इस पोस्ट में जानें ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम ( open pores ke liye best cream, Face Wash, घरेलू उपाय, serum, क्रीम, रोम छिद्र, home remedy) इन हिंदी में
दिनों – दिन बढते प्रदूषण और अनहैल्दी दिनचर्या के कारण हर व्यक्ति को किसी ना किसी स्किन प्रोब्लम ( Skin problem ) का सामना करना पडता है लेकिन चेहरे पर प्रदूषण और धूल की मार एक तरफ और ओपन पोर्स ( Open Pores ) की समस्या एक तरफ,
ओपन पोर्स जिन्हे लोग हिंदी में रोम छिद्र भी कहते चेहरे की स्किन ( Face skin ) की एक ऐसी समस्या है जिसमें चेहरे पर गढ्ढे दिखाई देेते हैं, इससे स्किन खुदरी और मोटी दिखाई देती है जो कही ना कही चेहरे की सुंदरता को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं ।
अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो चिंता ना करें क्योकि इस लेख में हम आपको रोम छिद्र भरने की क्रीम, ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम ( open pores ke liye best cream ) और रोम छिद्र भरने के घरेलू उपाय ( Open Pores ke liye Home remedy ) बताने जा रहे हैं ।
लेकिम इससे पहले हम आपको रोम छिद्र भरने की दवा के बारे में बताए आइये जानते हैं ओपन पोर्स क्या हैं ( Open pores kya hain )
ओपन पोर्स क्या हैं – What is Open Pores in Hindi

स्पष्ट भाषा ( Clear language ) में कहे तो ओपन पोर्स स्किन पर बहुत छोटे – छोेटे छेद / छिद्र होते हैं जोकि उसे एक प्रकार से सांस लेने में सहायता करते हैं ।
इन छेदों में फॉलिकल और सेबेशियस ग्लैंड मौजूद होते हैं जहां से सीबम का प्रोडक्शन होता है जिससे आपकी स्किन को नम रखे रहने में मदद मिलती है ।
तो एक प्रकार से रोम छिद्र आपकी स्किन के लिए हैल्दी ही होते हैं लेकिन समस्या तब खड़ी हो जाती है जब ये ज्यादा बढे होने लगते हैं, तब ये चेहरे पर अलग ही दिखाई पडते हैं और सुंदरता को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं ।
इसके अलावा जब इनसे अधिक मात्रा में Oil निकलने लगता है तो स्किन काफी ज्यादा ऑयली हो जाती है और ये गढ्ढे भी अलग से चमकने लगते हैं ।
इसे भी पढ़े :> चेहरे के लिए 10 सबसे बेस्ट क्रीम अब पाए चमकती त्वचा
ओपन पोर्स के कारण – Cause of Open Pores in hindi
तो दोस्तों इससे पहले हम आपको open pores ke liye best cream के बारे में बताएं आइये पहले आपको
ओपन पोर्स के कारण – Cause of Open Pores in hindi के बारे में जान लेते हैं ताकि आप इनसे बच कर जल्दी इस समस्या से छुटकारा पा लें ।
1. अत्यधिक सीरम का उत्पाद :- जो लोग ज्यादा धूम में रहते हैं उनको सूरज की रोशनी से होने वाली क्षति के कारण सीरम का ज्यादा प्रोडक्शन होने लगता है और Open Pores बढने लगते हैं ।
2. मोटे हेयर फॉलिकल्स :- चेहरे के मोटे हेयर फॉलिकल्स के कारण इलास्टिसिटी पर असर पडता है और Open Pores बढ़े होने लगते हैं ।
3. बढ़ती उम्र :– एजिंग आपकी चेहरे की इलास्टिसिटी पर नकारात्मक असर डालती है जिसकी वजह से बूढ़े लोगों में ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है ।
4. जेनेटिंक्स :- कुछ शीरिरिक गुण और अवगुण हमें जेनेटिकली अपने माता – पिता से प्राप्त होते हैं इसलिए जिनके घर में Pimple Open Pores होते हैं वहां Normly होने वाली संतान में भी ये समस्या देखने को मिलती है ।
