8 सबसे असरदार पथरी की दवा पतंजलि pathri ki dawa patanjali

पथरी की दवा पतंजलि :- भारत में किडनी स्टोन ( kidney stone ) और पथरी एक आम Health problem बन गई है एक अनुमान के मुताबिक लगभग 50% प्रतिशत लोग जाने अनजाने इस समस्या का सामना कर रहे हैं

वैसे यह रोग ज्यादा घातक नही होता लेकिन इसका असहयनीय दर्द किसी भी व्यक्ति के जीवन को अस्त व्यस्त कर सकता है ।

अगर वक्त रहते पथरी का इलाज ना किया जाए तो गुर्दे से सम्बन्धित कई दूसरी गंभीर समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं जो कही ना कही Overall Health और Happyness को बुरी तरह प्रभावित करती हैं ।

इसलिए अगर आप नही चहाते की ये मर्ज आपके लिए नासुर बन जाए तो जितनी जल्दी हो सके इसका इलाज शुरू कर दें ।

अगर आप पथरी का उपचार करना चहाते हैं तो इसके लिए सौकड़ो इलाज मौजूद हैं लेकिन इस लेख में हम सिर्फ पथरी की पतंजलि दवा ( patanjali products for kidney stone in hindi ) के बारे में बात करेगे ।

पथरी तोड़ने की दवा पतंजलि के अलावा यहाँ पतंजलि के घरेलू नुस्खे भी दिये जाएगे ।

तो आपका और मेरा ज्यादा समय ना लेते हुई Artical को शुरू करते हैं ।

पथरी की दवा पतंजलि – patanjali medicine for kidney stone in hindi

पथरी की दवा पतंजलि
पथरी की दवा पतंजलि

देखिये यहाँ बताइ गई पथरी खत्म करनी की पतंजलि दवा शुरूआती पथरी को ही रोकने में कारगर है इससे आपकी पथरी बढ़ने की रफ्तार कम होगी, दर्द में आराम मिलेगा ओर पथरी पेशाब के द्वारा बहार निकल जाएगी ।

लेकिन अगर आपकी पथरी का आकार बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आपको असहनीय दर्द होता है या गुर्दों के आस-पास लहरो की तरह दर्द बढ़ता है या फिर किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या है तो जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को सूचना दें ।

इसके अलावा इन दवाओं का खुद से सेवन करने के बजाय अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बात ही उपयोग करें क्योकि डॉक्टर आपकी दवा की खुराक और कोर्स को आपकी उम्र, रोग की गंभीरता, लिंग और दूसरे कई कारणों को देखने के बाद ही देता है ।

इन सब के अतिरिक्त बीच में दवा को छोड़ने के बजाय दवा को डॉक्टर के द्वारा बताई गई समय आवधि तक जरूर लें क्योकि कई बार रोग जड़ से खत्म नही होता और दोबारा उत्पन्न हो जाता है इसलिए ऐसा कभी ना करें

तो आइये अब पथरी की दवा पतंजलि – patanjali medicine for kidney stone in hindi के बारे में जानते हैं ।

1. पथरी की आयुर्वेदिक दवा है पतंजलि दिव्य अश्मरीहर रस

इस मेडिसिन को पथरी की बेस्ट पतंजलि दवा माना जाता है क्योकि यह दवा पथरी को खत्म करने साथ उससे होने वाली समस्याओं से भी राहत देती है ।

पतंजलि अश्मरीहर रस पथरी के कारण पेशाब के दौरान होने वाली urinary problems को भी दूर करती है । इस दवा के आयुर्वेदिक तत्व पेट दर्द, जलन, यूरिन रीटेनशन और मूत्राशय में पथरी जैसी दिक्कतों को ठीक करते हैं ।

दिव्य अश्मरीहर रस में मौजूद आयुर्वेदिक हर्बों और प्राकृतिक अर्कों में मूत्रवर्धक गुण होते हैं। जिसके कारण ये शरीर से विषाक्त पदार्थों, शरीर में जमा तरल हानिकरक पदार्थों और गुर्दे की पथरी को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

इसके अलावा ये आयुर्वेदिक दवा संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी पुरी तरह रे मिटा देती है ।

इस पतंजलि दवा में soothing effect होते हैं जोकि पथरी के कारण होने वाले दर्द और असहजता को दूर करते हैं ।

अगर आप पथरी के कारण अपनी लाइफ को खुल कर Enjoy नही कर पा रहे हैं तो आपको ये दवा एक बार जरूर लेनी चाहिये ।

2. पथरी की रामबाण दवा है वरूणादि वटि

पतंजलि दिव्य अश्मरीहर रस की तरह ये भी पथरी की आयुर्वेदिक दवा है इसके नियमित सेवन से पथरी और उससे होने वालेे दर्द से राहत मिलती है ।

अगर आप जल्दी अपनी पथरी के छुटकारा पाना चहाते हैं तो खाना खाने के बाद दिन में तीन बार इस आयुर्वेदि दवा को जरूर लें ।

