सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है :- एक उम्र आने के बाद हर व्यक्ति विपतरीच लिंग के प्रति आकर्षित यानी Atract होता है और उन दोनो का ये Attraction धीरे – धीरे कब प्यार में बदल जाता है उन्हे खुद पता नही चलता ।
प्यार होने के बाद अपने रिश्ते को नई ऊँचाईयों तक ले जाने के लिए कुछ लोग शारीरिक संबंध का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ लोग फैमिली प्लानिंग और दूसरी कुछ परिस्थितियों के चलते प्रेग्नेंसी का रिस्क नही लेना चहाते ।
इसके लिए वो कंडोम का उपयोग करते है, कंडोम का एक मात्र उपयोग यही है की ये वो स्पर्म को महिला के शरीर में जाने से रोकता है और गर्भधारण को रोकता है ।
इस तरह हम कह सकते हैं की कंडोम का उपयोग हम गर्भावास्था से बचने के लिए और संभोग का पूरा आनान्द लेने के लिए करते हैं ।
लेकिन जैसा की आपको भी पता है की बाजार में कंडोम के सौकड़ो ब्रांड मौजूद है और जरूरत के अनुसार आपको हर Type का Condom मिल जाता है ।
मगर सौकड़ो विकल्प होने के कारण लोगो को समझ में नही आता की उन्हे कौनसे कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिये । इसलिए अक्सर लोगो का सवाल होता है सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है ?
तो दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप कंडोम के मामले में अच्छे जानकार हो जाएगे क्योकि यहाँ हमने विस्तार से कंडोम की जानकारी दी है ।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपका कंडोम से रीलेटेड (Releted ) सही तरह के सवालों का जबाव मिल जाएगा जैसे :- टाइम बढ़ाने वाले कंडोम कौनसे हैं, कंडोम कितने रुपए का आता है, कंडोम कितने प्रकार के होते हैं, सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है वगहरा – वगहरा
So friends बिना किसी बकवास के सीधे अपने आर्टिकल शुरू करके हैं और आपको कंडोम के बारे में सभी इम्पोर्टेंड जानकारी प्रोवाइड करते हैं
सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है – Sabse accha condom konsa hai

दोस्तों आपके मन में भी कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा की सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है ? तो दोस्तों अगर हम आपको पोपुलरीटी और क्वालिटी के अनुसार बतायें तो सबसे कंडोम मैनफोर्स कंडोम है ।
मैनफोर्स कंडोम भारत में सबसे अधिक बिकने वाला कंडोम है और इसके पीछे कारण है की ये एक जाने माने ब्रांड का प्रोडक्ट होने के साथ अच्छी क्वालिटी का है ।
अब आप कहेगे की कंडोम में काहे की क्वालिटी सहाब ? तो दोस्तों हम आपको बता दें की बहुत से ऐसे कंडोम होते हैं जो संभोग करते समय फट जाते हैं या उनमें सुराख हो जाता है ।
जिसके कारण व्यक्ति को कई बार लेने के देने पड जाते हैं यानी ना चहाकर भी महिला प्रेगनेंट हो जाती है । लेकिन मैनफोर्स कंडोम के मामले में ऐसा नही है
ये बहुत ही मजबूत होते हैं और आपको फुल एंजॉमेंट देते हैं । इस कंडोम का उपयोग संभोग के दौरान करने से ना केवल आप अपनी महिला साथी को गर्भावस्था से बचा सकते हैं बल्कि खुद भी यौन रोगों से बच सकते हैं ।
मैनफोर्स कंडोम प्राइस लिस्ट – manforce condoms price list in hindi
अब जब आप जानते है की सबसे अच्छा कंडोम मैनफोर्स कंडोम है तो आपके मन में इसके प्राइस को लेकर सवाल घूम रहे होगे । तो यहाँ हम उस दूविधा को भी दूर कर देते हैं ।
नीचे आपको मैनफोर्स कंडोम प्राइस लिस्ट दी जा रही है ।
मैनफोर्स कंडोम प्राइस लिस्ट – manforce condoms price list in hindi
1. Manforce कॉकटेल कॉन्डम ( 144 )
2. Manforce प्रीमियम रेंज ( 398 )
3. Manforce Exotic प्रीमियम ( 300 )
4. Manforce सूपरXXX डॉटेड ( 132 )
5. Manforce फ्रूट बास्केट ( 288 )
So प्यारे दोस्तों तो अब समझ गये होगे की भारत सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है ?
तो आइये अगले भाग में जानते हैं टाइम बढ़ाने वाले कंडोम के बारे में :-.
