पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस – पतंजलि उपचार केंद्र हरिद्वार बहुत ही विख्यात आश्रम है आयुर्वेदिक इलाज के लिए। यहाँ बाबा रामदेव के भक्तों के अलावा वे सभी लोग आते हैं जो गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं और हर प्रकार की दवाओं का सेवन कर चुके हैं।
आप इस पेज पर आए हैं तो आप भी निश्चित रूप से पतंजलि योग ग्राम जाना चाहते होंगे लेकिन आपको पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस, पतंजलि योग ग्राम की फीस क्या है, और पतंजलि हॉस्पिटल हरिद्वार रजिस्ट्रेशन (Patanjali hospital Haridwar registration) की जानकारी नहीं है तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
हम अपने आर्टिकल में सारी जरुरी जानकारी मुहैया कराते हैं लेकिन आप लोग पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ते हैं और फिर अधूरी जानकारी लेकर जाते हैं। इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें और जानें हरिद्वार पतंजलि हॉस्पिटल कांटेक्ट नंबर और
पतंजलि वेलनेस सेंटर हरिद्वार बुकिंग कैसे करें।
क्या है पतंजलि उपचार केंद्र हरिद्वार | Patanjali Wellness Center Haridwar
पतंजलि योग ग्राम या उपचार केंद्र हरिद्वार में पतंजलि के ऐसे केंद्र हैं जहाँ पर लोगों का इलाज और उनकी देखभाल आयुर्वेदिक तरीके से की जाती है। यहाँ पर केवल आयुर्वेदिक औषधियों से ही इलाज नहीं किया जाता है बल्कि प्राणायाम और थेरैपी के द्वारा बेहतरीन इलाज किया जाता है। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, आप यहाँ पर रूककर अपना इलाज करा सकते हैं।
यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं और हर तरह इलाज करवा के देख चुके हैं तो एक बार पतंजलि वैलनेस सेंटर जरूर जाएं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में “पतंजलि वेलनेस सेंटर हरिद्वार बुकिंग” के माध्यम से बताई जा रही है। आपके खाना पीना, मेडिसिन, थैरपी, डॉक्टर्स इत्यादि का इंतजाम यहाँ पर किया जाता है।
सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको पतंजलि डॉक्टर ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है जिसकी प्रक्रिया यहाँ बताई गई लेकिन यदि आप हरिद्वार में ही रहते हैं तो आप गूगल में ” पतंजलि उपचार केंद्र near me ” सर्च कर सीधे ही वहां पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मात्र ₹235 में नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी : इससे सस्ता और कहाँ
हरिद्वार में रहते हैं तो आपको बुकिंग की जरूरत नहीं है बल्कि आपको वहीं पर एक फॉर्म भरने को दिया जाता है और आपकी बुकिंग हो जाती है। नोट – पतंजलि योग ग्राम की फीस थोड़ी ज्यादा जो एक सामान्य व्यक्ति के लिए अधिक है, इसलिए पूरी जानकारी के बिना न जाएं। लेकिन यदि बीमारी गंभीर है तो पैसे से ज्यादा अपने स्वास्थ को तरजीह दें।
पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस कितनी है | Patanjali Ashram Haridwar Fees
हरिद्वार आश्रम पतंजलि की फीस ₹5500 रूपये से ₹7500 रूपये प्रतिदिन है और आपको 7 दिन की बुकिंग कराना अनिवार्य है। इस प्रकार पतंजलि आश्रम में एक या दो व्यक्ति के इलाज में ₹40 हज़ार रुपए से ₹50 हज़ार का खर्च आता है।
यदि आपकी बीमारी ज्यादा गंभीर है और आपको अधिक दिन तक रुकना पड़े तो औसतन ₹6000 प्रतिदिन के हिसाब से आपका खर्च बढ़ता रहेगा। पतंजलि हॉस्पिटल हरिद्वार रजिस्ट्रेशन में एक या दो व्यक्ति अपना इलाज करा सकता है जिसमे ₹1000 रुपए रूम की फीस है और ₹4500-5000 रुपए थैरेपी और दवा का खर्च शामिल है।
बता दें पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस अलग अलग कॉटेज (Cottage) यानि आश्रम के हिसाब से अलग अलग है जैसा कि नीचे लिस्ट दी गई है। कॉटेज में उपलब्ध सुविधानुसार (बेड, सोफा, अलमारी, AC, इत्यादि) एक रूम की फीस ₹1 हज़ार से ₹2500 है जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
राजश्री कॉटेज – ₹7500
मुनिराज कॉटेज – ₹7000
महर्षि कॉटेज – ₹6000
तपस्वी कॉटेज – ₹5500
निसर्ग कॉटेज – ₹4500
Note – फीस में आवास, सभी भोजन / डॉक्टर द्वारा चयनित सभी प्रकार की चिकित्सा शामिल की गई है। डॉक्टर के नुस्खे के अनुसार उपचार किट शुल्क, रक्त परीक्षण शुल्क, और दवा शुल्क अतिरिक्त रूप से देना होगा।
इसे भी पढ़ें – अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – आश्रम की खूबसूरत लड़कियां
पतंजलि वेलनेस सेंटर हरिद्वार बुकिंग Online – पतंजलि उपचार केंद्र बुकिंग
