मोटा होने की होम्योपैथिक दवा : वजन बढ़ाने की 5 Best दवाएं mote hone ki homeopathic medicine

मोटा होने की होम्योपैथिक दवा :- मेडिकिल एक्सपर्ट उम्र और लम्बाई के अनुसार हर व्यक्ति का सही वजन निर्धारित करते हैं जिसे Bmi कहते हैं लेकिन कुछ लोगों का वजन Bmi से भी कम होता है जिसका असर उनकी प्रोफेशनल और सोशल लाइफ दोनों पर पडता है ।

खैर सही वजन ही होना सब कुछ नही है लेकिन जरूरत से ज्यादा पतला होना आपके लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है इसके चलते आपके गालों में खड्डे पर सकडे हैं, चेहरा पतला लगता है, उम्र से पहले बुढ़े लगने लगते हैं और थोड़ा काम करने पर ही थकान होने लगती हैं ।

इसके अलावा कमजोर बॉडी ( skinny body ) लूक्स पर भी नकारात्मक असर डालती है और शरीर पर मँहगे से मँहगे कपडे भी नही जँचते,

कई बार लोग मजाक में कह भी देते हैं की “आप पर तो कपडे ऐसे लगते हैं जैसे किसी ने खुंटी पर टांग दिये हों”

ऐसे में व्यक्ति का खुद पर से ही आत्मविश्वस कम हो जाता है और मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगता है ।

लेकिन आपको निराश होने की अवाश्यकता नही क्योकि दुबलापन ( skinniness ) दूर करना भले ही टेड़ी खीर है लेकिन मोटा होना ( Weight gain ) होना ना मुमकीन नही है ।

अच्छे आहार, हैल्फी लाइफस्टाइल ( healthy lifestyle ) और मोटा होने की होम्योपैथिक दवा ( vajan badhane ki homeopathic medicine ) से आप अपने वेट को जरूर बढ़ा सकते हैं ।

आपको केवल सही दवा को सही तरीके से इस्तेमाल करना है साथ ही धैर्य के साथ अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ अच्छी आदतों को शामिल करना है ।

मोटा होने के लिए होम्योपैथिक दवा ही क्यो – vajan badhane ki homeopathic medicine

अब आपके दिमाग में ये बात जरूर आ रही होगी की मोटा होने के लिए होम्योपैथिक दवा ही क्यो ली जाए जबकि हम एलोपैथिक दवाओ या अंग्रेजी दवाओं का Use के कुछ ही सप्ताह में वजन बढ़ा सकते हैं ?

असल में ज्यादातर मोटा करने वाली एलोपैथिक ( allopathic weight gain medicine ) में स्टेरॉयड होता है ।

इन दवाओं को Use कर के आप जल्दी ही Weight gain तो कर सकते हैं लेकिन दवा को छोड़ने के बाद आपकी वही हालत हो जाएगी जैसी गुब्बारे की हवा निकलने के बाद हो जाती है ।

इसके अलावा कुछ मेडिकल स्टाडीस में भी सामने आया है की स्टेरॉयड युक्त सप्लीमेंट लेने से ना केवल सेहत पर गंभीर प्रभाव पडता है बल्कि ये आपके आंतरिक अंगो के लिए भी हानिकारक हो सकता है

वजन बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा ( homeopathic medicine for weight gain ) का Use करना ही तर्कसंगत लगता है ।

इसलिए आज इस लेख में हम आपको केवल मोटा होने की होम्योपैथिक दवा या दुबलेपन का होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं ।

तो आइये बिना समय बर्वाद किये जान लेते है वजन बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा ( vajan badhane ki homeopathic dawa ) के बारे में ।

मोटा होने की होम्योपैथिक दवा – vajan badhane ki homeopathic dawa

मोटा होने की होम्योपैथिक दवा
मोटा होने की होम्योपैथिक दवा

दोस्तों vajan badhane ki homeopathic medicine कोई चमात्कारी दवा नही है जो कुछ ही दिनों में आपको पहलवान बना देगी, इन दवाओं को असर दिखाने में थोड़ा टाइम लगता है इसलिए थोड़ा धैर्यवान बन कर इन दवाओं को लें

