neurobion forte in hindi न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे

गलत जीवनशैली और बुरी डाइट के कारण हमें वो पोषक तत्व नही मिल पाते जो हमारे स्वस्थ के लिए जरूरी हैं । कुछ लोग ऐसा जान-बूझ कर करते हैं क्योकि उन्हे पोषण से भरपूर आहार नही लेना होता बल्कि वो स्वाद के दिवाने होते हैं । इसलिए वो जंक फूड ( Junk food ) के पीछे भागते हैं जंक फूड पेट तो भर देता है लेकिन इससे जरूरी न्यूट्रीशन नही मिलते ।

वही कुछ लोग आर्थिक तंगी या आहार की अनुपलब्धता के कारण भी जरूरी पोषक तत्व को नही ले पाते जिसके कारण उन्हे किसी पूरक ( Supplement ) का इस्तेमाल करना पडता है जो उनकी दैनिक विटामिन्स या मिनर्ल्स की जरूरत पुरी कर सके । न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट ( neurobion Forte tablet ) भी एक ऐसा ही पूरक है जो विटामिन बी 12 और विटामिन बी कॉम्पेलेक्स की अवाश्यकता को पूरा करता है।

इसलिए आज हम आपको बताएगे neurobion forte tablet uses in hindi और न्यरोबियन फोर्ट के फायदे और नुकसान

न्यूरोबियन में कई विटामिन्स जैसे:- विटामिन बी 1, विटामिन बी 2 (राइबोफ्लेविन), विटामिन बी 3, विटामिन बी 5, और विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन), भी पाए जाते हैं ।

ये एक बहुत ही अच्छा पूरक ( Supplement ) है जो शरीर में विटान्स की कमी पूरा करता है, नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है । लेकिन हर चीज को लेने का और इस्तेमाल करने का एक तरीका होता है अगर हम उस लिमिट के पार किसी चीज का इस्तेमाल करेगे तो इससे कई Side effects देखने को मिल सकते हैं ।

इसलिए बेहतर है की हम किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पुरी जानकारी जुटा लें और डॉक्टर से भी थोडा सलाह मशवरा कर लें ।

तो इसलिए आज हम आपको Neurobion Forte tablet से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगे और बताएगे neurobion forte tablet uses in hindi और न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे, नुकसान, और उपयोग ( Benefits, side effects and uses Of neurobion forte tablet In hindi )

न्यूरोबियन फोर्ट टेवलेट क्या है ( What is neurobion forte tablet in hindi )

neurobion forte uses in hindi:-

 

Neurobine forte uses in hindi
Neurobine forte uses in hindi

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट एक प्रकार का Supplement है जिसका उपयोग विटामिन बी की कमी को पूरा करने एंव दूर करने के लिए किया जाता है ।

लेकिन इसके निर्माता के अनुसार इसके सेवन से नर्वस सिस्टम स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immune systum ) भी मजबूत होती है।

न्यूरोबियन फोर्ट में किन-किन समाग्रीयों का इस्तेमाल किया गया है ( What ingredients used in neurobiin forte tablet in hindi )

मुख्य तौर पर न्यूरोबियन फोर्ट में विटामिन बी और विटामिन बी Complex का इस्तेमाल किया जाता है चलिए आपको इनके बारे में थोड़ी संक्षेप में जानकारी दे दें ताकी आपको इस पूरत को समझने में मदद मिले |

Wikipedia के अनुसार विटामिन बी एक ऐसा पौषक है जो पानी में घुलनशील होता है जोकि कोशिकाओं के चयापचय ( cell metabolism ) मे एक अहम रोल निभाते हैं वैसे विटामिन बी के नामों से मिलते-जुलते कई अन्य विटामिन भी होते हैं लेकिन इन सबका प्रभाव अलग-अलग होता है । विटामीन बी में आठ प्रकार के अन्य पौषक तत्व मौजूद होते हैं जोकि विटामिन बी के परिवार के ही सदस्य होते हैं जिनको थायमिन राइबोफ्लेविन और नियासिन जैसै नामों से भी जाना जाता है ।

विटामिन बी 12 और कॉमप्लेक्स की कमी से क्या नुकसान हो सकते हैं

विटामिन बी 12 और कॉमप्लेक्स शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है जिसकी कमी से कई नुकसान हो सकते हैं जैसे:-

•शरीर के कई हिस्सों जैसे- हाथ या पैर की उंगलियों में अजीब सी सनसनाहट का होना

•पैर के तलवो और हाथों की हतेलीयों का ठंण्डा होना या पसीजना

•शरीर की मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना या छोट़े-छोट़े काम करने मे ही थकान महसूस होना

•शरीर के जोड़ो जैसे पैरों के जोड़ो में अकडन का होना

•अचानक बिना प्लान के वजन घटना

•रात को नींद नही आना या बहुत कम नींद आना

•शरीर पर जगह-जगह लाल चकात्ते होना

•दिल का कमजोर होना

•शरीर के कई हिस्से पर सूजन आना

•चक्कर आना

•आँखों की रोशनी कम होना

•पाचन तंत्र में खाराबी होना

न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल किन बिमारीयों में किया जा सकता है ( neurobion forte tablet uses in hindi )

