गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा : माँ बनने का एहसास दुनिया का सबसे खास और सुखद एहसास है लेकिन काफी महिलाएं ऐसी होती हैं जो अलग अलग कारणों की वजह से बहुत कोशिशों के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाती हैं।
उनका बस दो ही सवाल होता है गर्भ ठहरने की विधि क्या है और गर्भ ठहरने के लिए कौन सी दवाई लेनी चाहिए ? वैसे सामान्य तौर पर प्राकृतिक रूप से गर्भधारण की सलाह दी जाती है लेकिन कुछ दंपति काफी प्रयासों के बाद भी बच्चा नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में फिर उन्हें फर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Fertility Treatment) या फर्टिलटी मेडिसिन की सलाह दी जाती है। इनमे से गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा सबसे उत्तम मानी जाती हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए, जिस दवा या ट्रीटमेंट को आप ले रहे हैं वो कैसे काम करता है और गर्भ ठहरने की बेस्ट दवा क्या है।
इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें, हम आपको बताएंगे जल्दी गर्भ ठहरने के लिए क्या करें, प्रेग्नेंट होने की मेडिसिन नाम इन हिंदी (Pregnancy medicine name in hindi), और साथ ही जानेंगे गर्भ ठहरने की दवा पतंजलि कौन सी है, तो चलिए शुरू करते हैं।
मैं प्रेग्ननेंट क्यों नहीं होती ? Why am I not getting pregnant
जो महिलाएं काफी लंबे समय से गर्भधारण की कोशिश में लगी हैं और गर्भ नहीं ठहर रहा है, उनके मन में यह सवाल अक्सर आता है कि “आखिर मैं प्रेग्नेंट क्यों नहीं हो रही”? यदि आप लगातार 1 वर्ष से कोशिश कर रही हैं तो हम सबसे पहले आपको डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह देंगे। साथ ही आपको गर्भधारण न होने का कारण भी पता होना चाहिए, जो निम्नलिखित हैं :
- प्रेगनेंसी के लिए महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु का मिलन अनिवार्य है। यदि महिला में ओवुलेशन की समस्या (Anovulation) है तो यह इनफर्टिलिटी का बड़ा कारण है।
- आपकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है जिसके बाद प्रेगनेंसी की संभावना कम होती जाती है। हालाँकि दवा के प्रयोग से यह परेशानी नहीं होती है।
- ओवुलेशन न होने के अन्य कारण में पोल्य्सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम [Polycystic ovary syndrome (PCOS)], ओवरवेट, अंडरवेट, थायरॉइड डिसफंक्शन, इत्यादि। इसे गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा से ठीक किया जा सकता है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार 20%से 30% केस में गर्भधारण न होने के लिए पुरुष जिम्मेदार होते हैं जबकि 40% केस में दोनों ही पार्टनर में इनफर्टिलिटी पाई गई।
- फॉलोपियन ट्यूब्स ब्लॉक होने से भी गर्भधारण न होने का खतरा रहता है। यह अंडाशय और गर्भाशय के बीच का मार्ग होता है जिसमे बालनुमा प्रोजेक्शन (hair-like projection) पाए जाते हैं। ये प्रोजेक्शन अंडाशय से निकलने वाले अंडाणु को अपनी ओर खींचते हैं और गर्भाशय की ओर धकेलते हैं।
- एंटीडिप्रेशनेंट दवाओं (antidepressants medications) के बहुत अधिक सेवन से भी गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें – सबसे असरदार गर्भ ठहरने की पतंजलि दवा, देशी दवा, और अंग्रेजी सिरप
गर्भ ठहरने की दवा बताओ – गर्भ ठहरने की विधि क्या है
जब आप यह जान चुकी हैं कि आपके गर्भ धारण में परेशानी आ रही है आपके मन में ये सवाल भी जरूर आ रहा होगा की गर्भ ठहरने के लिए कौन सी दवाई लेनी चाहिए ? आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि हम आपको प्रेगनेंट करने वाली सबसे अच्छी दवा की जानकारी देने वाले हैं जिसमे अंग्रेजी दवा और गर्भ ठहरने की पतंजलि की दवा शामिल हैं, हालाँकि आपको डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं लेनी है।
