Pandokhar Sarkar Fees : पंडोखर सरकार धाम का नंबर, फीस, एड्रेस

Pandokhar Sarkar Fees In Hindi : लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए इलाज और दवा के अलावा बाबाओं और हकीमों के भी खूब चक्कर लगाते हैं। आजकल मशहूर बाबा अपना धाम लगाकर आने वाले भक्तों की सिर्फ शक्ल देखकर या हाथ देखकर भूत और भविष्य बताने का दावा करते हैं।

ऐसे ही एक बाबा का धाम है पंडोखर सरकार धाम जहां समाधान के लिए भक्तों की भीड़ रहती है। पण्डोखर धाम की फीस को लेकर भक्तों में बहुत कन्फ्यूजन रहता है इसलिए आज हम बात करने वाले हैं Pandokhar Sarkar Ki Fees Kitni Hai ? पंडोखर सरकार में कितना फीस लगता है।

Pandokhar Sarkar Fees

ध्यान रखें कि पंडोखर सरकार धाम हर समय भक्तों के लिए नहीं खुला रहता है बल्कि एक निश्चित समय पर ही आप वहां जा सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको पंडोखर धाम में कब जाएं की जानकारी दी जाएगी और साथ ही जानेंगे पंडोखर सरकार धाम में कुल कितना खर्च लगता है? तो चलिए खोलते हैं पंडोखर सरकार की पोल आज के आर्टिकल में।

नोट- यहाँ दी गई जानकारी Pandokhar Sarkar official website से ली गई है और यहाँ प्रकट किए गए विचार लेखक के अपने विचार हैं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुचें तो लेखक क्षमाप्रार्थी है।

पंडोखर धाम कहां है ? Pandokhar Sarkar Address

पंडोखर सरकार धाम मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर तहसील में स्थित है और मुख्य रूप से यह भगवन हनुमान जी का मंदिर है। यहाँ पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन झांसी उत्तर प्रदेश है और यदि आप अपनी गाड़ी के आ रहे हैं तो सीधे ही यहाँ पहुंच सकते हैं।

पंडोखर सरकार धाम हनुमान जी से ज्यादा गुरु शरण दास के लिए विख्यात है जो दावा करते हैं कि वे सिर्फ अपने भक्त को देखकर ही उसके भूतकाल और भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान कागज में लिखकर बता देते हैं। उनकी इसी शक्ति को देखने और अपनी समस्याओं के निदान के लिए लोग देश के कोने कोने से आते हैं।

लेकिन क्या है पंडोखर बाबा और पंडोखर धाम का सच ? पंडोखर सरकार फेक है (Pandokhar Sarkar fake) या सच में कोई चमत्कार है। इसकी पूरी पड़ताल के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहे क्योंकि आपको कुछ हैरान करने वाले जवाब मिलने वाले हैं।

पंडोखर सरकार फीस कितनी है ? Pandokhar Sarkar Ki Fees Kitni Hai

Pandokhar Sarkar Fees ₹1 से ₹51000 या उससे अधिक भी हो सकती है, यह यहाँ आने वाले भक्तों की सामर्थ्य पर निर्भर करता है। जितनी अधिक फीस आप जमा करते हैं उतने ही जल्दी आपको दर्शन प्राप्त होते हैं और आप अपना समाधान करा सकते हैं।

जो लोग जल्दी अपना काम कराना चाहते हैं या जल्दी दर्शन चाहते हैं उनको VIP Ticket लेना होता है जिसकी शुरूआती कीमत ₹11,000 होती है। यहाँ तक कि लोग जल्दी दर्शन पाने के लिए एक टिकट के लिए लाखों रुपए तक देने को तैयार रहते हैं।

आप सोच रहे होंगे पंडोखर धाम में टोकन के लिए कितना पैसा देना पड़ता है ? Token ke liye Kitna Paisa Lagta hai ? सामान्य तौर पर आपको पंडोखर पहुंचकर टोकन लेना होता है जिसके लिए आमजन ₹500- ₹2100 तक देते हैं हालंकि आप इससे कम या ज्यादा भी दे सकते हैं।