5. गंदगी :- कुछ डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं की जो नियमित रूप से अपने चेहरे की साफ – सफाई नही करते उनमें ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है ।
इसे भी पढ़े :> 6 सबसे Best पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट, कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा गोरा होने की टेबलेट
ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम – Open Pores Ke Liye Best Cream in Hindi
दोस्तों अगर आप मार्केट में ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम – Open Pores Ke Liye Best Cream in Hindi मिल जाएगी, जिनमें आयुर्वेदिक और एलोपैथिक क्रीम शामिल हैं इसके अलाला फेसबॉश की भी भरमार हैं
ऐसे में कुछ लोग कन्फ्यूज हो सकते हैं की रोम छिद्र भरने की बेस्ट क्रीम कौनसी हैं, अब हम इस आर्टिकल में Open Pores Ke Liye जो क्रीम बता रहे हैं वो लंबी रीसर्च तथा लोगों के अनुभव के बाद यहां आपको ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट दी गई है
लेकिन जैसा की आप जानते हैं की सभी लोगों के त्वचा के प्रकार ( Skin type ) अलग – अलग होते हैं इसलिए कुछ लोग ओपन पोर्स क्रीम फॉर ऑयली स्किन ( open pores cream for oily skin ) के बारे में पूछते हैं तो कु ड्राई स्किन के बारे में सर्च करते हैं ।
इसलिए हम आपको सलाह देते हैं की आप किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाने के बाद ही किसी प्रोडक्ट को यूज करना शुरू करें बरना आपको Side effect भी झेलने पड सकते हैं ।
लेकिन जहां तक रोम छिद्र भरने की क्रीम ( Open Pores Cream ) की बात है तो नीचे हम आपको बेस्ट क्रीमों की लिस्ट दे रहे हैं,
यहां दिये गये प्रोडक्ट की लिस्ट आपकी त्वचा से Oil दूर होती है, आकृति में सुधार होता है और त्वचा की दूसरी समस्याओं में आराम मिलता है
1. लैक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्स टोनर
2. बोयोटिक पोर टाइटनिंग टोनर
3. सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्ज़र
4. बायोडर्मा सेबियम पोर रिफाइनरी
5. काया क्लीनिक पोर मिनिमीइज़िंग टोनर
6. दि माॅम्स को. फेस टोनर
ओपन पोर्स के लिए बेस्ट सीरम – Open pores ke liye best Serum
अगर आपके पोर्स ज्यादा लार्ज हैं तो आप उनसे छुटकार पाने के लिए Pimple Open Pores cream के अलावा Open pores ke liye best Serum का भी यूज कर सकते हैं ।
एक्टिव इंग्रेडिएंट्स भरपूर होने के कारण Skin problems में Serum को Game changer माना जाता है, अब जिनके लार्ज Open Pores होेते हैं वो इनसे छुटकारा पाने के लिए काफी महगे – महगे प्रोडक्ट्स का Use करते हैं लेकिन फिर भी उनको मन चहा रिजल्ट नही मिलता, ऐसी सिच्यूएशन में Open pores serum फायदेमंद हो सकते है ।
लेकिन आपको अच्छी क्वालिटी के और असरदार सीरम का ही यूज करना चाहिये तभी आपको कोई बेनेफिट मिलेगा, इसलिए यहां हम ओपन पोर्स के लिए बेस्ट सीरम की लिस्ट दे रहे हैं ।
1. Minimalist 2% Salicylic Acid Serum
2. TNW-The Natural Wash Pore Minimizing Serum
3. Chemist at Play Men’s And Women’s Face Serum
4. O3+ Derma Cult 2% Salicylic Acid Serum
5. De – construct Pore Control Serum Salicylic Acid + Niacinamide
6. The Derma Co Pore Minimizing Face Serum for Open Pores
