10 सबसे बेस्ट पतंजलि में एक्जिमा की दवा

पतंजलि में एक्जिमा की दवा: त्वचा हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंसान का रंग रूप और सुंदरता काफी हद तक उसकी त्वचा पर निर्भर करती है। ऐसे में त्वचा पर एक खरोंच भी आती है तो हम जल्द से जल्द उसका इलाज ढूढने की कोशिश करते हैं।

ऐसी ही एक प्रकार का त्वचा रोग या कहें चर्म रोग है एक्जिमा जिसमें त्वचा में छाले और दाने हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम एक्जिमा के बारे में बात करेंगे की एक्जिमा क्या है और एक्जिमा की आयुर्वेदिक दवा क्या है।

हम जानेंगे एक्जिमा आयुर्वेदिक लोशन कैसे बनाते हैं जिससे ये जड़ से खत्म हो जाएगा। एक्जिमा की बेस्ट क्रीम (Eczema best cream in hindi) और एक्जिमा का इंजेक्शन लेना चाहिए या नहीं, इसके बारे में भी बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।

एक्जिमा क्या है What is Eczema in hindi

एक्जिमा एक चर्म रोग है जो त्वचा के किसी भी हिस्से में हो सकता है। इसमें शरीर में छाले पड़ जाते हैं और बहुत अधिक खुजली लगती है। अधिक खुजलाने से इनसे मवाद या खून भी निकल जाता है।

यह मवाद या पानी शरीर के जिस हिस्से में पड़ता है वहा पर भी एक्जिमा होने की संभावना रहती है या फिर दाग हो जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि समय रहते एक्जिमा का इलाज कराया जाए।

हमने देखा है कि अक्सर लोग एक्जिमा की एलोपैथिक दवा (Eczema Allopathic Medicine) ही लेते हैं जो कि पूरी तरह लाभदायक नहीं है। एलोपैथिक दवाएं इसका असर तो कम कर देती हैं लेकिन इसे पूरी तरह से मिटा नही पाती और शरीर में दाग रह जाते हैं।

इसलिए एक्जिमा जैसी बीमारी के लिए बाबा रामदेव की एक्जिमा की दवा या Eczema Aryurvedic Medicine सबसे बेहतर परिणाम देती है। पतंजलि में एक्जिमा की दवा एक्जिमा की आयुर्वेदिक दवा है जिसका लोशन बनाकर छाले और एक्जिमा वाले स्थान पर लगाया जाता है। इस पतंजलि के एक्जिमा लोशन को कैसे बनाते हैं और लगाते हैं यह आगे बताया गया है।

इसे भी पढ़ें –> सूजन कम करने की 10 बेस्ट आयुर्वेदिक टेबलेट sujan kam karne ki dawa

एक्जिमा क्यों होता है? एक्जिमा होने के कारण

एटोपिक डार्माटाइटिस (Atopic dermatitis) या एक्जिमा एक ऐसी स्थिति है जो आपकी त्वचा को लाल और खुजलीदार बनाती है। ज्यादातर यह बच्चों मे देखने को मिलता है लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है।

एक्जिमा की सूजन और लंबे समय तक चलने वाली (Chronic) होती है और समय-समय पर भड़क जाती है। अभी तक एटोपिक डर्मेटाइटिस का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है। लेकिन एक्जिमा का आयुर्वेदिक उपचार और स्व-देखभाल के उपाय से खुजली को दूर कर सकते हैं और नए प्रकोपों को रोक सकते हैं।

अधिकांशतः एक्जिमा के लक्षण (Symptoms of eczema) अक्सर 5 साल की उम्र से पहले शुरू हो जाते हैं और किशोरावस्था और वयस्कता में बनी रह सकती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह एक अति सक्रिय प्रतिरक्षा प्रणाली यानि overactive immune system द्वारा ट्रिगर किया जाता है।

जब आपकी त्वचा बाहरी अड़चनों के संपर्क में आती है, तो एक्जिमा भड़क जाती है, जिससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली ओवररिएक्ट हो जाती है।

एक्जिमा निम्निलखित कारणों से हो सकता है:

  • क्लींजर और डिटर्जेंट में पाए जाने वाले रसायन या संरक्षक सुगंधित उत्पाद
  • सिगरेट का धुंआ
  • बाहरी एलर्जी जैसे पराग, मोल्ड, धूल, या धूल के कण
  • खुरदरी खरोंच वाली सामग्री, जैसे ऊन, सिंथेटिक कपड़े
  • पसीना आना
  • तापमान परिवर्तन
  • तनाव
  • फूड एलर्जी

पतंजलि में एक्जिमा की दवा : एक्जिमा की अचूक दवा पतंजलि

एलोपैथिक दवाओं से एक्जिमा का permanent इलाज संभव नही है और अभी भी रिसर्च चल रहे हैं। लेकिन एक्जिमा का उपचार एक्जिमा की आयुर्वेदिक दवा से किया जा सकता है जिससे यह जड़ से खत्म हो जाता है।

यह इलाज घर पर ही संभव है जिसमे आयुर्वेदिक एक्जिमा लोशन तैयार किया जाता है और यह बहुत आसान भी है।

एक्जिमा का आयुर्वेदिक पेस्ट बनाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए:

  • नीम की छाल: 20 ग्राम
  • पीपल की छाल: 20 ग्राम
  • अरंडी का तेल: 20 ग्राम
  • बबूल की छाल:10 ग्राम
  • नौशादर: 10 ग्राम
  • मदार के पत्ते: 2
  • और साफ मौसम

