3 सबसे असरदार नींद आने की दवा पतंजलि, पहली रात से अनिद्रा की समस्या खत्म

नींद आने की दवा पतंजलि
नींद आने की दवा पतंजलि

नींद आने की दवा पतंजलि :- अच्छी और आरामदायक नींद अच्छे स्वास्थ्य लिए बेहद जरूरी है जो व्यक्ति 24 घंटो में से 6 – 8 घंटों की आरामदायक नींद नही ले पाते उन्हे तरह – तरह के मानसिक विकार घेर लेते हैं ।

नींद ना केवल आपके शरीर के लिए बल्कि आपके मस्तिष्क के लिए भी जरूरी है । अच्छी नींद के अभाव में कमजोर याददश्त और दूसरी कई समस्याए उत्पन्न हो जाती है ।

नेशनल स्लीप फाउंडेशन की माने तो लगभग 30% से 40% लोग कभी न कभी अनिद्रा की समस्या का सामना करते हैं ।

जबकि 10% से 15% ऐसे लोग हैं जिन्हे हर समय अनिद्रा की समस्या रहती है ।

नींद ना आने की समस्या यानी अनिद्रा ( insomnia ) के पीछे कई कारण होते हैं जैसे – शरीर में कोई विकार, किसी दवा का साइड इफेक्ट या फिर किसी प्रकार की शारीरिक असुविधा ।

इसके अलावा जरूरत से ज्यादा थकान या फिर मानसिक चिंता तथा स्ट्रेस भी अनिद्रा का कारण बन सकते हैं ।

कमजोर पाचन तथा खान – पान की खराब आदतें भी आपके स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं जिससे आपको अनिद्रा की समस्या हो जाती है ।

नींद आने की दवा पतंजलि – patanjali neend aane ki dawa

जिन लोगों को नींद ना आने की समस्या रहती है वो अक्सर नींद की गोलियों का सेवन करने लगते हैं जिनमें कई हानिकारत कैमिकलों का मिश्रण होता है ।

इन insomnia medicine से आपको कुछ समय के लिए तो आराम मिल सकता है लेकिन Long term में इनसे आपको कई शारीरिक व मानसिक समस्याएं हो सकती है ।

इसलिए आज इस लेख में हम आपको नींद के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक ( patanjali medicine for insomnia ) के बारे में बताएगे ।

तो आइये दोस्तों जानते हैं patanjali medicine for sleep in hindi के बारे में ।

इसे भी पढ़े :> नींद आने की 10 सबसे Best टेबलेट्स, गोली, दवा 

पतंजलि नींद की दवा है दिव्य मेधा वटी

दिव्य मेधा वटी को पतंजलि के द्वारा खासतौर से मानसिक विकारों के लिए बनाया गया है ये आपकी ब्रेन पावर को बढ़ाती है, यादादश्त तेज करती है तथा सोते समय बुरे सपनो की समस्या को भी खत्म करती है जिसके कारण आमतोर पर लोगों का Sleep circle Disturb होता है ।

इस दवा से आपकी Overall mental health improve होगी जिसके कारण सिरदर्द और दूसरी समस्याओं में राहत मिलेगी ।

जो छात्र प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करते हैं उनके लिए यह दवा किसी वरदान से कम नही है क्योकि इससे मानसिक सहनशीलता बढ़ती है और व्यक्ति में आत्म विश्वास भी आता है ।

अनिद्रा की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है दिव्य ब्राह्मी वटी

पतंजलि दिव्य ब्राह्मी वटी को हिमालय में पाये जाने वाले ब्राह्मी पौधे से तैयार किया जाता है ब्राह्मी मानसिक तनाव को कम करती हैं, दिमागी शक्ति को बढ़ाती है साथ ही दूसरे मानसिक विकारों को खत्म कर के आपकी दिमागी सेहत में चार चांद लगाती है

जिन लोगों को अत्यधिक चिंता या मानसिक दिक्कतों के चलते अनिद्रा की समस्या रहती है उनके लिए यह दवा किसी वरदान से कम नही है क्योकि इसके आयुर्वेदिक गुण आपको मानसिक शांति प्रदान करेंगे जिससे आपको नींद की आगोश में जाने में समय नही लगेगा ।

अगर आप तनाव को दूर कर के अपनी मेमोरी को बढ़ाना चहाते हैं साथ ही अनिद्रा की समस्या को खत्म करना चहाते हैं तो एक अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद इस दवा का सेवन करें ।

नींद आने की पतंजलि आयुर्वेदिक दवा है दिव्य मेधा क्वाथ

जैसा की आपको इस दवा के नाम से ही पता चल रहा होगा की इस दवा को बाबा रामदेव के द्वारा मानसिक समस्यओं के लिए बनाया गया है

इस दवा का अनिद्रा की समस्या के अलावा माइग्रेन, सिर दर्द, डिप्रेशन और कमजोर यादादश्त के उपचार के लिए किया जाता है ।

इस दवा के आयुर्वेदिक तत्व मस्तिष्क को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं साथ ही एकाग्रता का भी विकास करते हैं ।

अगर आप insomnia की समस्या से ज्यादा परेशान हो गये हैं तो इस दवा का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इस आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे खतरनाक नींद की गोली और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

निष्कर्ष

So Friends इस लेख में हमने आपको नींद आने की दवा पतंजलि – patanjali neend aane ki dawa के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, आशा है की आज की पोस्ट आपके लिए Helpful रही होगी इसी तरह के Health से रीलेटेड आर्टिकल व Health news के लिए हमारे ब्लॉग हैल्दी दवा से जुड़े रहें ।

Leave a Comment