5 सबसे असरकारी पेट कम करने की पतंजलि दवा Pet kam karne ki patanjali dawa

पेट कम करने की पतंजलि दवा :- आज कल अधिकतर नौकरी पेशा लोग मोटापे का शिकार देखने को मिलते हैं जिसमें से अधिकतर युवा ही होते हैं, जोकि खराब खान – पान, अव्यस्थित लाइफस्टाइल और कम शरीरिक व्यायाम के कारण खुदको obesity का शिकार बना लेते हैं ।

एक स्टाडी के अनुसार भारत में हर 4 में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार हैं जिससे पता चलता है की मोटापो की समस्या कितनी विकराल होती जा रही है

खैर ऐसा बिल्कुल भी नही है की मोटापे से छुटकारा पाया नही जा सकता यदि आप एक बढ़िया Exercise रूटीन के साथ सही डाइट लेते हैं तो आपको कुछ ही हफ्तों में परिणाम देखने को मिल जाएंगे ।

वहीं अगर आप साथ में पतंजलि पेट कम करने की दवा का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी तेजी से रिजाल्ट देखने को मिलेगा ।

पतंजलि एक फैमस आयुर्वेदिक ब्रांड है जिसके हर्बल प्रोडक्ट पुरी दुनिया में फैमस हैं । पतंजलि अपने प्रोडक्ट को 100% आयुर्वेदिक दवाओं से बनाने का दावा करता है ।

इसलिए दोस्तों आज हम इस लेख में आपको पतंजलि वेट लॉस मेडिसिन ( Patanjali weight loss medicine in hindi ) के बारे में बताएंगे ।

इस कम्पनी के अनुसार यह आयुर्वेदिक दवाएं 100% नेचुरल इंग्रीडिएट्ंस से बनाई जाती हैं इसलिए इनके कोई Side effects नही होते बल्कि इनसे Overall Health में सुधार होता है ।

तो दोस्तों आइये जानते हैं पेट कम करने की पतंजलि दवा, पेट कम करने की आयुर्वेदिक दवा और पेट अंदर करने की पतंजलि दवा के बारे में

पेट कम करने की आयुर्वेदिक दवा – pet kam karne ki patanjali dawa

पेट कम करने की पतंजलि दवा
पेट कम करने की पतंजलि दवा

Note :- यह आयुर्वेदिक दवाएं तेजी से आपकी पेट की चर्बी को कम करने में सहायता करेंगी लेकिन Fat loss के लिए पुरी तरह से इन दवाओं पर ही निर्भर ना रहें, बल्कि अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में भी जरूरी changes करें ।

पेट कम करने की बेस्ट दवा है मदोहर वटि – patanjali Madhohar uses for weight loss in hindi

दिव्य मदोहर वटि पतंजलि की Pet kam Karne की सबसे पोपुलर दवाओं में शामिल है इसमें पुरी तरह आयुर्वेदिक तत्व शामिल हैं ।

इस दवा की खास बात ये है की इससे आपका वजन तो तेजी से कम होगा लेकिन आपको Low energy या Weakness फील नही होगी ।

इसको पेट के आस – पास के हिस्सों में जमा फैट को कम करने में कारगर माना जाता है ।

कम्पनी के अनुसार पेट और कमर पर चर्बी Digestive disorders और thyroid imbalance के कारण हो सकती है, मदोहर इन हिस्सों से अतिरिक्त Fat को पिघला कर उसको Energy में बदल देता है ।

यदि आप इस दवा के साथ नियमित रुप से Exercise  करेंगे तो कुछ ही महीनों में आपकी Body शेप में आ जाएगी ।

इसे भी पढ़े :> weight loss medicine: पेट की चर्बी कम करने की 5 असरदार आयुर्वेदिक दवाएं

पतला होने की पतंजलि आयुर्वेदिक दवा है आंवला जूस – patanjali amla juice for weight loss in hindi

पतंजलि आंवला जूस शरीर से फालतू चर्बी को पिघलाने का काम करता है और भूख को भी नियंत्रित करता है ।

इसमें विटामिनों और खनिजों जैसे – विटामिन सी होता है जिससे इम्यूनिटी बढ़ने के साथ मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है जिससे नेचुरली Weight loss होता है ।

Fat burn करने के अलावा ये आयुर्वेदिक दवा कई अन्य समस्याओं जैसे – एनीमिया, आंखों की दिक्कतों,
और Skin problems में भी कारगर है ।

