Pegclear syrup uses in Hindi: खानपान के गिरते स्तर के चलते आजकल पेट से जुडी समस्याएं जैसे कब्ज, बदहजमी, पोषण की कमी, इत्यादि होना आम बात हो गई है। इसके लिए मार्किट में अलग अलग दवाएं भी उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेट से जुडी हर समस्या का रामबाण इलाज है।
जी, आज हम बात करने वाले हैं पेगक्लियर सिरप के उपयोग के बारे में (Pegclear syrup uses in hindi).
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे पेगक्लियर सिरप क्या है? और पेगक्लियर सिरप के फायदे और नुकसान (Pegclear syrup ke fayde or nukasan) क्या हैं, Pegclear syrup price in hindi । कुल मिलाकर आपको इस आर्टिकल में आपको Pegclear Medicine की पूरी जानकारी मिलने वाली और दवा के सेवन से पहले यह जानकारी बहुत जरूरी भी है।
नोट – पेगक्लियर सिरप आयुर्वेदिक दवा नहीं है, इसके सेवन से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं (Pegclear syrup side effects in hindi) जैसा कि नीचे बताया गया है)। इसलिए दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।
पेगक्लियर सिरप क्या है? What is Pegclear syrup in hindi
पेगक्लियर सिरप पेट संबंधी सभी प्रकार की समस्याएं जैसे अपच (खाना न पचना, गैस्ट्रिक, कब्ज, बदहजमी, या दस्त की दवा है। यह दवा Zuventus Healthcare Ltd द्वारा निर्मित है और यह पेट की अशुद्धियों को दूर कर दर्द से राहत देने में भी सहायक है। पेट में अम्लता की वजह से आने वाली खट्टी डकारों से परेशान हैं तो भी आप पेग क्लियर दवा का सेवन कर सकते हैं।
पेगक्लियर सिरप की सामग्री – Pegclear syrup ingredients in hindi
दवा के सेवन से पहले उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है इसलिए यहां आपको पेगक्लियर सिरप के उपयोग (Pegclear syrup uses in hindi) से पहले, यह किससे मिलकर बना होता है, की जानकारी दी गई है। ध्यान रखें, इसमें कोई आयुर्वेदिक यौगिक मौजूद नहीं है। पेगक्लियर सिरप की सामग्री निम्नलिखित है –
सोडियम क्लोराइड (सोडियम Chloride) – शरीर में सोडियम लेवल की मात्रा को बैलेंस करता है।
पोलीथिलीन ग्लाइकोल (Polyethylene Glycol) – यह आंतों में आद्रता बनाए रखता है जिससे पेट का सूखापन दूर होता है।
सोडियम बायकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) – यह पेट में हाई एसिड लेवल (high acid level) को दबाता है और पेट की तपन को कम करता है।
पोटेशियम क्लोराइड (Potassium Chloride) – शरीर के अंगों के बेहतर तरीके से काम करने के लिए पोटेशियम क्लोराइड बहुत ही जरूरी यौगिक है।
इसे भी पढ़ें – 15 सबसे Best पेट की चर्बी कम करने के कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा, और टेबलेट
पेगक्लियर सिरप के उपयोग – Pegclear syrup uses in hindi
पेगक्लियर सिरप का प्रयोग (Pegclear use in hindi) मुख्य रूप से पेट संबंधी रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। कब्ज, बदहजमी, गैस्ट्रिक, इत्यादि के अलावा पेगक्लियर का उपयोग निम्नलिखित हैं :
- गैस्ट्रिक और उससे होने वाले दर्द को दूर करने में
- भोजन न पचने की स्थिति में पेगक्लियर का उपयोग किया जाता है (Pegclear syrup uses in hindi)
- पोटैशियम की कमी को दूर करता है
- उल्टी – दस्त की परेशानी में पेगक्लियर के फायदे हैं (Pegclear syrup ke fayde in hindi)
- पानी की कमी से हुए सूखेपन को दूर करता है
- कब्ज की परेशानी को दूर करता है
- लगातार हो रहे मलत्याग को काबू में करता है
पेगक्लियर सिरप के फायदे- (Pegclear syrup benefits in hindi)
यदि आप पेट से जुड़ी समस्याओं से लंबे समय से परेशान हैं तो पेगक्लियर बहुत ही फायदेमंद दवा है। तो चलिए जान लेते हैं Pegclear syrup ke fayde in hindi –
इसे भी पढ़ें – 5 सबसे असरकारी पेट कम करने की पतंजलि दवा
पाचन को बेहतर बनाता है
पेगक्लियर सिरप का सबसे बड़ा फायदा पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और एंजाइम के स्राव को नियमित करता है। आजकल व्यक्तियों में बाहर के खाना खाने से अपच की समस्या गंभीर हो चुकी है जिसके लिए यह दवा बेहतर कार्य करती है।
गैस्ट्रिक को दूर करता है – Pegclear syrup uses in hindi
गैस्ट्रिक (Gastric) एक ऐसी समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है और बहुत ही परेशान करने वाली होती है। Pegclear के प्रयोग से पेट में गैस और उससे होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है। हालंकि आप गैस्ट्रिक के लिए यहाँ बताई गई बेस्ट दवा का प्रयोग भी कर सकते हैं।
पेगक्लियर सिरप के फायदे हैं कब्ज की समस्या दूर करने में
पेट में कब्ज होना अनेक प्रकार की बिमारियों को बुलावा देता है क्योंकि कब्ज पेट की सफाई न होने से होता है। कब्ज की स्थिति में मल पेट में ही जम जाता है गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। रोजाना पेगक्लेअर सेवन से इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है।
पानी की कमी को दूर करता है Pegclear Medicine
