relationship tips : अगर गर्लफ्रेंड नही मानती बातें तो करें ये उपाय, नाचने लगेगी इशारों पर

relationship tips
relationship tips

relationship tips : जीएफ – बीएफ के मधुर रिश्तों के लिए जरूरी है की वो एक दूसरे पर पूरा यकीन रखें ओर सबसे जरूरी है की एक दूसरी की बातों को माने साथ ही अपने पार्टनर की जरूरतों को भी समझें,

लेकिन कहते ना की जैसा सोचो हमेशा वैसा नही होता यही बात Gf – bf के रिश्ते पर भी लागू होती है कई Personal problems या किसी बात को लेकर दो प्रेमियों में मन – मुटाव हो जाता है और झगडा कम होने के बजाय बढ़ने लगता है ।

फिर नौबत ये आन पड़ती है की उनमें से एक दूसरे की बात मानना छोड़ देता है और ऐसा आमतौर पर Girlfriend की तरफ से होता है क्योकि उनमें रूठने का अलग ही टेलेंट होता है ।

जिसके बात लड़के इंटरनेट पर सर्च करते हैं की गर्लफ्रैंड बात ना माने तो क्या करें ( Girlfriend baat na mane to kya kare )

तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है की गर्लफ्रेंड बात ना माने तो आपको क्या करना चाहिये ।

गर्लफ्रेंड बात ना मानें तो करें ये काम…….

1. गलती की मांगे माफी :- कुछ लोग ईगो को प्यार से बडा बना लेते हैं और हमेशा अपने साथी को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं और कुछ तो अपनी गलती होने पर माँफी मांगना तो दूर उसको Accept तक नही करते,

इससे रिश्ते में दरार आना शुरू हो जाती है और आपका पार्टनर भी आपसे दूर जाने लगता है और आपकी बात मानना तो दूर आपको इग्नोर तक करने लगता है ।

इसलिए वाकई आपकी गलती है तो उसकी तुरंत माफी मांगें, इससे आपके रिश्ते में नई जान आएगी, आपकी जीएफ को भी अच्छा लगेगा और वो कहते भी हैं ना “झुकता वही है जिसमें जान है, अकड़ना मुर्दे की पहचान है”

2. बात ना मानने की वजह को जानें :- कई बार ऐसा भी होता है की आपके पार्टनर को आपकी कोई बात बुरी लग जाती है लेकिन वो किसी वजह से आपसे नही कह पाती लेकिन उस बात का असर उनके दिल पर बना रहता है और कई बार वो गुस्से में आपकी बातें मानना छोड़ देती हैं

इसलिए ये आपकी जिम्मेदारी है की एक बार उनसे प्यार से वार्तालाप करें और जानें की वो आपकी बातें क्यो नही मान रही है ।

3. गर्फफ्रेंड की बातों को भी मानें :- प्रेम – संबंध चलाने की जिम्मेदारी कभी भी एक व्यक्ति पर नही होनी चाहिये, ऐसा बिल्कुल भी नही हो सकता की आपकी गर्लफ्रेंड आपकी सारी बातें मानें लेकिन आप उसकी एक भी ना सुनो

अगर आप अपनी प्रेमिका की कोई बात नही मानते तो एक समय के बाद वो भी आपकी बातें मानना छोड़ देगी, इसलिए अपने रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की बातें मानें ।

4. रूठने पर उसको मनाएं :- प्रेम संबंध प्यार पर टिके होते हैं और इनमें किसी प्रकार की समस्या होने पर प्यार से ही हल किया जा सकता है इसलिए कोई समस्या होने पर अगर आपकी जीएफ आपसे रूठ जाती है तो आपको उसे मनाना चाहिये, अगर आप उसके नाराज होने पर गुस्सा करते हैं और अपने जिद पर ही अडे रहते हैं तो इससे वो आपसे और कट जाएगी और आपकी बातें भी मानना छोड देगी ।

Leave a Comment