
Protinex powder uses in hindi: दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं protinex powder benefits in hindi. ये तो आप सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए प्रोटीन शरीर की सबसे बड़ी आवश्यकता है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में दो तिहाई से अधिक लोगों को उचित प्रोटीन की मात्रा नहीं मिलती।
दुबले पतले और कमजोर लोगों को भी डॉक्टर प्रोटीन की अधिक से अधिक मात्रा लेने की सलाह देते हैं। प्रोटीन की कमी को दूर करने और मोटापा बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया protein सप्लीमेंट है Mama protinex in hindi जो कि एक एलोपैथिक मेडिसिन है।
आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे। साथ ही बात करेंगे प्रोटीनेक्स ओरिजिनल पाउडर कैसे खाएं (Protinex original powder uses), protinex powder benefits in hindi,
प्रोटिनेक्स पाउडर क्या है -Mama Protinex in hindi
Protinex प्रोटीन की कमी को दूर करने वाला एक शुद्ध शाकाहारी हेल्थ ड्रिंक (health drink) है। ये तो सभी जानते हैं कि अधिकतर प्रोटीन मीट, मांस, अंडा, इत्यादि में पाया जाता है लेकिन जो लोग इनका सेवन नहीं करते हैं उन्हें प्रोटिनेक्स पाउडर का सेवन (protinex powder uses in hindi) करना चाहिए
Mama protinex की सबसे खास बात यह है कि यह अलग अलग फ्लेवर्स में आता है जैसे protinex grow for kids, sugar free protinex for diabetes patients, इत्यादि। इस प्रकार प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे (mama protinex powder benefits in hindi) सभी उम्र के लोगों हैं यानि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कोई भी इसका प्रयोग कर सकता है।
प्रोटिनेक्स के उपयोग Protinex powder uses in hindi
प्रोटिनेक्स पाउडर का मुख्य रूप से उपयोग शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। चाहे कोई उम्र हो या कोई भी जेंडर हो, protinex powder ke fayde सबके लिए हैं। इसके अलावा प्रोटिनेक्स खून की मात्रा बढ़ाने, पाचन शक्ति को संतुलित करने, थकान और कमजोरी को दूर करने, इत्यादि में किया जाता है। चलिए जानते हैं Mama protinex uses in hindi:
1. प्रोटीन की कमी दूर करता है
प्रोटीन और विटामिन हमारे शरीर की मूलभूत आवश्यकता (Fundamental Requirements) है जो मुख्य रूप से हरी सब्जियों और मीट मांस में पाया जाता है। लेकिन आजकल लोग एक अच्छी डाइट फॉलो ही नहीं करते हैं और प्रोटीन की कमी (Protein deficiency) होना आम बात हो गई है।
इसकी कमी से अन्य शारीरिक और मानसिक रोग भी होने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए रोजाना प्रोटेनिक्स टॉनिक का सेवन करें।
इसे भी पढ़े :> Body बनाने के 15 बेस्ट प्रोटीन पाउडर
2. Weight gain करने के लिए
प्रोटिनिक्स पाउडर का प्रयोग वजन बढ़ाने के लिए (protinex powder for weight gain) भी किया जाता है। चूंकि protinex प्रोटीन, विटामिन, और कैल्शियम से भरपूर होता है इसलिए यह वजन बढ़ाने के लिए जरूरी पोषक तत्व शरीर को प्रदान करता है।
अगर आप इसे रोजाना सुबह और शाम दूध के साथ लेते हैं तो इसका असर जल्द ही दिखने लगता है। यदि आपको भूख नहीं लगती या बहुत कम लगती है तो प्रोटीनेक्स आपकी भूख को बढ़ा देता है और इस प्रकार आपका वेट गेन भी होने लगता है |
3. स्टैमिना बढ़ाने के लिए protinex for boost stamina
अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं या फिर स्पोर्ट्स खेलते हैं या फिर बहुत अधिक शारीरिक श्रम करते हैं तो आप प्रोटेनिक्स का इस्तेमाल (protinex powder uses in hindi) कर सकते हैं। प्रोटेनिक्स ओरिजिनल में 17 जरूरी विटामिन, 11 immuno nutrients, और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्टैमिना बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं। Exercise या फिजिकल वर्क से पहले इसका सेवन जरूर करें।
4. थकान और कमजोरी दूर करता है
शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए कैल्शियम, आयरन, विटामिन इत्यादि बहुत जरूरी होता है और प्रोटेनिक्स ओरिजनल (protinex original in hindi) में ये सारे तत्व मौजूद होते हैं। अगर आप जॉब करते हैं या दैनिक कार्य के लिए बाहर जाते हैं तो सुबह प्रोटेनिक्स का सेवन कर के जाएं इससे आप दिन भर तरोताजा महसूस करेंगे।
इसे भी पढ़े :> 15 सबसे असरदार मोटा होने / वजन बढ़ाने के लिए पाउडर Mote hone ka protein powder
5. इम्युनिटी बढ़ाने में (Improve immunity)
इम्यूनिटी पावर अर्थात् रोगों से लड़ने की प्रतिरक्षा प्रणाली। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है और इसे मजबूत और बेहतर बनाने में फायदेमंद (Protinex powder benefits in hindi) साबित होता है। प्रोटीनक्स पाउडर में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और मिनरल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी पावर को दुरुस्त करने में सहायक होते हैं, जिससे शरीर को रोगो से लड़ने की शक्ति मिलती हैं|
6. हड्डियों को मजबूत करने में
हड्डियों की मजबूती के लिए आयरन और कैल्शियम की आवश्यकता होती है। आजकल का खानपान शरीर के लिए जरूरी कैल्शियम और मैग्नेशियम की कमी (deficiency of calcium and magnesium) को पूरा नहीं कर पाता है और हड्डियां कमजोर होने लगती है। यह समस्या उम्र के साथ साथ और अधिक गंभीर हो जाती है इसलिए protinex powder use करना जरूरी है।
प्रोटेनिक्स पाउडर के फायदे (Protinex powder benefits in hindi)
ऊपर बताए गए प्रोटेनिक्स के उपयोग के बाद नजर डाल लेते हैं मामा प्रोटेनिक्स के बेनिफिट्स पर (Protinex original benefits in hindi). इसका फायदा अलग अलग रोगों और शारीरिक कमजोरियों को दूर करने में किया जाता है जैसा कि नीचे बताया गया है:
वजन बढ़ाने में
शारीरिक कमजोरी और दुबलापन दूर करने में protinex powder ke fayde hai
असंवेदनशीलता दूर करने में
खून की मात्रा बढ़ाने में
हड्डियों को मजबूत करने में
गर्भवती महिलाओं (mama protinex uses in pregnancy in hindi) में प्रोटीन की कमी दूर करने में
लैक्टोज असहिष्णुता (lactose instability)
चयापचय असंतुलन दूर करने में (stability of digestion system)
बेहोशी या कमजोरी को दूर करने में
एल्युमिनियम विषाक्तता (Aluminum poising)
ऊर्जावान बने रहने में इसका फायदा है (protinex powder benefits in hindi)
पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है
इम्युनिटी पावर बढ़ाता है
प्रोटीन, कैल्शियम, और मिनरल की कमी को दूर करता है
Protinex Mama use in pregnancy in hindi

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए प्रोटीनेक्स मामा सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर (protinex powder for pregnancy hindi) है। प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को बहुत अधिक प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन की आवश्यकता होती है और प्रोटेनिक्स इस जरूरत (protinex mama uses in hindi) को पूरा करता है।
गर्भवती महिलाओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें अपने आहार के माध्यम से यह पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिले। यदि आहार संतुलित नहीं है, तो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए प्रोटेनिक्स प्रोटीन पाउडर (Protinex powder in hindi) हैं। प्रोटीन पाउडर मां और होने वाले बच्चे दोनों के लिए बेस्ट हेल्थ सुनिश्चित करता है।
Protinex Mama -> यहाँ से खरीदें
प्रोटेनिक्स पाउडर का सेवन कैसे करें Protinex powder dosage in hindi
Protinex original के सेवन की विधि बहुत ही आसान है। इसे आपको सिर्फ दूध या अन्य तरल पदार्थ में घोलकर सुबह या एक्सरसाइज से पहले पीना है। प्रोटीनेक्स पाउडर का सेवन प्रतिदिन 25 ग्राम की दर से किया जा सकता है जो कि लगभग 2 से 3 चम्मच के बराबर होता है। इसे लगभग 200 मिली गुनगुने दूध में अथवा पानी में मिलाकर पी सकते हैं:
दवा का नाम: प्रोटेनिक्स पाउडर
दवा का काम: प्रोटीन की कमी दूर करने और वजन बढ़ाने
मात्रा: 2 से 3 चम्मच या निर्धारित खुराक का उपयोग करें
खाने के बाद या पहले: खाने के बाद या सुबह एक्सरसाइज से पहले
अधिकतम मात्रा: 3 चम्मच
दवा का प्रकार: ड्रिंक
दवा लेने का माध्यम: मुँह
दवा कितनी बार लेनी है: दिन में दो बार
प्रोटेनिक्स पाउडर के घटक (Protinex mama ingredients in hindi)
Protinex original प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, शुगर, विटामिन, इत्यादि युक्त एक बेहतरीन पाउडर है। यह सभी एजेंट मिलकर प्रोटीन की कमी को दूर कर शरीर को फुर्तीला और स्वस्थ बनाते हैं। प्रोटेनिक्स के main ingredients और उसकी मात्रा इस प्रकार है:
प्रोटीन:- 34 gm
कार्बोहाइड्रेट्स:- 53.3 gm
शुगर:- 29 gm
फैट:- 0. 5 gm
विटामिन B1:- 3. 3 mg
विटामिन B2:- 4. 6 mg
नियासिनैमाइड:- 50 mg
पैंटोथेनिक एसिड:- 3. 3 mg
कैल्शियम:- 449 mg
विटामिन dD:- 8. 3 mcg
विटामिन K:- 0. 4 mg
फॉस्फोरस:- 250 mg
विटामिन A 1:- 600 mcg RE
विटामिन E :- 17 mg
विटामिन C :- 83 mg
आयरन:- 6.5 mg
विटामिन B6 :- 1.7 mg
फोलिक एसिड:- 167 mcg
विटामिन B12:- 1.7 mcg
प्रोटेनिक्स पाउडर की कीमत (Protenix powder price in hindi)
मामा प्रोटेनिक्स पाउडर की कीमत उसके अलग अलग वेरियंट्स पर निर्भर करती है। हालांकि इनकी कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है। प्रोटेनिक्स ओरिजनल के 400 ग्राम पैक की कीमत ₹515 है जो आपको आसानी से मेडिकल स्टोर में मिल जाती है या फिर आप नीचे दिए लिंक से डिस्काउंट रेट में ऑर्डर कर सकते हैं।
Protenix 5 अलग अलग वेरिटीज में आता है:
प्रोटीनक्स ओरिजिनल: व्यस्कों (15 से अधिक उम्र) के लिए -> यहाँ से खरीदें
प्रोटीनक्स जूनियर: 2 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए -> यहाँ से खरीदें
प्रोटीनक्स ग्रो: बढ़ते बच्चों (8 से 15 वर्ष) के लिए -> यहाँ से खरीदें
प्रोटीनक्स डायबिटीज केयर: मधुमेह के रोगी के लिए प्रोटीन -> यहाँ से खरीदें
निष्कर्ष
तो ये थी पूरी जानकारी प्रोटेनिक्स पाउडर के बारे में। इसमें हमने बात की protinex powder benefits in hindi, protinex powder uses in hindi, protinex powder price in hindi. यह एलोपैथिक पाउडर सेहत बनाने के लिए बहुत असरदार है जिसमे प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, मिनरल्स, इत्यादि पाया जाता है।
प्रोटिनेक्स पाउडर को किसी भी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यहां तक कि प्रोटिनेक्स गर्भवती महिलाओं (protinex powder for pregnancy in hindi) के लिए भी लाभदायक है।
ध्यान रहे: HealthyDawa सिर्फ दवाइयों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी भी दवा का सेवन करें।