लिकोरिया / सफेद पानी की दवा syrup, tablet पतंजलि दवा, आयुर्वेदिक दवा, रामबाण इलाज

सफेद पानी की दवा syrup: क्या आप जानते हैं एक महिला या लड़की की वेजिना (Vagina) से कभी कभी कोई तरल पदार्थ या चिपचिपा पदार्थ निकलता है तो यह उसके overall health का संकेत देता है। ऐसी ही एक मेडिकल कंडीशन है जिसमे सफेद रंग का चिपचिपा या गाढ़ा द्रव्य महिला के वजीना (से निकलता है और इस कंडीशन को बोलते हैं लिकोरिया (Leucorrhoea).

इसके बारे में महिलाओं को पूरी जानकारी नहीं होती है। बता दें कि सफ़ेद पानी निकलना या लिकोरिया होना एक समान्य घटना है जो हर महिला के साथ होती है। तो फिर हम महिला में सफेद पानी की दवा syrup, सफेद पानी की दवा tablet, और सफेद पानी की आयुर्वेदिक दवा के बारे में क्यों बात कर रहे हैं?

किसी भी महिला के प्रिवेट पार्ट से सफ़ेद द्रव/तरल पदार्थ निकलना आम बात जरूर है लेकिन एक हद तक। अगर यह रोजाना या अधिक मात्रा में हो रहा है तो यह अच्छे संकेत नहीं है क्योंकि मुख्य रूप से यह तरल द्रव्य केवल पीरियड से पहले या बाद में ही निकलता है।

सफेद पानी की दवा syrup
Safed Pani Ki Dawa Or Gharelu Ilaj

लेकिन आप परेशान न हों, आज हम बताने वाले हैं सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा (Safed pani ki dawa), लिकोरिया की दवा और सफेद पानी का रामबाण इलाज घरेलू (Safed pani ka ilaj gharelu). तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल, लेकिन आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

लड़कियों में सफ़ेद पानी क्या है ? Is this normal?

जैसा कि हमने बताया सफ़ेद पानी कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक प्रकार की natural process है जो कि पूरी तरह से सामान्य है। लेकिन जब यह सफ़ेद पानी या द्रव्य अधिक गाढ़ा और लगातार रहने लगता है तब यह चिंता का विषय बन जाता है। Leucorrhoea (Likoria) यानि वैजाइनल डिस्चार्ज लड़की को पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान देखने को मिलता है जब vagina  द्रव निकलते हैं।

समान्य होने के बावजूद सफ़ेद पानी की दवा और सफेद पानी का इलाज कराना जरुरी है क्योंकि इसका कारण कोई बड़ा इन्फेक्शन या कोई बीमारी भी हो सकती है। इसीलिए हम बात कर रहे हैं सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा (Permanent treatment of Leucorrhoea) लेकिन दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें – 15 असरदार स्त्री / महिलाओं को जोश की गोली का नाम 

महिलाओं में सफेद पानी के कारण – Reasons for Leucorrhoea in hindi

  • हर वक्त उत्तेजित रहना, एस्ट्रोजन लेवल (estrogen level) में अचानक उतार चढ़ाव, या अन्य कारणों से भी लगातार सफ़ेद द्रव निकलने की शिकायत हो सकती है।
  • Private Part की सफाई न रखना
  • अत्यधिक तनाव लेना और चिड़चिड़ा होना
  • ज्यादा लोगों  संबंध बनाना या बहुत ज्यादा से** करना
  • प्राइवेट में किसी प्रकार का संक्रमण होना
  • Gonorrhoea, जो कि एक प्रकार का संक्रमण है, कि वजह से भी प्राइवेट से सफ़ेद द्रव्य निकलता है
  • यीस्ट इन्फेक्शन (yeast infection) की वजह से भी वजाइना से सफ़ेद गाढ़ा द्रव निकलता है

इन सभी कारणों की वजह से महिलाओं को लिकोरिया (Leucorrhoea) हो सकता है। लिकोरिया के लक्षण की बात करें तो इसमें आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ सकता है, वजन कम होने लगता है और वजिना से तीव्र बदबू आ सकती है। तो चलिए अब जान लेते हैं सफेद पानी की दवा syrup और अन्य दवाएं कौन सी हैं।