इसे भी पढ़े :> पथरी का इलाज, दवा और उपाय Kidney stone in hindi

3. पथरी तोड़ने की दवा है सेब का सिरका

सेब का सिरका भी पथरी को खत्म करने और उसको दोबारा बनने से रोकने में काफी लाभदायक होता है ।
खास कर पित्त की पथरी के लिए इस दवा को जरूर लेना चाहिये ।

सेब का सिरका धीरे धीरे पित्त की पथरी को गला कर उसको पेशाब के जरिये शरीर से बहार कर देता है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करता है जो पित्त की पथरी का मुख्य कारण माना जाता है ।

वैसे तो मार्केट में सौकड़ो तरह के सेब का सिरका है लेकिन हम आपको apple cider vinegar नाम का सिरका ही खरीदने को कहेगे क्योकि India में यह सबसे बेस्ट सिरका माना जाता है ।

पथरी को तोड़ने के अलावा ये ऑखों की रोशनी बढ़ाता है, त्वचा पर निखार लाता है और बालों को घना एंव मजबूत बनाने में भी मदद करता है ।

इसलिए आपको एक बार इस दवा को जरूर use करना चाहिये इससे आपकी पुरी Health में एक नई जान आएगी ।

ये दवा 100% प्राकृतिक है इसलिए इसको उपयोग करने पर किसी भी तरह का नुकसान नही होता ।

4. पथरी का रामबाण इलाज है मूत्रक्रीचनतक चूर्ण

अगर आपको बिना किसी Side effects के पथरी को खत्म करना है तो मूत्रक्रीचनतक चूर्ण आपको ऐसा करने में मदद कर सकता है ।

जल्दी पथरी खत्म करने के लिए एक चम्मच मूत्रक्रीचनतक चूर्ण को एक गिलास पानी में डाल कर दिन में दो बार पीयें ।

5. पथरी का कारगर उपाय है पुननर्वा मंडूर

दूसरी आयुर्वेदिक दवाओं की तरह ये दवा भी पथरी से निजात दिलाती है । पथरी को जल्दी नष्ट करने के लिए
इस दवा की 2 टेबलेट्स को दिन में तीन बार लें ।

6. हिमज घन

बडी पथरी और उससे होने वाले दर्द को दूर करने के लिए इस दवा को लिया जाता है । आहार करने के बाद दिन में 1 या दो टेबलेट लेने से आराम मिलता है ।

इसे भी पढ़े :> मोटा होने की गारंटी पतंजलि दवा 

7. चंदप्रभा वटि

चंदप्रभा वटि को ना केवल शुगर के उपचार में बल्कि पथरी का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । अगर आपको गुर्दे की पथरी को खत्म करना है तो दिन में 2 बार इस टेबलेट को जरूर लेना चाहिये ।

8. दाऊहल्दी घन

जो व्यस्क पथरी की समस्या से परेशान हैं उनको दाऊहल्दी घन से काफी लाभ मिलेगा । आपको सिर्फ इस दवा की एक गोली को दिन में एक बार लेना है ।

इसे भी पढ़े :> शुगर का बेस्ट पतंजलि दवा

पथरी का इलाज बाबा रामदेव द्वारा – pathri ka ilaj baba ramdev

दूसरे घातक बिमारीयों की तरह स्वामी रामदेव ने पथरी का इलाज के लिए भी कई उपाय बताए हैं । उनके अनुसार पथरी दो प्रकार किडनी स्टोन और गॉल ब्लैडर स्टोन की होती है ।

पथरी के अनुसार ही स्वामी रामदेव ने उसका इलाज बताया है |

1. किडनी स्टोन

बाबा रामदेव के अनुसार जब Body में कैल्शियम की अत्यधिक मात्रा बढ़ जाती है तब गुर्दे की पथरी उत्पन्न होती है । अगर कोई व्यक्ति इस स्थिति से जूझ रहा है तो उसे नियमित रूप से योग अभ्यास, कपालभाति प्राणायाम और मुद्राआसन तथा मंडूक आसान करना चाहिये ।

इसके अतिरिक्त आप उड़द की दाल में हींग और सेंधा नामक डाल कर नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं इससे भी आपको काफी लाभ मिलेगा ।

2. गॉल ब्लैडर स्टोन

कोलेस्ट्राल की अधिक मात्रा होने पर गॉल ब्लैडर स्टोन बनता है जिसे पित्त की पथरी भी कहा जाता है ।

इस प्रकार की पथरी होने पर बाबा रामदेव अधिक से अधिक तरल पदार्थों और कपालभाति करने की सलाह देते हैं । इसके अलावा पत्थरचट्टा का सेवन करने से भी इस पथरी को जल्दी खत्म किया जा सकता है ।

निष्कर्ष

अस्वस्थ जीवनशैली के कारण लगभग हर दूसरे व्यक्ति को कभी ना कभी पथरी की समस्या से जूझना पढ़ता है ।

अगर समय रहते इस बिमारी का इलाज कर लिया जाए तो मरीज को ज्यादा दिक्कत का सामना नही करना पडता मगर पथरी के पुराने होने पर दर्द और असहजता काफी हद तक बढ़ जाकी है ।

इसलिए इस लेख में हमने आपको पथरी की दवा पतंजलि – patanjali medicine for kidney stone in hindi के बारे में बताया ।

हमें आशा है की आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा, तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Take care and stay healthy

 

Leave a Comment