10 सबसे Best प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic

प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic
प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic

प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic: शरीर के किसी भी अंग में खुजली होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसकी वजह से कई बार बहुत से काम खराब हो जाते हैं।

समस्या तब ज्यादा बड़ी हो जाती है जब खुजली प्राइवेट पार्ट में होती है और यदि आप चार लोगों के साथ बैठे हैं तो Private part me khujali शर्मिंदगी का कारण बन सकती है।

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली एक बार के लिए आसानी से दूर की जा सकती है लेकिन अगर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट योनि में खुजली हो तो बहुत दिक्कत होती है।

योनि में खुजलाने से खरोंच आ सकती है क्योंकि यह महिलाओं के शरीर का सबसे सेंसिटिव अंग है। लेकिन खुजली लगने पर महिलाएं और लड़कियां असहज हो जाती हैं।

खुजली की सबसे कारगर उपाय है प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic जिससे आपको खुजलाने की जरूरत नहीं है। खुजली चाहे कितनी ही बड़ी हो या कितने ही दिनों से या प्राइवेट पार्ट में खुजली के कारण कोई हो, खुजली की होम्योपैथिक दवा इस्तेमाल कीजिए।

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price, fungal infection प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा, प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय, इत्यादि।

योनि में खुजली के कारण, Vaginal Itching का कारण

खुजली होना एक बहुत ही साधारण सी घटना है लेकिन प्राइवेट पार्ट में खुजली परेशानी का सबब बन जाता है। योनि में खुजली के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • बैक्टिरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) की वजह से खुजली, जलन, सूजन, इत्यादि
  • क्रीम, साबुन, स्प्रे, delicate टॉयलेट पेपर, इत्यादि के इस्तेमाल से वैजिनल इचिंग हो सकती है
  • मासिक चक्र यानि menstrual cycle (MC) के अंतिम दिनों अर्थात् मोनोपॉज में एस्ट्रोजन हार्मोन का कम उत्पादन होने से भी प्राइवेट पार्ट में खुजली होती है
  • यीस्ट इन्फेक्शन यानि यीस्ट के अत्यधिक उत्पादन (Excessive yeast production)
  • कंडोम और लुब्रिकेंट (Condom and lubricant) से एलर्जी
  • कभी कभी कामवासना की वजह से प्राइवेट पार्ट से लिक्विड और वीर्य के स्त्राव से भी खुजली लगती है
  • प्राइवेट पार्ट की सफाई न करना, पसीने आना, इत्यादि भी खुजली के कारण हो सकते हैं

इसे भी पढ़ें –> 5 सबसे असरदार पतंजलि दाद की दवा patanjali khujli ki dawa

प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic

 1.Fungal infection प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा है सल्फर 30

Fungal infection प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा है सल्फर 30. वैजिनल एरिया (Vaginal Area) में यदि तेज खुजली हो रही हो जैसे कि खुजलाए बिना रह ही नहीं सकते तो सल्फर 30 सबसे असरकारक है।

कभी कभी खुजली इतनी अधिक हो जाती है कि प्राइवेट पार्ट में जलन होने लगती है। खुजलाने के बजाय अगर आप इस दवा का प्रयोग करती हैं तो आपको बहुत आराम मिलेगा।

2. प्राइवेट पार्ट में खुजली की क्रीम मेडिसिन है बेलाडोना:

अगली प्राइवेट पार्ट में खुजली की होमोथैपिक दवा है बेलेडोना जो यीस्ट संक्रमण से होने वाली खुजली और जलन को कम करता है।

इसके अलावा यह योनि में गर्मी महसूस होने के साथ सूखापन, मासिक धर्म के दौरान भारी मात्रा में डिस्चार्ज होना, अचानक तेज खुजली महसूस होना, इत्यादि के लिए बेलाडोना कारगर साबित होती है।

