पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए – पुरी और दिलचस्प जानकारी सरल हिंदी में

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए :- पीरियड और संभोग से रीलेटेड सवाल अक्सर महिला और पुरूष दोनो कै दिमाग में घूमते रहते हैं मगर ज्यादातर लोग शर्म की वजह से इन विषयों पर बात करने से कतराते हैं ।

लेकिन चिंता मत करिये इस ब्लॉग पर हम आपके लिए डेली हैल्थ से रीलेटेड किसी एक सवाल का जबाव देने  की कोशिश करते हैं तो आज भी हम आपको बताएगे पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए या महावारी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ?

तो दोस्तों अगर हम इस सवाल की और थोडा ध्यान दें तो पायेगे की इसका जबाव हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है ।

क्योकि इसका जबाव उस व्यक्ति की शारीरिक संचरना पर निर्भर करता है और इस बात पर भी की वो शारीरिक संबंध ( physical relationship ) क्यो   बनाना चहाता / चहाती है ।

खैर आप चिंता मत करिये हम आपने पाढ़को की हर दुविधा को दूर करते हैं तो आज भी हम पीरियड और यौन संबंध बनाने से रीलेटेड आपको काफी कुछ बताएगे ।

फिर आपको दोबारा पूछने की जरूरत नही पडेगी की
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ( period ke kitne din bad sex karna chahie  )

इस सवाल का जबाव देने के बाद की मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए हम आपको दूसरे छोटे – छोटे सवालों का भी जबाव देगे

जैसे :- बच्चेदानी का मुँह कितने दिन तक खुला रहता है, गर्भावस्था कैसे होती है, पीरियड कितने दिन तक चलता है या पीरियड के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है वगहरा – वगहरा ।

So आज इस आर्टिकल को सही से पुरा पढ़ने के बाद आपके सारे डॉउट क्लियर हो जाएगे ।

दरअसल होता क्या है की नए शादी शुदा जोडे़ एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताने के चक्कर में फैमिली प्लानिंग और दूसरी जरूरी चीजों को पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं ।

लेकिन गर्भावस्था सभी के लिए एक जैसा अनुभव नही लाती कुछ महिलाओं के लिए ये पल काफी खास और खुशनुमा होता है जबकि कुछ केे लिए ये दौर Confusion भरा और संदेह का होता है ।

आपने अक्सर देखा होगा की जिन औरतों की शादी कम उम्र में होती है वो आमतौर पर अपनी प्रेग्नेंसी को टालती रहती हैं ।

इसके पीछे कई कारण होते हैं एक तो उनका शरीर बच्चे को जन्म देने के लायक नही होता और कुछ आर्थिक समस्याएं भी उनको एक नन्ही जान को दुनिया में लाने से रोकती हैं ।

तो ऐसी हालत में ज्यादातर नए शादी शुुदा जोड़ो ( new married couples ) सिर्फ यौन संबंध बनाने और Enjoy करने पर ही फोकस करते हैं ।

लेकिन कुछ टाइम बाद जब उन्हे अपनी जिंदगी में बच्चे की जरूरत महसूस होती है तो उनके मन मे कई तरह के सवाल घूमते हैं जैसे :- पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए या पीरियड के कितने दिन पहले संबंध बनाना चाहिए ?

खैर इससे कोई फर्क नही पडता की आपका क्या सवाल है इस लेख के माध्यम से हम आपको सभी सवालों का जबाव देने की कोशिश करेगे ।

तो आइये जानते हैं period ke kitne din baad sex karna chahie

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए – period ke kitne din baad sex karna chahie

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए

So friends इस सवाल का जबाव जानने से पहले की पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए आपको ये पता होना चाहिये की नियमित और अनियनित पीरियड्स क्या होते हैं । क्योकि इस सवाल का जबाव इसी बात पर निर्भर करता है

देखिये सामान्यता महिलाओं को हर 30 दिन बाद पीरियड्स आते हैं जोकि पुरी तरह नॉर्मल ( Normal ) हैं और इन्ही को हम नियमित पीरियड्स ( Regular periods ) कहते हैं ।

लेकिन कभी – कभी देखने में आता है की कुछ महिलाओं के पीरियड समय से पहले या 30 दिन के बाद होते हैं । जिनको हम अनियमित पीरियड्स ( Irregular periods ) बोलते हैं ।

