पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali : 10 गुना ज्यादा ताकतवर बन जाएगा पेनिस 100% गारंटी

पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali : हर पुरुष की चाहत होती हैं कि अपनी रोमांटिक लाइफ को भरपूर एन्जॉय करे लेकिन कमजोर पेनिस की वजह से उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाती है। तो क्या है पेनिस को ताकतवर बनाने का उपाय ? (Penis Ko Takatvar Banane Ke Upay Patanjali)

Ling मजबूत न होने से पुरुषों का ठीक से खड़ा नहीं हो पाता है जिसकी वजह से उनके पार्टनर के साथ संबंध में भी बुरा प्रभाव पड़ता है। पेनिस को लंबा, मजबूत और कठोर बनाने के लिए पुरुष अनेक तरह के उपाय करते हैं जैसे टेबलेट्स, पेनिस लंबा करने का तेल, इत्यदि।

इसी को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करने वाले हैं पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali जिससे आप पेनिस को लंबा और मजबूत बना सकते हैं। कारण चाहे शारीरिक कमजोरी हो या गलत लाइफस्टाइल, आप यहाँ बताए पेनिस बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग कर सकते हैं।

पेनिस कमजोर होने के कारण – Penis Erection Problems

पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali

बेहतर रोमांटिक लाइफ के लिए पेनिस में तनाव और ताकत होना जरुरी है वरना इंटरकोर्स की क्रिया नहीं हो पाती है और न ही पुरुष ठीक से पेनेट्रेशन कर पाते हैं। पुरुषत्व की कमजोरी के कारण और उपाय पता होने पर इससे बचा जा सकता है और हैल्थी रोमांटिक लाइफ का मज़ा लिया जस सकता है। तो चलिए जान लेते हैं पेनिस कमजोर होने के कारण।

  • रोमांस की इच्छा न होने से पुरुषों के पेनिस में पूरी तरह से इरेक्शन नहीं हो पाता है और कभी कभी यह दोनों ही पार्टनर में हो जाता है। इसका कारण हो सकता है रिश्ते में अनबन, रिश्ता बोरिंग, या फिर अपने पार्टनर म रूचि ही न होना। इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ डिसकस करना चाहिए।
  • खतरनाक दवाइयां और नशीली दवाओं के अधिक सेवन की वजह से भी पुरुष का लिग कमजोर हो जाता है। अक्सर ऐसी दवाएं पुरुष बेहतर सैक्स के लिए करते हैं लेकिन इनका फायदा कम नुकसान अधिक होता है क्योंकि इससे पेनिस की नसें सिकुड़ जाती हैं जिसे Penis Ko Takatvar Banane Ke Upay Patanjali से दूर किया जा सकता है।
  • शारीरिक कमजोरी की वजह से भी पुरुष के पेनिस में ताकत कम होती है और उनका लंबा और कठोर नहीं हो पाता है। शारीरिक कमजोरी का कारण अनहेल्थी खानपान और गलत आदतें जैसे गंदी वीडियोस देखना, मास्टरबैशन, इत्यादि।
  • अधिक तनाव लेने से न केवल व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाता है बल्कि शरीर की नसें भी सिकुड़ जाती हैं जिनमे पेनिस की नसें भी शामिल हैं।

पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali अश्वशिला कैप्सूल

जब भी पुरुष के पेनिस की ताकत बढ़ाने की बात होती है तो सबसे ऊपर नाम आता है अश्वशिला कैप्सूल का जो पेनिस को ताकतवर बनाने की सबसे बेस्ट टेबलेट है। जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है यह अश्वगंधा और शिलाजीत कैप्सूल का मिश्रण है और हर उम्र के पुरुषों के लिए फायदेमंद है।

यह पुरुषों के लिए दो प्रकार से फायदेमंद है: 1) यह यौन कमजोरी जैसे नपुंसकता, जोश की कमी, अनिच्छा, इत्यादि को दूर भगाता है, 2) यह सामान्य कमजोरी जैसे थकान, तनाव, शारीरिक दुर्बलता, इत्यादि को भी दूर करता है। अश्वशिला कोशिकाओं में नई ताकत और ऊर्जा का संचार करती है जिसका असर पूरे शरीर में दिखाई देता है।

अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कैसे करें

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल को दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है जिसे आप खाने के बाद ले सकते हैं। आप एक-एक गोली गुनगुने दूध या गर्म पानी के साथ ले सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

इसे भी पढ़ें – बड़ा करने की दवा देसी : औजार बढ़ा करने का घरेलू नुस्खा

पेनिस को ताकतवर बनाने का उपाय पतंजलि तेल Tejus Tailum

पतंजलि तेजस तेलम पेनिस को ताकतवर बनाने का पतंजलि तेल (Penis ko takatvar banane ki Patanjali dawa) है जो पेनिस की नसों को मजबूत बनाने का काम करती है। तेजस तेलम सूरजमुखी, अरण्डी का तेल, तिल का तेल जैसे ताकतवर तेलों से मिलकर बना है जिसकी मालिश से रुकी हुई नसों में फिर से जान आ जाती है।

इसके साथ इस तेल का प्रयोग मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में और बालों के झड़ने से रोकने में भी किया जाता है। इस तेल का प्रयोग आपको रोजाना रात को सोने से पहले 10-15 मिनट अपने पेनिस में मालिश करें। ज्यादा जोर से मालिश न करें, प्यार से आराम से करें।

हॉर्नी गोट वीड पेनिस को कठोर बनाने की पतंजलि दवा

Horny Goat Weed सेक्शुअल परफॉरमेंस और इरेक्टाइल डिफेक्शन को दूर करने की रामबाण आयुर्वेदिक हर्बल औषधि है। यह न केवल पेनिस को ताकतवर बनाता है बल्कि ब्लड फ्लो को सुधार कर पेनिस इरेक्शन (Penis Erection) को बेहतर बनाता है और पेनिस साइज बढ़ाने की पतंजलि दवा की तरह भी प्रयोग में लाया जाता है।

