15 सबसे असरदार पेट दर्द की टेबलेट का नाम और उपयोग – Pet dard ki medicine

पेट दर्द की टेबलेट नाम :- खराब डाइट और अनहैल्दी लाइफस्टाइल ( Unhealthy lifestyle ) के चलते आज कल लोगो में पेट दर्द की समस्या आम हो गई है । जब पेट दर्द ज्यादा तेज हो जाता है तब लोग पेट दर्द की टेबलेट नाम का नाम पूछते हैं ।

खैर पेट का दर्द कोई गंभीर या जानलेवा बिमारी नही है लेकिन पुराने और लम्बे समय तक पेट का दर्द आपके लिए घातक हो सकता है

इसलिए वक्त रहते डॉक्टर की निगरानी में पेट के दर्द का इलाज करवाना चाहिये ।

पेट का दर्द कई वजह से होता है जैसे – गैस, नाभ हटना, इंफेक्शन, आंतों के विकार आदि ।

अगर आप भी लम्बे समय से पेट के दर्द से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए वर्दान साबित होगा । इस लेख में हम आपको विस्तार से पेट दर्द की टेबलेट नाम के बारे में बताएगे

इस लेख में हम पेट के दर्द के उपचार के लिए पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम, पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट और पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा कै बारे में बता रहे हैं ।

तो अंत तक हमारे साथ जुडे रहें और पेट के दर्द और उपचार के बारे में जानें

पेट दर्द के कारण – cause of stomach pain in hindi

पेट दर्द की टेबलेट नाम
पेट दर्द की टेबलेट नाम

पेट दर्द के कारण एक नही बल्की अनेक होते हैं जिनके बारे में आपको यहाँ बताया जा रहा है –

1. गैस ( Gas ) :- गैस बनना पेट दर्द के मुख्य कारणों में से एक है, गैस आमतौर पर गलत – खान पान के कारण होती है और पुरे दिन में कभी भी हो सकती है जिसके कारण, डकार आना, जी मचलना और पेट दर्द की समस्या हो जाती है ।

2. विषाक्त भोजन ( Food Poisoning ) :- फूड पॉइज्निंग वायरस या बैक्टेरिया युक्त भोजन का सेवन करने के कारण होती है ।

3. फूड एलर्जी ( Food Allergies ) :- पेट दर्द का एक और नॉर्मल कारण लैक्टोज असहिष्णुता है इस स्थिति में यदि व्यक्ति दूध जैसी चीजों का सेवन करता है जोकि उसको बर्दाश्त नही होती तो जी मचलाना, दस्त, पेट खराब होना, उल्टी, पेट दर्द और चुभन जैसी समस्याएं हो सकती है ।

4. अल्सर ( Ulcers ) :- Ulcers की समस्या होने पर भी आपको पेट दर्द और उससे रीलेटेड समस्याएं हो सकती है ।

5. एंडोमेट्रियोसिस ( Endometriosis ) :- इस सिचूएशन में पीडित व्यक्ति के अस्तर की तेज ग्रोथ होती है जिसे हम एंडोमेट्रियोसिस के नाम से जानते है । इस समस्या से भी आपको तेज पेट के दर्द का सामना करना पड सकता है ।

6. हरनिया ( Hernia ) :- यह समस्या कई कारण हो सकती है जैसै – वसायुक्त ऊतक निचुडने से, दस्त होने पर, भारी चीजों को उठाने पर और कब्ज वगहरा होने पर । इससे आपको पेट दर्द और जलन की दिक्कत हो सकती है ।

7. गुर्दे की पथरी ( Kidney stones ) :- पथरी आपके शराीर के कई अंदरूनी अंगो में हो सकती है आमतोर पर ये अपने आप भी खत्म हो जाती है मगर कुछ गंभीर स्थितियों में ऑप्रेशन करवाना पड सकता है इससे भी आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है ।

8. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम ( Irritable Bowel Syndrome ) :- इरिटेबल बाउल सिंड्रोम भी पेट दर्द और दूसरी कई पाचन सम्बन्धि समस्याओं का कारण बन सकता है ।

9. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ( Urinary Tract Infection ) :- यह लोगो को प्रभावित करने वाला एक नॉर्मल बैक्टेरियल व वायरल इंफेक्शन है । जो आमतौर पर मूत्रमार्ग और मूत्राशय पर असर डालता है लेकिन ढ़ीक ना करने पर यह आपके मूत्रवाहिनी और गुर्दे को भी प्रभावित कर सकता है जिससे पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है ।