इसे भी पढ़े :> मर्दाना ताकत बढ़ाने की बेस्ट आयुर्वेदिक दवा
टाइम बढ़ाने वाले कंडोम – time badhane wale condom
जैसा की दोस्तों हमने आपको पहले भी बताया बाजार में आपको अपनी जरूरत के अनुसार सौकड़ो प्रकार के कंडोम मिल जाएगे ।
For example अगर आपको टाइम बढ़ाने वाले कंडोम चाहिये तो आपको सौंकडों ऐसे कंडोम मिल जाएगे जो संभोग के दौरान टाइमिंग बढ़ाने का काम करते हैं ।
मगर सबसे बडी दिक्कत ये रहती है की आखिर कौनसा टाइम बढ़ाने वाला कंडोम खरीदा जाए क्योकि आज कल लोग पैसा कमाने के लिए टाइम बढ़ाने वाले कंडोम के नाम पर सिर्फ नकली कंडोम बेचते हैं
इस प्रकार के कंडोम नॉर्मल कंडोम ही होते हैं जो आपको Only pregnancy से बचाने का काम करते हैं लेकिन अगर आपको लम्बे समय तक संबंध बनाने का मजा लेना है तो आपको सिर्फ टाइम बढ़ाने वाले कंडोम – time badhane wale condom ही खरीदना चाहिये ।
अगर आप अपने संभोग को लम्बे समय तक करना चहाते हैं ताकि आपकी महिला साथी पुरी तरह संतुष्ट हो जाए तो इसके लिए आपको टाइम बढ़ाने वाले कंडोम की पुरी जानकारी होना अवाश्यक है
इस प्रकार के सही कंडोम को खरीदने के लिए उनके लेवल से लेकर उनके रेपर तक लिखी जानकारी को ध्यान से पढ़ने की अवाश्यकता होती है ।
लेकिन आपको इतना सिरदर्द लेने की जरूरत नही है क्योकि हमने इसी आर्टिकल में सबसे बेस्ट टाइमिंग बढ़ाने वाले कंडोम की जानकारी दी है
इन कंडोम को उपयोग करने के बाद आपको दोबारा कभी टाइम बढ़ाने वाले कंडोम के बारे में सर्च करने का जरूरत नही पढ़ेगी ।
साथ ही आपको पता चलेगा की आपकी व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार time badhane wala condom कौनसा सही रहेगा
3 सबसे बेस्ट टाइम बढ़ाने वाले कंडोम – time badhane wala condom
1. टाइमिंग बढ़ाने वाला कंडोम है ड्यूरेक्स म्यूचुअल क्लाइमेक्स कंडोम – Durex Mutual Climax Condoms
ड्यूरेक्स म्यूचुअल क्लाइमेक्स कंडोम टाइम बढ़ाने वाले बेस्ट कंडोम्स में से एक जिसको ना केवल भारत में बल्कि विदिशों में भी लोग काफी पसंद करते हैं ।
जिन लोगो को लम्बे समय तक करने की इच्छा रहती है ताकि वो अपने पार्टनर को पुरी तरह से संतुष्ट कर दें उनके लिए Durex Mutual Climax Condoms बेस्ट रहेगा ।
इसको Use कर के यौन संबंध बनाने से आपको दोहरा मजा आएगा इसको इस तरह से डिजाइन किया जाता है की जिससे मेल पार्टनर का इजेकुलेसन देर में जबकि महिला साथी जल्दी स्खालित हो जाए ।
तो जो लोग शीघ्रपतन का सामना कर रहे हैं इनको ड्यूरेक्स म्यूचुअल क्लाइमेक्स कंडोम से काफी मदद मिल सकती है क्योकि इससे ना केवल वो अपनी टाइमिंग बढ़ा सकते हैं बल्कि अपनी साथी की भी टाइमिंग घटा सकते हैं ।
जिससे आपको बेड का चैम्पियन बनने से कोई नही रोक सकता, डोटेक्स की मात्रा अधिक होने से आपके पार्टनर को अधिकतम संतुष्टी प्रदान करता है ।
ये महिला और पुरूष दोनों की पहली पसंद है, विदेशों में इसी कंडोम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है अगर आपने एक बार इसको इस्तेमाल किया तो आप बार बार इसी को यूज करना चाहगे ।
इसे भी पढ़े :> 7 सबसे असरदार पतंजलि नामर्दी की दवा
2. लम्बे समय तक करने का बेस्ट कंडोम है ट्रोजन एक्सटेंडेड क्लाइमेक्स कंट्रोल कंडोम – Trojan Extended Climax Control condoms