सबसे बेस्ट गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा है क्लोमिफीन सिट्रेट (Clomiphene Citrate)
क्लोमिफीन सिट्रेट लम्बे समय से गर्भ ठहरने की सबसे भरोसेमंद दवा है और सुरक्षित, असरकारक गुण और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। यह अनियमित मासिक धर्म चक्र को नियमति करता है और अंडाशय में अधिक अंडो के निर्माण को बढ़ावा देता है जिससे प्रेगनेंसी की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती हैं।
सामान्यतया मासिक धर्म (menstrual cycle) के दौरान एक ही अंडा ओवुलेट होता है लेकिन क्लोमिफीन इसे दो से तीन तक बढ़ा देती है। जब अधिक अंडे होते हैं उनमे निषेचित होने के चांस बढ़ जाते हैं और प्रेगनेंट होने के भी। सिर दर्द, जी मचलाना, मूड अचानक चेंज होना, इत्यादि इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – 7 ब्रैस्ट दूध बढ़ाने के कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा, और घरेलु उपाय
प्रेग्नेंट होने की मेडिसिन नाम इन हिंदी डोपेमीन एगोनिस्ट (Dopamine Agonists)
यदि आप गर्भ ठहरने की विधि ढूंढ रहे हैं तो डोपेमीन एगोनिस्ट को आजमाएं जो प्रेगनेंट होने में मदद करता है जब आपको ओवुलेशन (ovulation) संबंधी समस्या हो। हार्मोनल असंतुलन की वजह से अंडाशय से अंडा जारी होने में दिक्क्त हो सकती है और डोपेमीन इस असंतुलन को दूर करता है।
यह असरदार गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा मस्तिष्क में डोपेमीन रेसेप्टर को उत्तेजित करता है और पीयूष ग्रंथि (pituitary gland) से प्रोलैक्टिन हार्मोन को रिलीज़ होने से रोकता है। क्योंकि जब प्रोलेक्टिन हार्मोन बढ़ता है तो यह महिला में ओवुलेशन प्रक्रिया होने से रोक देता है और महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है।
गर्भ ठहरने की दवा बताओ ? मेटफॉर्मिन | Pregnancy Medicine
मेटफॉर्मिन वास्तव में मधुमेह प्रतिरोधक है जो इन्सुलिन की मात्रा को संतुलित करता है (कम करता है) क्योंकि अधिक इंसुलिन की मात्रा महिलाओं में पोल्य्सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (polycystic ovarian syndrome) का कारण बनता है जो प्रेगनेंसी कंसीव करने में बाधक है।
हालांकि अकेले मेटामॉर्फिन के बजाय यदि इसे क्लोमिड (Clomid) के साथ लिया जाए तो बेहतर परिणाम मिलता है। इसके अलावा यदि इसे अन्य फर्टिलिटी इंजेक्शन के साथ दिया जाए तो संतान उत्पत्ति की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें – क्लियर किट टेबलेट : गर्भपात की दवा की पूरी और सही जानकारी
जैसा कि हमने शुरू में ही बताया, यह वास्तव में फर्टिलिटी प्रेग्नेंट होने की मेडिसिन (Pregnant hone ki medicine) नहीं है, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही कोई निर्णय लें।
गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा का नाम लेट्रोज़ोल (Letrozol)
लेट्रोज़ोल गर्भ ठहरने की टेबलेट है जो ओवुलेशन उत्तेजना के दौरान अंडा रिलीज़ करने में मदद करता है और शुक्राणु द्वारा उसके निषेचन पर प्रेगनेंसी की संभावनाओं को बढ़ा देता है। (Garbh thaharne ki angreji dawa)
यह प्रेगनेंसी टेबलेट उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प साबित होता है जो पोल्य्सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) से जूझ रही हैं। लेट्रोज़ोल एक खास तरह के एंजाइम अरोमाटेस को ब्लॉक करता है जो अंततः एस्ट्रोजन उत्पादन कम कर देता है और दिमाग को सिग्नल देता है कि और एस्ट्रोजन का उत्पादन करना है।
अन्य प्रेगनेंट होने की अंग्रेजी मेडिसिन नाम लिस्ट | प्रेग्नेंट होने की मेडिसिन नाम इन हिंदी
- गोनाडोट्रोपिन (Gonadotropin Pregnancy Medicine)
- कोएंजाइम क्यू 10 (Coenzyme Q10)
- मायिनोसेटोल (Myo-Inositol)
- ओवाफॉन्स टैबलेट (Ovaforce Tablet)
इसे भी पढ़ें – 10 सबसे असरकारी रुका हुआ पीरियड लाने की सिरप, दवा, और टेबलेट
गर्भ ठहरने की दवा पतंजलि चंद्रप्रभा वटी