साथ ही ध्यान रखें की ये दवाएं केवल आपके Weight gain journy को Support करती है और पोषण की कमी को दूर कर के वजन बढ़ाने के प्रोसेस को तेज करती हैं इसलिए दवा के साथ अच्छी हाई कैलोरी डाइट और Exercise को अपने शैड्यूल में जरूर शामिल करें ।

इसके अलावा ये भी ध्यान रहे की होम्योपैथिक दवा से अच्छे परिणाम तभी मिलते हैं जब इसका सही मात्रा में सही समय सेवन करने का तरीका पता हो इसलिए दवा को खुदसे लेने के बजाय किसी विशेषज्ञ होम्योपैथिक डॉक्टर से दवा का डोस पता करें

दवा की खुराक हमेशा रोग की गंभीरता और मरीज की हालत को देखने के बाद दी जाती है जोकि डॉक्टर अच्छे से obserb करने के बाद ही देता है ।

दुबलेपन का होम्योपैथिक दवा है Abrotanum

Drkirti vikram sing जोकि एक होम्योपैथिक डॉक्टर है जिनके युटूब पर 2.5 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers हैं, वह बताते हैं की Abrotanum दुबले से दुबले व्यक्ति को भी मोटा बना सकती है ।

जो लोग बिल्कुल ही कमजोर हैं और जिनका शरीर कंकाल की तरह दिखता है, चेहरे का नूर उड चुका है और गाल अंदर को जा चुके हैं उनके लिए यह दवा रामबाण औषधि साबित हो सकती है,

vikram sing का मानना है की ये दवा सबसे असरदार
vajan badhane ki homeopathic medicine में से एक है जो बिना साइड इफेक्ट के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी सेहतमंद और Fit बना सकती है ।

जिन लोगों को खाया पिया नही लगता है इस दवा के सेवन के बाद उनका भी शरीर बनने लगता है साथ ही Body पर फैट ( Fat ) भी बढ़ने लगता है ।

Abrotanum को Use करना भी बहुत आसान है व्यस्कों को इसकी दो बूंदो को हर दूसरे दिन लेना है जबकि छोटे बच्चों को हर तीसरे दिन एक बूंद देनी है ।

अगर Taste के कारण बच्चे इसका सेवन नही कर पा रहे हैं तो इसको पानी में घोल कर भी दिया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े :> 8 Best मोटा होने के लिए टेबलेट mota hone ki tablet name 

mote hone ki homeopathic dawa है Alpha malt

Alpha malt ना केवल बजन बढ़ाने में सहायक है बल्कि इससे पुरी सेहत में सुधार होता है इसमें पाये जाने वाले होम्योपैथिक तत्व भूख को बढ़ाते हैं जिससे व्यक्ति ज्यादा भोजन लेता है ओर उसकी कैलोरी इंटेक बढ़ने से तेजी से Weight भी बढ़ता है ।

Alpha malt हड्डियों को भी मजबूत करती है और उन्हे चौड़ा बना कर मरीज को ताकतवर, गठीला और सेहतमंद शरीर देती है ।

इससे Energy levels भी बढ़ते हैं और शारीरिक कमजोरी भी दूर होती है जो भाई थोड़ा काम करने पर ही हाफने लगते हैं उनको भी इस दवा से ताकत मिलती है ।

इन सब फायदों के अलावा Alpha malt पाचन को भी दुरूस्त करती है जिससे व्यक्ति को भोजन का कण – कण लगने लगता है और शरीर में तेजी से बदलाव होता है ।

जो लोग Taste के कारण Abrotanum को नही ले पाते वो Alpha malt को आसानी से ले सकते हैं आपको केवल एक चम्मच Alpha malt को एक ग्लास दूध में डालना है और सुबह इसका सेवन करना है

