मात्र ₹235 में नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी Navi health insurance plans in hindi

नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी: दोस्तों, कहते हैं Health is wealth यानी स्वास्थ ही असली धन है। हेल्थ नहीं तो कुछ नहीं और कभी कभी तो health treatment में ही जीवन भर की जमा पूंजी खाक हो जाती है। तो क्यों ले ऐसा रिस्क जब ₹300/महीने से भी कम में आप health insurance कर सकते हैं।

हैरान ना हों, यह बिल्कुल सच है। आज हम बात करने वाले हैं नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी, Navi health insurance plans in hindi. Navi best health insurance cover के साथ साथ सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदान करता है। तो चलिए शुरू करते हैं नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी और नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के फायदे (Navi health insurance plan ke fayde).

नवी हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? What is Navi health insurance policy

नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी
Navi health insurance plans in hindi

नवी जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारत की अग्रणी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। July 2016 में शुरू हुई कंपनी ने हाल ही में स्वामित्व (Ownership) में परिवर्तन किया है। कंपनी अब नवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फाइनेंस है, जो कंपनी में 100% हिस्सेदारी रखती है।

इसे पहले डीएचएफएल जनरल इंश्योरेंस (DHFL general insurance) के नाम से जाना जाता था। नवी जनरल इंश्योरेंस अपने Policyholders को व्यक्तियों, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं आदि के लिए किफायती दामों में बीमा उत्पादों और सेवाओं की सुरक्षा और शक्ति की भावना प्रदान करता है।

अन्य इंश्योरेंस कंपनियों से तुलना करें तो नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी बहुत ही सस्ता स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराता है। Navi health insurance plan में आपको मात्र ₹235 रुपए/माह से ₹5 लाख का कवर मिल जाता है जो और कोई कंपनी नहीं देती है। विस्तार से समझने के लिए health insurance plan in hindi के फायदे जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – सबसे Best sbi हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी पुरी व सही जानकारी सरल भाषा में

नवी हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे Navi health insurance ke fayde

  • ₹1 करोड़ तक का कवर
  • प्रीमियम 235 रुपये/माह से शुरू
  • Monthly अफोर्डेबल पेमेंट
  • 20 मिनट में क्लेम सेटलमेंट
  • कैशलेस दावों वाले 10,000+ नेटवर्क अस्पताल (10k+ Network Hospital)
  • 100% कागज रहित प्रक्रिया (Paperless Process)
  • बीमा टॉप-अप
  • पोर्टिंग सुविधाएं उपलब्ध (Top up and porting)
  • 97% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (Claim settlement ratio)
  • 12 Lakh+ satisfied customer

नवी हेल्थ इंश्योरेंस Eligibility Navi health insurance eligibility

आपको नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी की basic information मिल चुकी है, अब सवाल यह उठता है कि नवी हेल्थ पॉलिसी प्लान कौन ले सकता है? Navi insurance policy kaise khareede? हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले सबसे पहली शर्त है कि आप भारतीय नागरिक हों।

  • पॉलिसी लेने को इच्छुक व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आप पॉलिसी किसी छोटे बच्चे के लिए ले रहे हैं तो बच्चे की उम्र कम से कम 91 दिन होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है जो आधार कार्ड और active mobile number से लिंक हो
  • KYC करने हेतु जरूरी document जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स होनी चाहिए
  • अगर मोबाइल सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो एक ईमेल आईडी और internet connection होना चाहिए

इसे भी पढ़ें – 5 सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस Cheapest health insurance in hindi

नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी Navi health insurance plans in hindi

नवी इंश्योरेंस हर उम्र और वर्ग के लिए व्यापक हेल्थ केयर प्रदान करता है। कुछ जानी मानी पॉलिसी में navi cure, arogya sanjeevani policy, corona kavach policy, corona rakshak policy, इत्यादि। चलिए जान लेते हैं Navi health care policy.

1. नवी क्योर पॉलिसी – Navi Cure Policy

नवी क्योर पॉलिसी एक व्यापक और general health policy है जो individual, फैमिली, और आश्रितों पर भी लागू होती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप 2 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का बीमा कवर ले सकते हैं। पति पत्नी, बच्चे, माता पिता के अलावा navi cure policy में ससुराल वाले भी कवर कर सकते हैं।

Navi Cure Policy के fayde:

  • सस्ती पॉलिसी में व्यापक कवर
  • मात्र 235/माह से शुरू
  • मुफ्त स्वस्थ जांच
  • स्वास्थ हेल्पलाइन
  • एम्बुलेंस कवर
  • हेल्थ जोखिम measure
  • मेंटल इलनेस कवर
  • एचआईवी aids कवर