3. Best पतंजलि खुजली की दवा Calcarea Carb

कालकेरिया प्राइवेट पार्ट में यीस्ट संक्रमण से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद करता है। बिस्तर पर जाने के बाद खुजली तेज हो जाती है। इसके साथ ही सफेद दूधिया वर्ण का योनि स्राव उपस्थित हो सकता है।

मासिक धर्म (Mensuration) से पहले और बाद में योनि में खुजली और जलन भी कैल्केरिया कार्ब के उपयोग का सुझाव देती है।

4. योनि में खुजली की दवा homeopathic सेपिया 200

योनि स्राव के साथ मुख्य योनि द्वार में खुजली के इलाज के लिए सीपिया अत्यधिक प्रयोग में लाई जाती है। योनि स्राव प्रकृति में भिन्न होते हैं – वे पीले या हरे या दूधिया हो सकते हैं।

योनि में अत्यधिक खुजली के साथ गांठदार स्राव भी होता है। प्राइवेट पार्ट के आस पास के हिस्से में उत्तेजना और जलने जैसी समस्या की शिकायत होने पर भी sepia 200 की सलाह दी जाती है|

5. खुजली के लिए medicine homepathic है Natrum Mur

योनि के सूखेपन और खुजली के इलाज के लिए नेट्रम मुर एक महत्वपूर्ण दवा है। खुजली आमतौर पर मासिक धर्म के बाद होती है। योनि में जलन और दर्द महसूस होता है जो मुख्य रूप से पेशाब (Urination) करने के बाद दिखाई देता है।

ऐसे मामलों में, कभी-कभी जननांगों (Private parts) से बाल गिरते हुए देखे जा सकते हैं। उपरोक्त के अलावा, जननांग दाद के मामलों में खुजली के इलाज के लिए Netrum Mur एक प्रमुख दवा है।

इसे भी पढ़ें –> 9 सबसे असरकारी मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा

6. बोरेक्स 3x: Fungal Infection प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा medicine

गर्भावस्था से कुछ हफ्ते पहले और कुछ हफ्ते बाद तक बोरेक्स 3x के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। 100 से अधिक वर्षों से योनि संक्रमण के इलाज के लिए बोरिक एसिड का उपयोग किया गया है।

यह न केवल एंटीवायरल और एंटिफंगल है, बल्कि यह कैंडिडा अल्बिकन्स और अधिक प्रतिरोधी कैंडिडा ग्लाब्रेटा यीस्ट स्ट्रेन दोनों के इलाज के लिए भी काम करता है।

7. खुजली की Best होम्योपैथिक दवा Kreosote

योनि में तेज खुजली, जलन, इत्यादि के लिए क्रेओसोट एक बहुत ही फायदेमंद दवा है। जब खुजली असहनीय हो जाती है तो पीड़ित व्यक्ति या महिला को उस क्षेत्र को अनिवार्य रूप से रगड़ना पड़ता है। जिससे खरोंच या लाल चिक्तते होने का खतरा रहता है।

शाम के समय खुजली अधिक होती है और खुजलाने के बाद योनि में दर्द और जलन महसूस होती है। हालांकि क्रियोसोट के इस्तेमाल के बाद इसमें बहुत आराम मिलता है।

प्राइवेट पार्ट में खुजली की होम्योपैथिक दवा Urtica Urens Mother Tincture

यूर्टिका यूरेन्स मदर टिंक्चर एक प्रभावी उपाय है जो जलन, वार, कीड़े के काटने से राहत देता है और कट और घावों को ठीक करता है। इसके अलावा, बाहरी त्वचा की खुजली, छोटे-छोटे कटों के कारण दर्द आदि के लिए भी अर्टिका का उपयोग किया जा सकता है।

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हानिकारक मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं। अगर आपको पसीने की वजह से प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या होती है तो इसका प्रयोग कर सकती हैं।

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा homeopathic जानने के बाद अब वक्त है खुजली की क्रीम price जानने का। जैसा कि हमने बताया प्राइवेट में पार्ट यानी लिंग या योनि में खुजली का मुख्य कारण मासिक धर्म या periods होते हैं।

इसके अलावा सफाई ना होने या पसीने के कारण भी खुजली हो सकती है। खुजली की homeopathic दवा के अलावा आप प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे कि नीचे बताए गई हैं।

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price भी हमने बताया है जिससे कि आप सही कीमत में इसे ऑर्डर कर सकें। आप दवा के नाम के ऊपर क्लिक करके खुजली की क्रीम ऑर्डर कर सकती हैं या फिर नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकती हैं।

1. क्लोट्रिमेजोल – Clotrimazole
Price – ₹349

2. सिपला मामएक्सपेर्ट – Cipla Mamaexpert
Price – ₹139

3. बुटोकोनाजोल – Butoconazole
Price – ₹448

4. टियोकोनाजोल – Tioconazole
Price – ₹294

5. VWash Plus
Price – ₹269

6. VinzBerry
Price – ₹509

प्राइवेट पार्ट में खुजली घरेलू उपाय

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो खुजली की होम्योपैथिक दवा या क्रीम का प्रयोग करना पसंद नहीं करती हैं। इसलिए हम बताने जा रहें हैं आपको प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए घरेलू उपाय जो आप आसानी से घर बैठे इस्तेमाल कर सकती हैं।

नीचे बताए गए सभी उपाय सुरक्षित हैं जिनका प्रयोग आप प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए भी कर सकती हैं। इसके अलावा यदि आपको खुजली का सही कारण नहीं पता तो घरेलू उपाय सबसे उचित रास्ता है।

इसे भी पढ़ें –> 100% कारगर खूनी बवासीर का रामबाण इलाज, पतंजलि दवा और घरेलू उपाय

फिटकरी

किसी भी प्रकार की खुजली या फिर जले कटे के लिए फिटकरी सबसे कारगर उपाय है। फिटकरी एक एंटी बैक्टिरियल (anti bacterial) दवा है और यदि आपकी खुजली बैक्टीरिया की वजह से है तो यह उसे एक दम गायब कर देगा।

इसके अलावा अगर आपको खुजली का कारण नहीं भी पता है तो भी फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके कोई नुकसान नहीं है।

आपको सिर्फ फिटकरी को पानी में भीगा लेना है और किसी साफ कपड़े से योनि (vagina) में खुजली वाले जगह पर लगा देना है।

आप इसे सीधे तौर पर यानी थोड़ा पानी में भिगो कर वजाइना पर लगा सकती हैं। यदि आप बहुत बार खुजली करती हैं तो हो सकता है शुरुआत में आपको थोड़ी जलन महसूस हो पर इसमें घबराने की बात नहीं है।

एलोवेरा जेल

यदि आपको खुजली के साथ साथ प्राइवेट पार्ट में बदबू की समस्या भी है तो एलोवेरा जेल बहुत लाभदायक होता है। एलोवेरा एंटी बैक्टिरियल (Antibacterial) होने के साथ ही एक एंटी इंफ्लामेंट्री (Anti-inflammatory) गुणों वाला होता है जो वजाइनल एरिया की जलन को भी कम करता है।

ध्यान रहे, एलोवेरा जेल प्राइवेट पार्ट के बाहरी हिस्से ही इस्तेमाल करें। इनर वजाइना या ब्लैडिंग ओपनिंग (Blading opening) पर ना प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें –> एलोवेरा के फायदे, लाभ, नुकसान और गुण

निष्कर्ष

आज का इस आर्टिकल में हमने बात की वजाइनल इचिंग के बारे में जिसमे हमने जाना प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है, प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा homeopathic क्या है। इसके अलावा हमने जाना कि खुजली के घरेलू उपाय क्या हैं और प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price क्या हैं।

प्राइवेट पार्ट में खुजली होना एक बहुत ही sensitive issue है और इसके लिए जरूरी है कि योनि और प्राइवेट पार्ट के आस पास की जगह पर साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। खुजली होने पर प्राइवेट पार्ट में खुजली की होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करें।

और हां,अधिक और लगातार खुजली होने पर डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment