
पतंजलि वेट गेन कैप्सूल्स :– सही वजन और Well devloped body ना केवल आपके लूक्स को Improve करती है बल्कि इससे आपके आत्म विश्वास में भी चार – चाँद लग जाते हैं ।
Body पर मसल्स और गढ़ीला बदन होने से आप खुद के प्रति अच्छा महसूस करते हैं जिससे आपका Self esteem भी High रहता है ।
और ये तो आप लोग जानते ही होगे की आज के दौर में चाहे नौकरी हो या छोकरी सभी के लिए अच्छी पर्सनेलिटी होना बहुत जरूरी है ।
इसलिए लोग मोटा होने और Weight gain करने के लिए तरह – तरह के उपाय अाजमाते हैं और बाजार में मिलनी वाली कई प्रकार की दवाओं का भी Use करते हैं ।
बाजार में मिलने वाली की मोटा होने की अंग्रेजी दवा ( mote hone ki angreji dawa ) स्टेरॉयड युक्त होती है ।
स्टेरॉयड बहुत ही खतरनाक पदार्थ है इससे हो सकता है कुछ ही समय में आपका Vajan और Body बन जाए लेकिन इसके काफी गंभीर Side effects होते हैं जो आपके लम्बे समय तक झेलने पड सकते हैं ।
इससे किडनी फेल होने से लेकर एलर्जी तक हो सकती है । यदि आप बिना किसी नुकसान के सुराक्षित तरीके से अपना Weight increase करना चहाते हैं तो फिर आपको एक बार पतंजलि वेट गेन कैप्सूल्स ( patanjali weight gain capsule ) जरूर इस्तेमाल करना चाहिये ।
ये वेट गेन आयुर्वेदिक मेडिसिन ( ayurvedic weight gain medicine ) पुरी तरह आयुर्वेदिक तत्वों से बनी है जिसको Use करने पर कोई नुकसान नही होता बल्कि इसके नेचुरल इंग्रीडिएंट्स आपकी Overall health को भी Improve करते हैं ।
तो आइये दोस्तों मोटा होने के लिए पतंजलि की दवा ( patanjali weight gain medicine ) के बारे में जानते हैं ।
पतंजलि वेट गेन कैप्सूल्स – patanjali vajan badhane ke products
So friends अगर आप इन वेट गेन आयुर्वेदिक मेडिसिन के साथ अगर हैल्थी लाइफस्टाइल और एक अच्छा Exercise रूटीन Follow करते हैं तो आपको जल्दी ही रिजाल्ट मिलेगे
तो आइये जानते हैं वेट गेन कैप्सूल के बारे में ।
वजन बढ़ाने का पतंजलि कैप्सूल है अश्वगंधा कैप्सूल
पतंजलि मेडिसिन में अश्वगंधा मेडिसिन बहुत ही प्रभावी दवा है ये Bodybuilding करने वालों से लेकर एथलीट्स की पहली पसंद है ।
यह दवा मांसपेशियों को मजबूती देती है और आंतरिक ताकत बढ़ाती है साथ ही स्टेमिना भी बूस्ट करती है जिससे आप लम्बे समय तक जिम में टिके रह पाते हैं ।
इस दवा से Body में टेस्टेस्टोरॉन लेवल भी बढ़ता है जिससे आपका अपने आप तेजी से Weight gain होने लगता है । अगर आप इस दवा के द्वारा वजन बढ़ाना चहाते हैं तो High calory deit के साथ रेगुलर Exercise भी करें ।
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे best पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी
मोटे होने के पतंजलि कैप्सूल है शतावरी कैप्सूल
शतावरी कैप्सूल नेचुरली वजन बढ़ाने की बेस्ट दवा है इसका प्रभाव जल्द ही शरीर में दिखने लगता है । यह दवा लड़कियों और महिलाओं का वजन बढ़ाने की बेस्ट आयुर्वेदिक दवा है ।
शतावरी महिलाओं की यौन समस्याओं में भी फायदेमंद है पीरियड के दर्द से लेकर अनियमित मासिक दर्द में भी ये काफी कारगर है ।
इससे शरीर में ग्रोथ हार्मोन बढ़ते हैं और ये तेजी से मसल्स साइज में बढ़ाने में भी मदद करती है अगर आप एक Healthy weight चहाते हैं तो इस दवा को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ।
वेट गेन आयुर्वेदिक मेडिसिन है सफेद मूसली – safed musli for weight gain in hindi
सफेद मूसली तनाव कम करने की एक आयुर्वेदिक दवा है इसके अलावा ये कार्टिसोल का स्तर भी कम करती है और इम्यून सिस्टम को भी बेहतर करती है ।
इन सब Benefits के अलावा ये दवा थकावट और शरीरिक कमजोरी को भी दूर करती है इस नेचुरल मेडिसिन से कमजोरी के सभी लक्षण जैसे- हाथों का कप-कपाना, चक्कर आना, थोड़ा सा काम करने पर ही सांस फूलना, जैसी समस्याएं दूर होती हैं ।
सफेद मूसली आपकी Muscles को मजबूती प्रदान करती है और आपको अंदर से ताकत भी देती है इसके अलाव इससे आपकी भूख भी बढ़ती है जिसके कारण आप पहले से ज्यादा भोजन करते हैं और आपको कैलोरीस भी भरपूर मिलती हैं ।
इसे भी पढ़े :> 8 सबसे बेस्ट मोटे होने के कैप्सूल, मोडिसन टेबलेट और सिरप
मोटा होने की All in one दवा
दोस्तों अगर आप एक ही दवा में ऊपर बताई गई सभी दवाओं के फायदे चहाते हैं यानी अगर आपको ऐसी मोटा होने की दवा चाहिये जिसमें तीनों आयुर्वेदिक मेडिसिन मिली हो तो फिर आपको Dr. Vaidyas का हर्बोबिल्ड कैप्सूस जरूर Use करना चाहिये ।
हर्बोबिल्ड कैप्सूल 100% आयुर्वेदिक दवा है जिसमें अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली तीनों मिक्स है यदि आप इस दवा को लेने के साथ एक अच्छा डाइट प्लान और Exercise रूटीन Follow करते हैं तो आपको 100% रिजाल्ट मिलेगे ।
इसे भी पढ़े :> mote hone ki dawa 2022 – तेजी से वजन बढ़ाने की 20 best दवाएं No side effects
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको पतंजलि वेट गेन कैप्सूल्स के बारे में बताया आशा करता हू की आपको ये लेख पसंद आया होगा इसी तरह के वजन बढ़ाने और मोटा होने से रीलेटेड आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Healthy dawa से जुडे रहें ।
So friends मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Stay happy and stay healthy !