अगर आप माँ बनने की इच्छुक हैं तो अनियमित मासिक धर्म आना बिल्कुल भी अच्छा संकेत नही है इससे आपको माँ बनने में थोडी कढ़ीनाई हौ सकती है ।

यदि आप पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ये सवाल इस लिए पूछ रही हैं क्योकि आपको माँ बनना है तो फिर आपको ओव्यूलेशन का Time देख कर ही आपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने चाहिये ।

अगर आप नही जानते की ओवुलेशन क्या होता है तो हम आपको बताते हैं । तो दोस्तों ओव्यूलेशन तात्पर्य उस टाइम से होता है जब किसी महिला के अंडाशय में अंडा तैयार हो जाता है यानी उसका निर्माण पुरा हो जाता है ।

इसके बाद वो अंडा फेलोपियन ट्यूब में चला जाता है जहाँ वो पुरूष के स्पर्म ( Sperm ) से निषेचित होता है ।  तो अगर आप पीरियड्स के बाद शारिरिक संबंध बनाना चहाते हैं तो ओव्यूलेशन के दौरान ही यौन संबंध बनाने चाहिये इससे आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी ।

मगर फिर आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की ओव्यूलेशन का समय कैसे पता करें क्योकि हर महिला में ओव्यूलेशन का टाइम शीरीरिक संरचना के मुताबिक अलग – अलग होता है ।

लेकिन आप चिंता मत करिये अगले भाग में हम आपको इसके बारे में भी पुरी जानकारी देगे,

इसे भी पढ़े :> जानिये प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है और पेट कितना बडा एंव चौड़ा होना चाहिये

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए – how many days after period should you have sex In hindi :- छोटा जबाव

तो अभी जैसा की हमने बताया की इस सवाल का जबाव महिला के मासिक धर्म के चक्र पर भी निर्भर करता है की उसे पीरियड के कितने दिन बाद कब संभोग करना चाहिये ।

So यहाँ हम आपको मासिक धर्म के बाद कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिये इसका संक्षिप्त जबाव ( Short answer ) दे रहे हैं । जो आमतौर  हर व्यक्ति पर लागू होता है :-

संक्षिप्त जबाव ( Short anser ) :-

यदि आपका उद्देश्य मा बनना है यानी पीरियड के बाद यौन संबंध बनाने का लक्ष्य प्रेग्नेंट होना है तो आपको पीरियड के 8 दिन ( 8 days ) से लेकर उसके आने वाले  10 दिन तक ( यानी कुल मिला कर आपका जो अगला पीरियड शुरू होने वाला है उससे 14 दिन पहले तक ) सेक्स करना चाहिये ।

तो आइये इस बारे में हम आपको थोड़ा विस्तारपूर्वक बताते हैं :-

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ( period ke kitne din baad sambandh banana chahiye ) :- विस्तारपूर्वक जबाव

So friends अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप अपनी incomplete Life को पूरा करने के लिए एक नन्ही सी जान को आपने घर लाना चहाते हैं

तो इसके लिए आपको पीरियड के 8 दिन बाद और फिर अगले 10 दिन बाद ( दूसरा पीरियड शुरू होने से 14 दिन पहले तक ) एक – एक दिन छोड कर अपने पार्टनर के साथ रीलेशन बनाना चाहिये ।

दरअसल इस दौरान ज्यादातर महिलाओं का ओवुलेशन का सर्कल शुरू हो जाता है जिससे इनकी गर्भवती होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है ।

लेकिन अच्छा होगा अगर आप इस मामले में अपने डॉक्टर की भी सलाह ले लें, क्योकि हो सकता है की आपका डॉक्टर हफ्ते में 2 बार से ज्यादा संबंध बनाने से मना करे या फिर पीरियड के 5 दिन बाद ही शारीरिक संबंध बनाने को कहे ।

मगर ज्यादातर नए शादी शुदा जोडों को पीरियड्स के 8 दिन बाद और फिर अगले 10 दिन तक एक दिन के समय अंतराल पर संबंध बनाने को कहा जाता है ।

गर्भावस्था को धारण करने के लिए आपको अपने मासिक धर्म के बारे में पुरी जानकारी होना चाहिये और ओवुलेशन के दौरान ही अपने पार्टनर से रीलेशन कायम करना चाहिये इससे आपका गर्भवती होने का चांस काफी ज्यादा रहेगा ।