यदि आप कम रुपए की पर्ची कटाते हैं जैसे ₹100, ₹500, तो आपको 10-15 दिन या फिर उससे भी अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। जितना अधिक आप पैसा देंगे उतना ही जल्दी आपका नंबर आता है।

कुल मिलाकर यह सब मासूम जनता को बेवकूफ बनाने ही खेल है और ऐसे बाबाओं की हमारे देश में बाढ़ सी आ चुकी है। हाल ही में आपने बागेश्वर धाम बाबा के भी बहुत चर्चे सुने होंगे, ये भी वैसे ही एक फर्जी बाबा हैं जो लोगों की कमजोरी का फायदा उठाकर अपनी झोली भरते हैं।

इसे भी पढ़ें – पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस : ये है पतंजलि आश्रम की फीस, जाने कैसे कराएं सस्ता इलाज

पंडोखर धाम में कब जाएं और जाने के बाद क्या करें? Pandokhar Dham kab jayen?

शुरूआती दिनों में पंडोखर सरकार धाम में श्रद्धालुओं की अर्जी अमावस्या से पंचमी तक की लगाई जाती थी लेकिन भक्तो की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे हमेशा के लिए खोल दिया गया है। अब आप पूरे वर्ष में कभी भी Pandokhar Sarkar Dham में दर्शन के लिए जा सकते हैं।

कैसे जाएं – आप किसी भी शहर से हों आप ट्रेन के द्वारा आसानी से पंडोखर धाम पहुंच सकते हैं और धाम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन झाँसी रेलवे स्टेशन है जिसके बाद आप टैक्सी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने वाहन से भी पंडोखर सरकार धाम पहुंच सकते हैं जो आपको सीधे धाम तक ले जाएगी।

पंडोखर सरकार धाम पहुंचकर क्या करें :-

पंडोखर धाम आने के बाद क्या करें ? धाम में पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको काउंटर पर जाकर पर्ची कटानी होगी जिसके लिए आप श्रद्धानुसार फीस (Pandokhar Sarkar Fees) दे सकते हैं। जिसके आपको एक टोकन नंबर मिल जाता है जिसके आधार पर आपका नंबर आता है।

हम सलाह देंगे कि आप कम से कम एक हफ्ते का समय लेकर ही पंडोखर धाम पधारें क्योंकि भक्तों की भीड़ को देखते हुए नंबर देर में भी आ सकता है।

पर्ची कटाने के बाद आपको धाम से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित पुष्पावती गंगा नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद नदी से जल लेना न भूलें, ये हनुमान जी के जलाभिषेक के काम आएगा। आपका नंबर आने पर आप गुरुशरण महाराज के पास जाकर अपनी समस्या कह सकते हैं।

पंडोखर धाम में टोकन के लिए कितना पैसा देना पड़ता है ? Pandokhar dham Token ke liye Kitna Paisa Lagta hai

पंडोखर धाम में टोकन के लिए ₹1 से ₹51000 रुपए लगते हैं लेकिन जल्दी नंबर आने के लिए लोग लाखों का चढ़ावा कर के भी टोकन लेते हैं। जितना महंगा आपका टिकट होगा उतने ही जल्दी आपका नंबर आएगा, जबकि सामान्य फीस वालों को 10 से 15 दिन तक इंतजार करना पड़ता है।

ऐसा नहीं है कि आपका नंबर आ गया और शरणदास महाराज ने आपको समाधान बता दिया तो आपकी समस्या खत्म हो ही जाएगी, ऐसा सिर्फ दावा किया जाता है। क्योंकि भगवन के अलावा कोई और किसी का भूत या भविष्य बता नहीं सकता और न ही बदल सकता है।

इसलिए लोग इतनी मोटी रकम लेने के लिए शरणदास को फेक बाबा (Pandokhar Sarkar fake) कहते हैं और आपको यूट्यूब में अनेकों पंडोखर सरकार की पोल खोल वीडियोस मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें – लड़की पटाने के 10 सबसे शक्तिशाली वशीकरण मन्त्र | लड़की पटाने का मन्त्र