10. पित्त पथरी ( Gallstones ) :- पित्त पथरी भी पेट के दर्द का एक सामान्य कारण है इस स्थिति में पीडित व्यक्ति के पित्ताशय की थैली में ठोस व कठोर पदार्थ बनने लगते हैं ।

इसके चलते पेट के ज्यादातर हिस्से में एसिडिटि, दर्द और पाचन में दिक्कत महसूस होती है अधिकतर लोगो में इसके लक्षण गंभीर नही होते मगर कुछ लोगो को ऑपरेशन तक करवाना पड सकता है ।

इसे भी पढ़े :> सूजन कम करने की 10 बेस्ट आयुर्वेदिक टेबलेट 

पेट दर्द के साथ होने वाले लक्षण

1. कब्ज की समस्या का होना
2. बार – बार खट्टी डकारे आना
3. जी का मचलाना
4. गैस बनना
5. मासिक धर्म में ऐठन का अनुभव होना
6. दस्तों का लगना
7. जलन या चुभन का अनुभव होना
8. फूड एलर्जी का होना
9. सीने में जलन का महसूस होना
10. पेट में संक्रमण का होना
11. पेट का फूलना

पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट – Pet Dard Ki Tablet Name List in Hindi

तो दोस्तों यहाँ नीचे आपको बेस्ट पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट – Pet Dard Ki Tablet Name List in Hindi बता रहे हैं ।

1. प्रोमेथाज़िन थियोलेट ( Promethazine theolate )
2. सिमेथिकोन ( Simethicone )
3. झंडू पंचारिष्ट ( Zandu Pancharishta )
4. रैनिटिडीन ( Ranitidine )
5. लोपरामाइड ( Loperamide )
6. हस्लैब डाइजेस्टो सिरप ( Haslab Digesto Syrup )
7. एंटासिड ( Antacid )
8. अशोकारिष्ट: ( Ashokarishta )
9. बिसाकोडी ( Bisacodyl )
10. दीपे ( Dipep )
11. फैमोटिडाइन ( Famotidine )
12. बिस्मथ ( Bismuth )
13. लैक्टैड ( Lactaid )
14. अलेव ( Aleve )
15. डॉक्यूसेट ( Docusate )

पेट दर्द के लिए टेबलेट है प्रोमेथाज़िन थियोलेट ( Promethazine theolate )

एवोमिन के द्वारा बनाई गई प्रोमेथाज़िन थियोलेट पेट दर्द और पाचन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए असरदार दवा है ।

इस दवा में एंटीकोलिनर्जिक क्रिया होती है जिससे पेट के दर्द में राहत पहुचती है । यह दवा आपको मात्र 40 रूपय में मिल जाएगी जिसमें 10 टेबलेट्स साथ आएगी ।

पेट दर्द दूर करने की दवा है सिमेथिकोन ( Simethicone )

ज्यादातर लोगों में पेट दर्द का मुख्य कारण गैस होती है जिससे पेट दर्द के साथ कई दूसरी समस्याओं को भी झेलना पडता है । गैस – X के द्वारा बनाई गई
सिमेथिकोन आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी जिससे पेट के दर्द में भी राहत मिलेगी ।

इस दवा के Use से पेट में फँसी गैस निकलती है तथा उसके साथ पनपी दूसरी समस्याएं जैसे – पेट फूलना, खट्टी डकार आना और आँतो में दबाब फील होना दूर हो जाती हैं ।

खुराक :- सोते समय आप 2 टेबलेट ले सकते हैं या चिकित्सक के अनुसार दवा की मात्रा तय की जा सकती है ।

किमत :- यह दवा थोडी महगी है इसकी 20 टेबलेट्स का पैक 1540 रूपय के करीब है ।

इसे भी पढ़े :> 22 सबसे बेस्ट मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवा 

पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम है रैनिटिडीन ( Ranitidine )

अगर आप पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम जानना चहाते हैं तो सेलुब्रिल, डोस्लैक्स के द्वारा बनाई गई रैनिटिडीन आपके लिए लाभकारी हो सकती है ।