इन सभी सामग्री को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। अरंडी के तेल को छोड़ कर सभी चीजों को आपस में पीस लें। इसके बाद इस मिश्रण को अरंडी के तेल में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। तेल आवश्यकतानुसार ही डालें यानि की एक अच्छा पेस्ट तैयार हो सके।

तैयार पेस्ट को एक बोतल में भरकर धूप में 10 दिनों के लिए रख दें। ध्यान रहे बोतल का मुंह खुला रहे और उसे अच्छी धूप मिले। 10 दिन बाद बचे हुए पेस्ट को एक्जिमा वाले स्थान पर सुबह और शाम दिन में दो बार लगाएं।

अगर बताए हुए तरीके के अनुसार पेस्ट बनाएंगे और रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो पुराने से पुराना एक्जिमा भी जड़ से खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें –> 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

एक्जिमा में क्या ना खाएं और क्या खाएं? Eczema diet plan in hindi

किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए जरूरी है कि आपका खान पान सही हो। दवाएं और इलाज भी तब तक अपना पूरा असर नही दिखाती जब तक आप सही डाइट प्लान ना आजमाएं। अब हम जानने वाले हैं कि एक्जिमा का डाइट प्लान क्या होना चाहिए, एक्जिमा में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

एक्जिमा में क्या खाएं

  • फल और हरी सब्जियां जैसे सेब, ब्लूबेरी, चेरी, ब्रोकली, पालक
  • मछली और मछली का तेल जिसमे ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो सूजन को कम करता है
  • मूंग, मसूर और अरहर की दाल
  • घी
  • शहद
  • उबली हुई सब्जियां
  • हल्का भोजन

एक्जिमा में क्या ना खाएं

  • अंडा
  • गाय का दूध
  • सुखे मेवे
  • ग्लूटन
  • फास्ट फूड
  • प्रोसेस्ड फूड
  • बासी खाना
  • केक
  • काफी
  • अत्यधिक मसालेदार खाना
  • स्मूदी
  • अत्यधिक चीनी वाले खाद्य पदार्थ जैसे रसगुल्ले
  • नया चावल
  • दाल जैसे मटर, काला चना

एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम : एक्जिमा की बेस्ट क्रीम (Best cream for eczema)

एक्जिमा एक स्किन संबंधित समस्या है जिसमे स्किन में छाले हो जाते हैं और त्वचा लाल हो जाती है। पतंजलि में एक्जिमा की दवा हम पहले ही जान चुके हैं लेकिन काफी लोग एक्जिमा की आयुर्वेदिक दवा घर में बनाना नही चाहते हैं।

उनके लिए हम बेस्ट एक्जिमा की क्रीम बताने जा रहे हैं जिसे आप एक्जिमा वाले स्थान पर लगा सकते हैं ओरिसले प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

बच्चे से लेकर बूढ़ों तक कोई भी इस एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम का इस्तेमाल कर सकता है और ये एकिज्मा की सबसे बेहतरीन क्रीम में से हैं। इसे आप आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर नीचे दी गई लिंक्स से खरीद सकते हैं।

सेरावे थेराप्यूटिक हैंड क्रीम –> यहाँ से खरीदें 

वेलेदा सेंसिटिव केयर फेशियल क्रीम –> यहाँ से खरीदें 

सेटाफिल प्रो जेन्टल बॉडी मॉइश्चराइजर –> यहाँ से खरीदें

अवीनो बेबी एक्जिमा थेरेपी मॉइश्चराइजिंग क्रीम –> यहाँ से खरीदें

वैसलीन हीलिंग जेली –> यहाँ से खरीदें

यूसरिन एक्जिमा रिलीफ क्रीम –> यहाँ से खरीदें

दर्मावीव  मॉश्चराइजिंग क्रीम फॉर एक्जिमा –> यहाँ से खरीदें

एक्वाफॉर हीलिंग ऑइंटमेंट –> यहाँ से खरीदें

एलोवेरा जेल –> यहाँ से खरीदें

ई. रा ऑर्गेनिक्स एलिक्सिर प्लस क्रीम –> यहाँ से खरीदें

इसे भी पढ़ें –> सबसे बेस्ट गोरा होने की क्रीम chehra saaf karne ki cream

एक्जिमा की फोटो

एक्जिमा एक त्वचा रोग है जिसमे लाल चकते और छाले दिखाई देते हैं। देखने में तो एक्जिमा एक सामान्य खुजली जैसा ही दिखता है जिससे कभी कभी इसे पहचानने में दिक्कत होती है। इसलिए हम आपको एक्जिमा की फोटो दिखा रहे हैं जिससे आपको इसे समझने में मदद मिले।

पतंजलि में एक्जिमा दवा
eczema kya hota hai

इसके अलावा यदि खुजलाने पर छाले या लाल चिकते से पानी निकलता है या फिर खून आता है तो समझ लीजिए कि यह एक्जिमा है। एक्जिमा के इलाज के लिए आप ऊपर बताई गई एक्जिमा की आयुर्वेदिक दवा या एक्जिमा की बेस्ट क्रीम या एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। आज हमने बात की एक्जिमा क्या होता है, पतंजलि में एक्जिमा दवा क्या है Patanjali eczema medicine, एक्जिमा ट्रीटमेंट क्रीम कौन सी है और एक्जिमा की बेस्ट क्रीम (Eczema treatment best cream)

एक्जिमा एक त्वचा रोग है जिसकी जानकारी होना आवश्यक है। हमने बात की एक्जिमा का इलाज क्या है लेकिन एक्जिमा के इलाज के साथ साथ खान पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

एक्जिमा में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, इसकी हमने इस आर्टिकल में बात की है। यदि इलाज के बाद भी आपको एक्जिमा रोग में ज्यादा लाभ नही मिल रहा हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment