दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए हैल्थ से सम्बन्धित दिलचस्प लेख में । हमेशा की तरह आज भी हम आपको एक स्वास्थ्य समस्या ( Health problem ) का समाधान बताएगे, जैसा की आपको टाइटल देख कर ही पता चल गया होगा यहां हम पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम बता रहे हैं ।
दरअसल कुछ लोग संभोग का आनन्द तो लेना चहाते हैं मगर गर्भावस्था का जोखिम नही लेना चहाते,
अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए वैसे तो सौकड़ो उपाय हैं लेकिन इनमें सबसे बेस्ट गर्भनिरोधक दवाओं को माना है ।
अगर आप गर्भनिरोधक दवाओं को ढूढ़ने निकलेगे तो बाजार में सौकड़ो एलोपैथिक और अग्रेजी गर्भनिरोधक टेबलेट और मेडिसिन मिल जाएगी मगर उनके गंभीर Side effects के चलते हर किसी के लिए वो फायदेमंद नही होती ।
इसलिए ज्यादातर लोग आयुर्वेदिक गर्भनिरोधक दवाओं का उपयोग करने के इच्छुक रहते हैं और आयुर्वेदिक ब्रांड में भी पतंजलि दवा इस्तेमाल करना चहाते हैं ।
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम

तो दोस्तों अगर आप भी गर्भ रोकने के लिए पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम जानना चहाते हैं तो हम आपको बता दें की मार्केट में ऐसी कोई Medicine नही है जिससे आप गर्भरोधन कर सकें ।
जी हाँ ! आपने सही सुना पतंजलि में कोई भी गर्भनिरोधक दवा नही है । और अगर आपको कोई पतंजलि की गर्भनिरोधक दवा देता है तो आपको बिल्कुल भी उस दवा को Use नही करना चाहिये ।
इस तरह की दवाएं 100% नकली होती हैं साथ ही आपको हानि होने की संभावना भी अधिक रहती है इसलिए हम आपसे कहेगे की आप इस तरह की दवा का बिल्कुल भी उपयोग ना करें
तो सवाल आता है की गर्भ निरोध करने के लिए किस प्रकार की दवा को Use करना चाहिये । तो दोस्तों आगे हम आपको बताएगे गर्भ रोकने के लिए किस प्रकार की दवा को उपयोग करना चाहिये ।
1. प्रोटेक्शन का उपयोग करें – Use Protection.
अगर आप सुराक्षित तरीके से यौन सबंधो का आनंद लेना चहाते हैं और साथ में आपको प्रेगनेंसी का जोखिम भी पूरी तरह से खत्म करना है तो सबंध बनाने से पहले कंडोम का उपयोग करें
दरअसल ज्यादातर लोग इसलिए भी कंडोम का उपयोग नही करते क्योकि इससे उन्हे कुछ फील नही होता मगर इससे आपका संभोग का समय काफी बढ़ जाता है जिससे आपके पार्टनर को पुरी संतुष्टी मिलती है ।
इसके अलावा जितने भी यौन रोग हैं उससे आपका बचाव भी होता है इसलिए अगर आप सेफ से*क्स करना है तो कंडोम का Use जरूर करें ।
इस तरह आपको बाद में गर्भपात करने के दौरान होने वाली दिक्कतों का भी सामना नही करना पडेगा ।
इसे भी पढ़े :> अनचाही प्रेगनेंसी का इलायची से गर्भपात कैसे करें
अनवांटेड किट का उपयोग करें – Use unwanted kit
अनवांटेड किट अनचाही गर्भावस्था से छुटकारा पाने की बेस्ट दवा है जिन लोगो ने जोश में आकर होश खो दिया है उनके लिए unwanted kit किसी वर्दान से कम नही है ।
unwanted kit शरीर में प्रेगनेंसी बनाए रखने वाले हार्मोन्स को अवरोधित कर देती है साथ ही गर्भाश्य को भी सुकोड देती है जिससे अपने आप Abortion हो जाता है ।
लेकिन इस दवा को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिये क्योकि ये एक एलोपैथिक दवा है जिसके कई Side effects होते हैं ।
इसे भी पढ़े :> अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है
गर्भपात करने की दवाएं
Mainly इस प्रकार की दो दवाएं एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन होती है ये एक प्रकार के Harmons होते हैं जोकि महिलाओं में Naturaly भी पाए जाते हैं ।
इन हार्मोन्स की टेबलेट्स भी होती हैं जिनको Use करने से इनका स्तर कम या ज्यादा हो जाता है जिसके चलते महिला का अबॉर्शन हो जाता है ।
जिन महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे की समस्या है उन्हे इन दवाओं को Use करने से पहले डॉक्टर को जरूर बताना चाहिये ।
बाजार में मिलने वाली ज्यादातर दवाओं में 2 – 4 साल्ट्स का मिश्रण मौजूद होता है जोकि गर्भाश्य को सुकोडने और हार्मोन्स को परिवर्तित करने का काम करता है ।
इस प्रकार की दवाएं ज्यादातर महिलाओं के लिए बनाई जाती है लेकिन आज कल मर्दों के लिए भी इस प्रकार की मेडिसिनों का निर्माण किया गया है ।
मगर इस तरह की दवाए ज्यादा पोपुलर नही है क्योकि Side effects के डर से और महँगी होने के करण इनको लोग Use नही करते ।
वही गर्भनिरोधन के लिए आप इंजेक्शन भी लगवा सकते हैं । इस तरह के इंजेक्शन मर्दों के लगाए जाते हैं और ये इंजेक्शन 96 प्रतिशत तक कामयाब भी होते हैं ।
इसे भी पढ़े :> 7 दिन में बच्चा गिराने की 10 असरकारी दवाएं
पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम Price
तो दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की बाजार में गर्भनिरोधन की कोई भी दवा मौजूद नही है मगर जहाँ तक दूसरी दवाओं की बात है तो ये आपको 200 से 500 रूपय तक आसानी से मिल जाएगी ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हमने विस्तार से आपको पतंजलि गर्भनिरोधक गोली नाम बताया हमें आशा है की आपका इस विषय से सम्बन्धित कोई सवाल नही होगा अगर आप फिर भी कोई सवाल पूछना चहाते हैं तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं ।
तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Take care and stay fit