वैसे तो न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट कई बिमारीयों और रोगों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका मुख्य तौर पर इन रोगों में इस्तेमाल किया जाता है:-

•न्यूरोबियन फोर्ट पोषण की कमी दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

•मुंह के छाले और दानों को इलाज में न्यूरोबियन फोर्ट लिया जा सकता है ।

•न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को मुख्य तौर पर विटामीन बी की कमी होने पर लिया जाता है ।

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका ( How to use and take neurobine forte tablet )

हर व्यक्ति की समस्या, रोग का इतिहास, इलाज करने का तरीका और बिमारी की गंभीरता अलग-अलग होते है इसलिए सीधे तौर पर हम सभी को एक तरह की खुराक और लेने का तरीका नही बता सकते, इसलिए आप अपने डॉक्टर से बात करें वो आपकी शारीरिक हालत देख कर सही खुराक बताएगा ।

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के साइड इफेक्ट ( Side effects of neurobine forte in hindi )

अगर किसी भी दवा को सही मात्रा एंव तरीके के अनुसार लिया जाए को उसका कोई दुष्प्रभाव नही होता लेकिन गलत तरीके से लेने पर या डॉक्टर के द्वार बताई गई मात्रा से अधिक लेने पर न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के भी कई Side effects हो सकते हैं जैसे:-

•अचानक बुखार का आ जाना

•त्वचा का जगह-जगह से छिलने लगना

•एलर्जी या इससे जुडी अन्य कोई समस्या होना

•पेट खराब होना या दस्त का लगना

•बार-बार पेशाब लगना

इसे भी पढ़े:>> शुगर का इलाज, दवा, लक्षण, करण और उपचार

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे व लाभ ( Benefits of neurobion Forte tablet in hindi )

आमतार पर न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल विटामिन की कमी को पुरा करने के लिए किया जाता है लेकिन इसको निर्मित करने वाले इसके अन्य फायदे भी बताते हैं जैसे:-

•न्यूरोबियन फोर्ट तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ बनाने में मदद करता है

•रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुधारता है

•चयापचय का स्वस्थ सुधारने में कारगर माना जाता है

•बालों एंव त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है

•लिवर की हैल्थ को अच्छा करता है ।

न्यूरोबियन फोर्ट टेवलेट से जुडे कुछ मुख्य सवाल और जबाव

यहाँ पर हम आपको न्यूरोबियन फोर्ट से जुड़े कुछ मुख्य एंव जरूरी सवालों के जबाव बता रहे हैं जो अक्सर इंटरनेट पर लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं ।

क्या प्रेंग्नेंट महिलाए न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं?

जी हाँ । Neurobion Forte का इस्तेमाल कोई भी महिला कर सकती है और प्रेंग्नेंट महिलाएं भी इसका उपयोग कर सकती हैं ।

क्या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला Neurobine forte को ले सकती हैं?

बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला भी Neurobion Forte ले सकती है इससे ना तो बच्चे को कोई नुकसान होगा और ना ही माँ को

क्या न्यूरोबियन फोर्ट गुर्दों को कोई नुकसान पहुचाता है?

ऐसा कुछ भी नही है इस Supplement से केवल विटामिन बी की कमी पुरी होती है ये गुर्दों पर किसी भी तरह का नुकसान नही पहुचाता

क्या न्यूरोबियन फोर्ट लिवर को नुकसान पहुचाता है?

नही ! ये बात पुरी तरह गलत है । इस दवा से जिगर या लिवर को किसी भी तरह का नुकसान नही होता ।

क्या न्यूरोबियन फोर्ट से दिल को किसी तरह का नुकसान पहुचता है?

नही इससे दिल पर किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता ।

क्या Neurobine forte का अधिक इस्तेमाल करने से इसकी लत लग सकती है?

इस दवा का सेवन करने से आपको इसकी लत नही लगेगी और ना ही इसकी आदत पडेगी लेकिन फिर भी आपको इसका जरूरत के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए

क्या इसका प्रयोग करने से नींद आती है?

नही Neurobion Forte के इस्तेमाल से नींद नही आती और आप इसका सेवन करने के बाद कोई भी काम कर सकते हैं ।

क्या न्यूरोबियन फोर्ट लेने से स्वास्थ्य पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव पडता है?

नही इससे स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नही पडता जबतक की आप इसे सही तरीके और समय पर लेते हैं ।

क्या मानसिक रोगों में न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

नही ! न्यूरोबियन फोर्ट केवल विटामिन बी की कमी को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के मानसिक रोग में नही किया जा सकता ।

So friends इस आर्टिकल में हमने आपको न्यूरोबियन फोर्ट की पुरी जानकारी ( neurobion forte uses in hindi ) यदि के बारे में बताया, यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं