3 सबसे असरदार पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन Patanjali nightfall medicine In Hindi

नाईट फॉल लड़को की एक ऐसी समस्या है जिसको वो अपने सीने के अंदर ही दबा कर रखते हैं फिर चाहें उन्हे कितनी ही मानसिक या शारीरिक समस्याओं का सामना करना पडे लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला जाता है तब वह पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन और इस जैसी दूसरी उपचार विधि की मदद लेते हैं ।

वैसे वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो नाईट फॉल होना पुरी तरह से नॉर्मल है मगर आयुर्वेद इस विषय पर ऐसी राय नही रखता, आयुर्वेद के मुताबिक नाइट फेल के दौरान निकलने वाला स्पर्म शरीर का सार तत्व है जिसका अत्यधिक ह्रास हानिकारक है ।

ज्यादा Nightfall होने के कारण लड़कों में शारीरिक कमजोरी, चिढ़चिढ़ापन, मानसिक थकान, एकाग्रता में कढ़ीनाई और यौन दुर्बलता जैसी समस्याएं हो सकती हैं ।

इसलिए वक्त रहते इस समस्या का जितनी जल्दी हो सके उपचार करवा लेना चाहिये, कुछ लड़के बेवकूफी में आकर नीम हकीमों से नाईट फॉल का इलाज ( nightfall ka ilaj ) करवाते हैं जिससे नाइट फॉल तो दूर नही होता मगर उनकी जैब का पैसा जरूर ठंडा हो जाता है ।

बहरहाल महीने में 1-2 नाईट फॉल होने को आयुर्वेद भी प्राकृतिक मानता है क्योकि इससे शरीर के गंदे पदार्थ निकलते हैं । मगर हद से ज्यादा नाईट फॉल एक बिमारी है जिसका आपको इलाज करवाना ही चाहिये

जहाँ तक नाईट फॉल के उपचार की बात है तो आप पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन ( Patanjali nightfall medicine In Hindi ) का यूज कर के नेचुरली इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।

लेकिन सबसे पहले आपको इस समस्या की चिंता को छोड़ना होगा क्योकि मेने खुद अनुभव किया है की जब Nightfall की ज्यादा चिंता की जाती हैं तब ये और अधिक होता है ।

इसलिए प्रसन्न मन के साथ अपनी Life को Enjoy करिये ऐसी कोई बिमारी नही है जिसको हराने में आपका शरीर सक्षम ना हो ।

तो आइये अब नाईट फॉल की दवा पतंजलि
के बारे में जानते हैं ।

पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन – Patanjali nightfall medicine In Hindi

पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन
पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन

नाइट फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन पतंजलि औषधियों का सहारा ले सकते हैं ।

पतंजलि स्वप्नदोष की दवा है अश्वगंधा पाउडर

जो लोग स्वप्नदोष की पतंजलि मेडिसिन ( patanjali nightfall medicine name in hindi ) के बारे में जानने के इच्छुक है उन्हे एक बार अश्वगंधा चूर्ण जरूर इस्तेमाल करना चाहिये ।

अश्वगंधा से धातु पुष्ट होती है साथ ही मर्दाना ताकत भी मजबूत होती है जिसके चलते नाइट फेल दूर होने लगता है ।

आप दिन में दो बार आधा चम्मच अश्वगंधा को आधा कप दूध के साथ ले सकते हैं ।

इसे भी पढ़े :> मर्दाना ताकत की बेस्ट पतंजलि दवा

पतंजलि शतावरी चूर्ण है नाइट फॉल की दवा – Patanjali nightfall medicine In Hindi

अगर आपको ज्यादा Nightfall की समस्या है तो आप 2-3 ग्राम गुनगुने या ठंडे दूध के साथ शतावरी चूर्ण ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे अगर आप रात या शाम के समय शतावरी चूर्ण को ले रहे हैं तो फिर गुनगुने दूध का इस्तेमाल ना करें क्योकि इससे नाइट फॉल होने की संभावना बढ़ जाती है ।

इसे भी पढ़े :> ब्रेस्ट बढ़ाने की 8 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा Stan badhane ki dawa

नाइट फॉल का घरेलू उपचार है पतंजलि आंवला चूर्ण

आमला या आंवला विटामिन सी का प्रमूख स्त्रोत होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है इसके अलावा 2-3 चम्मच आंवला पाउडर पानी के साथ नियमित रूप से लेने से स्वपनदोष भी दूर होता है ।

किन चीजों से बचें

अभी हमने आपको patanjali nightfall medicine name in hindi बताया लेकिन सिर्फ दवाओं के द्वारा आप इस बिमारी से निजात नही पा सकते इसके अलावा भी आपको खुदकी लाइफस्टाइल में बदलाव करने होगे जैसे:-

1. गलत एंव गंदगी विडियो, और फोटो को ना देखें
2. उत्तेजक और भडकाऊ चीजों को ना देखें, ना सुनें और ना ही उनके बारें में बातें करें
3. सोने से पहले गर्म दूध ना पियें
4. सीधे या उल्टा होकर ना सोएं
5. खाने के तुरंत बाद ना सोएं
6. लड़कियों के बारे में ज्यादा ना सोचें
7. तनाव से दूर रहें
8. जंक फूड और ज्यादा मिर्च मसाले वाले भोजन से दूर रहें ।

स्वप्नदोष के लिए योग

स्वप्नदोष की रामबाण दवा के साथ अगर आप योग या व्यायाम भी करेगे तो आपको नाइट फॉल से जल्दी छुटकारा मिल सकता है ।

नीचे वाली विडियों मे हमने नेट फेल को दूर करने के लिए बेस्ट योगासनो के बारे में बताया है :-

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस लेख में विस्तार से पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन – patanjali nightfall medicine name in hindi के बारे में बताया, ये मर्दों की एक ऐसी समस्या है जिसे वह ज्यादातर समय बताने से कतराते हैं हमें आशा है की ये Artical आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा ।

तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए Stay happy and stay healthy !

 

इन्हे भी पढ़े :>> 

1. वजन बढ़ाने की 10 बेस्ट पतंजलि दवा

2. शुगर की असरदार पतंजलि दवा

3. सफेद दाग की रामबाण पतंजलि दवा 

4. मोटा होने का सबसे असरदार उपाय

Leave a Comment