[10 बेस्ट] मुंह के छाले की टेबलेट नाम, मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम, आयुर्वेदिक क्रीम

मुंह के छाले की टेबलेट नाम: मुंह में छाले होना कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन छाले होने पर खाना खाना भी मुश्किल हो जाता है। पेट में गैस कब्ज या अन्य वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं । यदि आप भी मुंह में छाले की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको मुंह के छाले की टेबलेट नाम (mouth ulcer tablet name in hindi) के बारे में पता होना चाहिए।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम, साथ ही जानेंगे मुंह के छाले की आयुर्वेदिक दवा का नाम (Chhale ki ayurvedic dawa ka naam) क्या है।

सबसे अच्छी मुंह के छाले की क्रीम (mouth ulcer cream), मुंह के छाले की पतंजलि की दवा, मुंह के छाले की देशी दवा, इत्यादि के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

मुंह में छाले का कारण – Reasons of mouth ulcer

आम तौर पर मुंह में छाले होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसा कि नीचे बताया गया है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि छाले होने का कारण पता नहीं चलता है लेकिन किसी भी स्थिति में आप यहां बताई गई मुंह में छाले की दवा (Chhale ki dawa) ले सकते हैं।

  • पेट में गैस्टिक होने की वजह से मुंह में छाले हो सकते हैं ।
  • कई बार गलत खानपान की वजह से कब्ज की समस्या हो जाती है जो अल्सर के रूप में बाहर निकलती है ।
  • ज्यादा तला भुना खाने से भी होठों में छाले पड़ सकते हैं ।
  • रोजाना मुंह की सफाई न करने से भी मुंह में छाले पड़ जाते हैं ।
  • बहुत ज्यादा टाइट ब्रुश से ब्रश करने पर भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं ।
  • वायरल इंफेक्शन या अन्य बीमारी की वजह से छाले की समस्या हो जाती है इसलिए जादा समय तक छाले होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

इसे भी पढ़ें – कब्ज की दवा, ईलाज, उपचार, लक्षण और कारण

मुंह के छाले की टेबलेट नाम

मुंह के छाले की टेबलेट नाम
मुंह के छाले की सबसे अच्छी टेबलेट नाम

बाजार में मुंह में छाले की अलग-अलग दवाइयां उपलब्ध हैं। आप चाहे तो मुँह में छाले की होम्योपैथिक दवा, मुँह में छाले की आयुर्वेदिक टेबलेट या मुँह में छाले की अंग्रेजी दवा का सेवन कर सकते हैं।

हम आपको यहां पर साथ सबसे अच्छी छाले की दवा का नाम (mouth ulcer medicine name in hindi) दे रहे हैं अब अपनी सुविधानुसार कोई भी दवा खरीद सकते हैं|

मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम Orasore

Orasore मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम है और आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी। Orasore बहुत ही असरकारक मुंह के छाले की टेबलेट है जो 2 से 3 दिन में छालों से पूरी तरह से आराम दिलाता है। यदि आप गोली नहीं खाना चाहते हैं तो छालों का जेल आपके लिए फायदेमंद रहेगा जो कि नीचे बताया गया है |

यह टैबलेट दर्दनाक और परेशान करने वाले मुंह के छालों की रोकथाम, उपचार और राहत देता है। यह शरीर में संबंधित पोषक तत्वों की आहार संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है और उनकी कमी और छालों के लक्षणों को रोकता है।

Orasore Tablet  – यहाँ से खरीदें 

इसे भी पढ़ें – सेहत के लिए वरदान हैं लौंग के 10 बड़े फायदे

मुंह के छाले की टेबलेट का नाम है Dequadin lozenges

Dequadin lozenges भी मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलती है। मुंह और गले के संक्रमण, जैसे मुंह के छाले, मुंह के छाले और टॉन्सिलिटिस के इलाज के लिए आप Dequadin lozenges खरीद सकते हैं।
इस टेबलेट में dequalinium chloride नामक एंटीसेप्टिक गुण होता है जो बैक्टीरिया और फंगी को खत्म करता है जो कि छालों के लिए जिम्मेदार होता है। आप इसे दिन में 2-3 बार ले सकते हैं लेकिन 10 वर्ष से छोटे बच्चों को इससे दूर रखें।