पंडोखर सरकार रेजिस्ट्रेशन – Pandokhar Sarkar Online Registration

Pandokhar Dham का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सकता है बल्कि आपको खुद वहां जाकर काउंटर से पर्ची कटानी पड़ती है और टोकन लेना होता है। पंडोखर टोकन फीस भी आपको काउंटर पर ही जमा करनी होती है।

धाम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट www.pandokharsarkar.com हुआ करती थी, जिसकी जाँच करने पर हमें पता चला की यह वेबसाइट काम नहीं करती है (Unavailable)। हो सकता है Pandokhar Sarkar Online Registration के लिए यह सेवा फिर से शुरू हो जाए।

पंडोखर सरकार धाम में कुल कितना खर्च लगता है? Pandokhar Dham me Kitna Kharcha Lagta Hai

पंडोखर सरकार धाम में नंबर लगाने के लिए दी जाने वाली फीस के आलावा कोई खर्च नहीं लगता है, आप काउंटर में अपने सामर्थ्यनुसार पैसा दे सकते हैं। जो लोग अधिक पैसा देते हैं, उस पैसे का धाम और मंदिर का निर्माण, मेंटेनन्स, सुधार कार्य, लोगों के लिए सुविधाएं, इत्यादि में प्रयोग किया जाता है।

लोग अक्सर पूछते हैं कि Pandokhar Sarkar ki Fees Kya Hai और लिए गए पैसे का क्या किया जाता है।

धाम में लिए गए शुल्क से ही मंदिर में भंडारा कराया जाता है और यहाँ आने वाले हर भक्त को मुफ्त में भोजन कराया जाता है।  आप चाहें तो अपनी तरफ से पैसे दान देकर भी भंडारा करा सकते हैं, इसके अलावा किसी प्रकार के यज्ञ या हवन के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें – ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज : भूत-प्रेत भगाने के उपाय/मंत्र 

पंडोखर सरकार कांटेक्ट नंबर – Pandokhar Sarkar contact Number

पंडोखर सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है लेकिन भक्तगण यहाँ आने से पहले कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। ये हैं नंबर –

  • 9958273274
  • 7354142551
  • 7354377777
  • 9630118128

आप इनमे से कोई भी नंबर ट्राई कर सकते हैं और उचित जानकारी ले सकते हैं। Pandokhar Sarkar Ki Fees Kitni Hai/Pandokhar Sarkar Fees ? ₹1 से ₹51000 रुपए

क्या पंडोखर बाबा ढोंगी है ? Is Pandokhar Sarkar fake ?

पंडोखर बाबा ढोंगी है या नहीं इसकी पूरी जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन हम इलाज या समस्या के इस तरह के समाधान का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं। इस तरह पर्ची पर किसी की परेशानी या समाधान लिखकर इलाज नहीं किया जा सकता है।

आजकल भविष्यवाणी करने वाले और चुटकियों में परेशानी हल करने वाले बाबाओं की भीड़ जमा हो गई है चाहे वह पंडोखर सरकार हो या बागेश्वर धाम बाबा।  ये लोगों के समय और पैसा दोनों की ही बर्बादी करते हैं।

निष्कर्ष – Pandokhar Sarkar Fees

दोस्तों, ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने बात की पंडोखर सरकार धाम और पंडोखर सरकार में कितना फीस लगता है। आपको फिर यद् दिला दें कि Pandokhar Sarkar Ki Fees आने वाले श्रद्धालु के सामर्थ्य पर निर्भर करता है, आप ₹1 से लाखों रुपए तक की पर्ची कटा सकते हैं।

ध्यान रखें कि हम किसी भी बाबा, तंत्र मंत्र, अवैध्यय इलाज का समर्थन नहीं करते हैं, यह पोस्ट सिर्फ आपको पंडोखर धाम की जानकारी देने हेतु लिखी गई है। उम्मीद है आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।

Leave a Comment