यह दवा मुख्य रूप से पेट में एसिड की अधिक मात्रा को बनने से रोकता है और उससे उत्पन्न हुई समस्याओं के उपचार में भी मदद करता है ।

खुराक :- डॉक्टर के निर्देशानुसार आप एसिड और पेट की जलन दूर करने के लिए इस दवा की मात्रा तय कर सकते है । मगर ध्यान रहे की आप इस टेबलेट को चबाए नही, बिना चबाए इसको निगल लें ।

भोजन करने से 30 – 60 मिनट पहले इस दवा को लेने का सबसे बेस्ट टाइम है ।  तो हमें उम्मीद है की आपको पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम पता चल गया होगा ।

पेट दर्द की एलोपैथिक दवा है लोपरामाइड ( Loperamide )

कुछ लोगो को जल्दी जल्दी दस्त लगते हैं जिसके कारण पेट में दर्द और ऐठन होने लगती है यदि इस हालत में लोपरामाइड का उपयोग किया जाए तो मरीज को आराम मिल सकता है ।

यह दवा इमोडियम नाम के ब्रांड के द्वारा बनाई जाती है जोकि अचानक शुरू हुए दस्त और उससे उत्पन्न समस्याओं का प्रभावी इलाज करता है ।

इससे बार – बार मलत्याग की समस्या खत्म होती है और मल भी कम पानीदार होता है ।

खुराक :- डॉक्टर के निर्देशानुसार आप इस दवा की एक – एक टेबलेट को सुबह – शाम ले सकते हैं

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे best पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी

पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा है हस्लैब डाइजेस्टो सिरप ( Haslab Digesto Syrup )

अगर आप अपनी समस्या के लिए पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करना चहाते हैं तो हस्लैब डाइजेस्टो सिरप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है ।

इस दवा में कई औषधियों का मिश्रण शामिल है जो ना केवल पेट के दर्द के उपचार बल्कि कई दूसरी समस्याओं जैसे – पेट में जलन, अम्लता, खट्टी डकारें आना, पेट का फूलना और अपच के उपचार में भी प्रभावी है ।

खुराक :- आप इस दवा को डॉक्टर के निर्देशानुसार 2 से तीन बार 1 या 2 बडे चम्मच ले सकते हैं ।

दवा का प्राइस :-  आपको 115 Ml की दवा की बोतल लगभग 75 रूपय की मिलेगी ।

पेट दर्द की मेडिसिन नाम है एंटासिड ( Antacid )

कई लोगों में अति अम्लता के कारण पेट दर्द और इससे रीलेटेड दूसरी समस्याए भी होती है इस स्थिति में आलमग सस्पेंशन के द्वारा बनाई गई Antacid आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है ।

इस दवा में एल्युमिनियम और मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड नाम के कॉम्पोनेन्ट मिले होते हैं यह तत्व पेट में एसिड को तेजी से कम करते हैं और उससे उत्पन्न दर्द को भी दूर करते हैं ।

खुराक :- डॉक्टर के निर्देशानुसार ही इस दवा का सेवन करें

दवा का प्राइस :- यह दवा की बोतल आपको लगभग 200 रूपय में मिल जाएगी

पीरियड में पेट दर्द की टेबलेट नाम है अशोकारिष्ट: ( Ashokarishta )

महिलाओं अक्सर शिकायत करती है की उन्हे पीरियड के दोरान असहनीय पेट दर्द का सामना करना पडता है । अगर आप भी इस समस्या का सामना करती है तो डाबर के द्वारा बनाई गई अशोकारिष्ट आपके लिए काफी असरदार हो सकता है ।

यह पेट के दर्द की आयुर्वेदिक दवा है क्योकि इसको अशोक के पेड़ की छाल से बनाया जाता है ।

दवा की खुराक :- भोजन करने से पहले 2 चम्मच दिन में दो बार

दवा का प्राइस :- इस दवा की बोतल की किमत लगभग ₹95 है ।

पेट दर्द की गोली का नाम बिसाकोडी ( Bisacodyl )

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जिसे बार – बार दस्द की समस्या होती है तो आपे लिए Bisacodyl बेस्ट मेडिसिन साबित होगी ।

यह दवा एक रेचक की तरह काम करती है और कब्ज की समस्या को दूर कर के पेट दर्द को खत्म करता है

दवा का प्राइस :- यह दवा बहुत सस्ती है इसकी  10 गोलियों के पैकेट की किमत सिर्फ 15 रूपय है