अगर आप जल्दी वजन बढ़ाना चहाते हैं तो रात को सोते समय भी एक ग्लास ले सकते हैं ।

यदि आप इस दवा के साथ नियमित रूप से हाई प्रोटीन और फैट युक्त डाइट लेगे तो आपको जल्दी रिजाल्ट मिलेगे

vajan badhane ki homeopathic dawa है लाइकोपोडियम

मोटा होने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना चाहिये की आपका वेट कम क्यो है आमतौर पर दुबले लोगों के पाचन में गडबडी होती है जिसके कारण उन्हे पहले तो भूख ही नही लगती और अगर वो जबरदस्ती बेमन से खा भी लें तो खराब पाचन की वजह से शरीर को नही लगता

जिन लोगों का पाचन के कारण वजन नही बढ़ पा रहा है उनके लिए लाइकोपोडियम मोटा होने की रामबाण दवा है जो पाचन में सुधार करती है जिससे आहार का कण – कण पच कर शरीर को लगता है ।

इसे भी पढ़े :> 11 सबसे Best वजन बढ़ाने की सिरप,

मोटे होने की होम्योपैथिक दवा है आर्सेनिकम एल्बम

जैसा की हमने पहले भी कहा जब तक पाचन स्वस्थ नही होगा तब तक आपको Weight gain करने में दिक्कत होती रहेगी, कुछ लोगों की यही समस्या होती है वो खाते – पीते तो बहुत है लेकिन उनके शरीर में बिल्कुल भी बदलाव नही आता

इसका मुख्य कारण पाचन तंत्र में गडबडी को माना जाता है यदि आपके द्वारा खाया हुआ भोजन शरीर को नही लग रहा तो इससे ना तो मसल्स बढेगी और ना ही शरीर पर फैट की मात्रा बढ़ेगी

इस स्थिति में होम्योपैथिक डॉक्टर समस्या का कारण समझते हुए पाचन को सही करने के लिए आर्सेनिकम एल्बम देता है जिससे digestive power बडती है और वजन में भी उछाल आता है ।

Tribulus TerrEstris

वजन बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा में ये दवा शायद इतनी पोपुलर नही है लेकिन इसके रिजाल्ट काफी कमाल के है इसको इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों ने इसके फायदे ही बताए हैं और लगभग हर व्यक्ति को इस दवा से अपने वजन में परिवर्तन देखने को मिला है ।

इस दवा की खासियत ये है की इससे शरीर की हर दुर्बलता दूर होती है ये ना केवल आपकी शारीरिक दुर्बलता को दूर करेगी बल्कि मर्दाना ताकत को बढ़ाएगी साथ ही male hormone टेस्टेस्टोरॉन को भी बढ़ाती है ।

टेस्टेस्टोरॉन से शरीर में जोश बढ़ता है, मसल्स ग्रो होती है और Overalll health में सुधार देखने को मिलता है ।

इसलिए आपको कई लोग दुबलेपन का होम्योपैथिक दवा के रूप में Tribulus TerrEstris को Use करने की सलाह देते हुए मिल जाएगे ।

इसे भी पढ़े :> 15 सबसे असरदार मोटा होने / वजन बढ़ाने के लिए पाउडर Mote hone ka protein powder

निष्कर्ष

दोस्तों लोग वजन बढ़ाने के लिए तरह – तरह की तिगडम करते हैं और कई स्टेरॉयड युक्त दवाओं को भी लेते हैं जिससे कुछ समय के लिए वजन तो बढ़ता है लेकिन आगे चल कर इसके गंभीर परिणाण पुरे शरीर पर देखने को मिलते हैं

इसलिए यहां हमने मोटा होने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताया है जिनहे असर दिखाने में भले ही थोड़ा समय लगे लेकिन ये सुराक्षित तरीके से वजन बढ़ाने का बेस्ट उपाय है ।

Leave a Comment