रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है – यहां है सही और पुरी जानकारी regestrone tablet lene ke kitne din bad period aata hai

रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है :– दोस्तों अनियमित लाइफस्टाइल और खराब खान – पान के कारण आज कल हर महिला को पीरियड से जुडी विभिन्न समस्याओं का साममा करना पडता है, कुछ महिलाओं को समय पर मासिक चक्र नही होता तो कुछ को बहुत हैवी ब्लीडिंग होती है ।

कभी – कभी ऐसा होना नॉर्मल है लेकिन बार – बार ऐसा होने पर इसका आपकी सेहत पर काफी नकारातमक प्रभाव पड सकता है ।

इसलिए जिन महिलाओं को समय पर मासिक धर्म नही आता वो घरेलू उपाय और देसी नुस्खे ट्राई करने लगती हैं लेकिन दिक्कत ये है की इस प्रकार के नुस्खों को असर दिखाने में बहुत टाइम लगता है और काफि बार रिजल्ट की भी कोई गारंटी नही होती ।

इसलिए महिलाएं आज कल अपनी पीरियड सबंधी समस्याओं के लिए रेगेस्ट्रोने ( regestrone ) जैसी टेबलेट का Use करती हैं ।

ये लडकियों में मासिक धर्म से जुडी समस्याओं को दूर करता है और उन्हे फिर से आत्म – विश्वास के साथ जीने का मौका देता है लेकिन रेगेस्ट्रोने टेबलेट Use करने वाली अधिकतर महिलाओं का सवाल होता है की रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है ( regestrone tablet lene ke kitne din bad period aata hai ) ?

तो दोस्तों आज हम आपको इसी सवाल का जबाव देगे और इस टेबलेट से जुडी अन्य जानकारी देगे । मगर उससे पहले जान लेते हैं की रेगेस्ट्रोने टेबलेट है क्या ?

रेगेस्ट्रोने टेबलेट है क्या ? – regestrone tablet in hindi

रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है
रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है

रेजेस्ट्रोन एक एक प्रकार का सिंथेटिक प्रोजेस्टिन हार्मोन है जिसका इस्तेमाल महिलाओं की विभिन्न समस्याओं में किया जाता है ।

इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल मासिक चक्र को कंट्रोल करने, हैवी ब्लीडिंग को रोकने, एंडोमेट्रियोसिस और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसी समस्याओं में राहत पहुचाने के लिए किया जाता है ।

इस दवा का दूसरा नाम Norethisterone भी है ये शरीर में हार्मोनल संतुलन बनाती है और फिर महिलाओं की पीरियड सबंधी समस्याओं को दूर करती है ।

इस दवा से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का लेवल भी बढता है जिससे महिलाओं को होने वाली कई निजी समस्याएं खत्म हो जाती हैं ।

इसे भी पढ़े :> अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है – जानिये सरल हिंदी में

कैसे काम करती है रेगेस्ट्रोने टेबलेट – How regestrone tablet works in hindi

regestrone tablet मुख्य रूप से शरीर में हो रहे हार्मोनल असंतुलन को ढ़ीक करती है जिससे महिलाओं को
पीरियड सबंधी समस्याओं में राहत मिलती है ।

हार्मोनल विनियमन :- जैसा की हमने आपको अभी बताया रेगेस्ट्रोने टेबलेट एक प्रकार का synthetic progestin है जोकि body में Progesterone हार्मोन की तरह काम करता है ।

यह हार्मोन महिलाओं में पीरियड्स को Control करने में Important रोल निभाता है, रेगेस्ट्रोने टेबलेट इसी हार्मोन को रेगुलेट करती है जिससे महिलाओं में हो रही पीरियड अनियमितता और हैवी ब्लीडिंग को रोका जा सके ।

गर्भाशय की परत के झड़ने में देरी :- काफी सारी महिलाएं रेगेस्ट्रोने टेबलेट का उपयोग पीरियड में देरी लाने वाली टेबलेट की तरह भी करती हैं क्योकि ये गर्भाशय की परत के झड़ने की गति को धीमा कर देती है ।

दरअसल हर महीने menstrual cycle के दौरान गर्भाशय की परत thicke होने लगती है और ऐसा संभावित गर्भावस्ता के लिए किया जाता है लेकिन जब महिला गर्भवती नही होती तो ये परत झडने लगती है और परिणाम स्वरूप महिला को पीरियड आ जाता है लेकिन यह टेबलेट गर्भाशय की परत के झड़ने में देरी कर के पीरियड को लेट करती है और हैवी ब्लीडिंग को भी नियंत्रित करती है ।

मासिक धर्म की समस्याओं को करती है दूर :- regestrone tablet ना केवल महिलाओं की पीरियड सबंधी समस्याओं का समाधान है बल्कि इससे उनकी मासिक धर्म से जुडी समस्याएं भी दूर होती हैं, इस टेबलेट के उपयोग से दर्दनाक माहवारी (कष्टार्तव) और प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस), मासिक धर्म चक्र से संबंधित दर्द, ऐंठन और भावनात्मक तकलीफ से निजात मिलती है ।

रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है – regestrone tablet lene ke kitne din bad period aata hai

तो दोस्तों अब हम आते हैं अपने सबसे महत्वपूर्ण सवाल पर की regestrone tablet lene ke kitne din bad period aata hai ?