2. Arogya Sanjeevani policy

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी में एक महत्वपूर्ण पॉलिसी है। यह मुख्य रूप से Individual आवेदक से लिए तैयार की गई है जिसे 18 से 65 वर्ष के व्यक्ति ले सकते हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको 1 लाख से 50 लाख रूपए तक का कवर मिलता है।

Arogya Sanjeevani policy ke fayde:

  • Single person पॉलिसी
  • 1 लाख से 50 लाख का व्यापक कवर
  • ₹50000 डेकेयर बेनिफिट
  • मोतियाबिंद कवर
  • प्री एंड पोस्ट एडमिट कवर
  • एंबुलेंस कवर
  • आयुष चिकित्सा का फायदा

3. Navi CoCo protect

नवी कोको प्रोटेक्ट एक personal accident insurance cover है जो आपको lump sump बेनिफिट देता है। यह बेनिफिट सीरियस एक्सीडेंट जैसे Accidental death, सम्पूर्ण विकलांगता, minor accident, इत्यादि कवर है।

नवी कोको प्रोटेक्ट के फायदे:

  • सम्पूर्ण एक्सीडेंट कवर
  • छोटी चोट से लेकर डेथ तक मेडी कवर
  • Public transport में डेथ के दौरान 200% का बीमा कवर
  • Total disability अर्थात् संपूर्ण विकलांगता में 150% का बीमा राशि

इसे भी पढ़ें – भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

4. नवी कोरोना कवच पॉलिसी

कोरोना काल के दौरान नवी इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा संचालित की गई यह इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे बेहतरीन है। यह पॉलिसी एक दिन के बचे से लेकर 65 वर्ष के बच्चे पर भी लागू होती है। Navi corona kavach policy एक अपलकालिक यानी short term health policy है जो 3.5 महीने 9.5 महीने के लिए ली जाती है।

नवी कोरोना कवच पॉलिसी के फायदे:

  • सबसे अच्छा कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस
  • Short term health insurance policy
  • 15 दिन और 30 दिन का प्री और पोस्ट hospitalization कवर
  • ₹2000 का एंबुलेंस कवर
  • आयुष चिकित्सा कवर
  • डेली कैश कवर
  • कैशलैस हॉस्पिटल

5. Navi coco seasonal byte

नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी Navi health insurance plans in hindi में कोको सीजनल बाइट पॉलिसी बहुत ही फायदेमंद है। जैसे नाम से ही पता चलता है कोको सीजनल बाइट सीजनल बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, इत्यादि को कवर करता है। इस प्लान में आपको ₹2 लाख तक का कवर मिलता है।

Navi coco seasonal byte ke fayde:

  • Seasonal disease के लिए सबसे उपयुक्त हेल्थ प्लान
  • डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया, इत्यादि शामिल है
  • प्री एंड पोस्ट मेडिकल expenses
  • Ambulnce cover
  • आयुष कवर
  • लंपसंप बीमा राशि सुविधा

नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे लें – navi health insurance kaise le

अभी तक हमने नवी हेल्थ इंश्योरेंस के बेस्ट प्लान्स के बारे में जाना लेकिन अगर आप सोच रहे हैं how to apply navi health insurance in hindi तो नीचे बताए गए 10 चरणों को फॉलो करें। नवी हेल्थ पॉलिसी लेना काफी आसान है और आप इसे अपने मोबाइल फोन से ही अप्लाई कर सकते हैं।

  1. अपने मोबाइल फोन के google play store में जाएं या apple store में जाएं
  2. सर्च बॉक्स में Navi health insurance app सर्च करें या फिर यहां पर क्लिक करें
  3. Navi app को download और install करें
  4. अपना नाम, mobile number, इत्यादि से रजिस्टर करें
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके स्क्रीन पर अनेकों प्रकार के बीमा पॉलिसी के विकल्प दिखाई देंगे
  6. अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी option पर click करें
  7. अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां पर आपको पॉलिसी लेने के लिए form fill करना होगा
  8. फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारियां भरें और दस्तावेज upload करें
  9. अंत में आपको premium amount का भुगतान करना होगा
  10. पेमेंट के लिए आप अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, upi, इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं

इस प्रकार आपका बीमा एप्लीकेशन पूरा होता है और आपको एक निश्चित समय के लिए बीमा कवर दिया जाता है। खरीदी गई बीमा पॉलिसी और मिलने वाले फायदें या बीमा राशि से संबंधित जानकारी आपको आपके email पर प्राप्त हो जाएगी।

निष्कर्ष

नवी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी भी बीमारी या एक्सीडेंट की स्थिति आपको व्यापक मेडिकल कवर प्रदान करता है। इस आर्टिकल में आपने जाना नवी हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे Navi health insurance ke fayde.

नवी हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह से online है जो कि मिनटों में पूरी हो जाती है। उम्मीद करते हैं आपको आर्टिकल नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी Navi health insurance plans in hindi पसंद आया होगा।

Leave a Comment