इसे भी पढ़े :> अनचाही प्रेगनेंसी का इलायची से गर्भपात कैसे करें 

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए वीडियो – period ke kitne din baad sambandh banana chahiye video mein

कुछ लोगों को आर्टिकल से नॉलेज लेने के बजाय किसी विडियों को देख कर किसी विषय की अच्छी जानकारी मिलती है ।

इसलिए हम ऐसे लोगो के लिए नीचे वाली विडियों में बता रहे हैं की प्रेंग्नेंट होने के लिए कौनसा दिन बेस्ट रहता है या किस दिन संभोग करने से गर्भवती होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं ।

नीचे वाली विडियों में डॉ० सोरभी सोलानकी ने अच्छे से बताया है की ओव्यूलेशन के दौरान ही क्यो सेक्स करना चाहिये और जल्द से जल्द प्रेग्नेंट होने के लिए बेस्ट दिन कौनसा होता है ।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

तो प्यारे दोस्तों हमें आशा है की आपको अपने इस सवाल पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए का जबाव विस्तारपूर्वक मिल गया होगा ।

इसे भी पढ़े :> बच्चा गिराने की असरदार दवा

पीरियड के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है – period ke kitne din bad garbh thaharta hai

तो अभी तक हमने आपको बताया की पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए, लेकिन अगर आप इस सवाल की तलाश में थे की महावारी के कितने दिन बाद शारीरिक संबंध बनाने चाहिये तो आपको ये बाद भी दिमाग में रखनी चाहिये की पीरियड के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है

क्योकि पीरियड के बाद संबंध बनाने से आपके गर्भवती होने की संभावना अधिक रहती है ।

तो दोस्तों इस सवाल का जबाव भी बहुत सिम्पल एंव सीधा है,

यदि आप पीरियड के 8 दिन बाद और फिर 10 दिन में तथा अगले मासिस धर्म शुरू होने से 14 दिन पहले तक एक दिन का गैप देकर अपने पार्टनर के साथ संभोग करते हैं तो आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना सर्वाधिक रहती है ।

पीरियड कितने दिन तक रहता है – period kitne din tak chalta hai

पीरियड के कितने दिन बाद ( period Ke kitne din bad ) हमें संबंध बनाना चाहिये इसका हमने विस्तार से जबाव दे दिया ।

तो अब तक आपको पता चल गया होगा की पीरियड महिलाओं में कई महत्वपूर्ण कामों से जु़ड़ा है इसलिए अब ये जानना अवाश्यक है की पीरियड कितने दिन तक चलता है ?

पीरियड को लोग कई तरह के नामों से जानते हैं जैसे- पाडी, महावारी और मासिक धर्म मगर कुछ महिलाएं खुल कर इस बारे में नही बता पाती इसलिए वो इसे इशारों में बताने के लिए तरह तरह के नामों से बुलाती है ।

जैसे:- रेड लाइट, छुट्टी या Simply आज मेरी हालत डाउन है । तो दोस्तों सभी महिलाओं का पीरियड एक जैसा नही होता कुछ महिलाओं का पीरियड 27 – 28 दिन में होता है तो कुछ का 34 – 35 दिन बात होता है लेकिन ये बिल्कुल नॉर्मल पीरियड नही है क्योकि सामान्यता महावारी 30 दिन के अंतराल में शुरू हो जानी चाहिये ।

वही Normaly period  4 से 6 दिन ज्यादा नही रहना चाहिये इससे ज्यादा पीरियड होना नॉर्मल नही है यदि आपको इससे ज्यादा और हैवी ब्लीडिंग होती है तो आपको तुरंत किसी स्पेशिलिस्ट को दिखा कर अपनी समस्या का उपचार करना चाहिये ।

लेकिन दोस्तों यहाँ हम आपको एक बात क्लियर कर देना चहाते हैं की शुरूआत में जब किसी लड़की को पीरियड आना शुरू होते हैं तो वो लम्बे समय तक हो सकते हैं यानी 7 से लेकर 8 दिन तक भी ।

दरअसल इस टाइम लड़की कौमार्य अवस्था यानी किशोर अवस्था ( teenage ) में  होती है और पीरियड शुरू होने के साथ ही लड़की की किशोर अवस्था की शुरूआत हो जाती है ।

लेकिन ये स्थिति हमेशा के लिए नही रहती जैसे- जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है उनके पीरियड आने की अवधि ( Duration ) भी कम होती रहती है । फिर सामान्य महिलाओं की तरह उनका भी पीरियड 4-6 दिन से ज्यादा नही होना चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> ब्रेस्ट बढ़ाने की 8 बेस्ट आयुर्वेदिक दवा 

बच्चेदानी का मुंह कितने दिन तक खुला रहता है – period ke kitne din bad

जब हम इस लेख में पीरियड और शारीरिक संबंध बनाने की बात कर ही रहे हैं तो आपका ये जानना भी अवााश्यक हो जाता है की बच्चेदानी का मुंह कितने दिन तक खुला रहता है ?