मुंह के छाले की जेल का नाम Orajel Mouth Sore Gel

ओराजेल माउथ सोर जेल नासूर घावों, मुंह के छालों, कोल्ड सोर (cold sour) और अन्य मुंह की जलन, दर्द को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। Orajel™ एक असरकारक छालों के लिए जेल है जिसमें 20% Benzocaine होता है।

Orajel™ जेल के रूप में आता है जिसे आपको छाले वाली जगह में लगा देना है। यह बैक्टेरिया और irritation करने वाले जीवाणु को खत्म कर दर्द से तुरंत आराम दिलाता है। आप इसे दिन में 4-5 बार लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एलर्जी के लिए सबसे बेस्ट पतंजलि दवा, घरेलू उपाय और देशी नुस्खे 

मुंह के छालों को दूर करने के लिए जेल के नाम निम्नलिखित हैं:

  • Smyle Mouth Ulcer Gel
  • Candid Mouth Ulcer Gel
  • Orajel™ 3X
  • Himalaya Hiora SG Gel
  • Mucopain Gel for Mouth Ulcer
  • Zytee Rb Gel
  • Tess Mouth Ulcer Gel
  • Kenalog Ulcer Gel
  • Ora-Fast Gel
  • Bonjela Gel for Cold Sores
  • Ite Gel for Mouth Ulcer
  • Anabel Liquid

मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा का नाम

अंग्रेजी और एलोपैथिक दवा के अलावा मुंह के छालों के लिए आयुर्वेदिक दवा (muh ke chhalon ki ayurvedic dawa) भी उपलब्ध है। मुंह के छाले की टेबलेट नाम जानने के बाद अब आयुर्वेदिक दवा जान लेते हैं | मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इनके नाम

एलोवेरा और आंवले का जूस

एलोवेरा और आंवले दोनों ही प्राकृतिक और एंटी बैक्टिरियल पौधे हैं। इन पौधे का प्रयोग छालों के अलावा भी बहुत सारी दवाओं का निर्माण किया जाता है। छालों से राहत के लिए एलोवेरा और आंवले को पीसकर जूस निकाल लें और दिन में 2 से 3 बार पिएं।

इसे भी पढ़ें – आंवला खाने के 10 बड़े फायदे Amla ke fayde in hindi

नीम के पत्तों का जूस

आयुर्वेद में नीम के पत्तों को बहुत ताकतवर और प्रभावशाली औषधि के रूप में जाना जाता है। इसका प्रयोग ना केवल छालों के लिए बल्कि अनेको प्रकार के इंफेक्शन और चोट के लिए भी किया जाता है। नीम में एंटी बैक्टिरियल और इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है।

शहद

शहद एंटीमाइक्रोबियल गुण से भरपूर होता है जो छालों से राहत दिलाने में मदद करता है। दिन में 2-3 बार शहद को छाले वाली जगह पर लगा कर छोड़ दें। इससे न केवल दर्द और इन्फेक्शन कम होगा, धीरे धीरे छाले भी गायब हो जाएंगे।

गुलकंद

गुलकंद यानी गुलाब की पंखुड़ियां गैस्ट्रिक, एसिडिटी, और पेट की अन्य परेशानियों के लिए बहुत कारगर है। अध्ययनों से साबित होता है कि उलकंद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसलिए ये अल्सर के इलाज में फायदेमंद साबित होते हैं। आप दिन भर गुलकंद को पानी में भिगोकर शाम को इसका सेवन कर सकते हैं।

मुंह के छाले की पतंजलि की दवा — Mouth ulcer patanjali medicine

मुंह के छाले की टेबलेट नाम की बात करें तो पतंजलि की दवाएं भी बहुत असरकारक होती हैं। मुंह के छाले की पतंजलि की दवा का नाम है Khadiradi vati जो आपको पतंजलि के स्टोर में मिल जाएगी।

