रेप के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए ? :~ भारत दुनिया में एक मात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं को भी पूजा जाता है और उनको सम्मान देते हुओ लक्ष्मी का भी दिर्जा दिया गया है लेकिन ये अत्यंत दुख की बात है की भारत जैसे सभ्य देश में भी हमें कई खौफनाक रेप केसेस देखने को मिलते हैं ।
माना जाता है की भारत में रेप महिलाओं को खिलाफ किया जाने वाला चौथा सबसे बडा अपराध है जहां हर 16 मिनट में किसी एक लड़की को रेप का शिकार बनाया जाता है
अगर हम सिर्फ 2019 का ही डेटा देखें तो रेप के 32033 केसेस दर्ज किये गये थे, तो वहीं 2021 मों रेप केसेस में 20% का उछाल आया था, खैर ये वो मामलें हैं जहां इनको रिपोर्ट किया गया था, पता नही ऐसे कितने मामलें हैं जिनको पुलिस में दर्ज ही नही किया जाता ।
तो इस प्रकार लोगो की मानसिकता में बदलाव आता है तो इसका खामियाजा देश की बेटियों को झेलना पडता है और फिर उन्हे मजबूरन आबॉर्शन करवाना पडता है या जब बात कानूनी कार्यवाई तक पहुचती है तो अनुवंशिकी परीक्षण ( DNA Test ) भी करवाना पडता है ।
इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे अपने पार्टनर पर शक होता है, ऐसो लोग जानने के इच्छुक रहते हैं की सेक्स के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए (sex ke baad DNA Test kitne din me hona chaiye )
वैसे तो ये दोनो थोड़े अलग – अलग सवाल हैं लेकिन हम आपको दोनो सवालों का जबाव एक ही आर्टिकल में देने की कोशिश करेंगे तो आइये आर्टिकल को शुरू करें, Rape ke baad dna test kitne din me hona chahiye
इसे भी पढ़े :> जानिये लड़की को कब करने का मन करता – 10 जरूरी बातें
क्या होता है DNA Test ~ DNA Test In hindi
डीएनए टेस्ट काफी जटिल प्रोसेस है, जिससे पता चलता है की आने वाले समय में व्यक्ति का शरीर किस प्रकार विकसित होगा, दरअसल ये डीएनए प्रोटीन का एक स्ट्रक्चर ( protein structure ) है जोकि हर इंसान में थोड़ा अलग होता है और केवल अपने पिता या करीबी रिश्तेारों से मेल खाता है ।
अगर हम आपको आसान भाषा में समझाएं तो जिस प्रकार एक ज्योतिष आपकी कुंडली देख कर आने वाले भविष्य की भविष्यवाणी करता है ढ़ीक उसी प्रकार DNA Test आने वाले बच्चे की शारीरिक संरचना के बारे नें सूचना देता हैं जैसे उसके बालों और आंखों का रंग क्या होगा, लंबाई कितनी होगीं, त्वचा का रंग कैसा होगा और सूरत कैसी दिखेगी वगहरा – वगहरा
मगर रेप के मामलें में डीएनए पैटरनिटी टेस्ट किया जाता है अगर डीएन ए टे्स्ट करने वाला व्यक्ति तजुर्वेदार है तो इस टेस्ट का नतीजा हर वार 100% सही आता है इस टेस्ट का उपयोग ये पता लगाने के लिए किया जाता है की बच्चे का बायोलॉजिकल पिता ( biological father ) कौन है
यदि कानूनी कारणों के चलते डीएनए टेस्ट किया .रहा है तो आपको medical setting में बैठ कर ही टेस्ट करवाना पड सकता है ।
इसे भी पढ़े :> पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता है – सही और सटीक जानकारी
रेप के बाद क्यो किया जाता है डीएनए टेस्ट
आपको मन में विचार आ सकता है की आखिर रेप के बाद डीएनए टेस्ट क्यो किया जाता है ?