डॉक्टरों के अनुसार पीरियड आने के 12 से 18 दिन के बीच का समय सबसे अच्छा होता है यदि आपका संबंध बनाने का उद्देश्य गर्भवती होना है ।

तो इस अनुसार हम कह सकते हैं की पीरियड के 12 से 18 दिन के बीच में बच्चेदानी का मुंह खुला रहता है । इसी टाइम को डॉक्टर ओवूलेशन कहते हैं ।

तो ओवूलेशन के बारे मे हम आपको पहले ही बता चुके हैं दरअसल इसी समय के दौरान महिलाओं में अंड का विकास होता है और इस समय संभोग करने से बाकि दिनोॆ की तुलना में प्रेंग्नेंट होने के चांस सबसे ज्यादा रहते हैं ।

गर्भावस्था कैसे होती है – ladki kaise pregnant hoti hai in hindi

So friends अभी तक हमने आपको इस लेख में पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए इस बारे में बताने के अलावा दूसरी रोचक जानकारियां भी दी, अब इस भाग में हम एक महत्वपूर्ण सवाल गर्भावस्था कैसे होती है  ( ladki kaise pregnant hoti hai ) के बारे में बताएगे ।

गर्भावस्था को ही कई लोग गर्भाधान बोलते हैं । जब किसी पुरूष का शुक्राणु ( Sperm ) महिला के परिपक्व अंड को निशेचित यानी fertilize करता है तब उस अवस्था को ही गर्भावस्था या प्रेग्नेंसी बोलते हैं

स्पर्म अंड को बच्चेदानी में फर्टिलाइज़ करता है । इसके बाद वो अंडा फिर गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है ।

इस प्रोसेस को सक्सेसफुली होने के लिए पुरूष का शुक्राणु महिला की यौनि के माध्यम से गर्भाशय ग्रीवा से होता हुआ फैसोपियन ट्यूब तक समय रहते पहुचना बहुत जरूरी है ।

अंडे के परिपक्व होने के बाद अंडा गर्भाश्य के अस्तर से जाकर चिपक जाता है ।

आमतौर पर प्रेग्नेंसी संभोग करने के 4  से 5 दिन में शुरू हो जाती है । महिला के शरीर में यानी फैलोपियन ट्यूब में स्पर्म सिर्फ 5 दिनो तक रहता है ।

उसमें भी ध्यान रखने वाली बात है की ऐसा तभी संभव है जब 5 दिन बाद ओवूलेशन शुरू हो, अगर ऐसा नही होगा तो प्रेग्नेंट होना मुश्किल है ।

इसे भी पढ़े :> 1 दिन में रूका हुआ पीरियड लाने की दवा

पीरियड के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी होती है – period ke kitne din baad pregnancy hoti hai

दोस्तों इस लेख का टाइटस हमने भले ही पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिये ये रखा हो मगर यहाँ हम पीरियड, यौन संबंध और गर्भावस्था से रीलेटेड सभी पहलूओं को छूने की कोशिश करेगे ।

इसलिए यहाँ हम आपको बताएगे period ke kitne din baad pregnancy hoti hai . क्योकि ज्यादातर इस लेख को पढ़ने वाले लोग अपनी पार्टनर को गर्भवती करना चहाते हैं ।

इसलिए यहाँ हम आपको कुछ विशेष टिप्स देना चहाएगे जिनको Follow कर के आपको जरूर गर्भवती होने में कामयाबी मिलेगी

1. ज्यादातर डॉक्टरों की माने तो पीरियड के 5 से 6 दिन बात प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है इन दिनों में ओवूलेशन का दिन भी शामिल होता है । इसलिए ये अंदेशा बना रहता है की पीरियड पूरा होने के बाद भी आपकी पार्टनर गर्भवती हो सकती है ।