खादीरादि वटी एक बहुत ही प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है जो सांसों की दुर्गंध, दांत दर्द, मसूड़ों की समस्याओं और मुंह के छालों से बचाती है। मुंह में बैक्टीरियल बिल्डअप से सांसों की बदबू, दांतों की सड़न और दांतों और मसूड़ों में तेज दर्द के लिए हल्की परेशानी होती है।

Khadiradi vati में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म कर आपको राहत देते हैं। इसे आप सुबह और शाम दो बार ले सकते हैं या फिर एक्सपर्ट द्वारा बताए गए अनुसार सेवन करें।

इसे भी पढ़ें – 10 सबसे बेस्ट पतंजलि में एक्जिमा की दवा

कुछ अन्य कारगर मुंह के छालों के लिए पतंजलि की दवाओं के नाम नीचे दे रहे हैं:

  • Divya Avipatikar Churna
  • दिव्य Amlaki Rasayan
  • Divya Praval Pishti
  • दिव्य Muktashukti Bhasma
  • Arimedadi Taila
  • Triphala Kashava
  • Kumaryasava
  • Lavangadi vati

मुंह के छालों के घरेलू इलाज — Home remedies for mouth ulcer

मुंह में छाले शुरुआत में छोटे बिंदु (dots) की तरह होते हैं और धीरे धीरे बड़े होकर सफेद छाले बन जाते हैं। कभी कभी छाले की टेबलेट और मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा के बाद भी छाले ठीक नहीं होते हैं। ऐसे में आप अपना सकते हैं दादी के नुस्खे यानी मुंह के छालों का घरेलू इलाज:

  • छाले के लक्षण दिखते ही सबसे पहले आपको नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करना चाहिए। समय रहते ऐसा करने से छाले बड़े नहीं होते हैं। और दर्द से भी काफी राहत मिलती है।
  • यदि आपके घर में दूध है तो छाले वाली जगह पर ठंडे दूध की मलाई लगाएं। ठंडक की वजह से छालों में दर्द नहीं होता है।
  • बहुत गर्म खाना न खाएं।
  • मुंह को साफ रखें, बैक्टीरिया और गंदगी की वजह से भी छाले बढ़ जाते हैं।
  • अगर आपको अकसर छाले होते हैं तो रात को खाने के बाद लौंग चबाएं। इसमें रोगानुविरोधी औषधि होती है जो छाले होने से रोकता है।
  • चूंकि विटामिन सी की कमी से भी छाले हो जाते हैं। इसलिए छाले होने की स्तिथि में विटामिन सी युक्त फल जैसे संतरे के जूस का सेवन करें।
  • नारियल के तेल को सीधे छाले वाली जगह में लगाने से भी छाले कम हो जाते हैं।
  • यदि शहद उपलब्ध है तो छाले वाली जगह पर शहद लगाने से भी बहुत फायदा मिलता है।
  • छालों का रामबाण इलाज है लहसुन जो ताकतवर औषधियों से भरपूर है। 2 – 3 लहसुन की कलियां लेकर उसका पेस्ट बना लें। अब से छाले वाली जगह पर लगा दें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें, इससे छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
  • चुकी छाले गर्म चीजों की वजह से होते हैं इसलिए छाले की जगह पर बर्फ लगाने से दर्द में बहुत राहत मिलती है। दिन 5- 6 बार लगाने से छाले धीरे-धीरे ठीक हो सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, ये था आज का हमारा महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसमे हमने बात की मुंह के छाले की टेबलेट नाम के बारे में। मुंह में छाले होना बहुत ही साधारण बात है लेकिन यह उतना ही ज्यादा कष्टदायी भी है। मुंह में छाले की वजह से खाना पीना भी मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में आपको छालों की दवा के बारे में पता हो तो आप इससे जल्दी से मुक्ति पा सकते हैं। इसलिए आज हमने जाना मुंह में छाले की अंग्रेजी दवा का नाम, मुंह में छाले की पतंजलि की दवा, और मुंह में छाले की आयुर्वेदिक दवा का नाम। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment