Aimil Neeri Syrup uses in hindi नीरी सिरप की पूरी और सही जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग

neeri syrup uses in hindi
neeri syrup uses in hindi

क्या आप Neeri syrup uses in hindi के बारे में जानना चाहते हैं ? नीरी सिरप या Aimil neeri syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग गुर्दे से जुड़े विकारों जैसे पथरी, मूत्र मार्ग में संक्रमण, इत्यादि समस्याओं को दूर करने में किया जाता है।

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं बिना पूरी जानकारी के लिए किसी भी दवा का सेवन घातक साबित हो सकता है। HealthyDawa.com आपको दवाओं से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराता है।

आज के इस article में हम जानेंगे कि Neeri सिरप क्या है, neeri syrup का उपयोग कब और कैसे करनी चाहिए (how to use neeri syrup in hindi), neeri kft syrup के फायदे और साइड इफेक्ट्स क्या हैं, इत्यादि। अगर आप भी नीरी सिरप का प्रोयोग करने की सोच रहें हैं तो थोड़ा समय निकाल कर इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Aimil Neeri Syrup क्या है? (What is Aimil neeri syrup)

Aimil neeri syrup और neeri kft syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है जो द्रव यानी liquid के रूप में मिलती है। इसे बनाने के लिए खास जड़ी बूटियों जैसे कि मूलिशर, मकोया, इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है।

Neeri syrup Aimil नामक company द्वारा बनाई जाती है इसलिए इसे Aimil नीरी सिरप भी कहा जाता है। Neeri syrup की खास बात यह है कि यह बिना पर्चे की दवा है यानी इसके लिए आपको डॉक्टर doctor के पर्चे की जरूरत नही है। इसे आप नीरी सिरप के नाम से किसी भी आसपास के मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं वो भी किफायती दामों पर | 

इसे आप आसानी से मेडिकल स्टोर (Medical Store) से खरीद सकते हैं लेकिन आसानी से मिल जाने के कारण इसके दुरुप्रयोग भी हो सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी है की आपको इसे इस्तेमाल का सही तरीका पता हो और साथ ही neeri syrup के फायदे और नुकसान (benefits and side effects of Neeri Syrup) भी पता हों।

इसलिए यह आर्टिकल खासतौर पर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो neeri syrup का इस्तेमाल कर रहें हैं या करने की सोच रहें हैं | चूँकि इसके कोई साइड इफेक्ट्स फ़िलहाल सामने नहीं आये हैं लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है की आप इसे बिना जानकारी के इस्तेमाल करें | दवा खरीदने से पहले इस बेहतरीन पोस्ट को जरूर पढ़ें | 

Neeri Syrup uses in hindi | Neeri kft syrup uses in Hindi

नीरी सिरप क्या काम आता है: neeri syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल गुर्दे से जुड़ी समस्याओं जैसे पथरी (stone), किडनी में संक्रमण (kidney infection), पेशाब नली में जलन, प्रोस्टेट (prostate), इत्यादि के निदान के लिए किया जाता है।

पथरी या stones के कारण पेट में लगातार दर्द रहता है और इसके लिए neeri kft syrup काफी कारगर साबित होती है | इसके अलावा यूरिन में इन्फेक्शन (urin infection) को कम करने के लिए भी नीरी सिरप उपयोग में लायी जाती है | Aimil Neeri Syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जो की बहुत सारी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है, इसलिए इसके साइड इफेक्ट्स (Side effects of neeri kft syrup) भी काम होते हैं |

बावजूद इसके कि नीरी सिरप के नुकसान कम हैं, इसके प्रयोग करने की पूरी जानकारी होना आवश्यक है | अलग अलग उम्र के व्यक्तियों के लिए नीरी सिरप की doses अलग होती हैं जैसा कि आगे बताया गया है |

