पिम्पल्स / मुँहासे के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम ( 100% असरदार और कारगर ) Pimple ke liye best cream

मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम :- मुंहासे ना केवल चेहरे की सुुुंदरता खराब करते हैं बल्कि अत्मविश्वास पर भी गहरी चोट पहुचाते हैं ।

हर व्यक्ति को अपने खूबसूरत चेहरे से प्यार होता है और जब ये पिम्पल बिन बुलाए मेहमान की तरह हमारे चेहरे पर दर्शन देते हैं तो इन्हे देख कर बहुत चिढ़ होती है ।

बहुतेरे तो Pimple और मुंहासे के कारण अपने घूमने, पार्टी और पिक्निक के प्लान को ही बदल देते हैं । इसलिए आपको इन समस्याओं से बचाने के लिए हम आपके के लिए Pimple ke liye best cream को लेकर आए हैं ।

ये क्रीमें आपको अनचाहे और जिद्दी मुंहासे से छुटाकारा दिलाकर एक सुदर व आकर्षक चेहरा देकर आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाएगी

लेकिन बेहतर है की आप पहले अपने पिम्पल के कारणों को खत्म करें क्योकि बिना करण मिटाए ये पिम्पल बार-बार आपको अपने दर्शन देते रहेगे ।

पिम्पल अक्सर त्वचा पर तब होते हैं जब त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र में धूल या मिट्टी चली जाती है जिसके कारण वह सूजने लगते हैं और मवाद से भरकर पिम्पल का रूप ले लेते हैं ।

इसलिए आपको एक रूटीन बनाना चाहिए जिसमें आप त्वचा की टॉनिक, मॉशस्चेराइजिंग, और साफ-सफाई करें।

यदि आप छोटी-छोटी आदतों को अपना कर त्वचा का सही से ध्यान रखेगे तो इससे आपको पिप्मल होएगे ही नही इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के आखिर में Pimple दूर करने के उपाय भी बताएगे ।

तो आइये जानते हैं मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम या पिम्पल खत्म करने के लिए सबसे बढ़िया क्रीम ( Pimple ke liye best cream )

क्रीमों को यूज करने से पहले कुछ जरूरी बातें

दोस्तों अगर आपका चेहरा भी कील, पिम्पल और मुँहासों का शिकार हो गया है तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिये ।

सबसे पहली बात की आपको अपने Pimples को बार बार छूने से और उनको फोड़ने से बचना चाहिये, क्योकि पिम्पल को फोडने से हो सकता है आपको उनसे तुरंत आराम मिल जाए ।

मगर इसके निशान आपका लम्बे समय तक पीछा नही छोडेगे जोकि पिम्पल से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं । पिम्पल को फोड़ने के बाद इनके गहरे निशान चेहरे पर हो जाते हैं ।

इसके अलावा इनको फोड़ने से ये खत्म नही होगे बल्कि अगर इनका थोडा सा भी मवाद या पीप आपके फेस की स्किन पर पड गया तो वहा भी पिम्पल होने की संभावना रहती है ।

इसलिए Pimples को अपने हाथों से ज्यादा ना छेडे ।
दूसरी बात जो आपको अपने ज़हन में रखनी चाहिये की आपको Regular basis पर अपने चेहरे की देख भाल करनी होगी ।

पिम्पल्स से ग्रसित चेहरे को देख भाल की अधिक अवाश्यकता होती है । अपने चेहरे को दिन में 2 से तीन बार साफ पानी से जरूर धोएं ।

इसके अलावा नीचे दिये गये Points को भी जरूर Follow करें

1. ज्यादा तला हुआ ना खाएं
2. प्रदूषित जगहों और सड़को पर ज्यादा देर तक ना रूकें
3. ज्यादा धूप में ना रहें
4. उल्टे सीधे Skin products का उपयोग ना करें
5. केवल उन ही प्रोडक्ट का Use करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार सूट करे
6. दूसरे व्यक्तियों के साबून ओर तौलिये का इस्तेमाल ना करें
7. अधिक जंक फूड ( Junk food ) और फास्ट फूड का सेवन ना करें
8. ब्लीच, फेशियल ट्रीटमेंट से दूर रहें

हमें उम्मीद है की आप इन Tips को जरूर Follow करेगें

मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम – Pimple ke liye best cream

pimple ke liye best cream

pimple ke liye best cream

    pimple ke liye best cream

तो यहाँ हम आपको पिम्पल / मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम का नाम बता रहे हैं इनमें अधिकतर क्रीमें आयुर्वेदिक क्रीमें हैं जो सुदंर स्किन देने के साथ पिम्पलों का सफाया करेगी ।

बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग एंटी एक्ने क्रीम

इस क्रीम को बनाने के लिए सिर्फ Herbs का यूज किया है जो सुजनरोधी गुणों के साथ त्वचा से कील मुँहासे और Pimples को पुरी तरह खत्म कर के चेहरे पर पर निखार लाती है ।

क्रीम के फायदे

1. त्वचा के रंग में सुधार करती है
2. Pimples की सूजन को दूर करती है
3. blemishes को दूर करती है
4. Oily स्किन वाले के लिए भी असरदार है

क्रीम की समाग्री :- इसमें छोटी नीम, दारू हल्दी (बर्बेरिस अरिस्टाटा), गंधपुरा (गुल्थेरिया सुगन्धित्सिमा) और दूधी (यूफोरबिया थाइमिफोलिया) जैसे औषधियां शामिल है

कैसे Use करें :- साफ त्वचा पर ऊगलियों की सहायता से प्रभावित जगहरों पर क्रीम लगाएं । सुबह – शाम क्रीम को लगाने से आपको जल्द ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।

इस क्रीम को:- यहाँ से खरीदें

मुँहासों की रामबाण दवा है मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम

मामाअर्थ एक फेमल आयुर्वेदिक ब्रांड है जो कई प्रकार के आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाता है इन्ही के द्वारा मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम को बनाया गया है जो त्वचा को मुँहासों से मुक्त करता है

इस क्रीम से पॉल्यूशन के कारण होने वाली क्षति दूर होती है और चेहरे पर Glow भी आता है । कम्पनी की माने तो इसमें किसी भी हानिकारक कैमिकल या रंग का उपयोग नही किया गया है

क्रीम के फायदे :-

1. फ्री रेडिकल से त्वचा का बचाव करती है
2. ऑइल फ्री फॉर्मूले पर आधारित है
3. स्किन को मॉइस्चराइज करती है
4. नॉन-कॉमेडोजेनिक क्रीम है
5. महिला और पुरूष दोनो ही इस्तेमाल कर सकते हैं
6. सूरज से होने वाले हानिकारक प्रभाव को खत्म करती है ।

क्रीम के नुकसान :-

1. कुछ लोगो को शायद ये क्रीम चिप चिपी लगे
2. इसमें थोडी तेज गंध होती है

कैसे इस्तेमाल करें :- आप इस क्रीम को सुबह या रात दोनो समय इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले अवाश्यक मात्रा में निकाल कर अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें ।

इस दवा को:- यहाँ से खरीदें

मुँहासे की पतंजलि क्रीम

मुँहासे की पतंजलि क्रीम के रूप में आप पतंजलि एलोवेरा जैल को Use कर सकते हैं इसमें वो सही तत्व शामिल है जो आपको Pimple Free त्वचा पाने में मदद करेगे ।

इस क्रीम को :- यहाँ से खरीदें

इस क्रीम के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे वाली विडियो को जरूर देखें

मुँहासे के लिए बेेस्ट क्रीम है रोसकनिल जेल

रोसकनिल जेल पिम्पल हटाने के लिए बेस्ट क्रीम है जाने – माने जैल है ये चेहरे के मुंहासे हटाने का बहुत ही बढ़िया जैल है इसमें कई प्राकृतिक तत्व हैं जो मुंहासों का नाश करते हैं जैसे- एलोवेरा, ककड़ी, संतरे के छिलके, नीम, चंदन, गंधक, और शहद के घटक ।

रोसकनिल जेल की खास बात है की इसमें सल्फर मौजूद है । भारत में बहुत कम Pimple hatane wali cream हैं जिनमें सल्फर पाया जाता है ।

सल्फर एक तत्व है जो पिम्पल को सूखा कर उसे जड़ से खत्म कर देता है और सबसे अच्छी बात है की पिम्पल का निशान भी नही रहता

खैर रोसकनिल जेल कुछ लोगों पर बहुत अच्छी तरह काम करता है जिसके कुछ दिनों के उपयोग से से ही पिम्पल खत्म हो जाते हैं जबकि कुछ लोगों पर असर दिखाने में इसे समय लगता है ।

क्रीम की खुबियां

1. चेहरे की झाइयां और झुर्रियां दूर करता है
2. फैस पर प्राकृतिक Glow बढ़ाता है
3. चेहरे की स्किन को मुलायम और चिकना करता है
4. तेजी से त्वचा में अवशोषित होता है
5. चेहरे की त्वचा को पोषित करता है
6. चेहरे के दाग धब्बे दूर करता है

