महिलाओं को समझना टेडी खीर के समान माना जाता है, बडे से बडे विद्वान और ज्ञानी लोग भी महिलाएं के मन को समझ नही पाये, लेकिन जितना आप समझते हैं, महिलाओं को जानना और उनके मन को पढ़ना उतना भी मुश्किल नही है,
महिलाओं में कई मानोभावों की तीव्रता होती है जबकि कुछ कठोर मनोभावों की कमी भी होती है, आमतौर पर स्त्रियों में दया, लज्जा, करूणा, और ममता जैसे गुण पुरूषों से कई गुना अधिक होते हैं,
और इन्ही के चलते वो कभी – कभी किसी बात को सीधे कहने के बजाय इशारों में व्यक्त कर देती हैं, जैसे आमतौर पर कुछ महिलाओं का किसी खास पुरूष पर दिल आने के बाद भी वो उसको सीधे जाकर नही बता पाती,
इसी प्रकार जब उन्हे कोई पुरूष पसंद आता है और वो उसके साथ संबंध बनाने की इच्छुक हों, तो वो उसे सीधे तौर पर जाहिर नही करती बल्कि उनकी बॉडी लैग्वेज और हाव- भाव से कुछ ऐसी हरकतें या इशारो झलक जाते हैं जिनसे आप आसानी से समझ सकते हैं की वो आपसे संबंध बनाने को लेकर Intrested हैं ।
तो दोस्तों आज इस लेख में हम इसी विषय के ऊपर बात करेंगे और महिलाओं के इशारे समझेगे
संबंध की इच्छा होने पर महिलाएं करती हैं ये इशारे -…
1. मूड होने पर महिलाएं पुरूषों को होठो से संकेत देती है, वो अपने होठो को दांत से बाइट करती है या फिर होठों को दबाती हैं या होठों से अन्य इशारे देने की कोशिश कर सकती हैं ।
इसे भी पढ़े :> महिला कामोत्तेजना के 5 बडे शारीरिक लक्षण जिसके बारे में हर मर्द को पता पता होना चाहिये
2. औरत का मन करने पर उसकी सांसो की रफ्तार बढ सकती है, ऐसा दरअसल इसलिए होता है की मूड बनने पर महिलाओं में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, दिल की धड़कन बढ़ने लगती हैं और सांसे भी तेज होती है ।
3. कहते हैं आँखे काफी – कुछ बयां कर देती हैं और जब बात महिलाओं की आए तो ये पुरी तरह साफ हो जाता है, कई बातें वो जो नही कह पाती उसे आँखे के इशारों से कह देती हैं । जब महिला का संबंध बनाने का मन करता है तो वो आपसे गहरा आई कॉन्टेक्ट करने लगती है, घूर कर देखने लगती है या शरीर के इधर – उधर अंगो पर नजर डालने लगती है ।
4. बाल महिलाओं की खूबसूरती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिससे वो काफी बाते जाहिर कर देती है, जब महिला आपके सामने बालों को बिखरा ले, उनसे खेलने लगे, या बालों में ऊगली कर के गोल – गोल घुमाने लगे तो समझ जाए की उसका भी मन होने लगा है ।
5. उत्तेजना ज्यादा होने पर महिला कंट्रोल से बहार जाने लगेगी, इसके बाद वो आपके शरीर को छूने की कोशिश कर सकती है, आपके करीब आने की कोशिश कर सकती है आपके कान पर बाइट भी कर सकती है वगहरा – वगहरा
इसे भी पढ़े:> chanakya niti : ऐसे पुरूषों के लिए पागल रहती हैं महिलाए, ये काम करने के लिए रहती हैं उतावली
तो दोस्तों ये थे कुछ इशारे जो महिलाए मूड बनने या संबंध बनाने का मन होने पर जाहिर करती हैं लेकिन ध्यान रहे की ये लेख इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है जरूरी नही है की अगर कोई महिला ये इशारे दे रही है तो वो करने के मूड में ही हो,अलग – अलग परिस्थितियों के अनुसार व्यक्ति अलग – अलग तरीके से व्यवहार करता है इसलिए अपने विवेक से ही काम लें ।