इसे भी पढ़ें –> Combiflam tablet uses in hindi कॉम्बिफ्लेम के फायदे और नुकसान

Neeri Syrup उपयोग क्यों किया जाता है ? Neeri Syrup uses in hindi

Neeri Syrup का प्रयोग ज्यादातर किडनी (Kidney) से सम्बंधित बिमारियों के लिए किया जाता है क्यूंकि kidney ही पेट की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए जिम्मेदार होती है | चलिए जानते हैं किन किन Problems के लिए Neeri kft syrup इस्तेमाल की जाती है (Uses of Neeri Syrup in hindi):

  • मूत्र पथ में संक्रमण
  • गैस्ट्रिक की वजह से जलन
  • कम मूत्र उत्पादन के लिए
    लगातार पेट दर्द
  • जीवाणु संक्रमण
  • लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis)
  • पैट की समस्या
  • अत्यधिक प्यास लगना
  • अचानक भूख में कमी होना
  • पाचन तंत्र में कमी
  • मधुमेह
  • मिर्गी (epilepsy)
  • जोड़ो में दर्द
  • गर्भाशय रक्तस्राव में विकार
  • कमज़ोर प्रतिरक्षा तंत्र (week immune system)

नीरी सिरप इंग्रेडिएंट्स – Aimil Neeri KFT Syrup Ingredients In Hindi

अभी तक हमने जाना Aimil Neeri Syrup uses in hindi, तो चलिए अब जान लेते हैं neeri syrup के ingredients क्या क्या होते हैं | ये तो हम पहले ही जानते हैं कि नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है जो बहुत सारी जड़ी बूटियों से मिलकर बनती है | चलिए अब जानते हैं ये कोनसी जड़ी बूटियां हैं जिससे Neeri syrup तैयार की जाती है :

  1. मकोय या काकमाची

 यह बूटी आंतरिक (internal) चोट के कारण आई सूजन को कम (reduce swollen) करती है।  ये तत्व चोट की जगह पर मौजूद मुक्त कणों को कम कर देता है जिससे Oxidative stress कम हो जाता है और सूजन भी control हो जाता है।

  1. पाशनभेदा

पाशनभेदा एक ऐसी बूटी है जो हर प्रकार की चोट में काम आती है। ये agent बैक्टीरिया को कम कर देती है या फिर पूरी तरह से नष्ट कर देती है।

  1. गोखरू

गोखरू नामक बूटी मुख्य रूप से यौन उत्तेजना (Sexual excitement) को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है। शरीर में उपस्थित पानी की अत्याधिक मात्रा को मूत्र के द्वारा बाहर निकालने में भी गोखरू से बनी दवा प्रयोग में ली जाती है।

  1. दारूहल्दी

दारूहल्दी का प्रयोग भी मुख्यतः चोट के कारण आई सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा Liver के infection को कम करके उसकी कार्यक्षमता (efficiency) को बढ़ाने का काम भी दारूहल्दी करता है।

  1. सहदेवी

सहदेवी का काम भी गोखरू की तरह ही पेशाब की मात्रा को बढ़ाकर शरीर में अत्यधिक पानी को कम करना है। साथ ही ये सूक्ष्‍म जीवों को नष्‍ट और उनके कार्य को रोक कर माइक्रोबियल रेप्लिका (Microbial Replica) को रोकता है।

Aimil Neeri kft Syrup के अन्य घटक:

पुनर्नवा

वरुण

मूलिशर

बर्गेनिया लिगुलाटा

ब्यूटा मोनोस्पर्मा

बोहेराविया डिफुसा

कृतैवा

दारुहरिद्रा

डोलिकोस बिफ्लोरस

लज्जलु

How to use Aimil neeri syrup in hindi- neeri kft syrup खुराक लेने का सही तरीका

Aimil neeri syrup बच्चों से लेकर बूढ़ों (child to aged) सबके द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है। लेकिन इसे लेकर लोगों में अलग अलग भ्रांतियां है की Neeri syrup को कब और कितनी मात्रा में लेना चाहिए |