7. Mamaearth Green Tea Face Serum With Green Tea & Collagen For Open Pores
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best गोरा होने की नाईट क्रीम
ओपन पोर्स के लिए बेस्ट फेस वाश – Open pores ke liye Face Wash
क्रीम और सीरम के अलावा आप Face Wash को तीसरे विकल्प के रूप में Use कर सकते हैं Open pores को हटाने के लिए,
कुछ लोग इनका उपयोग क्रीम और सीरम के साथ उपयोग करने की सलाह देते हैं, बहरहाल आप अपने डेली रूटीन को एडजस्ट कर सकते हैं ।
ओपन पोर्स, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुहांसे के अलावा इससे त्वचा की अन्य समस्याए भी खत्म होती हैं साथ ही त्वचा में भी Glow आता है ।
कुछ लोग धूल और प्रदूषण के वातावरण में काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हे काफी सारी Skin Problems का सामना करना पडता है ।
इन समस्याओं मेंं भी Face Wash से भी राहत मिलती है Oily Skin में भी आराम मिलता है ।
इसलिए नीचे हमने आपको ओपन पोर्स के लिए बेस्ट फेस वाश – Open pores ke liye Face Wash बता रहे हैं आप अपनी पसंद और बजट अनुसार किसी भी Product को Use कर सकते हैं ।
1.ब्लू नेक्टर पिंपल क्लियर फेस वॉश विथ हनी एंड टी ट्री
2. 6. सेटाफिल प्रो ऑयल कंट्रोल फोम फेस वॉश ओपन पोर्स
3. न्यूट्रोजेना ऑयल फ्री ओपन पोर्स वॉश ओपन पोर्स
4. फेस वॉश खुले रोमछिद्रों और पिंपल्स के लिए
5. 5.TNW-बीटरूट लिप बाम, मुल्तानी मिट्टी फेस वॉश एण्ड पोयर मिनिमाइज़िंग फेस सीरम
इसे भी पढे :> Gora hone ki cream: मुरझाया चेहरा भी जवां कर देती हैं ये 5 आयुर्वेदिक क्रीमें, एक हफ्ते में देखें असर
ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपाय – Open Pores ke liye Home remedy
ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम – Open Pores Ke Liye Best Cream in Hindi के अलावा आप अपनी समस्या से जल्दी छुटकारा पाने के लिए Open Pores ke liye Home remedy भी यूज कर सकते हैं, जिसके बारे में आगे बताया जा रहा है ।
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के त्वचा की समस्याओ में अनेकों फायदे हैं खासकर की ओपन पोर्स की समस्या में, दोनों को मिक्स कर के Skin पर लगाने से ओपन पोर्स का Size कम होने लगता है ।
2. एलोवेरा :– एलोवेरा जैल त्वचा की कई समस्याओं में रामबाण औषधि है, इससे Face skin के पिंपल और मुंहासे खत्म होने के साथ – साथ Extra oil दूर होता है और बड़े – बडे पोर्स भी छोटे होने लगते हैं ।
3. आइस क्यूब :- Daily आइस क्यूब का Use करने पर भी Open Pores में कमी आने लगती है ।
4. दही :- खाने में स्वादिष्ट दही Skin से जुड़ी अनेको समस्याओं में कारगर है, अगर इसका उपयोग Open Pores वाली स्किन पर किया जाए तो कुछ ही समय में रिजल्ट दिखने लगता है ।
इसे भी पढ़े :> 15 सबसे बेस्ट गोरा होने के उपाय gora hone ka tarika
सारांश – conclusion
तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम ( open pores ke liye best cream ) बताई और साथ ही ओपन पोर्स के लिए सीरम, Home remedy और Face wash के बारे में भी बताया
We hope की ये लेख आपके लिए Helpful रहा होग, और इसी तरह के काम के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Blog, healthydawa.com से जुड़े रहें ।