जोकि आपकी दैनिक प्रोटीन की अवाश्यकता को पुरा करती है जिससे आपका वेट बढ़ने के साथ आपका शरीर भी अच्छा बनता है ।

प्रोटीन शरीर में नई मांसपेशियों को बनाने में सहायता करता है और पहले से क्षतिग्रस्त Muscles को रेपियर करने का काम करता है ।

अगर आप इस प्रोटीन पाउडर का उपयोग करती है तो आपको 100% वजन बढ़ता हुआ दिखेगा सबसे अच्छी बात है की इसे पुरी तरह से नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है इसलिए आपको कोई Side effect भी नही होगा ।

Oziva protein powder :- यहाँ से खरीदें

सखी टोन : weight gain medicine for girls in hindi

जिन लड़कियों को अपना वजन तेजी से बढ़ाना है वो सखी टोन नाम की आयुर्वेदिक दवा को use कर सकती है ये एक Ayurvedic weight gainer है जिससे आपकी दैनिक कैलोरीस की अवाश्यकता पुरी होगी ।

दरअसल होता है क्या है की जो लड़किया पहले से कमजोर होती है वो Weight gain करने लायक कैलोरीस नही ले पाती और ना ही उनका पाचन इतना मजबूत होता है की वो ज्यादा खाना पचा पाएं ।

So सबसे बेस्ट रहेगा की आप एक ही बार में खाने की अधिक मात्रा को ले लें ताकि आपको Weight gain के लिए पर्याप्त कैलोरीस मिल जाएं इसके लिए हम आपको Sakhi tone weight gainer लेने की सलाह देगे

Sakhi tone weight gainer :- यहाँ से खरीदें

मुलेठी की जड़ : weight gain medicine for women in hindi

नेचुरली महिलाओं का वजन बढ़़ाने की जड़ी – बुटीयों में मुलेठी की जड़ को काफी कारगर माना जाता है क्योकि इसके नियमित सेवन से व्यक्ति की रोग – प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे वह कम बिमार पड़ता है ।

इसके अलावा इस दवा का एक फायदा ये भी है की इससे पाचन शक्ति बढ़ती है जिससे खाया – पिया शरीर को लगने लगता है ।

कुछ लड़कियां खाती – पीती तो बहुत है लेकिन उनको वजन बढ़ता हुआ नही दिखता इसका मुख्य कारण कमजोर पाचन शक्ति ( Weak digestion ) होता है

कमजोर पाचन होने से शरीर उससे पोष्टिक तत्वों को अवशोषित नही कर पाता और Body कमजोर ही रहती है अगर आपका भी Weight इसी कारण से नही बढ़ पा रहा है तो एक बार इस दवा का उपयोग कर के देखें ।

मुलेठी की जड़ : – यहाँ से खरीदें

वसंत कुमार रस है Weight gain करने की कारगर दवा

So friends अभी तक हमने आपको महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा के रूप में कई आयुर्वेदिक पाउडरों के बारे में बताया लेकिन अगर आप किसी आयुर्वेदिक कैप्सूल का Use करना चहाते हैं तो वसंत कुमार रस का Use कर सकते हैं ।

वसंत कुमार रस ना केवल Naturaly weight gain में सहायक होता है बल्कि इससे त्वचा, बाल, मूड और यादादश्त को भी लाभ मिलता है ।

आप किसी भी कम्पनी का वसंत कुमार रस का Use कर सकते हैं लेकिन हम आपको केवल किसी विश्वसनीय कम्पनी के ही वसंत कुमार रस की सलाह देगे ।

कुछ बढ़िया क्वालिटी के वसंत कुमार रस हम नीचे दे रहे हैं लेकिन ध्यान रहे की इनका सेवन किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें ।

कस्टर्ड सेब – Custard Apple for weight gain in hindi

कस्टर्ड सेब भले ही एक फल है लेकिन इसके हर्बल गुण आपको तेजी से वजन बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं इसके अलावा अगर दूसरे अलग – अलग रंगों के फलों का सेवन करते हैं तो इससे भी आपका वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योकि फल विभिन्न विटामिनों तथा मिनर्लों से भरपूर होते हैं ।

इससे आपकी Overall health में एक नई जान आएगी साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और आपका वजन भी जल्दी बढ़ेगा ।

लड़कियों का वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज

अगर आप यह सोचती है की Exercise तो केवल वजन कम करने के लिए की जाती है तो आप बहुत गलत है अगर आप एक्सरसाइज करने के साथ हाई कैलोरी पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेती हैं तो इससे Body में Muscles बढ़ती है और Weight bhi increase होता है ।

यदि आपको नही पता की वजन बढ़ाने के लिए किस प्रकार की Exercise करनी चाहिये तो आप नीचे वाली विडियो देख सकती हैं ।

निष्कर्ष

So girls आज इस पोस्ट में हमने आपको महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा ( mote hone ki dawa for girl ) के बारे में पुरी जानकारी दी, आशा करता हू की ये लेख आपको पसंद आया होगा ।

यदि आप Weight gain से रीलेटेड दूसरे आर्टिकलों को पढ़ना चहाती हैं तो हमारी Weight gain category जरूर विजिट करें

Leave a Comment