यह एक लिक्विड (Liquid) होता है जिसे मुंह के जरिए गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है। हालांकि उम्र के हिसाब से इसकी खुराक अलग अलग होती है। चलिए जानते हैं Aimil Neer Syrup की खुराक कैसे लेते हैं:

2 से 12 वर्ष के बच्चे के लिए neeri kft syrup की खुराक –

इस उम्र के बच्चों को एक छोटी चम्मच से एक चम्मच यानि की लगभग 5 ml neeri syrup ki मात्रा लेनी चाहिए | बच्चों को यह गुनगुने पानी के साथ दिन में 2 या 3 बार देनी चाहिए | 

13 से 35 वर्ष के वयस्कों के लिए neeri kft syrup की खुराक –

जब बात करें व्यस्क लोगों या युवाओ की, जिन्हें गुर्दे से सम्बंधित समस्या है, उन्हें neeri syrup दिन में 2 चम्मच गुनगुने पानी के साथ दिन में २ या ३ बार लेनी चाहिए | 

35 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए neeri kft syrup की खुराक –

व्यस्क, जिनकी उम्र 35 से अधिक है उन्हें भी युवा वर्ग की तरह neeri syrup दिन में 2 चम्मच गुनगुने पानी के साथ दिन में २ या ३ बार लेनी चाहिए | हालाँकि हम सुझाव देंगे की समस्या विकट (Serious problem) होने पर चिकित्सक (Doctor) की राय अवश्य लें |

Neeri Syrup कैसे काम करती है ?

इसमें ऐसे एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबिक्ट्रीयल गुण मौजूद होते हैं। जो मूत्राशय से जुड़े संक्रमण को कारगर रूप से दूर करने में सहायता करते हैं। यह मूत्राशय की ताकत को बढ़ाकर प्रोस्टेटिक की जटिलता को कम करता है। नीरी सिरप प्रयोग गुर्दे के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

Aimil neeri ktf syrup सभी वर्ग के लोगों के लिए बहुत लाभदायक है | यह गुर्दे से सम्बंधित रोग, पथरी (stones), प्रोस्टेट, मूत्र कैलकुली, और मूत्र पथ की बीमारी जैसी कई अन्य समस्याओं का निदान करने हेतु काम में लाया जाता है।

नीरी दो दिनों के भीतर रोग से राहत प्रदान करने के लिए एक alkalineऔर विरोधी catalytic के रूप में कार्य करता है, मूत्र पथ के संक्रमण के मामलों में और मूत्र संबंधी समस्याओं के मामलों में नीरी को पूरी तरह से राहत या रोग के निवारण तक जारी रखा जाना चाहिए।

Aimil Neeri Syrup के फायदे (Benefits Of Neeri Kft Syrup In Hindi)

Aimil Neeri Kft Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके गुर्दे और पेट सम्बंधित रोगों के अलावा अन्य भी बहुत से फायदे हैं जैसा कि नीचे बताया गया है | 

  • Neeri Syrup किडनी की पथरी को दूर करता है (neeri syrup eliminates kydney stones)
  • मूत्र मार्ग के संक्रमण को दूर करता है 
  • पेशाब के दौरान होने वाली जलन को कम या दूर करता है 
  • यह पेट तथा मूत्र मार्ग में होने वाली सभी समस्याओं से निजात दिलाता है 
  • Neeri KFT Syrup इम्यून  (immune system) को मजबूत करता है 
  • नीरी सिरप प्रोस्टेट के खतरे को रोकता है
  • इसके उपयोग से बैक्टीरियल इन्फेक्शन दूर होता है 
  • UTI Infection की समस्या को दूर कर देता है 
  • Acidity के कारण पेट में होने वाली जलन को दूर करता है 

इसे भी पढ़ें –> 15 सबसे असरदार पेट दर्द की टेबलेट का नाम और उपयोग – Pet dard ki medicine

