एलर्जी के लिए सबसे बेस्ट पतंजलि दवा, घरेलू उपाय और देशी नुस्खे patanjali medicine for allergy in hindi

एलर्जी की दवा पतंजलि :- एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 20 से 30 प्रतिशत लोग एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं जिनमें अधिकतर को बादाम, अंडे, नारियल, चिकन, मूंगफली, गेहूं, दूध, नारियल, मछली,चॉकलेट,  सोयाबीन, और झींगे से एलर्जी होती है ।

एलर्जी का प्रभाव ना केवल त्वचा पर बल्कि, नाक, कान, आँख और फेफड़ो में भी हो सकता है । किसी चीज के खाने, सूँघने या फिर छूने मात्र से भी एलर्जी हो सकती है ।

एलर्जी से ग्रसित व्यक्ति को कुछ चीजें के सम्पर्क में आने पर बिमारी का अनुभव होने लगता है । इस स्थिति में कान में दर्द, जुकाम का होना, बलगम आना,
आँखों से पानी निकलना, होठों पर सूजन आना, उल्टी आना, छीकें का आना, दस्त लगना, नाक बहना,

इन सब समस्याओं के अलावा कुछ बिमारीयों के लक्षण जैसे हैपिटाइटिस भी महसूस हो सकते हैं ।

एलर्जी होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता एबनॉर्मली प्रतिक्रिया करती है । Body को जिस चीज से एलर्जी होती है उसे एलर्जेन कहा जाता है ।

एलर्जी किसी भी उम्र व लिंग के व्यक्ति को हो सकती है आमतौर पर जब बच्चों की उम्र बढ़ने लगती है तो एलर्जी की तीव्रता कम होने लगती है लेकिन कई बार इस उल्टा भी हो सकता है ।

सरल शब्दों में एलर्जी ऐसी स्वास्थ्य समस्या है जिसमें शरीर ( Body ) बाहरी तत्वों के प्रति अतिसंवेदनशील ( oversensitive ) हो जाती है ।

लेकिन हैरानी की बात ये है की ज्यादातर लोगों को पता ही नही होता है की उनको एलर्जी की समस्या है । ऐसे में वो सही तरीके से अपनी समस्या का इलाज नही कर पाते और लम्बे समय तक परेशानी का सामना करते हैं ।

कुल मिला कर एलर्जी इस ओर इशारा करती है की आपका इम्यून सिस्टम गडबड हो गया है । जिसको आप कुछ योगासानों, घरेलू उपायों और आयुर्वेदिक एंव पतंजलि दवाओं के द्वारा ढ़ीक कर सकते हैं ।

इस आर्टिकल में हम खासतौर से एलर्जी की दवा पतंजलि ( patanjali medicine for allergy in hindi ) के बारे में बता रहे हैं ।

लेकिन सबसे पहले जानते हैं की एलर्जी क्या है ?

एलर्जी क्या है ( what is allergy in hindi )

एलर्जी की दवा पतंजलि
एलर्जी की दवा पतंजलि

गुगल के मुताबिक एलर्जी एक ऐसी medical condition है जिसमें आपको किसी विशेष प्रकार कि वस्तु के खाने, छूने या सूघने से बिमारी का अनुभव होने लगता है जबकि उन्ही वस्तुओं के सम्पर्क में आने पर दूसरे लोगों पर कोई प्रभाव नही होता ।

तो अब आप समझ गये होगे की एलर्जी क्यो होती है आइये अब जानते हैं की एलर्जी के लक्षण क्या है ?

एलर्जी के लक्षण ( allergy symptoms in hindi )

1. सिर में भारीपन अनुभव होना
2. लगातार छीक आना
3. नाक के अंदर पोलिप का होना
4. साइनोसाइटिस की समस्या
5. आर्टिकेरिया एलर्जी का होना
6. त्वचा पर लाल – लाल चक्ते पड जाना
7. त्वचा और शरीर के दूसरे अंगों में तेज घुजली होना
8. सूजन का आना

एलर्जी के कारण ( causes of allergy in hindi )

1. प्रदूषण के कारण
2. दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण
3. मौसम में परिवर्तन के कारण
4. किसी प्रकार के खाद पदार्थ के कारण
5. सब्जी, फल या किसी फूल के कारण

तो आइये अब अगले भाग में एलर्जी खुजली की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानते हैं

एलर्जी की दवा पतंजलि – patanjali medicine for allergy in hindi

So friends यहाँ पर हम आपको एलर्जी के लिए बेस्ट पतंजलि दवाओं के बारे में बता रहे हैं ।