ट्रोजन एक्सटेंडेड क्लाइमेक्स कंट्रोल कंडोम को टाइम बढ़ाने वाले कंडोम के नाम से जाना जाता है, इसमें इस प्रकार के गुण होते हैं की ये शीघ्र स्खलन को रोकता है ।
इससे आपकी टाइमिंग पहले से कई गुना बढ़ जाएगी और आप पुरा टाइन देकर अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पाएगे ।
अगर आपने एक बार इस कंडोम को यूज किया तो आप बार बार इसी को उपयोग करेगे क्योकि इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको इतना आनन्द मिलेगा की जब आप मार्केट किसी कंडोम को खरीदने जाओगे तो इस कंडोम को खरीदे बिना नही रूक पाओगे
ये कंडोम सिर्फ आपको ही पसंद नही आएगा बल्कि आपकी पार्टनर को भी अच्छा लगेगा, So एक बार इसको यूज कर के जरूर देखे ।
3. देर तक करने का कंडोम है लाइफस्टाइल स्कैन पोल्यिसोप्रेने कंडोम – Lifestyles Skyn Polyisoprene Condoms
तो दोस्तों ये हमारी बेस्ट टाइम बढ़ाने वाले कंडोम की लिस्ट में तीसरा प्रोडक्ट है । दूसरे कंडोम की तरह लाइफस्टाइल स्कैन पोल्यिसोप्रेने कंडोम भी आपका संभोग टाइम बढ़ा कर आपकी यौन जिंदगी को आरामदायक बनाने का काम करता है ।
ये हम नही बौल रहे, ऐसा वही लोग बोल रहे हैं जिन लोगों ने इस कंडोम को यूज किया है इस लेख को लिखने से पहले हमने कंडोम के बारे में सौकड़ो रीव्यू पढ़े जिसमें से सभी में लाइफस्टाइल स्कैन पोल्यिसोप्रेने कंडोम के सकारात्मक रीव्यू थे ।
यदि आपने पहले कभी किसी कंडोम का उपयोग नही किया है तो आप इससे शुरूआत कर सकते हैं । ये आपके लिए आरामदायक रहेगा ।
आप इन कंडोम को बाजार से खरीग सकते हैं लेकिन Offline इन कंडोम को खरीदने में दिक्कत ये हैं की कई बार बाजार में इन प्रोडक्ट की नकल भी बेची जाती है । इसलिए हम आपको इन्हे Online खरीदने की सलाह देगे और Online आपको ये सस्ते भी पढ़ेगे
इसे भी पढ़े :> रोजाना हिलाने से क्या होता है, जानिये इसके फायदे और भयंकर नुकसान
कंडोम फ्लेवर लिस्ट-
अब देखिये कंडोम कोई आइस्क्रीम तो है नही जो आपको अलग अलग फ्लेवर में मिलेगा मगर फिर भी ज्यादातर लोगो का अपना एक पसंदीदा फ्लेवर होता है और उनको पसंद भी करते हैं ।
आज बाजार में आपको सभी तरह के फ्लेवर देखने को मिल जाएगे । खैर अब तो बडी बडी कंडोम बनाने वाला कम्पनियां भी तरह तरह को फ्लेवर वाले कंडोम का निर्माण कर रही हैं ।
इन कंडोम में आपको अलग अलक सुगंध और रंग के कंडोम मिलते हैं । इसी कारण ज्यादातर युवा नॉर्मल कंडोम के बजाय फ्लेवर कंडोम का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं ।
इन कंडोम्स में अलग – अलग रंग और खुशबू होने के कारण ये युवाओं का मन अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।
मगर अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हे कंडोम के फ्लेवर के बारे में भी जानकारी नही है और ना ही उन्हे पता है की कंडोम कितने फ्लेवर में आता है । इसलिए नीचे हम कंडोम फ्लेवर लिस्ट दे रहे हैं ताकि जिन लोगो को नही पता उन्हे भी इनके बारे में अच्छी नॉलेज हो जाए ।
कंडोम फ्लेवर लिस्ट इन हिंदी – condom flavour list
1. वनीला कंडोम फ्लेवर
2. ग्रेप कंडोम फ्लेवर
3. स्ट्रॉबेरी कंडोम फ्लेवर
4. बैकन कंडोम फ्लेवर
5. ऑरेंज कंडोम फ्लेवर
6. कोला फ्लेवर कंडोम फ्लेवर
7. मिंट कंडोम फ्लेवर
8. चॉकलेट कंडोम फ्लेवर
9. बबलगम कंडोम फ्लेवर
10. बनाना कंडोम फ्लेवर
इसे भी पढ़े :> लड़की का मन कब करता है ?
कंडोम कितने प्रकार के होते हैं Types of Condoms in hindi
तो दोस्तों अभी तक हमने कंडोम फ्लेवर लिस्ट के बारे में बात की अब इस भाग में हम कंडोम के प्रकार ( Types of Condoms ) के बारे में विस्तार से बात करेगे ।
वैसे तो आपको बडी आसानी से कंडोम किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जाएगा मगर कंडोम की बहुत सी वैराएटी देख कर लोगों के मन में सवाल उठता है की कंडोम कितने प्रकार के होते हैं और उनके लिए बेस्ट कंडोम कौनसा रहेगा ।
वैसे तो कंडोम कोई भी हो उसका एकमात्र काम प्रेगनेंसी रोकना और यौन संचारित रोगों से व्यक्ति की रक्षा करना होता है ।
मगर हर व्यक्ति की जरूरत के मुताबिक उसको बाजार में विभिन्न तरह के कंडोम मिल जाएगे ।
इसलिए यहाँ हम आपको बताने वाले हैं की कंडोम कितने प्रकार के होते हैं और आपको कौनसा कंडोम उपयोग करना चाहिये ।
देखिये जहाँ तक कंडोम के प्रकार ( Types of Condoms in hindi ) की बात है तो यह मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं :-
1. जेंट्स कंडोम
2. लेडीस कंडोम
तो जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा जेंट्स कंडोम मर्दों के उपयोग के लिए होता है जबकि
लेडीस कंडोम महिलाओं के उपयोग के लिए बनाया जाता है ।
महिलाओं का कंडोम पुरूषों के कंडोम से काफी अलग होता है । बनावट में भी और उपयोग में भी ।
इस दो प्रकार के अलावा भी कंडोम में कई दूसरी केटेगोरी होती हैं
इसे भी पढ़े :> कैसे पता करें की लड़की करने के मूड में है ?
कंडोम टाइप लिस्ट इन हिंदी
1. किस ऑफ मिंट कंडोम – Kiss of mint condom
2. रिब्ड कंडोम – Ribbed condom
3. ग्लो-इन-द-डार्क कंडोम – Glow in the dark condom
4. फ्लेवर्ड कंडोम – Flavored condom
5. पतले कंडोम – Thin condom
तो अभी हमने आपको कंडोम कितने प्रकार के होते हैं अब हम आपको अगले भाग में बताएगे की कंडोम प्राइस कितना होता है ?
कंडोम कितने रुपए का आता है – Condom price in hindi
दोस्तों आज के दौर में बच्चा – बच्चा कंडोम के बारे में जानता है और जिसने अपने पुरे जीवन में कभी भी कंडोम का उपयोग किया है वो अच्छे से जानता है की कंडोम Price कितना होता है या कंडोम कितने रुपए का आता है
तो दोस्तों जहाँ तक कंडोम के प्राइस की बात है तो ये कंडोम की क्लालिटी, फ्लेवर, ब्रांड और फ्लेवर पर निर्भर करता है ।
बाजार में आपको 10 रूपय से लेकर 500 रूपय तक के कंडोम मिल जाएगे, आमतौर पर फ्लेवर वाले कंडोम ज्यादा महँगे मिलते हैं ।
कंडोम के प्रकार और ब्रांड भी उसकी किमत को प्रभावित कर सकता है इसलिए आप अपनी अवाश्यकता अनुसार अच्छा कंडोम खरीद सकते हैं ।
कंडोम से रीलेटेड कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाव –
अभी तक हमने आपको जो जानकारी दी है उसको यहाँ हम आपको संक्षेप में बता रहे हैं :-
1. सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है ?
पॉपुलैरिटी और क्वालिटी के हिसाब से सबसे अच्छा कंडोम मैनफोर्स कंडोम है, जो अलग अलग प्रकार में आते हैं ।
2. कंडोम कितने रुपए का आता है ?
कंडोम की किमत उसके ब्रांड, टाइप, क्वालिटी पर निर्भर करती है फिर भी बाजार में आपको 10 रूपय से लेकर 500 रूपय तक के कंडोम मिल जाएगे ।
3. कंडोम कितने प्रकार के होते हैं ?
वैसे तो महिला और पुरूष दोने के लिए अलग कंडोम होते हैं लेकिन इनमें भी किस ऑफ मिंट, रिब्ड, फ्लेवर्ड और थिन कंडोम होते हैं
4. कंडोम कितने फ्लेवर में होते हैं ?
कंडोम चॉकलेट, बैकन, ऑरेंज, कोला, मिंट, बनाना, ग्रेप और स्ट्रॉबेरी जैसे कई फ्लेवरों में होते हैं
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने आपको सबसे अच्छा कंडोम कौन सा है और टाइम बढ़ाने वाले कंडोम के बारे में बताया अगर आपको अभी भी आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं