प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही ? जान लो बरना पछताना पडेगा Pregnancy Mein Mandir Jana Chahiye Ya Nahi

प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही :- किसी भी महिला के लिए शादी के बाद सबसे खुशी का पल तब होता है जब वो प्रेग्नेंट होती है ये एक ऐसा दिव्य अनुभव है जो औरत को महिला ले जननी की उपाधि देता है ।

इस दौरान स्त्री को जितना हो सके अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये और उन सभी कामों से दूर रहना चाहिये जिससे उसको या उसके बच्चे को कोई नुकसान हो

लेकिन कुछ महिलाएं स्वाभाव से काफी धार्मिक होती हैं और प्रेग्नेट होने के बाद भी प्रभु की अराधना में लीन रहती हैं लेकिन आस – पास के कुछ बढ़े – बुजुर्ग सलाह देते हैं की गर्भवती महिला को मंदिर नही जाना चाहिये ।

लेकिन इसके पीछे कोई धार्मिक या वैज्ञानिक तर्क देने के बजाय वो काफी बेतुकी बातें करते हैं इसलिए कुछ महिलाओं के मन में ख्याल आ सकता है की प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही ( Pregnancy Mein Mandir Jana Chahiye Ya Nahi ) ?

इसके अलावा महिलाओं के मन में और भी सवाल घूमते हैं जैसे की अगर मंदिर ना जाएं तो फिर पूजा कैसे करें और गर्भवती महिला को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए वगहरा – वगहरा

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय पर सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं और बताएगे की गर्भवती महिला को मंदिर जाना चाहिए या नहीं ( Garbhwati Mahila Ko Mandir Jana Chahiye Ya Nahi )

इसे भी पढ़े :> अगर लड़की गलती से प्रेगनेंट हो जाए तो क्या करें – 5 आसान समाधान

प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही – Pregnancy Mein Mandir Jana Chahiye Ya Nahi

प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही
प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही

गर्भवती महिला को मंदिर जाना चाहिए या नहीं ये पुरी तरह से उस महिला की पर्सनल चॉइस और श्रद्धा पर निर्भर करता है क्योकि किसी भी हिंदू ग्रंथ में ये नही लिखा है की प्रेगनेंसी में मंदिर नही जाना चाहिये ।

हां भले कुछ शास्त्रों में ऐसी स्थिति के बारे में जरूर बताया गया है जब महिला का मंदिर जाना वर्जित होता है लेकिन गर्भवती महिला को मंदिर नही जाना चाहिए ये कही नही लिखा ।

इसलिए ये पुरी तरह से गर्भवती महिला पर निर्भर करता है । अगर वो मानती है की गर्भावस्था के दौरान मंदिर जाने में कोई बुराई नही है तो वो जा सकती है ।

गर्भवती महिला मंदिर जा सकती है क्या ?

प्रेग्नेंट महिला के मंदिर जाने में कोई बुराई नही है लेकिन कुछ शास्त्रों में कुछ खास परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं का मंदिर जाना निषेध है ।

इसलिए कुछ महिलाएं भी पूछती हैं की प्रेगनेंसी में गर्भवती महिला को मन्दिर क्यों नहीं जाना चाहिए? लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की ये वैकल्पिक है इसको दृढ़ता से नही कहा गया है ।

दरअसल हिंदू शास्त्रों में जो कारण बताए गए हैं मंदिर ना जाने के वो ढ़ीक भी मालूम पडते हैं शास्त्रों में कहा गया है की कुछ महिलाएं प्रेग्नेंट होने के बाद अपनी साफ – सफाई का सही से ध्यान नही रख पाती जिस कारण अपित्र होने की स्थिति में उन्हे मंदिर जाने से मना किया जाता है ।

लेकिन अगर कोई महिला अपने पर्सनल हायजीन का ध्यान रखने के साथ – साथ आंतरिक एवं शारीरिक पवित्रता कायम रख पाती है तो उसके मंदिर जाने में कोई हर्ज नही है ।

इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी दिये जाते हैं जिन स्थितियों में औरतों को मंदिर में जाने से रोका जाता है –

1. पावन पर्व या त्योहारों के समय अक्सर मंदिरों पर लंबी लाइन लगी रहती है जिस कारण काफी समय तक लोगों को लाइन में खडे रहना पडता है महिलाओं का इस स्थिति में खडे रहना ढ़ीक नही माना जाता ।

2. डॉक्टर और हैल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर गर्भावस्था में संक्रमण से बचने को बोलते हैं लेकिन मंदिरों में अत्यधिक भीड – भाड के कारण संक्रमण का भी खतरा बढता है ।

3. मंदिरों में कई अवसरों पर काफी ज्यादा भीड होती है जिसकी वजह से धक्का वगहरा लगने से महिला के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा हो सकती है ।