इसे भी पढ़ें – हथियार / औजार मोटा करने की दवा : अब बीवी को करें पुरी तरह संतुष्ट और दें फुल मजे

सफेद पानी की दवा tablet पतंजलि दिव्य स्त्री रसायन वटी

दिव्य स्त्री रसायन वटी पतंजलि में सफ़ेद पानी की सबसे अच्छी दवा है जिसमे आंवला, अशोक, अश्वगंधा, चंदन, बांस जैसे नेचुरल तत्व पाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सफ़ेद पानी की आयुर्वेदिक दवा है और महिलाओं के जेनेटिकल प्रॉब्लम (Female Genital Problems) के लिए इस्तेमाल की जाती है। साथ ही यदि आपको periods  अधिक ब्लीडिंग होती है, तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे सेवन करें :- पतंजलि दिव्य स्त्री में कुल 40 टेबलेट आती हैं जिसका सेवन आपको सुबह और रात को खाना खाने के बाद करना है। दिन में दो टाइम आपको इसे गुनगुने दूध या फिर गुनगुने पानी के साथ लेना है। दवा लेने की अवधि डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है।

इसके अलावा भी सफ़ेद पानी की टेबलेट आयुर्वेदिक बाजार में उपलब्ध हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं :-

  • लुकोल टैबलेट
  • प्रदरान्तक लोह
  • F Care

इसे भी पढ़ें – सुन्दर लड़कियों और भाभी का WhatsApp ग्रुप : अभी जुड़ें 

सफेद पानी की दवा syrup पतंजलि दिव्य पत्रांगासव

पतंजलि दिव्य पत्रांगासव महिला सफ़ेद पानी सफेद पानी की आयुर्वेदिक दवा और पतंजलि सिरप है जो अंगूर, गुड़हल, उडकिर्यका, अडूसा, केसर, शहद, लौह भस्म, इत्यादि जैसी चमत्कारिक औषधिओं से मिलकर बनी है। कभी कभी सफ़ेद पानी का स्राव (Leucorrhoea problem) हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है जिसे दिव्य पत्रांगासव बैलेंस करता है।

इसके अलावा यदि आप Irregular मासिक धर्म, पीरियड में अधिक दर्द, या अधिक ब्लीडिंग से गुजर रही हैं तो भी आप पतंजलि दिव्य पत्रांगासव का सेवन कर सकती हैं।

कैसे सेवन करें :- दिव्य पत्रांगासव को आपको सुबह/दिन और शाम को खाना खाने  दिन में दो बार 30-30 ml लेना है। इसे आप गुनगुने पानी के साथ ले सकती हैं। उपचार की अवधि डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है।

इसे भी पढ़ें – नीरी सिरप की पूरी और सही जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग

सफेद पानी का रामबाण इलाज आंवला जूस – Treatment of Leucorrhoea

आंवला एक आयुर्वेदिक और चमत्कारिक फल है जिसमे विटामिन C, विटामिन AB कॉम्‍प्‍लेक्‍स, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, पोटैश‍ियम, कैलशियम, मैग्‍नीशियम, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड पाए जाते हैं। आंवला जूस को आप सफेद पानी की दवा syrup ayurvedic की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के अलावा लिकोरिया की दवा आंवला शुक्राणुओं की क्रियाशीलता को बढ़ाता है, हड्डिया मजबूत करता है, पीरियड्स की अनियमितताओं को दूर करता है।

आंवला का जूस आपको बड़ी आसानी से किसी भी मेडिकल शॉप में मिल जाएगा वरना आप आंवले के टुकड़े कर के और इसे पीसकर भी इसका जूस निकाल सकती हैं। इसे आपको दिन में दो बार आधा गिलास से एक गिलास पीना चाहिए जिससे वजाइना से आने वाली तीव्र दुर्गन्ध दूर कर सकते हैं।

सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा Baidyanath लोध्रासव (Lodhrasava)

लोध्रासव महिला सफ़ेद पानी को जड़ से खत्म करने का सिरप है जो बैद्यनाथ द्वारा तैयार किया गया है। यदि आप सफेद पानी की दवा tablet इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो लोध्रासव आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसमे चित्रक, आंवला, हरीतकी, लोधरा, कचुर, अजवाइन, इलायची, इत्यादि पाए जाते हैं।

यदि आप मासिक धर्म की अनियमितता (irregular periods), heavy bleedings, यूटीआई, PCOS जैसी परेशानी से गुजर रही हैं तो इसका सेवन जरूर करें।

कैसे सेवन करें :- लोध्रासव किशोरावस्था (13 से 18 वर्ष), व्यस्क, और बुजुर्ग सभी इस्तेमाल कर सकते हैं हालाँकि इसकी खुराक अलग अलग हो सकती है। यह सिरप किशोरावस्था, व्यस्क, और बुजुर्ग को क्रमशः 10ml, 30ml, 30ml लेनी चाहिए गुनगुने पानी।

इसे भी पढ़ें – लिग ढीलापन की सबसे अच्छी दवा – टाइट और मोटा बनाएं 

सफेद पानी की दवा Syrup अशोकारिष्ट – Safed pani ki dawa syrup

जैसा कि हमने ऊपर बताया लिकोरिया या सफ़ेद पानी की समस्या हार्मोनल असंतुलन की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में पुरानी लिकोरिया की दवा अशोकारिष्ट बहुत फायदेमंद हो सकती है जो महिलाओं की अन्य समस्याओं अधिक रक्तस्राव के लिए भी उपयोग की जाती है। इसमें अशोका, भारंगी गुदा, क्यूमिनम सीमीनुम जैसी औषधियां मौजूद हैं।

कैसे सेवन करें :- अशोकारिष्ट लिकोरिया की सिरप का सेवन आपको दिन में एक ही बार गुनगुने पानी के साथ करना है। एक बार में केवल 10 ml ही लें, अधिक खुराक की जरूरत होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही खुराक बढ़ाएं।

सफेद पानी का घरेलू इलाज – Safed pani ka gharelu ilaj

सफेद पानी की दवा tablet syrup के अलावा आप कुछ घरेलु उपाय भी कर सकती हैं क्योंकि बहुत सारी महिलाएं दवाओं के सेवन से हिचकिचाती हैं। और जरुरी भी नहीं है कि आप सिर्फ दवाओं के भरोसे ही रहे क्योंकि आयुर्वेदिक दवा के साथ ही लिकोरिया के घरेलू इलाज भी करेंगे तो जल्दी फायदा होगा।

मेथी है सफ़ेद पानी का इलाज

मेथी का पानी पीने से लिकोरिया से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में करीब 2 चम्मच मेथी डालकर अच्छे से उबाल लेना है जब तक कि पानी आधा न हो जाए। इसके बाद इस पानी को साफ़ छन्नी से छान लें और पी लें। ऐसा आप दिन में दो बार कर सकती हैं।

लिकोरिया का घरेलु इलाज है केला

केला सिर्फ वजन बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि केले में कई चमत्कारिक गुण भी होते हैं जो सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा की तरह भी काम करता है। इसके लिए आपको रोजाना सुबह एक केला खाना है जिसे आप गुड़ या घी के साथ भी ले सकते हैं। लेकिन इसके साथ दूध का सेवन न करें जो अक्सर लोग करते हैं।

गुलाब का फूल है सफ़ेद पानी की दवा

गुलाब का फूल केवल प्यार जताने के लिए ही प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि इसमें बहुत सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। कुछ गुलाब की पत्तियां (फूल) लेकर उसे दिनभर धुप में सुखा लें और शाम को इसे पीसकर चूर्ण बना लें। अब रात को सोने से पहले इस चूर्ण को दूध में मिलाकर पी लें, जरूर फायदा होगा।

  • शराब, कॉफी, चाय, और मांसाहारी भोजन का सेवन कम से कम करें और अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई रखें।

निष्कर्ष

जो भी बहने लिकोरिया या सफ़ेद पानी की समस्या से ग्रसित हैं वे घबराएं नहीं क्योंकि यह बहुत ही साधारण है और लगभग हर महिला को होती है। मामूली साफ सफाई और यहाँ बताए गए महिला सफेद पानी की दवा syrup और सफेद पानी की आयुर्वेदिक दवा से यह आसानी से ठीक हो सकता है।

इसके अलावा साफ सफाई और खानपान का भी ध्यान रखें। समस्या अधिक लगे तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। यहाँ बताई गयी दवाओं को भी आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना है, HealthyDawa इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। अन्य हेल्थ से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

 

Leave a Comment