2. देखिये ओवुलेशन का सही पता लगाना बहुत मुश्किल है इसलिए डॉक्टर एक सप्ताह में 2 से तीन बार संभोग करने को कहते हैं । जोकि एक अच्छा उपाय है । अगर आप जल्दी प्रेग्नेट होना चहाती है तो आपको इतना तो करना पडेगा ।

3. ओवुलेशन 12 से 24 घंटे तक चलता है अगर इस दौरान महिला और पुरुष आपस में मिलते हैं तो महिला के गर्भवती होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है ।

4. प्रेगंनेसी के लक्षण पीरियड के बाद या पीरियड के बीच दिख सकते हैं अमूमन Periods के 6 दिन पहले या फिर महावारी के 4 दिन तक ये लक्षण आपको अनुभव हो सकते हैं ।

5. ओवुलेशन होने पर अगर 12 से 24 घंटे के भीतर अंड और स्पर्म का मिलन नही होता तो गर्भाश्य एंडोमेट्रियम को बहा देता है जिसके कारण महिलाओं को Bleeding होती है ।

6. अब आप इस बात का मतलब ये नही समझें की महिला 30 दिन में सिर्फ एक ही दिन प्रेग्नेंट हो सकती है जैसा की हमने पहले भी कहा पुरूष का स्पर्म किसी महिला के शरीर में 5 दिन तक जिंदा रह सकता है ।

7. So friends यदि आपने पीरियड के बाद 8 दिन के बीच में और उसके बाद 10 दिन के बीच में सेक्स किया है, तो आपका ओवूलेशन इन्ही दिनों में शामिल होगा यानी इसी समय के बीच ओवुलेशन होता है ।

प्रेग्नेंसी के लक्षण – symptoms of pregnancy in hindi

So finaly दोस्तों हमने आपको प्रेग्नेंसी और पीरियड तथा संबंध बनाने से रीलेटेड काफी कुछ बताया अब हम आपको बताएगे की अगर आपने ओवुलेशन के बीच में शारीरिक संबंध बनाया है तो आपको गर्भावस्था के लक्षण कब देखने को मिलेगे ।

SO नीचे हम आपको कुछ symptoms के बारे में बता रहे हैं जो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान अनुभव हो सकते हैं ।

1. बिना कुछ किये स्तनों ( Breasts ) का मुलायम हो जाना, ये महिलाओ में प्रेग्नेंसी का लक्षण है ।

2. कभी – कभी पेट में हल्की – हल्की ऐठन अनुभव हो सकती है ।

3. आपके पीरियड के सर्कल में देरी हो सकती है

4. अपनी मानसिक स्थिति को भी ध्यान में रखें क्योकि मनोदशा में कुछ परिवर्तन आ सकता है ।

5. अपने ओवुलशन पर विशेष ध्यान दें

6. अपने शारीरिक तापमान पर भी ध्यान दें ।

तो दोस्तों ये कुछ जरूरी लक्षण है जिन्हे आपको ध्यान में रखना चाहिये यदि आप प्रेग्नेंट होने की इच्छुक है तो

इसे भी पढ़े :> मर्दाना ताकत बढ़ाने की 22 सबसे कारगर आयुर्वेदिक दवा 

डिलीवरी कितने दिन में होती है – delivery kitne din me hoti hai

अगर आपने सक्सेसफुली गर्भधारण कर लिया है तो आपके मन मे अब दूसरा सवाल होगा की डिलीवरी कितने दिन में होती है ?

तो दोस्तों इसका अगर हम एक दम सीधा और सटीक जबाब दें तो एक सामान्य महिला की डीलिवरी 9 महीने से लगभग 9 दिन पहले हो जानी चाहिये, ये बिल्कुल सही और सेफ टाइम है डिलीवरी का ।

अगर हफ्तों के अनुसार देखें तो 39 से 40 हफ्तों के बीच महिला की डीलिवरी हो जानी चाहिये ।

निष्कर्ष

So प्यारे दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए के बारे में बताया हमें आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा ।

अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर के जरूर पूछें ।

यदि आप इसी तरह के हैल्ख से रीलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के शैकीन है तो हमारे ब्लॉग Healthydawa से जुडे रहें यहाँ आपको डेली स्वास्थ्य से सम्बन्धित आर्टिकल पढ़ने को मिलेगे

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏
Stay healthy and stay fit

2 thoughts on “पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए – पुरी और दिलचस्प जानकारी सरल हिंदी में”

Leave a Comment