दवा की खुराक :- आप इस दवा की एक टेबलेट को सोते टाइम गुन गुने पानी के साथ ले सकते हैं ।

पेट के दर्द की असरदार दवा है दीपेप ( Dipep )

खराब पाचन शक्ति के कारण पेट से जुड़ी अनेकों समस्याएं उत्पन्न होती है इसी के चलते गैस, खट्टी डकार, पेट की चुभन, जलन, उल्टी आना, दस्त जैसी Digestive problems होती है ।

इसलिए व्यक्ति कई बार तेज पेट के दर्द का शिकार हो जाता है । इस समस्या में सबसे प्रभावी दवाओं में से एक Dipep को माना जाता है ।

इस दवा के तत्व अपच की समस्या को दूर करते हैं
और पाचन क्रिया को स्वस्थ कर के पेट दर्द को खत्म करते है ।

दवा की खुराक :- एक टेबलेट को खाना खाने से पहले ले सकते हैं ।

दवा का प्राइस :- 60 रूपय में आपको 10 टेबलेट का एक पैक मिल जाएगा ।

पेट दर्द के लिए मेडिसिन है फैमोटिडाइन ( Famotidine )

पेप्सिड एसी के द्वारा बनाई गई फैमोटिडाइन हाइपरएसिडिटि के कारण उत्पन्न हुए पेट के दर्द री रामबाण औषधि है ।

दरअसल कुछ लोगों को हाइपरएसिडिटि की समस्या होती है जिसके चलते उनके पेट मे अक्सर दर्द होता है इस स्थिति में फैमोटिडाइन बेस्ट दवा है ।

हाइपर एसिडिटि के अतिरिक्त ये दवा आँतो के अल्सर के उपचार के लिए भी लाभदायक है और दोबारा अल्सर होने से भी रोकती है ।

इसके साथ ही यह दवा गले की समस्याओं में भी अच्छा काम करती है ।

यह पेट में बनने वाले अधिक एसिड की मात्रा को नियंत्रित करती है और कुछ निगलने में होने वाली कठीनाई को भी दूर करती है ।

दवा की खुराक :- इस दवा को डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लेना चाहिये क्योकि वो आपकी स्वास्थ्य स्थिति और रोग की गंभीरता को देख कर सही खुराक बताएगा । वैसे आमतौर पर इसको दिन में एक बार सोने से पहले लेना अच्छा रहता है ।

पेट दर्द की मेडिसिन बिस्मथ ( Bismuth )

दस्त और डायिरया एक आम समस्या है जो कभी ना कभी हर व्यक्ति को होती ही है । कई बार दस्त में तेज ऐठन और दर्द भी होता है Bismuth दस्त के कारण होने वाले दर्द में राहत देती है क्योकि ये एक एंटी डायरिया दवा है ।

दवा की खुराक :- डॉक्टर के निर्देशानुसार ही दवा का उपयोग करना चाहिये

पेट दर्द की औषधि है लैक्टैड ( Lactaid )

Lactaid भी आपको पेट के दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक हो सकती है । क्योकि यह दवा आँतो की सूजन, गैस बनना और लैक्टोज असहिष्णुता को दूर कर के पेट के दर्द को खत्म करने में काफी मददगार है

जिन लोगों को दूध और उससे बनी चीजों को पचाने में परेशानी होती है उनके लिए भी ये दवा Helpful है क्योकि ये एक एंजाइम सप्लीमेंट है ।

दवा की खुराक :- आपको इसकी एक टेबलेट खाना खाने से पहले लेनी है ।

दवा का प्राइस :- 120 टेबलेट्स के पैक की किमत मात्र 1850 रूपय है ।

अलेव ( Aleve )

जो लोग पीरियड में पेट दर्द की टेबलेट नाम पूछते हैं उन लोगों को ज्यादातर डॉक्टर अलेव ( Aleve ) का ही नाम बताते हैं क्योकि ये एक गैर-स्टेरायडल एनएसएआईडी मेडिसिन है ।

इसका अधिकतर उपयोग पीरियड्स के दौरान होने वाले मासिक धर्म और पेट की ऐठन में किया जाता है