Aimil Neeri Syrup के साइड इफेक्ट्स (Side effects of aimil neeri syrup in hindi)

Neeri Syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर हैं और अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आये हैं | लेकिन Neeri Syrup uses in hindi के बाद यह जानना जरुरी है की इसके क्या संभावित side effects हो सकते हैं | 

जैसा कि ऊपर बताया गया है नीरी सिरप को २ चम्मच या 10 ml ही लेना चाहिए | इसके अत्यधिक इस्तेमाल से हाइपरटेंशन (Hypertension) जैसी समस्या हो सकती है | अगर आपको लगता है आपको इसकी ज्यादा आवश्यकता महसूस होती है तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें | 

गर्भवती महिलाओं को मुख्य रूप से डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है ताकि होने वाले बच्चे को किसी प्रकार की हानि न हो | हालाँकि नीरी सिरप कोई भी ले सकता है क्यूंकि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं लेकिन अगर आप पहले किसी समस्या से ग्रसित हैं और दवाएं ले रहे हैं तो चिकित्स्क की राय लें | 

Aimil Neeri KFT Syrup से सम्बंधित अन्य सावधानियां (Precautions for neeri syrup)

  • अगर आप नीरी सिरप का इस्तेमाल बच्चों के लिए कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लें या फिर आर्टिकल Neeri KFT syrup uses in hindi को सावधनीपूर्वक पढ़ें 
  • इसके इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए 
  • अगर आप गर्भवती हैं या अपने बच्चे को स्तनपान ककरति हैं तो neeri syrup use डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें 
  • अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं जैसे की high blood pressure इत्यादि, तो भी इसके इस्तेमाल से बचें 
  • अगर आपने किसी भी प्रकार का ऑपरेशन करवाया है तो भी इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लें लें 
  • जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है, उतनी ही मात्रा में इसकी doses लें | अत्याधिक् मात्रा (Avoid Overdose) में लेने से ये नुकसानदेह हो सकता है, हालाँकि नीरी सिरप के कोई साइड इफेक्ट्स (side effects of Aimil neeri syrup) नहीं हैं, भ्रम की स्थिति में चिकित्सक से परामर्श लें 

नीरी सिरप की कीमत कितनी हैं और कहाँ से खरीदें ? (What is the price of Neeri Syrup)

Aimil Neeri KFT syrup के 200 ml पैक की कीमत 220 रूपये है जो आपको आसानी से आपके आस पास के Medical store पर मिल जाएगी | एक 200ml pack आसानी से 20 दिन तक चल सकता है | 

इसके अलावा आप Neeri syrup जो kidney के लिए बहुत लाभदायक है, Online Stores से भी मंगवा सकते हैं जैसे की Netmeds, 1mg, या फिर amazon से डिस्काउंटेड रेट पर भी खरीद सकते हैं | 

Aimil Neeri KFT syrupAmazon से खरीदें 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी Neeri Syrup uses in hindi और Neeri KFT Syrup uses in hindi पसंद आया होगा। इसमें हमने बात की नीरी सिरप क्या है, Neeri Syrup का इस्तेमाल कैसे करते हैं (How to use Neeri Syrup in hindi), Neeri syrup की खुराक कितनी लेनी चाहिए, और neeri syrup की कीमत (Price of Neeri syrup) कितनी है।

Aimil Neeri kft Syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल गुर्दे से संबंधित विकारों के लिए किया जाता है। इसे हर उम्र के लोग उचित मात्रा में सेवन कर सकते हैं जैसा कि हमने इस article में बात की है।

ध्यान रहे, HealthyDawa किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है , ना ही यह promotional article है | हम सिर्फ आपको नीरी सिरप के बारे में जानकारी मुहैय्या करा रहे हैं |  

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर (share) करें जिससे कि लोग नीरी सिरप के बारे में जान सके और इसका उचित लाभ ले सकें। अपने किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें।

Leave a Comment