अब आप पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस की जानकारी ले चुके हैं लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पतंजलि डॉक्टर ऑनलाइन बुकिंग कैसे कराएं? यह बहुत आसान है, सबसे पहले आपको योगाग्राम पतंजलि की वेबसाइट में जाना है जिसके लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं और इसके बाद नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पूरा करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपको Online Registration का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अगले पेज में आपको बहुत सारे स्टेप्स (Steps) बताए गए हैं जिनको आपको पूरा करना है। आपकी सुविधा के लिए ये सभी स्टेप यहाँ बताए जा रहे हैं।
- आपकी स्क्रीन के दायीं ओर हरे रंग का “Go to online apply” का बटन दिया गया है उस पर क्लिक करें
- अब आपको सेलेक्ट करना होगा कि आपको कितने लोगो की बुकिंग करानी है (दो लोग की कर सकते हैं)
- आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसमे आपने जाने वाले की जानकारी भरनी है जैसे उम्र, बीमारी का नाम, और साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
- 48 घंटे के अंदर आपके नंबर और मेल में Username & Password भेजा जाएगा, तब तक आपको अगली प्रक्रिया के लिए इंतजार करना होगा
- एक बार Username & Password प्राप्त होने पर आपको फिर से लॉगिन करना होगा और जाने वाले वयक्ति की हेल्थ अपडेट करनी होगी
- अब आपको कौन से कॉटेज में जाना है, कैसा रूम चाहिए सेलेक्ट करना होगा और फिर पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा। पतंजलि योग ग्राम की फीस क्या है, ये आपको स्क्रीन में ही दिखाई देगा और वही पर पेमेंट भी करनी होगी।
- पेमेंट मोड में दो तरीके हैं : ऑनलाइन और ऑफलाइन
- ऑनलाइन मोड में स्क्रीन में दिखाए गए अनुसार ही कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड के लिए आपको बैंक वाउचर डाउनलोड करना होगा और 48 घंटे के अंदर पैसा बैंक में जमा करना होगा।
- आपको SMS और ईमेल के जरिये आपकी बुकिंग की डिटेल भेज दी जाएगी और आपका बुकिंग डेट से एक दिन पहले पहुंचना सही रहेगा
इसे भी पढ़ें – पतंजलि अश्वगंधा पाउडर के 15 बडे़ फायदे (और नुकसान)
हरिद्वार पतंजलि हॉस्पिटल कांटेक्ट नंबर | पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस
पतंजलि उपचार केंद्र फोन नंबर या पतंजलि वैलनेस कांटेक्ट नंबर (Patanjali wellness center contact number) : +91 8954666111 +91 8954666555 है। इससे संबंधित अन्य जानकारी आपको पतंजलि वेबसाइट से मिल जाएगी। इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए फॉर्म में नाम, ईमेल, फोन नंबर, इत्यादि डालकर भी डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं।
पतंजलि वेलनेस सेंटर फीस | Patanjali Wellness Center Fees
बाबा रामदेव पतंजलि उपचार केंद्र हरिद्वार फीस ₹5500 रूपये से ₹7500 रूपये प्रतिदिन है और आपको एक सप्ताह यानि 7 दिन की बुकिंग कराना अनिवार्य है। इस प्रकार एक सप्ताह की फीस औसतन ₹42 हज़ार रुपए होती है जिसमे रहना खाना और इलाज भी शामिल है।
इस फीस में दो लोग अपना इलाज करा सकते हैं और आपको पेमेंट एडवांस में करनी पड़ती है पूरे ₹42 हज़ार रुपए या आपके द्वारा खरीदे गए कॉटेज के हिसाब से जैसा कि ऊपर बताया गया है।
मेरे पास का पतंजलि उपचार केंद्र
आप अपने पास का पतंजलि योगग्राम केंद्र आसानी से गूगल की मदद से खोज सकते हैं, गूगल आपको इसकी सटीक जानकारी देता है। आपको गूगल सर्च में जाना है और टाइप करना है पतंजलि उपचार केंद्र near me जिससे आपको पास के पतंजलि उपचार केंद्र के परिणाम दिखाई देंगे।
साथ ही आपको उस केंद्र की रेटिंग और आपके घर से दूरी का भी सटीक अंदाजा लग जाता है। आप परिणाम में दिखाए गए लिंक में क्लिक कर के गूगल मैप की सहायता से वहां पहुंच सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हरिद्वार पतंजलि हॉस्पिटल कांटेक्ट नंबर में संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, ये थी पतंजलि आश्रम हरिद्वार फीस (Patanjali ashram Haridwar fees) और पतंजलि उपचार केंद्र हरिद्वार की पूरी जानकारी। हमने आपको बताया कब और कैसे पतंजलि हॉस्पिटल हरिद्वार रजिस्ट्रेशन कराना है और कैसे बुकिंग करानी है।
यदि आप किसी ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं जो बेहतरीन इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रही तो एक बार पतंजलि वैलनेस आश्रम जरूर जाएं। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।