पेट अंदर करने की पतंजलि दवा है दिव्य व्हीटग्रास पाउडर – patanjali wheat grass juice for weight loss

पतंजलि व्हीटग्रास Pet kam karne ki एक असरदार दवा है ये तेजी से पेट और कमर के आस – पास के हिस्सों का Fat loss करने में सहायक है ।

वजन कम करने के अलावा पतंजलि व्हीटग्रास Stress कम करने और Immunity बढ़ाने में भी सहायक है ।

इससे शरीर से विषाक्त और विषैले पदार्थ भी बहार निकलते हैं इस Ayurvedic dawa का सेवन स्मूदी और पानी में मिक्स कर के किया जा सकता है ।

पेट कम करने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवाओं में सेे एक है इसके नियमित सेवन से Skin से लेकर Hair तक सभी को फायदा होता है ।

पेट कम करने के अतिरिक्त पतंजलि एप्पल विनेगर
डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने में सहायक है ।

इसके अलावा इस दवा को साइनस और पाचन से रीलेटेड समस्याओं में भी यूज किया जाता है ।

पतंजलि एप्पल विनेगर के औषधिय गुणों के कारण ही कुछ लोग इसको डेली हैल्थ टॉनिक की तरह Use करते हैं ।

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best पेट की चर्बी कम करने की आयुर्वेदिक दवा, कैप्सूल और टेबलेट

पेट की चर्बी कम करने की पतंजलि दवा पतंजलि ओट्स – patanjali oats for weight loss in hindi

पतंजलि टोमोटो ओट्स स्वाद में काफी अच्छे होते हैं लेकिन इसमें कैलोरीस बहुत कम होती हैं जिसके कारण इनसे मोटापा बढ़ने की संभावना कम होती है ।

इसके अलाव इनमें मौजूद न्यूट्रीशन्स आपको लम्बे समय तक एनर्जेटिक और हैल्थी भी रखते हैं ।

पतला होने की पतंजलि दवा है दिव्य त्रिफला

त्रिफला का उपयोग सदियों से आयुर्वेद में विभिन्न बिमारीयों के उपचार में होता आया है इसको मधुमेह
और पाचन सम्बन्धि समस्याओं में भी कागर माना जाता है इसके साथ ही त्रिफला पेट की चर्बी कम करने की बेस्ट आयुर्वेदिक दवा भी है

कई स्टाडीस में सामने आया है की त्रिफला कोलोन टिश्यूज को मजबूत करती है और पेट तथा कमर पर जमा excessive fat को भी कम करती है ।

Fat burn करने के अलावा त्रिफला शरीर से विषैले टॉक्सिन को बहार करती है और metabolism को भी बूस्ट करती है जिससे नेचुरली पेट कम होना शुरू हो जाता है ।

तो दोस्तों अब तक हमने आपको पेट कम करने के पतंजलि प्रोडक्ट्स ( Fat kam karne ke patanjali prodcuts ) के बारे में बताया अगले भाग में हम आपको पेट कम करने के लिए बाब राम देव से टिप्स बताएगे

इसे भी पढ़े :> 10 बेहतरीन टिप्स बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी baba ramdev diet plan weight loss in hindi

पेट कम करने के लिए बाबा रामदेव के टिप्स – Baba ramdev tips for weight loss in hindi

1.सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी का सेवन करें इससे पेट अच्छे से साफ होगा और मेटाबॉलिज्म भी बढ़ेगा ।

2. मल्टीग्रेन फ्लोर और oatmeal का उपयोग करें

3. फल और हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें

4. रात के समय अनाज या चावल का सेवन ना करें

5. जल्दी वजन घटाने के लिए Regularly योग और व्यायाम करें इससे शरीर का excessive fat burn होगा और आपकी पुरी सेहत में चार चांद लग जाएगे ।

पेट कम करने के लिए आप इन योगासनों को कर सकते हैं :-

सालभासन
चक्की आसन
त्रिक ताड़ासन
बधा कोणासन
पादस्तासन
पदासन
त्रिकोणासन
शवासन
पवनमुक्तासन
प्राणायाम
भुजंगासन

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको पेट कम करने की पतंजलि दवा के बारे में बताया आशा करता हू कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसी तरह के Health and fitness से रीलेटेड आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग Healthydawa.com से जुडे रहें ।

Leave a Comment