पानी की कमी से कई सारी बीमारियां जन्म लेती हैं इसलिए डॉक्टर्स अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हैं। इसमें पाए जाने वाले Sodium Chloride और Sodium Bicarbonate एसिडिटी और सीने में होने वाली जलन को दूर करने में सहायक होते हैं जो पानी की कमी से हो सकते हैं।
पेगक्लियर सिरप छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति सभी प्रयोग कर सकते हैं हालंकि उम्र के हिसाब से इसकी डोज अलग अलग हो सकती हैं जैसे कि नीचे पेगक्लियर सिरप की खुराक में बताया गया है।
इसे भी पढ़ें – सेहत के लिए वरदान हैं लौंग के 10 बड़े फायदे
पेगक्लियर सिरप के नुकसान – Pegclear syrup side effects in hindi
जैसे कि पहले बताया पेगक्लियर सिरप एक एलोपैथिक दवा है जिसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए Pegclear syrup uses in hindi और Pegclear syrup ke fayde in hindi के साथ ही इसके नुकसान की जानकारी होना भी जरुरी है। तो चलिए जान लेते हैं –
- शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को इसके सेवन से चक्कर आ सकते हैं।
- ज्यादा सेवन से सिर दर्द की शिकायत हो सकती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह लें।
- मुँह के सूखेपन की शिकायत हो सकती है।
- मितली की शिकायत
पेगक्लियर सिरप की खुराक क्या है ? Pegclear syrup dosage in hindi
यहाँ आपको पेगक्लियर सिरप का सेवन कैसे करें बताया जा रहा है जो सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें। बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए ही पेगक्लियर सिरप के सेवन का तरीका बताया जा रहा है।
वयस्कों के लिए पेगक्लियर सिरप की खुराक:-
दवा का नाम: Pegclear syrup in hindi
मेडिसिन का कारण: कब्ज़, गैस्ट्रिक, पाचन संबंधी रोग
दवा का प्रकार: सिरप
कब लेनी है: खाना खाने से पहले के बाद
मात्रा: 25 ml घोलें 100 ml में
अधिकतम मात्रा: 25 ml एक बार में
लेने का तरीका: सादे पानी के साथ
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा कितनी बार लेनी है: दिन में दो बार या डॉक्टर द्वारा निर्धारित
बच्चों के लिए पेगक्लियर सिरप की खुराक:-
दवा का नाम: Pegclear syrup in hindi
मेडिसिन का कारण: कब्ज़, गैस्ट्रिक, पाचन संबंधी रोग
दवा का प्रकार: सिरप
कब लेनी है: खाना खाने से पहले के बाद
मात्रा: 12.5 ml घोलें 50 ml में
अधिकतम मात्रा: 12.5 ml एक बार में
लेने का तरीका: सादे पानी के साथ
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा कितनी बार लेनी है: दिन में दो बार या डॉक्टर द्वारा निर्धारित
इसे भी पढ़ें – साफी सिरप के 10 फायदे और नुकसान
पेगक्लियर सिरप प्राइस – Pegclear syrup price in hindi
पेट से जुडी बिमारियों की दवा पेगक्लियर सिरप 200 ml की कीमत ऑनलाइन स्टोर में ₹369.25 रुपए है जो कि सर्वाधिक बिकने वाला पैक है। ऑफलाइन स्टोर में इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है, खरीदने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
पेगक्लियर सिरप से जुडी सावधानियां – Pegclear syrup precautions in hindi
दवा के सेवन (Pegclear syrup uses in hindi) के साथ ही दवा से जुडी सावधानियां अवश्य अपनानी चाहिए ताकि दवा के कोई दुष्परिणाम न हो। पेगक्लियर के इस्तेमाल संबंधी सावधानियां निम्नलिखित हैं-
- यह एक अंग्रेजी दवा है, एलकोहॉल या अन्य नशीली पदार्थ के साथ इसका सेवन बिल्कुल न करें।
- हालंकि पेगक्लियर सिरप का सेवन बच्चे भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि बच्चे इसे खुद से न लें, हमेशा अभिवावक की देखरेख में ही लें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ, यह दवा मुँह सूखा सकती है।
- दवा कब और कितनी मात्रा में लें, यह रोगी की शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।
- यदि आप महिला हैं और गर्भधारण कर रही हैं तो डॉक्टर की अनुमति के बिना किसी दवा का सेवन न करें।
- पेगक्लियर के सेवन के बाद आप ड्राइविंग कर सकते हैं, इससे किसी प्रकार का नशा नहीं है।
- पूर्व में किसी बीमारी से ग्रसित हैं या दवा ले रहे हैं तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- डॉक्टरों द्वारा निर्देशित मात्रा और समयानुसार ही पेग्क्लेयर दवा का सेवन करें, अपने मन से खुराक में कोई बदलाव न करें।
- यह दवा केवल पेट से जुडी बिमारियों के लिए उपयुक्त है, अन्य बीमारी में इसके सेवन से बचें।
निष्कर्ष
दोस्तों, पेट की समस्याएं बहुत आम हो चुकी हैं लेकिन समय रहते ध्यान न देने पर बड़ी परेशानी बन सकते हैं, इसलिए आज हमने जाना पेगक्लियर सिरप के बारे में (Pegclear syrup uses in hindi). हमने बात की पेगक्लियर सिरप के फायदे (Pegclear syrup benefits in hindi) क्या और इसका सेवन कैसा करना चाहिए।
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, आप अपने कोई भी सवाल कमेंट कर सकते हैं। हालंकि हम सलाह देंगे कि सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के आधार पर दवा का सेवन न करें, बल्कि डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का प्रयोग करें।