सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए :-अक्सर हमारे समाज में लोग बच्चे ना होने पर महिलाओं को कोसते हैं और उन पर बाझ ,वंध्या और अकीम जैसे तानों के तंज कसे जाते हैं इसके अलावा घर के बुजुर्ग व समझदार लोग भी समझदारी दिखाने के बजाय संतान ना होने का दोष महिलाओं पर ही आरोपित करते हैं,
लेकिन हाल ही की रिपोर्ट्स और स्टीडिस बिल्कुल उलटी तस्वीर पेश कर रही हैं और संतान उत्पन्न ना होने का मुख्य कारण मर्दों में शुक्राणुओं की कमी को बताया जा रहा है । इसलिए आज हम जानने वाले हैं सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए|
क्या कहते हैं आंकड़े ?
दरअसल Times Of India के एक आर्टिकल के अनुसार “: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स ने रिपोर्ट किया है की हर साल 12 से 18 मिलियन कपल्स के Infertility का इलाज किया जाता है जिसमें 50% cases पुरूष बांझपन के होते हैं”
खैर इस बात से बिल्कुल इंकार नही किया जा सकता था संतान ना होने के पीछे महिलाओं में बांझपन की समस्या हो सकती है लेकिन संतान ना होने का कारण केवल महिलाओं में बांँझपन की ही समस्या जिम्मेदार नही है बल्कि पुरुष बांझपन भी इसका मुख्य कारण हो सकता है जबकि कुछ मामलों में महिला और पुरूष दोनो को बांझपन हो सकता है ।
अगर हम पुरूश बांझपन की बात करें तो इसका सबंध शुक्राणुओं की कमी ( low sperm count ) से है जिसके कारण पुरूष को संतान पैदा करने या महिला को गर्भवती करने में दिक्कत होती है ।
इसी प्रकार के पुरूषों को नामर्द, नापुसंक और बांझ जैसे नमों से बुलाया जाता है जिसके कारण उस व्यक्ति लाइफ पहले से भी ज्यादा स्ट्रेसफुल हो जाती है ।
क्या पुरुष में बांझपन का इलाज है ?
जी बिलकुल | जिस आदमी को कम शुक्राणुओं की समस्या है वो कई उपचार विधियों का उपयोग कर के इस समस्या से छुटकारा पा सकता है । अगर आप इस समस्या से जल्दी निजाप पाना चहाते हैं तो कुछ असरदार आयुर्वेदिक दवाओं को उपयोग कर के शुक्राणुओं की संख्या बढ़ा सकते हैं
इसलिए इस आर्टिकल में हमने सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए बताई है जो बिना किसी Side effect के स्पर्म काउंट बढ़ा सकते हैं|
तो दोस्तों इससे पहले हम आपको sabse acchi dawa shukranu badhane ke liye बताएं, आइये पहले जान लेते हैं की low sperm count ( शुक्राणुओं की कमी ) क्या है या फिर स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए इन हिंदी
स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए इन हिंदी
यहां से खरीदें
शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है शतावरी
शतावरी अपने आयुर्वेदिक गुणों के कारण देश भर में फैमस है । इस दवा का अधिकतर इस्तेमाल महिलाओं से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है लेकिन ये पुरूषों के लिए भी सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए मानी जाती है ।
शतावरी से पुरूषों में मेल हार्मोन बढ़ते हैं और स्पर्म की संख्या तथा गुणवक्ता में भी सुधार होता है ।
इस दवा को :> यहां से खरीदें
स्पर्म बढ़ाने की टेबलेट है Himalaya Speman Tablet
हिमालय भारत में अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है इनके Ayurvedic उत्पाद विभिन्न यौन रोगों में कारगर माने जाते हैं इन्ही के द्वारा Himalaya Speman Tablet बनाई गई है जोकि शुक्राणु बढ़ा कर पुरूषों में बांझपन की समस्या को खत्म करती है ।
इस टेबलेट में कई शक्तिशाली आयुर्वेदिक दवाओं का मिश्रण पाया जाता है जोकि आपकी Sperm badhane के साथ मर्दाना ताकत बढ़ाने में भी करगर माना जाता है ।
इस दवा को :> यहां से खरीदें
स्पर्म बढ़ाने की देसी दवा है शिलाजीत
शिलाजीत भारत में मर्दाना समस्याओं के लिए सबसे फैमस आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है जोकि पुरूषों में एनर्जी लेवल बढ़ाती है, स्टैमिना बूस्ट करती है और बिस्तर पर उनकी पर्फोमेंस को भी बेहतर करती है ।
इसके अलावा शिलाजीत Sperm count बढ़ाने में भी कारगर मानी जाती है, अगर आप अपनी Low sperm count की समस्या से ज्यादा परेशान है तो 100 gms शिलाजीत को देसी घी या दूध के साथ ले सकते हैं ।
इस दवा को :> यहां से खरीदें
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा
Shukranu badhane ki medicine है गोखरू
सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए की लिस्ट में आता है गोखरू| यह भारत में थोड़ी कम फेमस है लेकिन इस दवा को औषधिय फायदों को लिए दुनियाभर में जाना जाता है खासकर की मर्दाना कमजोरी में इस दवा का कोई तोट नही है ।
गोखरू मर्दों में $£x इच्छा को बढ़ाता है, प्राइवेट पार्ट की कमजोरी को दूर करता है और साथ ही वीर्य विकारों को दूर कर को स्पर्म भी बढ़ाता है ।
इस दवा को आमतौर पर दूसरी आयुर्वेदिक दवाओं के साथ दिया जाता है ताकि पीडित व्यक्ति को जल्द से जल्द आराम मिले ।
इसे भी पढ़े :> 22 सबसे बेस्ट मर्दाना ताकत बढ़ाने की दवा Takat ki dava
पुरूष बांझपन के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल हैं Charak Addyzoa Capsul
इन कैप्सूल्स को Charak Pharma Pvt Ltd के द्वारा बनाया जाता है इस कम्पनी के अनुसार Charak Addyzoa Capsule को बनाने के लिए गुडूची, अश्वगंधा, आमलकी, शतावरी, और कपिकचछु जैसे इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया गया है जो मर्दो में बांझपन तथा कम स्पर्म काउंट की समस्या को दूर करता है ।
स्पर्म बढ़ाने की आयुर्वेदिक टेबलेट है फोर्टेज टैबलेट्स
फोर्टेज टैबलेट्स को अलार्सिन फार्मास्यूटिकल्स के द्वारा बनाया जाता है जोकि स्पर्म बढ़ाने की सबसे कारगर दवाओं में से एक है इसके सेवन से तनाव, धकान, एंजाइटी जैसी समस्याएं दूर होती है जो मर्दों में Low Sperm count का मुख्य कारण है ।
कम्पनी के अनुसार दवा को इस्तेमाल करने के 21 दिन के अंदर ही स्पर्म काउंट बढ़ने लगता है ।
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा,
स्पर्म बढ़ाने की देसी दवा है कपिकच्छु
कपिकच्छु जिसको कौंज के बीज के नाम से भी जाना जाता है आयुर्वेद में नामर्दी से जुड़ी समस्याओं में बडे पैमाने पर इस्तेमाल होती आई है ।
कपिकच्छु मर्दों में तनाव की समस्या को कम करती है और वीर्य के उत्पादन को भी बढ़ाने में कारगर मानी जाती है ।
9. आमलकी
दूसरी आयुर्वेदिक दवाओं की तरह आमलकी भी शुक्राणु बढ़ाने की रामबाण दवा है इसके सेवन से testosterone बढ़ता, नामर्दी दूर होती है और साथ ही शुक्राणुओं की संख्या तथा गतिशिलता में भी वृध्दि होती है ।
10. मसूर दाल है स्पर्म बढ़ाने का रामबाण उपाय
मसूर दाल में फोलिक एसिड प्रचूर मात्रा में होता है जो पुरूषों में मर्दाना ताकत बढ़ाने का काम करता है वही मसूर दाल के पानी का उपयोग मर्दों में स्पर्म मोटेलिट के लिए भी किया जाता है
इसे भी पढ़े :> 10 सबसे बेस्ट नामर्दी की अंग्रेजी दवा, टेबलेट और मेडिसिन
शुक्राणु बढ़ाने के घरेलु उपाय
ऊपर बताई गई सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए के अलावा आप कुछ तरीकों एण्ड टिप्स को भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं जिससे आपको तेजी से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी जैसे-
1. रेगुलर एक्सरसाइज करें :- हैल्थलाइन डॉट कॉम में छपे एक लेख के अनुसार जो पुरष नियमित रूप से Exercise करते हैं उनमें सामान्य मर्दों की तुलना में कई गुना ज्यादा Sperm count होता है ।
ऐसा इसलिए होता है क्योकि Exercise करने से testosterone level बढ़ता है साथ ही तनाव भी कम होता जोकि फिर नेचुरली आपके स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करता है ।
2. नशे से दूर रहें :- सभी प्रकार के नशों जैसे अफीम, सिगरेट, शराब और चरस से दूर रहें, क्योकि इससे testosterone कम होता है जिसके कारण शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में दिक्कत होती है ।
3. पूरी नींद लें :- नींद आपकी Overall heallth को प्रभावित करती है जो पुरूष 7 – 8 घंटों की आरामदायक नींद नही लेते उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है साथ ही स्पर्म की संख्या भी कम होती जाती है ।
4. एंटी – ऑक्सीडेंट :- एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे – अखरोट के सेवन से भी Sperm count बढ़ाने में मदद मिलती है ।
5. जिंक लें :- मेडिकल न्यूज टूडे के अनुसार पर्याप्त मात्रा में जिंक ( zinc ) लेने से वीर्य की गुणवक्ता बढ़ती है साथ ही स्पर्म काउंट में भी इजाफा होता है ।
निष्कर्ष
दो दोस्तों आज इस लेख के द्वारा हमने आपको सबसे अच्छी दवा शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए ( sabse acchi dawa shukranu badhane ke liye ) बताई, आशा करता हू की ये लेख आपके लिए Helpful raha hoga
यदि आप इसी तरह के हैल्थर से रीलेटेड आर्टिकल्स और टिप्स के शौकीन है तो हमारा टेलीग्राम गुरूप और Whatsapp group जरूर जॉइन करें