यदि पुरुष को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या लंबे समय से है तो डॉक्टर की सलाह पर हॉर्नी गोट वीड का सेवन जरूर करें जो कि टेबलेट, कैप्सूल, और पाउडर के रूप में उपलब्ध रहता है। पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali सैक्स अनिच्छा कम होने पर भी प्रयोग की जा सकती है।

इसे पढ़ें – चाणक्य नीति  : भाभियों को बेहद पसंद हैं लड़कों की ये 5 आदतें, दे बैठती हैं दिल

Horny Goat Weed का सेवन कैसे करें

गोट वीड के सेवन की कोई जानकारी HealthyDawa के पास उपलब्ध नहीं है। हम सलाह देंगे कि इस दवा को डॉक्टर के उचित परामर्श के साथ ग्रहण करें या मेडिकल स्टोर से उचित जानकारी प्राप्त करें।

Penis Ko Takatvar Banane Ke Upay Patanjali सफ़ेद मूसली चूर्ण

पेनिस को ताकतवर बनाने की दवा सफ़ेद मूसली चूर्ण है जिसे हर्बल वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है और इसका प्रयोग पेनिस साइज को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। सफ़ेद मूसली जड़ के रूप में पाया जाता है जिसमे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, इत्यादि जैसे अनेक खनिज पाए जाते हैं।

बताते चलें कि सफ़ेद मूसली पुरुषों के साथ ही साथ महिलाओं के लिए भी लाभकारी है जहाँ ये महिलाओं में दूध बढ़ाने के काम आता है। इसके अलावा यदि आपको पेट से जुडी कोई बीमारी है तो भी आप इसका रोजाना रात को गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। इसे किसी भी उम्र के लोग खा सकते हैं क्योंकि यह बहुत गुणकारी है और इसके साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते हैं।

पेनिस को लंबा और ताकतवर बनाने की पतंजलि दवा दिव्य मकर ध्वज

पतंजलि दिव्य मकर ध्वज मेडिसिन लिंग को ताकत और कठोर बनाने की लिए बहुत कारगर दवा मानी जाती है। यह दवा कामेच्छा की कमी, ढीलापन, और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए प्रयोग की जा सकती है क्योंकि इसमें पाया जाता है जायफल, लौंग, काली मिर्च, इत्यादि।

जिन पुरुषों में लंबे समय से शारीरिक कमजोरी है और वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते हैं उनके लिए भी मकरध्वज बहुत फ़ायदेमदं है। पेनिस की ताकत बढ़ाने की दवा को किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है और यह पाउडर के रूप में मिलता है।

पतंजलि दिव्य मकर ध्वज का सेवन कैसे करें

मकरध्वज का सेवन आपको दिन में एक बार शहद के साथ करना है और एक बार में अधिकतम 125mg डोज का ही सेवन करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर का परामर्श जरूर लें।

Ling को ताकतवर बनाने के नुस्ख़े – Penis Ko Bada or lamba karne ka tarika

पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali जानने के अलावा जरुरी है कि पेनिस को ताकतवर बनाने के घरेलु नुस्खे भी पता हों जिससे आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के शारीरिक कमजोरी से मुक्ति पा सकें।

बेहतर शारीरिक संबंधो और रिश्ते के लिए ling की लंबाई और मोटाई बहुत मायने रखती है, तो चलिए जान लेते हैं पेनिस को मजबूत बनाने के नुस्खे (Penis ko majboot banane ke nuskhe) जिन्हें हर पुरुष को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

  • रेगुलर दिन में कम से कम एक बार व्यायाम जरूर करें इससे शरीर और पेनिस की नसों में रक्त का संचार अच्छा रहता है और पेनिस ताकतवर बना रहता है।
  • योगा को अपने जीवन में शामिल करें क्योंकि यह मानसिक और शारीरिक मजबूती दोनों के लिए ही लाभदायक है।
  • Ling को मजबूत बनाने के लिए आप कीगल एक्सरसाइज भी कर सकते हैं जो टाइमिंग बढ़ाने और इरेक्शन में सुधार लाने के लिए जरुरी है। यह पुरुष और महिला दोनों के लिए ही लाभदायक है जिसे आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
  • हर समय संबंध बनाने के बारे में न सोचें और जितना अधिक सम्भव हो सके गंदी वीडियो से दूर रहे क्योंकि इनसे लिग में ढीलेपन की समस्या हो जाती है।
  • पेनिस को बड़ा और मजबूत करने के लिए एल-आर्गिनन कैप्सूल का सेवन करें। यह रक्त संचार को सुचारु करता है और नसों को फुर्तीला और ताकतवर बनाता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

निष्कर्ष

दोस्तों, पेनिस की लम्बाई, मोटाई, और ताकतवर Ling की चाहत हर पुरुष की होती है क्योंकि यह पुरुष के आत्मविश्वास के लिए जरुरी है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि पेनिस के मोटे लंबे या बड़े होने का आपके पार्टनर की संतुष्टि से कोई लेना नहीं है।

हालाँकि यह पुरुषो की शारीरिक कमजोरी को दर्शाता है जिसे दूर किया जाना आवश्यक है इसलिए आज हमने जाना पेनिस को ताकतवर बनाने के उपाय Patanjali जो Ling को कठोर और ताकतवर बनाते हैं। साथ ही हमने पेनिस मजबूत करने के नुस्ख़े भी जाने जिसे अपनी लाइफ में जरूर अपनाएं।

Leave a Comment