यदि आप गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा नहीं लेना चाहती हैं तो आप गर्भधारण की पतंजलि की दवा चंद्रप्रभा वटी का सेवन कर सकती हैं। पतंजलि दवाएं सीधे तौर पर प्रेग्नेंट होने की दवा नहीं हैं लेकिन ये हार्मोन को बैलेंस कर आपको प्रेगनेंसी के लिए तैयार करती हैं।
चंद्रप्रभा वटी तेजपत्र, चित्रक छाल, नागरमोथा, हल्दी, पीपल, काली मिर्च, इत्यादि औषधियों से मिलकर बनी है और इसे स्त्री-पुरुष दोनों ही ले सकते हैं। यह शुक्राणु और अंडाणु की संख्या में वृद्धि करती है और Quality को बेहतर बनाती हैं।
गर्भ ठहरने की विधि दवा पतंजलि शतावर चूर्ण
शतावर चूर्ण सैक्स और प्रेगनेंसी से संबंधित हर प्रकार की समस्या के समाधान का रामबाण इलाज है। यदि आप 6 महीने या 1 से कोशिश कर रही हैं और आपकी उम्र 35 वर्ष से कम है तो शतावर चूर्ण का सेवन रोजाना रात को सोने से पहले कर सकते हैं गुनगुने दूध के साथ।
ये अनियमित पीरियड्स को नियमित करने और हार्मोन बैलंस का काम करती हैं। लेकिन यदि आपकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है तो हम प्रेगनेंट होने की अंग्रेजी दवा की ही सलाह देंगे क्योंकि वे ज्यादा असरकारक होती है अधिक उम्र की महिलाओं के लिए।
जल्दी गर्भ ठहरने के लिए क्या करें ? Instant Pregnancy Medicine
अभी तक आपने जाना गर्भ ठहरने के लिए कौन सी दवाई लेनी चाहिए, लेकिन जो महिलाएं बहुत लंबे समय से कोशिश कर रही हैं वे मानसिक रूप से भी परेशान हो जाती हैं और जल्दी गर्भ ठहरने के उपाय ढूंढने लगती हैं।
हम ऐसी महिलाओं को सलाह देंगे कि धैर्य रखें और जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठाएं। जल्दी गर्भधारण करने के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकती हैं।
- प्रेगनेंसी अबो्र्ट न करें। अक्सर महिलाएं खासकर मॉडर्न महिलाएं करियर या अपनी लाइफस्टाइल के चलते पहली कुछ प्रेगनेंसी अबो्र्ट कर देती हैं जिसके लिए उन्हें बाद में बहुत पछताना पड़ता है क्योंकि वक्त के साथ गर्भधारण की क्षमता कम होती जाती है।
- उम्र के किसी भी पड़ाव पर (गर्भधारण से पहले) यदि आपको पीरियड्स या Mensturel Cycle में अनियमितता दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को सूचित करें।
- प्रेगनेंसी की तैयारी कर रही हैं तो ऑवुलेशन पीरियड पर जरूर ध्यान रखें। डॉक्टर्स की मानें तो ऑवुलेशन पीरियड के दौरान संबंध बनाने पर गर्भधारण होने की संभावना बहुत अधिक होती है और यह समय पीरियड्स से 2 सप्ताह पहले का होता है।
- मोटापे को कंट्रोल करें क्योंकि मोटापा बढ़ने पर फेलोपियन ट्यूब और ओवरी के बंद होने का खतरा रहता है, इसी के चलते हर साल लाखों महिलाएं माँ बनने से वंचित हो जाती हैं।
- सिगरेट, शराब, या अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें क्योंकि इसका सीधा असर आपकी ओवरी पर पड़ता है।
- संबंध बनाते समय लुब्रिकेंट्स का प्रयोग करती हैं ? तो न करें। यह स्पर्म/शुक्राणु को महिला ओवरी तक नहीं पहुंचने देते हैं और अंडाणु का निषेचन नहीं हो पता जिससे प्रेगनेंसी की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं।
निष्कर्ष
एक लड़की का माँ बनना जहाँ दुनिया का सबसे बेस्ट मूमेंट होता है वही दूसरी ओर यह बहुत चैलेंजिंग भी होता जा रहा है, कभी गलत खानपान तो कभी गलत आदतों की वजह से या फिर सही जानकारी न होने से।
आज आर्टिकल में हमने आपको गर्भ ठहरने की अंग्रेजी दवा (Garbh thaharne ki angreji dawa) और गर्भ ठहरने की विधि के साथ ही गर्भ न ठहरने के कारण भी बताए। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आपके सफलतापूर्वक माँ बनने की कामना भी हम करते हैं।
डिस्क्लेमर – गर्भधारण न होना बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, सिर्फ इंटरनेट में मौजूद जानकारी के आधार पर निर्णय न लें। जरुरी चेकअप करें और डॉक्टर की सलाह पर दवा लें। यहाँ सिर्फ आपकी मदद के लिए जानकारी दी गई है, हम किसी दवा के सेवन की सलाह नहीं देते हैं।