इस क्रीम को :- यहाँ से खरीदें

एक्नोविन क्रीम फोर एक्ने एण्ड पिम्पल्स

एक्नोविन क्रीम फोर एक्ने एण्ड पिम्पल्स क्रीम में मुख्यतौर कुमकुमदी टेलम ( Kumkumadi Tailum ), हल्दी और नीम के गुण पाये जाते है जिसके कारण ये पिम्पल नाशक क्रीम के रूप में काम करती है ।

इन्ही हर्बल तत्वों के कारण इसे मुँहासे की आयुर्वेदिक क्रीम कहा जाता है 

यह क्रीम पिम्पल करने वाले बैक्टेरिया को खत्म करती है, और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है ।

क्योकि यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है इसलिए आप पिम्पलों से जल्दी छुटकारा पाने के लिए इसके कैप्सूलों का सेवन भी कर सकते हैं ।

कैप्सूल शरीर के अंदर के पिम्पल फैलाने वाले कारकों को खत्म करेगे जबकि क्रीम ऊपरी सतह से Pimples को मिटाएगी

क्रीम की खुबियांं

1. ब्लैकहेड्स को खत्म करती है
2. डार्क स्पोट्स को दूर करती है
3. ब्लैमिश का नाश करती है
4. ब्लड को detoxify

कैसे इस्तेमाल करें :- दिन में दो बार पिम्पल वाली जगह पर क्रीम की पतली लेयर लगाए, ध्यान रहे की क्रीम आँखों में ना जाए ।

पिम्पल खत्म करने की आयुर्वेदिक क्रीम हिमालय हर्बल पिंपल क्रीम

क्या आपके चेहरे पर बहुत हल्के पिम्पल हैं? तो हिमालया हर्बल्स एक्ने-एन-पिंपल क्रीम आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ।

इस आयुर्वेदिक क्रीम में मसूर दाल, सिल्क कॉटन ट्री, एलोय और निर्गुंडी का इस्तेमाल किया गया है ।

यह क्रीम भी पिम्पलों को सूखा कर खत्म करती है लेकिन इससे चेहरे पर Pimple का निशान नही रहता मगर ध्यान रहे ये ज्यादा सौम्य Pimples में ही प्रभावकारी है ।

थोडे Pimples होने पर ये उन्हे तेजी से खत्म कर देती है

क्रीम की खुबिया :-

1. जल्दी पिम्पल खत्म करती है
2. स्किन को राहत देती हे
3. त्वचा को सॉफ्ट करती है
4. त्वचा के संक्रमण को दूर करती है

क्रीम की कमियां

1. महँगी है
2. बाजार में आसानी से नही मिलती

कैसे उपयोग करें :- चेहरे को धोकर साफ कर लें फिर थोडी मात्रा में क्रीम को प्रभावित हिस्से पर लगाएं

इस क्रीम को :- यहाँ से खरीदें

इसे भी पढ़े:>> pimple kaise hataye सिर्फ 1 हफ्ते में

पिम्पल की आयुर्वेदिक क्रीम हिमालय क्लेरीना क्रीम

इस आयुर्वेदिक हर्बस क्रीम में जिंक और एलोवेरा के अलावा, वातदा, मत्स्यक्षी, मंजिष्ठा और तंकाना शामिल है जो चेहरी की चमक को बढ़ाने के साथ एक्ने से भी पीछा छुटाएगे ।

त्वचा से पिम्पल और दाने हटाने के लिए यह क्रीम काफी फायदेमंद मानी जाती है । इस क्रीम को 2 हफ्ते इस्तेमाल करने पर ही दाने खत्म होने लगते हैं ।

इस मुँहासे हटाने वाली क्रीम में सिर्फ आयुर्वेदिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है इसलिए आपको Side effects से घबराने की जरूरत नही है ।

क्रीम की खुबियां :-

1. सुजनरोधी गुणों से भरपूर है
2. रोगाणुरोधी तत्व मोजूद है
3. एंटी ऑक्सीडेंट शामिल है
4. इंफेक्शन को खत्म करती है
5. निशान मिटाने में मदद करती है
6. पिम्पल पर होने वाली जलन और खुजली दूर करती है

क्रीम की कमियां :-

1. कुछ लोगो की शिकायत है की इससे त्वचा पर हल्की जलन होती है

कैसे इस्तेमास करें :- प्रभावित हिस्से पर दिन में एक से दो बार थोडी मात्रा में क्रीम को पिम्पल वाली त्वचा पर लगाएं ।

इस क्रीम को:- यहाँ से खरीदें

मुँहासों की क्रीम है विको टर्मेरिक क्रीम

विकों टर्मेरिक क्रीम लम्बे समय से पिम्पल और चेहरे के निखारने में इस्तेमाल की जाती है विको टर्मेरिक डब्लू, एस, ओ स्किन क्रीम मुंहासे हटाने की एक कारगर क्रीम है जिसमें 16 प्रतिशत हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है ।

यह दो वर्जनों में आती है एक रेगुलर है और नई डब्लूएसओ है जिसमें चंदन का तेल नही होता । विको टर्मेरिक हर किसी को सूट नही करती मगर जिसको सूट करती है उसके कुछ ही दिनों में Pimples गायब कर देती है ।

क्रीम की खुबियां :-

1. स्किन infections के लिए बेस्ट क्रीम है
2. त्वचा के जख्म भरती है
3. पिम्पल की सूजन दूर करती है
4. त्वचा को पोषक तत्व देती है
5. चेहरे का निखार बढ़ाती है

कैसे उपयोग करें :- सबसे पहले किसी अच्छे फैसबॉश से अपना चेहरा साफ कर लें, जितनी क्रीम लगानी है उतनी क्रीन निकाल लें और उसे चहरे एंव गर्दन पर लगा लें और फिर अवशोषित ( Absorb ) होने के लिए त्वचा पर ही लगा छोड दें ।

इस क्रीम को :- यहाँ से खरीदें

नॉमार्क्स क्रीम फोर ऑइली स्किन प्रोन टू पिम्पल्स

नॉमार्क्स क्रीम फोर ऑइली स्किन प्रोन टू पिम्पल्स मुंहासों को हटाने वाली एक अच्छी क्रीम है यह क्रीम हरे पैकेट में आती है ।

इस क्रीम को बनाने में आंवला, एलोवेरा, नींबू, गुलाब, पूदीना, कपूर, और व्हाइट टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है । इस क्रीम में पाया जाने वाला व्हाइट टी ट्री ऑइल एंटी-सेप्टिक होता है । इसके अलावा नींबू मुंहासों के काले निशान गायब करने में मदद करता है ।

क्रीम की खुबिया :-

1. त्वचा के अंदर तक जाके काम करती है
2. एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर है
3. एंटी बैक्टेरियल है
4. जल्दी रिजाल्ट दिखाती है
5. पिम्पल के निशानों को खत्म करती है

क्रीम की कमियां :-

1. स्किन को ग्रैसी बना देती है
2. पैराबेन मिला है

कैसे उपयोग करें :- अच्छे परिणामों के लिए इस क्रीम को दिन में दो बार साफ चेहरे पर लगाएं, चेहरा अच्छी तरह साफ करने के लिए Nomarks Face wash का उपयोग करें

इरेज़र एक्ने एण्ड पिम्पल क्योर क्रीम

इस क्रीम में मसूर, फिकारी और हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जोकि पिम्पल खत्म करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं । इरेज़र एक्ने एण्ड पिम्पल क्योर क्रीम चेहरे का अधिक ऑइल कम करती है और उसे पोषण देती है और पिम्पल भी खत्म करती है ।

क्रीम की खुबियां

1. किफायती किमतों पर उपलब्ध है
2. मुँहासों को तेजी से सुखाती है
3. Pimples का लालपन और सूजन को खत्म करती है
4. 3 से 5 दिन में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा

क्रीम की कमी :-

इसकी Smell बहुत स्ट्रोंग है ।

कैसे उपयोग करें :- चेहरा साफ कर के दिन में 1-2 बार इस क्रीम को लगाएं

इस क्रीम को:- यहाँ से खरीदें

बाबा रामदेव दिव्य कांति लेप

बाबा रामदेव दिव्य कांति लेप एक फैस पैक की तरह मालूम पड़ता है लेकिन इसे मुंहासे खत्म करने वाले जैल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें थोडी गंध आती है ये चेहरे पर थोडा पिलापन भी छोड़ देता है क्योकि इसमें हल्दी का भी उपयोग किया गया है । रात को इस लेप को लगा कर सो जाए और दिन में ताजे पानी से धो लें । लेकिन आपको इस लेप के द्वारा पिम्पल खत्म करने में थोड़ा समय लगेगा क्योकि देर से असर दिखाता है ।

क्रीम की खुबियां :-

1. पिम्पल्स पर तेजी से असर करती है
2. अच्छी खुशबू आती है
3. त्वचा की सेहत में सुघार करती है
4. स्किन की प्राकृतिक सुदंरता को बढ़ाता है

क्रीम की कमियां :-

कुछ टाइम के लिए चेहरा पीला लगता है

कैसे उपयोग करें :- रात को सोने से पहले चेहरा साफ करें और इस लेप को गुलाब जल में मिला कर पूरी रात चेहरे पर लगा छोड दे और सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें ।

इस क्रीम को:- यहाँ से खरीदें

टी ट्री ऑइल

जब हम पिम्पल को खत्म करने वाली बेस्ट आयुर्वेदिक क्रीमों के बारे में बात कर ही रहे हैं तो टी ट्री ऑइल को कैसे भूल सकते हैं?

