
new corona cases last 24 hours in india : देश में पहले की तरह कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिल रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 16 फीसदी का इजाफा देखा गया ।
पिछले 24 घंटे में पुरे देश में लगभग 53 लोगों ने कोरोना के कारन जान गवा दी । एक तरफ जहाँ लोग लगातार दम तोड रहे हैं वही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भी बढ रही है ।
भारत में कोरोना से पीडित मरीजों की कुल संख्या 44,087,037 पहुच गई है । जब से कोरोना ने भारत में अपनी जड़ें जमाइ हैं तब से अब तक 526,530
लोग अपनी जान गवां बैठे हैं ।
केवल पिछले 24 घंटो के दौरान ही पुरे देश भर मे 19,893 मरीज मिले हैं । वही मरने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटो में कोरोना के चलते 53 लोगों की जान गई हैं ।
कितने हैं एक्टिव केस
जिस तेजी से कोविड – 19 के नए केस सामने आ रहे हैॆ उसके चलते टॉटल एक्टिव केसो में भी उछाल देखने को मिला है अब भारत कोरोना के 136,478 एक्टिव केस हो गए हैं ।
इन सब के बीच एक अच्छी खबर ये है की 20,419 लोग 24 घंटो में कोरोना से रीकवर हुए है जिसके चलते कोरोना वायरस से ढ़ीक होने वाले मरीजों की संख्या 43,424,029 हो गई है ।
वैक्सीनेशन भी है जोरो पर
जहां एक तरफ मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वही दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चल रहा है । 24 घंटो में वैक्सीन के 38,20,676 डोज लगाए जा चुके हैं जिससे कुल वैक्सीन डेसेज की संख्या 2,05,22,51,408 हो गए है ।
इसी तरह की हैल्थ न्यूज और Health tips के लिए हमारे Blog healthy Dawa को Follow करें यहाँ आपको रेगुलर Health tips, corona news, घरेलू उपाय तथा देसी नुस्खे शेयर किए जाते हैं ।