खैर ये तो आपको भी पता है की डीएनए टेस्ट के द्वारा हम बच्चे के जैविक माता – .पिता का पता लगा सकते लेकिन इससे रेप का पता नही लगाया जा सकता ।
इसके अलावा सामान्य तौर पर चिकित्सकीय परीक्षण भी बलात्कार की पुष्टि करने के बजाय फिजिकल रिलेशन बने होने के दावे की परख करता है ।
तो कुल मिला कर जांचकर्ता डीएनए (डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड) टेस्ट से पुरुष या महिला के द्वारा जबदस्ती अवैध संबंध बनाने के आरोप की जांच करता है ।
इस टेस्ट को आमतौर पर पुलिस अथवा चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जाता है ।
तो आइये अगले भाग में जानें सेक्स के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए ?
रेप के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए Rape ke baad dna test kitne din me hona chahiye

रेप के बाद डीएनए (DNA) टेस्ट अत्यंत आवश्यक होता है ताकि आसानी से बल्तकारी या आपराधी का पता लगाया जा सके और जल्द से जल्द पीडित व्यक्ति को इंसाफ दिलाया जा सके,
खैर, डीएनए टेस्ट करवाने कि समय सीमा को निर्धारित करने के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों में अंतर हो सकता हैं और यह देश के नियमों के मुताबिक भी अलग हो सकते हैं,
इसलिए एक्सपर्ट्स कहते की रेप के बाद डीएनए टेस्ट को जल्द से जल्द कराना चाहिए ताकि शारीरिक अक्रमता ओर चोट के निशान मौजूद रहें और सबूत इकट्ठा करने का मौका भी मिल सके ।
बहरहाल भारत में आपको 12 से 48 घंटो के भीतर इस टेस्ट को करवा लेना चाहिये बरना टेस्ट की सटीकता प्रभावित हो सकती है ।
इस टेस्ट को फिजिकल एक्सामीनेशन के एक भाग के रूप में देख सकते है, जिसे नॉनसेंसिटिव फॉरेंसिक किट्स द्वारा पूरा किया जा सकता है।
यदि किसी कारण के चलते डीएनए टेस्ट नहीं किया जा सकता है, तो इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (SEM) और फिटोकेमिकल तकनीकों का यूज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े :> जानिये आदमी कितनी उम्र तक बच्चा पैदा कर सकता है – सही और सटीक जानकारी
रेप के मामलों डीएनए टेस्ट की कितनी सटीकता है ?
कई बार एक्सपर्ट्स के द्वारा रेप के मामलों में डीएनए टेस्ट की सटीकता पर शक किया जाता है Example के लिए मुंबई हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में ऑर्डर दिया था की हम डीएनए टेस्ट को निर्णायक साक्षी या सबूत के रूप में स्वीकार नही कर सकते ।
इसके अलावा कई बार रेप के केस बहुत ज्यादा पेचिदा होते हैं जिसमें मांमले की हकीकत का पता लगाना काफी मुशकिल हो जाता है और डीएनए टेस्ट भी उनमें सटीक नही बैठता, इस हिसाब से डीएनए टेस्ट पुरी तरह से सही नही है ।
रेप के बाद किस तरह किया जाता है डीएनए टेस्ट
दोस्तो रेप के बाद जो डीएनए टेस्ट किया जाता है उसे रेप केस के तहत विधिक डीएनए टेस्ट कहते है, इसको पुलिस और अन्य कानूनी अधिकारी द्वारा आरोपी और पीड़ित व्यक्ति पर किया जाता है.
डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस या दूसरे ऑफिसरों के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से रेप केस के संदर्भ में बायोलॉजिकल एवीडेंस या साबूत के रूप में संकलित किए गए कुछ नमूने (जैसे कि रक्त, बाल, नाखून, आपत्तिजनक पदार्थ ) को लैब में भेजा कर वहां वैज्ञानिक टीम द्वारा इन नमूनों की जांच की जाती है ।
इस टेस्ट में अपराधी और पीडित व्यक्ति दोनो से नमूने लेकर उसकी जांच की जाती है, अगर महिला के प्राइवेट पार्ट से अपराधी का सीमेन मिलता है और ये पुष्टि हो जाती है की ये वीर्य अपराधी का ही है तो पुरी तरह Confirm हो जाता है की अपराधी ही रेपिस्ट है ।
इसके अलावा दूसरे नमूने जैसे खून, लार, थूक, वीर्य, और बाल जैसे सैम्पलों की भी जांच की जा सकती है इससे ये पता चल जाता है की महिला से बलत्कार के दौरान अपराधी वहां मौजूद था या नही ।
घर बैठे डीएनए टेस्ट कैसे करें
आप प्राइवेट और सरकारी दोनों तरीकों से डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं मगर सरकारी डीएनए टेस्ट अक्सर अपराधिक कामों में जबकि प्राइवेट टेस्ट को आमतौर पर निजी रूप से कभी भी करवा सकते हैं
ऑनलाइन भी कई साइट डीएनए टेस्ट की सुविधा प्रदान करती हैं और आमतौर पर ये घर आकर सैंपल ले जाते हैं और कुछ दिन बाद टेस्ट के नतीजे भी दे जाते हैं ।
इसे भी पढ़े :> क्या कंडोम का यूज करने के बाद लड़की प्रेग्नेंट हो सकती है ?
डीएनए टेस्टिंग से क्या पता लगाया जाता है
DNA Test उस ज्योतिष की तरह है जो आपकी कुंडली मात्र देख कर ही आपके अतीत और भविष्य की जानकारी दे देता हैं लेकिन यहां तात्पर्य शरीर के लक्षणों व गुणों से है
शरीर में विकसित होने वाले गुणों के अतिरिक्त DNA testing से कई दूसरी चीजों के बारेे में भी पता चलता है जैसे –
1. इस टेस्ट के माध्यम से ये पता लगाया जा सकता है की कोई व्यक्ति आपका सगा रिश्तेदार है या नही ।
2. कुछ बिमारीयां अनुवांशिक होती है, यानि माता – पिता से बच्चे में जाती हैं, इस टेस्ट के द्वारा हम इस बात का भी पता लगा सकते हैं गी बिमारी जेनेटिकली बच्चे में तो ट्रांसमिट नही हो गई है ?
3. इस परीक्षण के द्वारा हम ये भी पता लगा सकते है की व्यक्ति को कोई खास बिमीरी होने का कितना रिस्क है ।
4. इंसानों के अलाना जानवरों की भी डीएनए टेस्टिंग की जा सकती है ।
कितने रूपय हो सकते हैं खर्च
इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा की डीएनए टेस्ट में कितने रुपए लगते हैं ? खैर आमतौर पर एक्सपर्ट वे – वजह Dna test करवाने की मना करते हैं क्योकि इसमें समय और पैसे दोनों की काफी बर्वादी होती है लेकिन अगर किसी गंभीर समस्या के कारण डॉक्टर ने आपको डीएनए टेस्ट करवाने की सलाह दी है तो फिर आपको इसे जरूर करवाना चाहिये ।
डीएनए टेस्ट से ना केवल आपको अपने शरीर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है बल्कि एक्सपर्ट्स आपको डाइट से लेकर किस प्रकार के व्यक्ति से शादी करनी चाहिये इसकी भी पुरी जानकारी दी देते हैं ।
जहां तक डीएनए टेस्ट की बात है तो इंडिया में इसकी कोस्ट ₹13300 से लेकर ₹21178 तक है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया की रेप के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए ? या सेक्स के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए ।
So I Hope की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला होगा, यदि आप आगे भी इसी प्रकार के लेख पढ़ना चहाते हैं तो आज ही हमारे टेलिग्राम ग्रुप को जॉइन करें ।