वैसे टी ट्री ऑइल का कोई आयुर्वेदिक औषधि नही है मगर ये एक प्राकृतिक तत्व है जो पिम्पल को तेजी से सूखाता है ।

मगर सीधे टी ट्री ऑइल को त्वचा पर लगाने से कई नुकसान हो सकते हैं इसलिए आप इसे अन्य समाग्रीयों के साथ मिक्स कर के ही लगाए, हमने अपने पिछले आर्टिकल तेजी से पिम्पल कैसे हटाए में बताया है की आप किस तरह तेजी से टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल कर के मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं

कील, मुँहासे और पिम्पल के लिए क्रीमों को उपयोग करने के लिए कुछ Tips and points

चलिये दोस्तों अब हम पिम्पल के लिए क्रीमों को इस्तेमाल करने के टिप्स ( Tips for Using Pimple Creams in Hindi ) के बारे में जानते हैॆ

1. सबसे पहले तो आपको ऊपर दी गई क्रीमों में से अपने लिये मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम को चूस करना है

2. अपने चेहरे को किसी आयुर्वेदिक फेस फॉश से Clean करें

2. सामान्य और मुलायम तोलिये से जेंटली अपने चेहरे को पोछ लें

3. अब आपको जितनी जरूरत है उतनी क्रीम निकाल लिजिए

4. उगलियों की मदद से पिम्पल से प्रभावित जगहो पर क्रीम को लगाएं

5. क्रीम को ज्यादा रगड के या दबा कर ना लगाएं इससे पिम्पल फूट सकता है ।

6. यदि आप पिम्पल की क्रीम रात को सोने से पहले लगा रहे हैं तो सोने से करीब आधा घंटा पहले लगाएं ।

अपने लिए मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कैसे चुनें

1. pimple ke liye best cream चुनने से पहले आपको अपना स्किन टाइप यानी त्वचा का प्रकार पता होना चाहिये । यदि आपको अपना Skin type नही पता तो आप डॉक्टर की सहाता से इसे पता कर सकते हैं ।

2. मुँहासे की क्रीम या किसी भी दूसरे Skin product को खरीदने से पहले आपको उसकी एक्सपायरी डेट एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिये

3. आज कल बाजार में मिलने वाली अधिकतर क्रीमों में कई Harmful कैमिकल मिले हुए आते हैं जिससे स्किन को नुकसान पहुचता है इसलिए कोई भी ऐसी क्रीम को ना खरीदें जिसमें , सल्फेट, पेराबन, ब्लीचिंग, हाइट्रोक्विनॉन, या मर्करी हो ।

4. कुछ पिम्पल हटाने की क्रीम में आपको बीटा वाइट, आरबीटिन और कोजिक एसिड मिले हौते हैं जिससे त्वचा को कम नुकसान होता है इसलिए इन कैमिलों से युक्त मुँहासे हटाने की क्रीमों को खरीद सकते हैं

5. एक्सपर्ट्स का मानना है की Pimples की समस्या में हाइपोएलर्जेनिक युक्त दवाओं को लेने से अधिक फायदा मिलता है ।

6. जिस क्रीम को आप यूज कर रहे हैॆ वो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट के द्वारा प्रमाणित होनी चाहिये ।

7. इस बात का भी ध्यान रहे की क्रीम नॉन-कॉमेडोजेनिक होनी चाहिये बरना आपके रोम छिद्र बंद हो सकते हैं ।

8. अगर आपकी त्वचा ज्यादा Senstive है तो आपको केवल आयुर्वेदिक तत्वों से बनी पिम्पल की क्रीम का उपयोग करना चाहिये ।

9.बाजार में आपको कई प्रकार के क्रीम और पिम्पल हटाने के प्रोडक्ट मिल जाएगे मगर आपको सिर्फ सर्टिफाइड ब्रांड के Products का उपयोग करना चाहिये

निष्कर्ष

So friends आज हमने इस लेख में आपको मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम ( Pimple ke liye best cream )  हमें आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के हैल्थ से रीलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग हैल्दी दवा से जुड़े रहें ।