10 सबसे बेस्ट नामर्दी की अंग्रेजी दवा, टेबलेट, मेडिसिन और आयुर्वेदिक दवा

नामर्दी की अंग्रेजी दवा :- मर्दों में नामर्दी की समस्या पति और पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में दरार पैदा करती है क्योकि शारीरिक सुख हर व्यक्ति भोगना चहाता है चाहे वो महिला हो या पुरूष ।

लेकिन कुछ मर्द खराब जीवनशैली, तनाव, वर्कप्रेशर और दूसरे कारणों के चलते अपनी मर्दाना ताकत को खो बैठते हैं जिसके कारण उन्हे अपनी पत्नि के सामने शर्मिंदा होना पडता है ।

जब व्यक्ति अपनी साथी को शारीरिक सुख नही दे पाता तब उसको लोग नामर्द या नपुंसक कहने लगते हैं इस प्रकार के व्यक्ति में $£xual पावर का अभाव होता है जिसके कारण वो बिस्तर पर अच्छी तरह पर्फोर्म नही कर पाता ।

मार्दाना ताकत कमजोर होने के कारण व्यक्ति मानसिक रूप से भी परेशान होने लगता है जिसके कारण उसकी performance पहले भी ज्यादा बेकार हो जाती है

इस प्रकार कमजोर कामशक्ति होने के कारण एक पुरूष को काफी समस्या का सामना करना पडता है इसके अलावा ग्लानी और पत्नी के तानें सहने पडते हैं वो अलग,

आमतौर पर देखने में भी आता है की जो महिलाएं फिजिकली संतुष्ट नही होती वो अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अवैध सबंधों की ओर रूख कर लेती हैं ।

खैर यदि कोई व्यक्ति नामर्दगी का सामना कर रहा है तो उसको नामर्दी की अंग्रेजी दवा से काफी लाभ मिल सकता है ।

अमूमन हम इस ब्लॉग पर $£× समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में बताते हैं क्योकि उनसे Side effect होने की संभावना बहुत कम होती है लेकिन काफी लोग मर्दाना ताकत के लिए अंग्रेजी दवा का सेवन करना चहाते हैं ।

इसलिए हम यहां मर्दाना ताकत बढ़ाने की अंग्रेजी दवा बता रहे हैं लेकिन अगर आप बिना किसी Side effect के सुराक्षित तरीके से अपनी मर्दाना पावर बढाना चहाते हैं तो फिर आपको मर्दाना ताकत बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का ही सेवन करना चाहिये ।

तो आइये दोस्तों पोस्ट शुरू करते हैं और जानते हैं मर्दाना पावर बढ़ाने की अंग्रेजी दवा ( mardana power badhane ki angreji dava ) के बारे में ।

नामर्दी की अंग्रेजी दवा – namardi ki angreji dawa

नामर्दी की अंग्रेजी दवा
नामर्दी की अंग्रेजी दवा

So friends अगले भाग में हमने आपको मर्दाना शक्ति बढ़ाने की अंग्रेजी दवा के साथ कुछ आयुर्वेदिक दवाओं की भी जानकारी दी है जो बिना किसी Side effect के मर्दाना ताकत बढ़ाती हैं ।

Note :- यहां बताई गई अंग्रेजी दवाओं से कई Side effects हो सकते हैं इसलिए किसी भी दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श ले लें, हैल्दी दवा किसी दवा को लेने के लिए प्रोत्साहित नही करता और ना ही किसी परिणाम की जिम्मेदारी लेता है ।

Tadalafil

योन अनिच्छा तथा मर्दाना कमजोरी के शिकार व्यक्ति को अक्सर डॉक्टरों के द्वारा यही दवा दी जाती है ।
यह मर्दों में सोये हुए जोश को जगाती है जिससे वो अपने शादी-शुदा जीवन का पुरा आनंद ले पाते हैं ।

Viagra

इस दवा के बारे में हमें आपको ज्यादा बताने की जरूरत नही है ये Already काफी फैमस नामर्दी की अंग्रेजी दवा है जिन पुरूषों में तनाव ना होना, ढ़ीलापन रहना और लम्बे समय तक ना टिक पाना जैसी दिक्कतें होती है उनके लिए यह दवा वर्दान मानी जाती है ।

इसे भी पढ़े :> 7 सबसे असरदार पतंजलि नामर्दी की दवा napunsakta ki dawa patanjali in hindi

Sildenafil

ऊपर बताई गई दो दवाओं की तरह Sildenafil भी यौन विकारों की अंग्रेजी दवा है । इससे तनाव की कमी खत्म होती है क्योकि प्राइवेट पार्ट की ओर Blood flow बढ़ता है जिसके कारण वो लम्बे समय तक टिके रहता है ।

अधिकतर पुरूष बताते हैं की इस दवा को लेने के बाद उनकी साथी ने असंतुष्टि की शिकायत करना बंद कर दिया ।

Manforce

$£× कमजोरी में मैनफोर्स सबसे कारगर दवाओं में से एक है इसके बारे में हम अपनी पिछली पोस्ट मैनफोर्स टेबलेट के फायदों के बारे में बता चुके हैं ।

ये दवा पुरूषों में विभिन्न रोगों को ढ़ीक करने के साथ नसों में भी ताकत लाती है ।

DAPOXETINE

DAPOXETINE खासतौर सो उन पुरूषो के लिए असरदाप मानी जाती है जो जल्दी डिस्चार्ज होनी की समस्या से जूझ रहै हैं यह दवा serotonin level के लेवल को बढ़ा कर स्खलित होने के समय को इंक्रीस करती है ।

ऊपर बताई गई Medicines के अलावा Avanafil और Vardenafil का इस्तेमाल भी नामर्दी की समस्या में किया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे बेस्ट शीघ्र स्खलन की अंग्रेजी दवा का नाम shighrapatan ki angreji dawa

नामर्दी की दवा लेने नुकसान

जैसा की हमने पहले भी कहा की नामर्दी की एलोपैथिक दवा ( namardi ka allopathic dawa ) लेने से Side effects हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है :-

1. दस्त होना,
2. बार – बार पेशाव का लगना
3. अपच की समस्या होना
4. पेशाव के दौरान जलन अनुभन होना
5. पेट के आस- पास जलन अनुभव होना
6. dizziness

नामर्दी की आयुर्वेदिक दवा – namardi ki ayurvedic dawa

अभी तक हमने आपको नामर्दी के इलाज के लिए एलोपैथिक मेडिसिन बताई अब अगले भाग में आपको नामर्दी की आयुर्वेदिक दवा – namardi ki ayurvedic dawa के बारे में बताया जा रहा है ।

1. अश्वगंधा

हमने अपनी सभी योन रोगों से सम्बन्धित पोस्ट्स में अश्वगंधा के उपयोग के बारे में बताया है क्योकि इसके नियमित और सही तरीके से उपयोग करने पर Body में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ता है जोकि मर्दाना ताकत और इच्छा को बढ़ाता है इसके अलावा अश्वगंधा शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है।

इसे भी पढ़े :> 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा, इन 6 सबसे आसरदार उपायों को आजमायें

2. शतावरी

शतावरी भी अश्वगंधा की तरह एक Powerful मेडिसिन है लेकिन इसको अमूमन महिलाओं से रीलेटेड विकारों में यूज किया जाता है लेकिन इसके अतिरिक्त भी शतावरी को मर्दाना समस्याओं में भी Use किया जा सकता है ।

3. सफेद मुसली

सफेद मुसली मर्दोॆ की कई समस्याओं की रामबाण दवा है इसमें कामोउत्तेजक गुण होते हैं जो फिजिकल होने के दौरान इरेक्शन को बरकरार रखते हैं इसके अलावा ये वीर्यवर्धक भी है और स्पर्म क्लालिटी को इक्रीस भी करती है ।

4. नामर्दी की टेबलेट है Herbo24Turbo

ऊपर हमने आपको नामर्दी की बेस्ट आयुर्वेदिक दवाओं के नाम बताएं जो मर्दों के विभिन्न यौन रोगों की रामबाण दवाएं हैं लेकिन क्या हो अगर आपको इन तीनों दवाओं के फायदे एक ही टेबलेट में मिल जाएं ?

जी हां ! Herbo24Turbo में अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मुसली जैसी दवाओं का मिश्रण मौजूद है जो आपको एक ही हफ्तें में फर्क दिखाने का दावा करती है अगर आप अपनी मर्दाना कमजोरी के लिए एक असरकारी आयुर्वेदिक मेडिसिन की तलाश में हैं तो इस दवा को ले सकते हैं ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको नामर्दी की अंग्रेजी दवा – namardi ki angreji dawa के बारे में बताया, आशा करता हू की ये लेख आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो इसी तरह के हैल्थ टिप्स के लिए हमारे Telegram group और Whatsapp Group को जरूर Join करें

100% असरदार नामर्दी की अंग्रेजी दवा – namardi ki angreji dawa, कैप्सूस, टेबलेट, मेडिसिन आयुर्वेदिक दवा के साथ ही जानें मर्दाना ताकत बढ़ाने के घेरलू उपाय

Leave a Comment