दवा की खुराक :- दवा की खुराक डॉक्टर के द्वारा ही तय की जाती है ।

पेट दर्द का उपचार है डॉक्यूसेट्स

सेलुब्रिल, डोस्लैक्स के द्वारा बनाई गई डॉक्यूसेट्स नाम की दवा में डियोक्टाइल सोडियम सल्फोसुकेट नाम के तत्व मिले होते है ।

यह दवा कब्ज के कारण होने वाली पेट की समस्याओं में राहत प्रदान करती है । यह मेडिसिन एक रेचक की तरह काम कर के कब्ज का नाश करती है और पेट दर्द में राहत प्रदान करती है ।

पेट दर्द दूर करने के उपाय – Tips for stomach ache in hindi

पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऊपर दी गई दवाओं के साथ यहाँ बताए जाने वाले उपायों तथा Tips को भी Follow कर सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा ।

1. पुदीना :- पुदीना पेट ओर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं के लिए असरदार माना जाता है ये गैस, बदहजमी और अपच की समस्या को दूर करने में सहायक है पेट दर्द होने पर आप पुदीने की कुछ पत्तियां चबा सकते हैं या फिर कुछ पत्तियों को पानी में उबाल कर गुन – गुना होने पर पी सकते हैं ।

2 नींबू :- नींबू में विटामिन सी के साथ कई अवाश्यक न्यूट्रीशन मिले होते हैं इसके अलावा ये पाचन क्रिया को सुधारने के लिए भी उपयोग किया जाता है ।

पेट दर्द में राहत पाने के लिए आप नींबू के रस और काले नमक को थोडे से पानी में मिला कर पी लें इससे आपको पेट के दर्द में कुछ ही समय में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।

3. मेथी दाना :- मेथी दाना कई स्वास्थ्य समस्याओं में उपयोग किया जाता है खासकर की पेट से जुडी समस्याओं में ।

मेथी का उपयोग पेट के दर्द में करने के लिए मेथी के कुछ दानों को भून कर उनका पाउडर बना ले और उसका गर्म पानी के साथ उपयोग करें, लेकिन दानों को ज्यादा ना भूने ओर पानी भी हल्का गर्म ही लें ।

4. अदरक :- पाचन शक्ति को दुरूस्त करने के लिए अदरक एक रामबाण घरेलू उपाय है खासकर अगर आप पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो अदरक की चाय से आपको आराम मिल सकता है ।

5. एलोवेरा जूस :- त्वचा के लिए एलोवेरा के अनेको लाभ हैं लेकिन इसके अलावा ये पाचन तंत्र के लिए भी बेनिफिशियल माना जाता है ।

दस्त, कब्ज और गैस के कारण हुए पेट के दर्द में इसको उपयोग करने से राहत मिलती है । Stomach ache का नाश करने के लिए आप रेगुलर एलोवेरा का जूस का सेवन कर सकते हैं ।

6. अनार :- स्वाद में भरपूर भरपूर होने के अलावा अनार के कई स्वास्थ्य लाभ भी है खासकर की गैस गैस के कारण पेट में होने वाले दर्द को ढ़ीक करने के लिए अगर आपके भी पेट में दर्द गैस के चलते होता है तो अनार के दानों को काले नमक के साथ खाया करें

7. गर्म पानी की सिकाई :- अगर आपके पेट में दर्द सर्दी में होता है तो आप गर्म पानी की थैली या बोतल की सहायता से पेट की सिकाई कर सकते हैं इससे आपको काभी लाभ मिलेगा ।

8. डिहाइड्रेशन :- डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी ना केवल शरीर में पाचन क्रिया को कठीन बनाती है बल्कि इससे दूसरी कई हैल्थ Problems भी होती है इसलिए नियमित रूप से पर्याप्त पानी पियें ।

9. पेट दर्द के लिए योगासन :- अगर आप पेट से ज्यादा परेशान है तो कुछ असरदार योगासन और पेट दर्द की Exercise कर सकते हैं अगर आपको नही पता की कौनसी Exercise करनी चाहिये तो आप नीचे वाली विडियो देख सकते हैं ।

नोट :- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से दी गई है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना इसका उपयोग ना करें, अन्यथा आप अपने परिणाम के लिए स्वंय जिम्मेदार होगे ।

निष्कर्ष

दो प्यारे दोस्तों इस लेख में हमने आपको आज पेट दर्द की टेबलेट नाम और उससे जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी दी, हमें आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ।

अगर आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ।

Leave a Comment