स्किन एलर्जी के लिए पतंजलि दवा – patanjali medicine for skin allergy in hindi

दोस्तों यहाँ हम आपको स्किन एलर्जी के लिए बेस्ट पतंजलि दवा बता रहे हैं जिससे आपको कुछ ही समय में त्वचा से सम्बन्धिच एलर्जी की समस्या में राहत मिलेगी ।

स्किन Problems से निपटने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल बेस्ट माना जाता है क्योकि इसमें एंटी बैक्टेरियल और सुजनरोधी गुण होते हैं ।

पतंजलि एलोवेरा जैल में कच्चे आम के पल्प को मिला कर एलर्जी वाली त्वचा पर लगाने से त्वचा की खुजली, जलन और सूजन में काफी राहत मिलती है ।

इसे भी पढ़े :> स्तन बढ़ाने की असरदार पतंजलि दवा 

एलर्जी की टेबलेट है दिव्य लवंगदि वटी

दिव्य लवंगदि वटी पतंजलि आयुर्वेद की एक जाने मानी मेडिसिन है जिसकों कई रोगों के सफलतापूर्वक इलाज के लिए उपयोग किया जाता है

इसी के द्वारा बडे पैमाने पर एलर्जी सम्बन्धि समस्याओं का भी निवारण किया जाता है इसके द्वारा एलर्जी संबंधी श्वसन को दूर करने में भी मदद मिलती है ।

इसे भी पढ़े :> मोटा होने की असरकारी पतंजलि दवा 

एलर्जी के लिए घरेलू उपाय

1. नियमित रूप से खाली पेट वर्जिन कोकोनट Oil का सेवन करें

2. काली मिर्च, हल्दी, अदरक, गिलोय और तुलसी को मिक्स कर के काढ़ा बनाए रेगुलर इस्तेमाल करें

3. अगर आपको एलर्जी के कारण बार बार छीकें आती है तो लौग, मुलेठी और काली मिर्च को सेक कर के मिश्री मिलाएं तथा कुछ मात्रा को मुंह में डाल लें थोडी देर में ही छीक बंद हो जाएगी ।

4. काली मिर्च और बादाम की बराबर मात्रा को लेकर चबा लें इससे कुछ ही देर में एलर्जी के कारण होने वाली छीक में आराम मिलेगा ।

5. खदिरादि वटी और लौंग आदि वटि खाने से भी राहत मिल सकती है ।

6. एलर्जी के कारण होने वाले जुकाम से छुटकारा पाने के लिए नाभि में 2-3 बूंदे सरसों के तेल की डालने से राहत मिलती है ।

7. एलर्जी जल्दी खत्म करने के लिए हरिद्रा खंड और शीतपित्त भंजन रस का उपयोग करना चाहिये ।

8. जिन लोगों के एलर्जी के कारण गले में समस्याएं होती है उन्हे नमक युक्त पानी से गरारा करना चाहिये ।

9. कान के आस पास वाले हिस्से में एलर्जी होने पर कान के ऊपरी हिस्से पर गर्म तेज से मालिश करनी चाहिये ।

10. ऊपर बताए गए उपायों के अलावा आप श्वाहारि क्वाथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

एलर्जी दूर करने के लिए योग – yoga for allergy in hindi

हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विभिन्न तरह के योगासन करे जाते हैं उसी प्रकार एलर्जी से मुक्ति पाने के लिए भी योग का सहारा लिया जा सकता है ।

अगर आप एलर्जी को सच में खत्म करना चहाते हैं तो नीचे दी गई विडियो में एलर्जी के लिए बेस्ट योगासनों को सीख सकते हैं ।

निष्कर्ष

So dear friends इस लेख में हमने आपको एलर्जी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही एलर्जी की दवा पतंजलि – patanjali medicine for allergy in hindi के बारे में भी विस्तार से चर्चा की, अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो कृपया कर के जरूर बताए ।

इन्हे भी पढ़े :- 

1. टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने 10 सबसे बेस्ट पतंजलि दवा

2. शुगर को जड़ से खत्म करने की पतंजलि दवा 

3. 3 सबसे असरदार पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन Patanjali nightfall medicine In Hindi

4. 5 सबसे असरदार पतंजलि दाद की दवा patanjali khujli ki dawa

5. 25 सबसे Best टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि time badhane ki dawa 

Leave a Comment