तो दोस्तों आपको बता दें की इसका कोई Fix टाइम नही है हर महिला में इसकी टाइमिंग अलग हो सकती है जोकि कई Factors पर निर्भर करता है, कुछ महिलाएं तो इस दवा का Use अपना पीरियड 10 दिन तक आगे बढ़ाने के लिए करती हैं ।

इस दवा में पाये जाने वाले तत्व शरीर में हार्मोन सबंधी चेंज करते हैं जोकि स्त्रियों को पीरियड से रीलेटेड समस्याओं में राहत देती हैं ।

लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रहे की डॉक्टर मरीज की स्थिति, आयु और रोग की गंभीरता को ध्यान में रख कर दवा और उसकी खुराक तय करता है इसलिए अपनी तरफ से दवा को Use करने से बचें और केवल डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही दवा को लें,

छोटे बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला को भी इस दवा से दूर रहना चाहिये क्योकि ये हानिकारक हो सकती है,

So I hope की आपको पता चल गया होगा की रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है ?

इसे भी पढ़े :> लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है : पूरी व सही जानकारी, फायदे और नुकसान

रेगेस्ट्रोने टेबलेट के फायदे – Regestrone Benefits in hindi

यदि आप सावधानीपूर्वक और डॉक्टर की निगरानी में इस दवा का Use करेंगी तो रेगेस्ट्रोने टेबलेट के कई बेनेफिट्स हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं

1. हैवी ब्लीडिंग :- अधिकतर महिलाएं Regestrone का Use इसी समस्या के लिए करती हैं काफी सारी महिलाओं को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है जिसकी वजह से उनको कमजोरी महसूस होती है, ऐसी स्थिति में रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने से लाभ मिलता है क्योकि ये Heavy bleeding को रोकता है ।

2. दर्द में देती है राहत :– पीरियड के समय महिलाओं को दर्द होना पुरी तरह Normal है लेकिन लंबे Time तक या ज्यादा दर्द होना अच्छा संकेत नही है, जिन महिलाओं को ये समस्या है वो Regestrone का Use दर्द में राहत पाने के लिए कर सकती हैं ।

3. तनाव व चिड़चिडापन होता है दूर :- महावारी के समय महिलाओं को कई हार्मोनल परिवर्तन का सामना करना पडता है जिसकी वजह से उनका मूड खराब रहता है और वो स्वाभाव से भी चिड-चिडी रहने लगती हैं ।

लेकिन रेगेस्ट्रोने टेबलेट हार्मोन्स को रेगुलेट करता है और तनाव व चिड़चिडापन भी दूर करता है लेकिन अगर आपको लंबे समय से तनाव बना हुआ है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

एंडोमेट्रियोसिस में मिलता है आराम :- ये महिलाओं में होने वाला आम रोग है जिसमें औरतों के भीतरी परत में बनने वाले टिश्यूज अबनॉर्मल तरीके से बढ़ने लगते हैं । इसमें अगर इस दवा को लिया जाए तो आराम मिल सकता है ।

इसके अलावा regestrone tablet के Use से पीरियड का टाइम बढ़ाया जा सकता है और इसको कुछ महिलाएं गर्भ – निरोधक की तरह भी यूज करती हैं ।

रेगेस्ट्रोने टेबलेट के नुकसान – Regestrone Side Effects in hindi

तो दोस्तों अभी तक हमने आपको रेगेस्ट्रोने टेबलेट के फायदे – Regestrone Benefits in hindi बताए अब अगले भाग में रेगेस्ट्रोने टेबलेट के दुष्परिणाम – Side Effects of Regestrone in hindi भी जानते हैं ।

1. तेज सिरदर्द का होना
2. पेट में ऐंठन या दर्द का अनुभव होना
3. मूठ में चेंज होना
4. उल्टी आना
5. दस्त लगना
6. होठों पर सूजन आना

इसके अलावा भी रेगेस्ट्रोने टेबलेट के अन्य नुकसान हो सकते हैं, यदि Side effects लंबे समय तक बने रहते हैं तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> 7 बेस्ट पीरियड लाने की टेबलेट periods lane ki tablet, medicine, syrup name

नोट :> यह कोई मेडिकल सलाह नही है औ ना ही हम इस पोस्ट के माध्यम से उपचार का दावा करते हैं, इस पोस्ट को लिखने का मकसद है इंटरनेट पर उपलब्ध सही जानकारी को एक जगह लाना यदि आपको कोई समस्या है तो विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर सलाह लें ।

सारांश

तो आज के इस लेख में हमने आपको जानकारी दी “रेगेस्ट्रोने टेबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है regestrone tablet lene ke kitne din bad period aata hai” साथ ही इस दवा के अन्य फायदे व नुकसान भी बताए, इसी तरह के अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे Blog पर Regular visit कर सकते हैं या फिर हमसे Social media पर जुड सकते हैं ।

Leave a Comment