4. मंदिर में होने वाले अधिक तेल और धूप से भी महिला की सेहत पर नकारात्मक असर पडता है तो ये कुछ कारण है जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को मंदिर ना जाने की सलाह दी जाती है अगले भाग में जानते है की गर्भवती महिला को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए ( garbhwati mahila ko kis bhagwan ki puja karna chahie )

इसे भी पढ़े :>बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं :- ये हैं 3 तीन तरीके, bina shadi ke bacche kaise paida hote hain

गर्भवती महिला को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए – garbhwati mahila ko kis bhagwan ki puja karna chahie

काफी सारी महिलाएं पूछती हैं की स्वस्थ और हष्ट – पुष्ट संतान की प्राप्ती के लिए प्रेग्नेंट महिला को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए – pregnant mahila ko kis bhagwan ki puja karni chahie

ज्यादातर हिंदू ज्ञाताओं का मानना है की गर्भवती महिलाओं को शिव भगवान की पूजा करनी चाहिये, ऐसी मान्यता है की स्वामी विवेकानंद की माता ने भी भगवान शिव की अराधना की थी जब वो प्रेग्नेंट थी ।

इसके अलावा अगर गर्भवती महिला के रूम में कृष्ण भगवान का बाल रूपी फोटों या फिर किसी भी cute बच्चे की तस्वीर लगाने से भी पैदा होने वाले बच्चे पर इसका सकारात्मक प्रभाव पडता है और ये बात साइकोलॉजिकली भी फिट बैठती है ।

इन सब कामों के अलावा महिला अगर धार्मिक किताबों को पढ़ने के साथ – साथ महापुरूषों की Biography पढे तो इसका Positive effect पडता है ।

क्या गर्भवती महिलाएं घर पर पूजा कर सकती हैं?

प्रेग्नेंट महिलाओं को अक्सर घर पर ही रह कर पूजा पाढ़ करने की सलाह दी जाती है और हमारा भी यही सुझाव है की गर्भावस्था की स्थिति में Lady को घर पर ही रह कर पूजा और दूसरी भक्ति की साधनाएं करनी चाहिये इससे एक तो महिला को नुकसान होने की गुंजाइश कम से कम होती है साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना रहता है ।

गर्भवती महिला को शिव मंदिर क्यों नहीं जाना चाहिए

कुछ महिलाएं अक्सर ये कहती हुई दिख जाती है की गर्भवती महिला को शिव मंदिर नही जाना चाहिये लेकिन जब उनसे पूछो की गर्भवती महिला को शिव मंदिर क्यों नहीं जाना चाहिए तो वो इसका सही और सटीक जबाव ना देकर गोल – मोल बातें करती हैं ।

जबकि किसी भी धार्मिक किताब में ये नही लिखा है की प्रेग्नेंट महिला को शिव मंदिर नहीं जाना चाहिए बल्कि कुछ लोगों का मानना है की महिला को प्रेग्नेंसी में शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिये ।

इसे भी पढे :> जानिये सच : कंडोम से क्या प्रेगनेंट हो सकते हैं क

गर्भवती महिला को सांप क्यों नहीं काटते हैं

ये पुरी तरह से अंधविश्वासी और अतार्किक बात है, सांप ये कभी पता नही कर सकता की कोई महिला गर्भवती है या नही उसको जब भी खतरा महसूस होता है तो वो उस इंसान पर प्रहार कर देता है फिर चाहे वो कोई भी और किसी भी स्थिति में हो ।

इसलिए प्रेग्नेंसी में महिला को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिये और सांप तथा दूसरे जहरीले कीटों से भी बचना चाहिये बरना बच्चा और उसकी मां दोनों को खतरा हौ सकता है।

यदि दुर्भाग्य से सांप या किसी जहरीले कीडे ने काट ही लिया है तो तुरंत डॉक्टर को सूचना देनी चाहिये ।

गर्भवती महिला हवन कर सकती है या नहीं

ये सवाल भी महिलाएं अक्सर बार – बार पूछती हैं की गर्भवती महिला हवन कर सकती है या नहीं, तो आपको बता दूं की अगर आप पवित्र है तो धार्मिक रूप से कोई अडचन नही है लेकिन अगर आपकी सेहत अच्छी हो तभी हवन के लिए जाएं क्योकि इसमें आपको काफी लंबे टाइम तक बैठना पड सकता है ।

सारांश

So हैल्दी दवा के प्यारे पाढ़को / पाढ़िकाओं आज हमने आपको प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही ( Pregnancy Mein Mandir Jana Chahiye Ya Nahi ) या गर्भवती महिला को मंदिर जाना चाहिए या नहीं ( Garbhwati Mahila Ko Mandir Jana Chahiye Ya Nahi ) इसके बारे में भी पुरी जानकारी दी,

अगर आपको हमारी ये पेशकश पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने Friends के साथ जरूर शेयर करें, आपके एक शेयर से हमें और हमारी पुरी टीम को प्रोत्साहन मिलेगा ।

Leave a Comment